क्या हुआ जब बांके बिहारी जी का मंदिर तीन दिन तक बंद रहा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्या हुआ जब बांके बिहारी जी का मंदिर तीन दिन तक बंद रहा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 4 जनवरी 2024

क्या हुआ जब बांके बिहारी जी का मंदिर तीन दिन तक बंद रहा ?(बड़ा ही अद्भुत प्रसंग )


वृंदावन के भीतर ही है अप्रकट वृंदावन, जहां बांके बिहारी जी का मंदिर है, राधा रमण का मंदिर है, गोविंद देव जी का मंदिर है, राधा वल्लभ का मंदिर है , सब कुछ वैसा ही जैसा वृंदावन में है। बस फर्क इतना है कि वहां जब हम बिहारी जी के मंदिर में जायेंगे तो, वहां बिहारी जी हमें साक्षात दर्शन देंगे, वहां हम उनसे बात कर पाएंगे। वहां कुछ भी माया नहीं है, सब कुछ जीवित है। वहां सब कुछ साक्षात है, लेकिन वहां पहुंचने के लिए बस एक ही मार्ग है सच्चा विश्वास, सच्ची निष्ठा और सच्चा प्रेम।

बांके बिहारी जी के मंदिर में संत हरिदास जी के बाद बांके बिहारी जी की सेवा करते थे बिहारन देव जी महाराज। वे ठाकुर जी की नित्य सेवा करते थे ,जब भी वे ठाकुर जी को इत्र लगाकर ठाकुर जी की मालिश करते थे, तो ठाकुर जी से हमेशा कहते थे कि हे मेरे बिहारी जी, हे मेरे ठाकुर, मुझे आपका अप्रकट वृंदावन देखना है।
                        वे जब भी बिहारी जी की सेवा करते तो मन में बस एक ही भाव रहता की हे मेरे ठाकुर जी ,मुझे अप्रकट वृंदावन में भ्रमण करना है, मुझे अप्रकट वृंदावन देखना है , बस एक बार दिखा दो।
                     
                  एक दिन बिहारन देव जी महाराज भोर में यमुना किनारे घूम रहे थे, दातुन कर रहे थे। हमेशा कृष्ण कृष्ण जपते रहते थे, ठाकुर जी का नाम भजते रहते थे, अत्यंत प्रेम करते थे वे ठाकुर जी से।
                  दातुन करते हुए वे अपने नेत्र बंद करके ठाकुर जी का ध्यान करने लगे, और जैसे ही उनके नेत्र बंद हुए तो वे अप्रकट वृंदावन में पहुंच गए। अप्रकट वृंदावन में वे देखते हैं कि ठाकुर जी और राधा रानी रास रचा रहे हैं।
                  वहां सब कुछ जीवंत है, अद्भुत दुनियां है। ठाकुर जी के सभी प्यारे वहां हैं, ठाकुर जी साक्षात वहां हैं, राधा रानी साक्षात वहां हैं। बिहारन देव जी सच में उस वृंदावन में घूम रहे थे, जो ठाकुर जी का वृंदावन है, वो वृंदावन इसी वृंदावन में है अप्रकट वृंदावन।
                वहां केवल सच्चे भक्त पहुंच पाते हैं, केवल सच्चे प्रेमी पहुंच पाते हैं, और वो ठाकुर जी को साक्षात देखते हैं। इस भाव में बिहारन देव जी महाराज घूमते घूमते आनंद और प्रेम के सागर में गोते लगा रहे थे।  ठाकुर जी को साक्षात देखने की उनकी मन की इक्षा जो पूरी हो गई थी। जिसने कृष्ण को और राधा रानी को साक्षात देख लिया हो उसकी और कोई इक्षा अब बांकी नहीं रह जाती है।
                इधर जब उनके नेत्र खुले तो तीन दिन बीत चुके थे। उनके चारों तरफ लोग खड़े थे, बिहारन देव जी महाराज के मुख से खून निकल रहा था। लोग उनके मुख पर पानी के छींटे मार रहे थे, वैद्य को बुलाया गया, हर तरीके से लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की थी लेकिन तीन दिन बीत गए थे, वो बेसुध होकर पड़े हुए थे।
           जब उनकी आंखें खुली तो बिहारन देव जी महाराज उठते ही मुस्कुराते हुए बोले कि क्या हुआ, यहां इतने लोग क्यों इकठ्ठे हैं, इतनी भीड़ क्यों है? तब लोगों ने कहा कि तीन दिन हो गए बेसुध पड़े हुए हो आप, तीन दिन से बिहारी जी का मंदिर नहीं खुला है, तीन दिन से मंगला आरती नहीं हुई है। ठाकुर जी का मंदिर तीन दिन से बंद पड़ा है,तीन दिन हो गया आपको इस तरह से बेसुध पड़े हुए।
                  आपकी सांसें चल रही हैं लेकिन आप उठ नहीं रहे हो, हम सब कब से उठा रहे हैं आपको, क्या हुआ आपको? जब ठाकुर जी के दर्शन हो जाते हैं तो शरीर की सुध कहां रह जाती है किसी को, और बिहारन देव जी ने तो साक्षात दर्शन किए थे ठाकुर जी के तो उन्हें कहां सुध रहती।
               तब बिहारन देव जी ने बताया कि मैं अप्रकट वृंदावन में था, मेरे ठाकुर के पास था, राधा रानी के पास था। उन्होंने कहा कि ठाकुर जी ने मेरी इक्षा पूरी की है, मैं उनसे मिलने गया था। तीन दिन तक बांके बिहारी जी का मंदिर बंद रहा क्योंकि, तीन दिन तक बिहारन देव जी महाराज ठाकुर जी के पास थे, राधा रानी के पास थे।
                वृंदावन कोई साधारण जगह नहीं है, वो अद्भुत है, प्रेम से परिपूर्ण है। वहां जाकर लोग पागल हो जाते हैं, दीवाने हो जाते हैं, क्योंकि कृष्ण अभी भी सचमुच वहां रहते हैं।
                  राधा रानी को इस धारती पर आना नहीं था, सिर्फ कृष्ण को यहां आना था, और जब राधा रानी को यहां आना पड़ा तो उन्होंने आने से पहले अपनी पूरी व्यवस्थाएं की, क्योंकी राधा रानी तो वैकुंठ में रहती थी।
                राधा रानी ने कहा कि मैं धरती पर जाऊंगी लेकिन मुझे तो मेरा वैकुंठ प्यारा है, मुझे वैकुंठ चाहिए। वैकुंठ में यही गोवर्धन पर्वत है, वहां ऐसे ही यमुना जी बहती हैं, वैकुंठ में ठाकुर जी रहते हैं। वृंदावन मतलब तुलसी का वन, अर्थात तुलसी का वन है वैकुंठ में, जो दुनियां में और कहीं भी नहीं है।
                    राधा रानी के धरती पर आने से पहले भगवान श्री कृष्ण ने राधा रानी के लिए बनाया अप्रकट वृंदावन अर्थात,  कृष्ण के द्वारा वैकुंठ को धरती पर उतारा गया।वृंदावन कोई साधारण जगह नहीं है, वृंदावन का मतलब साक्षात वैकुंठ है। जब भी हम वृंदावन जाते हैं तो हम वैकुंठ चले जाते हैं।इसीलिए हम में से कोई भी जब  वृंदावन जाते हैं तो केवल हमारा शरीर वहां से वापस आता है, हमारा दिल तो वहीं  वृंदावन में रह जाता है।


Within Vrindavan itself is the hidden Vrindavan, where there is the temple of Banke Bihari ji, there is the temple of Radha Raman, there is the temple of Govind Dev ji, there is the temple of Radha Vallabh, everything is the same as it is in Vrindavan.  The only difference is that when we go to Bihari ji's temple, there Bihari ji will give us darshan in person, there we will be able to talk to him.  There is no illusion there, everything is alive.  Everything is visible there, but there is only one way to reach there: true faith, true loyalty and true love.

After Saint Haridas Ji, Biharan Dev Ji Maharaj used to serve Banke Bihari Ji in the temple of Banke Bihari Ji.  He used to serve Thakur ji daily, whenever he applied perfume to Thakur ji and massaged Thakur ji, he always used to say to Thakur ji that O my Bihari ji, O my Thakur, I want to see your hidden Vrindavan.

Whenever he served Bihari ji, he had only one feeling in his mind that O my Thakur ji, I want to visit the hidden Vrindavan, I want to see the hidden Vrindavan, just show me once.

One day Biharan Dev Ji Maharaj was roaming on the banks of Yamuna in the morning, teething.  He always used to chant Krishna Krishna, used to sing the name of Thakur ji, he loved Thakur ji very much.

While chewing his teeth, he closed his eyes and started meditating on Thakur ji, and as soon as his eyes were closed, he reached the unseen Vrindavan.  In the unseen Vrindavan they see that Thakur ji and Radha Rani are performing a raas.


Everything is alive there, it is a wonderful world.  All the loved ones of Thakur ji are there, Thakur ji is personally there, Radha Rani is personally there.  Biharan Dev ji was really roaming in that Vrindavan, which is Thakur ji's Vrindavan, that Vrindavan is in this Vrindavan the hidden Vrindavan.

Only true devotees can reach there, only true lovers can reach there, and they see Thakur ji personally.  In this feeling, Biharan Dev Ji Maharaj was roaming around and diving into the ocean of joy and love.  His wish of seeing Thakur ji in person was fulfilled.  One who has seen Krishna and Radha Rani in person has no other desires left.

When his eyes opened, three days had passed.  People were standing around him, blood was coming out from the mouth of Biharan Dev Ji Maharaj.  People were splashing water on his face, the doctor was called, people tried every way to wake him up but three days had passed and he was lying unconscious.

When his eyes opened, Biharan Dev Ji Maharaj woke up and said smilingly, what happened, why are so many people gathered here, why is there so much crowd?  Then people said that it has been three days that you are lying unconscious, Bihari ji's temple has not been opened for three days, Mangala Aarti has not been performed for three days.  Thakur ji's temple has been closed for three days, it has been three days since you were lying unconscious like this.

You are breathing but you are not getting up, we all have been lifting you since long, what happened to you?  When one has darshan of Thakur ji, no one remains conscious of the body, and Biharan Dev ji had personally seen Thakur ji, so how would he remain conscious.

Then Biharan Dev ji told that I was in invisible Vrindavan, was with my Thakur, was with Radha Rani.  He said that Thakur ji has fulfilled my wish, I had gone to meet him.  The temple of Banke Bihari ji remained closed for three days because for three days Bihar Dev ji was with Maharaj Thakur ji and Radha Rani was with him.

Vrindavan is no ordinary place, it is wonderful, full of love.  People go there and go crazy, because Krishna still really lives there.

Radha Rani did not have to come to this earth, only Krishna had to come here, and when Radha Rani had to come here, she made all her arrangements before coming, because Radha Rani lived in Vaikuntha.

Radha Rani said that I will go to earth but I love my Vaikuntha, I want Vaikuntha.  This is the Govardhan mountain in Vaikuntha, Yamuna ji flows there like this, Thakur ji lives in Vaikuntha.  Vrindavan means Tulsi forest, that is, Tulsi forest is in Vaikuntha, which is not found anywhere else in the world.

Before Radha Rani came to earth, Lord Shri Krishna created the hidden Vrindavan for Radha Rani, that is, Vaikuntha was brought down to earth by Krishna. Vrindavan is not an ordinary place, Vrindavan means Vaikuntha in reality.  Whenever we go to Vrindavan, we go to Vaikuntha. That is why whenever any of us goes to Vrindavan, only our body comes back from there, our heart remains there in Vrindavan.

                
                     

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...