बहुत सारे शब्दों को मिलाकर बच्चों के लिए कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बहुत सारे शब्दों को मिलाकर बच्चों के लिए कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 18 जुलाई 2020

बच्चे, बंदर, पेड़,केला, रोटी, कौआ,गुरुजी, पाठशाला और भूख को मिलाकर कहानी कैसे बनाएं, छोटे बच्चों के लिए

एक समय की बात है। एक गांव में बहुत ही भव्य पाठशाला था। उसमें बहुत ही प्रतिभावान, ज्ञानी और अत्यंत ही शांत स्वभाव के एक गुरुजी रहते थे।उस पाठशाला में दूर दूर से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आया करते थे। पाठशाला में बहुत सारे पेड़ पौधे लगे हुए थे। वहां एक बहुत ही विशाल आम का पेड़ था,जिसपर एक बंदर रहता था। बंदर ने पाठशाला के सभी बच्चों के साथ मित्रता कर ली थी। बच्चे प्रतिदिन बंदर को खाने के लिए बहुत सारे केला और रोटी दिया करते थे। संयोगवश एक दिन शाम के समय एक कौआ अपना राह भटक गया और उसी आम के पेड़ पर आ बैठा जिस पेड़ पर बंदर रहता था। बंदर ने देखा कौआ भूख से तड़प रहा था। उसने अपनी रोटी कौआ को दे दिया और केला उसने खुद खा लिया। रोटी खाकर कौआ का पेट भर गया। उसने बंदर को धन्यवाद कहा और उस दिन से दोनों की मित्रता गई।
Once upon a time.  There was a very grand school in one village.  There lived a teacher of very talented, knowledgeable and very calm nature. Children used to come from far and wide to get education in that school.  A lot of trees were planted in the school.  There was a very huge mango tree, on which a monkey lived.  The monkey befriended all the children of the school.  The children used to give bananas and bread to the monkey every day.  Incidentally one day a crow wandered his way in the evening and sat on the same mango tree on which the monkey lived.  The monkey saw the crow suffering with hunger.  He gave his bread to the crow and he ate the banana himself.  After eating bread, crow's stomach was full.  He thanked the monkey and the two became friends from that day.

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...