गुरुवार, 31 मार्च 2022

श्री बांके बिहारी जी की आरती

श्री राधा सलिल तेरी आरती गाउं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाउं।।
आरती गाउं प्यारे आपको रिझाऊं,
आरती गाउं प्यारे तुमको रिझाऊं।।
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाउं,
श्री राधा सलिल तेरी आरती गाउं ।।
मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे ,
प्यारी वंशी मेरो मन मोहे।।
मैं देख छवि बलिहारी जाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाउं।।
चरणों से निकली गंगा प्यारी,
जिसने सारी दुनिया तारी।।
मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाउं।।
दास अनाथ के नाथ आप हो,
दुख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो।।
मैं उन चरणों पे शीश झुकाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाउं।।
श्री हरिदास के प्यारे तुम हो,
मेरे मोहन जीवन धन हो।।
मैं देख युगल छवि बली बली जाऊं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाउं।।
आरती गाउं प्यारे आपको रिझाऊं,
मैं आरती गाउं प्यारे हृदय में बसाऊं।।
श्री राधा सलिल तेरी आरती गाउं,
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाउं।।
          श्री वृंदावन बिहारी लाल की जय हो 🙏🙏🌺🌺🥰🥰
          जय जय श्री राधे 🙏🙏🌺🌺🌺🌺🥰🥰

गुरुवार, 24 मार्च 2022

व्रत वाले आलू की चटपटी सब्जी और कुट्टू के आटे की पूरी

* व्रत वाले आलू की सब्जी बनाने में लगने वाली सामग्री :
1. आलू  : 500 ग्राम
2. साबुत जीरा : 3 टेबल स्पून
3. काली मिर्च : 8 से 9 दाने
4. हरी मिर्च : 5
5. हल्दी पाउडर : 1/2 टेबल स्पून
6. लाल मिर्च पाउडर : 1 टेबल स्पून
7. मुंगफली  के दाने :  5 टेबल स्पून
8. दही  :  6 टेबल स्पून
9. गरम मसाला  :  1/2 टेबल स्पून
10. घी  : 5 टेबल स्पून
11. हींग चुटकी भर
12. सेंधा नमक (व्रत वाला नमक)

* व्रत वाले आलू की सब्जी बनाने की विधि : 
* सबसे पहले आलू को उबाल कर ठंडा कर लें और छील कर उसे हाथ से मोटे मोटे टुकड़ों में फोड़ लें।
* अब 2 टेबल स्पून जीरा और काली मिर्च को धीमी आंच पर भून कर उसे दरदरा कूट लें।
* मुंगफली को भी भून कर उसे भी दरदरा कूट लें।
*अब गैस पर एक पैन गरम करें और उसमें घी डाल कर हींग, एक चम्मच जीरा और हरी मिर्च को काट कर डाल दें।
*जैसे ही जीरा तड़कने लगे तो उसमें आलू डाल कर स्वादानुसार सेंधा नमक, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल दें।
*आलू को हल्का सुनहरा होने तक भूनें और फिर आप अपने जरूरत के हिसाब से पानी जितना गाढ़ा या पतला रखना हो डाल दें।
*अब दही को एक कटोरे में थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह फेंट कर डाल दें।
*अब भूना हुआ जीरा और काली मिर्च पाउडर और मुंगफली का दरदरा पाउडर डालकर करीब दस मिनट पका लें।
* अब गरम मसाला डाल कर एक मिनट और पका लें और फिर गैस को बंद कर दें।
*कुट्टू के आंटे की पूरी बनाने की विधि : 
*कुट्टू के आटे की पूरी बनाने के लिए एक बाउल में 250 ग्राम कुट्टू का आटा , दो उबले हुए आलू  अच्छे से मैस किया हुआ, चार चम्मच दही और आधी छोटी चम्मच सेंधा नमक डाल कर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गूथ लें।
*अब गैस पर पूरी तलने वाली कड़ाही गरम करें और उसमें रिफाईन तेल डालकर गरम करें।
* पूरी की लोई काट कर पूरी बेल लें और जब तेल गरम हो जाए तो उसमें दो तीन पूरी एक साथ डाल कर उलट पलट कर तल लें।
*लीजिए तैयार है व्रत वाले आलू की चटपटी सब्जी और कुट्टू के आटे की पूरी, इसे गरमा गरम सर्व करें। यह बहुत ही टेस्टी लगता है।

Ingredients to make Vrat Wale Aloo Sabzi:

 1. Potato : 500 grams

 2. Whole cumin seeds: 3 tbsp

 3. Black pepper: 8 to 9 grains

 4. Green Chillies : 5

 5. Turmeric Powder: 1/2 tbsp

 6. Red Chilli Powder: 1 tbsp

 7. Groundnut : 5 tbsp

 8. Curd : 6 tbsp

 9. Garam Masala : 1/2 tbsp

 10. Ghee : 5 tbsp

 11. pinch asafoetida

 12. Rock Salt


 * Method of making Vrat Wale Aloo Sabzi:

 * First of all, boil the potatoes, cool them and peel them and break them into thick pieces by hand.

 * Now roast 2 tbsp cumin and black pepper on low flame and grind them coarsely.

 * Roast the peanuts and grind them coarsely.

 * Now heat a pan on the gas and put ghee in it, add asafoetida, a spoonful of cumin and chopped green chilies.

 * As soon as cumin starts spluttering, add potatoes to it and add rock salt, turmeric powder and red chili powder as per taste.

 Fry the potatoes till they become light golden and then add water as thick or thin as you want.

 * Now put curd in a bowl with some water and whisk it well.

 * Now add roasted cumin and black pepper powder and coarse powder of peanuts and cook for about ten minutes.

 * Now add garam masala and cook for a minute and then turn off the gas.

 * Method of making Buckwheat flour poori:

 * To make buckwheat flour poori, put 250 grams of buckwheat flour, two boiled potatoes, mashed well, four spoons of curd and half a teaspoon of rock salt in a bowl, add little water and knead it.

 * Now heat a full frying pan on the gas and heat it by adding refined oil.

 * Cut the puris and roll them out and when the oil becomes hot, put two or three pooris together and fry them in reverse.

 * * take ready fasting potato sabzi and buckwheat flour poori, serve it hot.  It looks very tasty.

शनिवार, 12 मार्च 2022

पालक पनीर रेसिपी(बिना लहसुन प्याज के)

*पालक पनीर बनाने में लगने वाली सामग्री :
1. पालक : 1/2 kg
2. पनीर : 1/2 kg
3. टमाटर : 3 
4. अदरक : 1 ईंच का टुकड़ा
5. हरी मिर्च : 4
6. साबुत धनिया : 2 टेबल स्पून
7. साबुत जीरा : 2 टेबल स्पून
8. लौंग : 2
9. हरी ईलायची : 1 10. दालचीनी : एक छोटा टुकड़ा
11. काली मिर्च : 9 से 10 दाना
12. हल्दी पाउडर : 1 टेबल स्पून
13. लाल मिर्च पाउडर : 2 टेबल स्पून
14. कसूरी मेथी : 2 टेबल स्पून
15. मलाई : 6 टेबल स्पून
16. हींग : चुटकी भर
17. गरम मसाला पाउडर : 1/2 टेबल स्पून
18. नमक स्वादानुसार
19. सरसो तेल
* पालक पनीर बनाने की विधि :
* पालक पनीर बनाने के लिए सबसे पहले पालक को धो कर साफ़ कर लें और रफली काट लें।
*अब एक प्रेशर कुकर में कटे हुए पालक और आधी चम्मच नमक डाल कर दो सीटी लगने तक पका लें।
*अब प्रेशर कुकर का ढक्कन खोल कर पालक को ठंडा होने दें और फिर मिक्सी के जार में डाल कर केवल एक मिनट के लिए चला लें,ज्यादा बारीक पीसने से पालक पनीर अच्छा नहीं बनेगा।
* अब सभी साबुत मसाले धनियां , जीरा, काली मिर्च, लौंग, ईलायची और अदरक को मिक्सी में बारीक पीस कर एक कटोरे में निकाल लें।
*अब टमाटर और हरी मिर्च को भी मिक्सी में बारीक पीस लें।
*अब गैस पर एक पैन गरम करें और उसमें तेल डालकर गरम करें।
*जैसे ही तेल गरम हो जाए तो उसमें हींग डाल दें , फिर टमाटर और हरी मिर्च का पेस्ट डाल दें, और इसे दो तीन मिनट अच्छे से भून लें।
*जब टमाटर अच्छे से भुन जाए तो उसमें धनियां, जीरा, काली मिर्च, लौंग, इलायची और अदरक को जो हमने पीस कर रखा था उसे डाल दें।
*अब हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और कसूरी मेथी डालकर सभी मसालों को मीडियम आंच पर अच्छे से भूनें।
* अब मलाई डाल दें और मसालों के साथ उसे भी दो तीन मिनट भून लें।अब पालक को जो हमने पीस कर रखा था उसे डाल दें।
*अब आप अपने जरूरत के हिसाब से ग्रेवी को जितना गाढ़ा या पतला रखना चाहते हों उस हिसाब से पानी डाल दें।
*पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें और जैसे ही ग्रेवी में उबाल आ जाए तो उसमें पनीर डालकर स्वादानुसार नमक डाल दें।
*ग्रेवी को दस मिनट पका लें और फिर गरम मसाला डाल कर एक मिनट और पका लें और अब गैस को बंद कर दें।
*अगर आप भी इस तरह से पालक पनीर बनाएंगे तो यह बहुत ही टेस्टी बनेगा। इसे आप चावल, रोटी, पूरी या पराठे किसी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।



Ingredients to make Palak Paneer:

 1. Spinach : 1/2 kg

 2. Paneer : 1/2 kg

 3. Tomato : 3

 4. Ginger : 1 inch piece

 5. Green Chillies : 4

 6. Whole Coriander : 2 tbsp

 7. Whole cumin seeds: 2 tbsp

 8. Cloves : 2

 9. Green cardamom : 1

 10. Cinnamon : a small piece

 11. Black pepper: 9 to 10 grains

 12. Turmeric Powder: 1 tbsp

 13. Red chili powder: 2 tbsp

 14. Kasoori Fenugreek : 2 tbsp

 15. Cream : 6 tbsp

 16. Asafoetida : a pinch

 17. Garam Masala Powder : 1/2 tbsp

 18. Salt to taste

 19. Mustard oil

 * How to make Palak Paneer:

 * To make Palak Paneer, first wash and clean the spinach and cut it coarsely.

 * Now put chopped spinach and half a teaspoon of salt in a pressure cooker and cook till two whistles occur.

 * Now open the lid of the pressure cooker and let the spinach cool down and then put it in a mixer jar and stir it for only a minute, grinding more finely will not make Palak Paneer good.

 * Now grind all the whole spices coriander, cumin, black pepper, clove, cardamom and ginger in a mixer and take them out in a bowl.

 * Now grind tomatoes and green chilies finely in a mixer.

 * Now heat a pan on the gas and put oil in it and heat it.

 * As soon as the oil becomes hot, put asafoetida in it, then add tomato and green chili paste, and fry it well for two to three minutes.

 * When the tomatoes are roasted well, then put the coriander, cumin, black pepper, cloves, cardamom and ginger which we had kept in grinding.

 Now add turmeric powder, red chili powder and kasoori fenugreek and fry all the spices well on medium flame.

 * Now add cream and fry it along with spices for two to three minutes. Now put the spinach which we had grinded.

 * Now add water according to your need to keep the gravy thick or thin.

 Cut the cheese into square pieces and as soon as the gravy comes to a boil, add cheese to it and add salt to taste.

 Cook the gravy for ten minutes and then add garam masala and cook it for one more minute and now turn off the gas.

 * If you also make Palak Paneer in this way, then it will become very tasty.  You can serve it with rice, roti, puri or paratha.

शनिवार, 5 मार्च 2022

श्री बांके बिहारी जी का प्राकट्य कैसे हुआ?


*मार्ग शीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को स्वामी श्री हरिदास के लाडले बिहारी जी का प्राकट्य हुआ था।
*आज ही के दिन भगवान श्री राम का विवाह हुआ था। इस दिन को वृंदावन में विहार पंचमी एवम अयोध्या और जनकपुर में विवाह पंचमी के नाम से बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है।
*आज से लगभग 550 वर्ष पहले इसी तिथि को यानि विहार पंचमी तिथि को हम सबके लाडले बिहारी जी का प्राकट्य हुआ था।
*द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण का नामकरण जिनके द्वारा हुआ ऐसे महान संत श्री गर्गाचार्य जी महाराज  के पवित्र सारस्वत ब्राह्मण कुल में एवं श्री आसुधीर जी जैसे परम विद्वान पिता के आंगन में, व्रज के ही एक गांव आज हम जिसको हरिदासपुर कहते हैं, उसी गांव में श्री ललिता सखी के अवतार स्वामी श्री हरिदास जी का जन्म हुआ था।
*स्वामी जी के दो भाई और थे, श्री जगन्नाथ जी  एवं श्री गोविंद जी। आसुधीर जी के तीनों ही पुत्र बड़े ही संस्कारी और विद्वान थे, परंतु श्री हरिदास जी का व्यक्तित्व बड़ा ही विलक्षण और अद्भुत था।
*स्वामी श्री हरिदास जी को तो बचपन से ही भजन करने, राग रागिनी गाते हुए प्रभु को रिझाने में बहुत सुख मिलता था।
*25 वर्ष की आयु में अपने पिता से आज्ञा लेकर स्वामी श्री हरिदास जी यमुना को पार करके वृंदावन आ गए। स्वामी जी यमुना जी के निकट ही एक कुंज में साधना रत हो गए।
*उसी स्थान को आज हम निधिवन कहते हैं। जब स्वामी जी वृंदावन आए थे तब उनके साथ उनके भाई गोविंद जी के बड़े पुत्र श्री विठ्ठल विपुल जी भी स्वामी जी के पीछे पीछे वृंदावन आ गए थे।
*स्वामी जी ने जब वृंदावन में अपनी रसोपासना शुरू की प्रिया और प्रीतम, श्यामा श्याम को रिझाना शुरू किया तो पूरे वृंदावन का वातावरण अलौकिक हो गया ।
*जब स्वामी जी अपने हाथ में तानपुरा लेकर अपने तान की स्वर लहरियां बिखेरते तो सम्पूर्ण वृंदावन थिरकने लगता था। कुंज कुंज से नुपुर और वंशी के स्वर सुनाई देने लगते थे मानो व्रज में साक्षात महारास प्रकट हो गया।
*श्री विठ्ठल विपुल जी का स्वामी जी से अटूट प्रेम था। जब स्वामी जी तानपुरे पर अपनी स्वर लहरियां बिखेरते थे तो विठ्ठल विपुल जी महाराज सोच में पड़ जाते थे कि ये वंशी और नुपुर की आवाज कहां से आ रही है।
*एक दो बार उन्होंने स्वामी जी से जिज्ञासा भी प्रकट की और उनसे पूछा कि आप आखिर अपनी संगीत साधना किसको सुनाते हैं। किसको इस साधना से रिझाते हैं, कौन हैं आपके आराध्य, लेकिन स्वामी जी ने कहा कि तुम चिंता मत करो वो समय जल्दी आएगा,तुम खुद समझ जाओगे कि मैं किसको रिझाता हूं।
*कुछ दिनों बाद स्वामी जी के भाई श्री जगन्नाथ जी भी वृंदावन आ गए, क्योंकि कई दिनों से उनको भी स्वप्न में वृंदावन के दर्शन हो रहे थे। जब वे वृंदावन पहुंचे तो उन्होंने देखा कि स्वामी जी अद्भुत निकुंज में हैं, उनके हाथ में तानपुरा है और वे विह्वल होकर गा रहे हैं, ऐसा लगता था जैसे किसी को रिझा रहे हैं।
*जगन्नाथ जी भी उस धुन को सुनकर वहीं बैठ गए, कुछ समय बाद जब स्वामी जी उठे तो उन्होंने देखा कि जगन्नाथ जी भी साधना में भावविभोर हो गए थे। तब उन्होंने भाई से पूछा कि भैया क्या तुम वृंदावन घूमने आए हो या व्रज में बसने आए हो।
*स्वामी जी के मुख से ये बात सुनते ही श्री जगन्नाथ जी उनके चरणों में गिरकर बोले कि अब आप मेरे भाई नहीं गुरु हैं, और अब मुझे वृंदावन से जाने के लिए मत कहना।
*मैं अब आपको छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं, मैं अब यहीं बस गया। स्वामी जी ने जगन्नाथ जी को उठाकर उन्हें अपने कंठ से लगा लिया। ऐसे ही स्वामी जी की महिमा, उनकी ख्याति दूर दूर तक फैलने लगी, और प्यासे भक्त दूर दूर से आकर उनके चरणों में आकर रस सागर में विमग्न होने लगे।
*वृंदावन में भक्तों की रसिकों की संख्या बढ़ने लगी। दिनोदिन आनंद का विस्तार होने लगा, परंतु सबके मन में बस एक ही प्रश्न रहता कि आखिर स्वामी जी जो इस निकुंज में बैठ कर जो रागिनी छेड़ते हैं,कौन इस निकुंज में बैठे हैं ये किसी को नहीं पता।
*स्वामी जी अकेले में किससे बातें करते हैं ये किसी को नहीं पता। श्री विठ्ठल विपुल जी कई बार झांक कर देखने भी गए ,लेकिन उन्हें सिवाय अंधेरे के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं दिखा।
*एक दिन यही मार्ग शीर्ष मास, यही तिथि था। स्वामी जी ने विठ्ठल विपुल जी को अपने निकट बुलाया और कहा कि तुम जानते हो कि आज किसका जन्म दिन है। विपुल जी ने कहा कि मुझे नहीं पता आप बताएं, तो स्वामी जी ने कहा कि आज तेरा जन्म दिन है और आज के दिन मैं तुम्हें कुछ सुंदर उपहार देना चाहता हूं।
*विठ्ठल जी ने कहा कि मुझे तो उपहार में एक ही चीज चाहिए। स्वामी जी ने कहा कि तुम आज जो भी कहोगे तुम्हें दूंगा, तो उन्होंने कहा कि आपको देना ही है तो उस नित्य निकुंज लता रहस्य की बात बताईए। वहां अंदर कौन विराजते हैं, आप किनके लिए गाते हैं। हमें भी बस उनका दर्शन करना है।
*स्वामी जी मुस्कुरा कर बोले कि मैं इसलिए तुम्हें यहां बुलाया हूं, क्योंकि अब वो समय आ गया है कि मैं ये रहस्य उजागर कर दूं। उस छुपी हुई गुप्त निधि को प्रकट कर दूं और बता दूं कि यहां कौन विराजते हैं। जाओ और सबको बुलाकर लाओ आज ही ये रहस्य उजागर होगा, जगन्नाथ से कह दो कि सभी रसिकों को इकट्ठा कर ले।
*आज सबके समक्ष ये चमत्कार होगा।ये खबर सुनते ही सारा समाज इकट्ठा हो गया, इधर उधर बैठे सारे रसिक इकठ्ठे हो गए। स्वामी जी नेत्र बंद करके हाथ में तानपुरा थामे उसी निकुंज में बैठ गए। सब के सब भावविभोर होने लगे।
*सभी रस सागर में डूबने लगे। सभी को अपने अंतर में एक अद्भुत प्रकाश एक अद्भुत चेतना का अनुभव होने लगा, और वो प्रकाश नील गौर वर्ण में परिणित होने लगा।सब एक टक देख रहे थे, कुछ दिव्य घटित होने जा रहा था। प्रकाश पुंज बढ़ता गया और सभी का रोमांच बढ़ता गया, और उसी समय उस दिव्य निकुंज से परस्पर हाथों में हाथ लिए मंद मंद मुस्कुराते हुए साक्षात श्यामा श्याम कुंज बिहारी प्रगट हो गए।
*श्यामा श्याम को देखकर स्वामी जी भाव विभोर होकर झूमने लगे और पद गाने लगे और प्रिया प्रीतम मुस्कुराते रहे। जब स्वामी जी का पद पूरा हुआ तो श्यामा श्याम दोनों ने स्वामी जी से कहा ललिते ललिते और इससे यह स्पष्ट हो गया कि स्वामी जी तो साक्षात ठाकुर जी के प्रिय और श्री राधा जी की प्रिय सखी ललिता जी के अवतार हैं।
श्री बिहारी जी बोले ललिते आज तुम्हारा भाव पूर्ण हुआ। हम निकुंज से बाहर आ गए अब हम यहीं इसी रूप में अवस्थित रहेंगे, यहीं विराजेंगे।
*ये सुनकर स्वामी जी विह्वल हो गए और बोले हे प्राण धन निकुंज से बाहर आपकी सेवा कैसे होगी। यहां तो वैसी व्यवस्था नहीं है। तब बिहारी जी बोले आप बिल्कुल चिंता मत करो यहां मेरी सेवा कोई वैदिक विधान से नहीं होगी, यहां तो मेरी सेवा केवल लाड प्यार से होगी।
*जिसका जैसा भाव होगा वैसी सेवा होगी। स्वामी जी प्रसन्न हो कर मुस्कुराने लगे और बोले कि हे प्रिया प्रीतम एक बात और मेरे हृदय में आ रही है कि आप दोनों का जो सौंदर्य है, आपका जो ये स्वरूप है ये तो इतना अद्भुत है कि कोई जन साधारण जगत के नेत्र से आपको झेल नहीं पाएंगे।
*आपके इस स्वरूप को देख नहीं पाएंगे तो कहा कि क्या ऐसा नहीं हो सकता कि आप दोनों घन दामिनी की तरह एक हो जाओ, आप दोनों एक दूसरे में समाहित हो जाओ। ये सुनते ही प्रिया प्रीतम मुस्कुराने लगे और तिरछी नजरों से एक दूसरे को संकेत किया, ठाकुर जी ने किशोरी जी को और किशोरी जी ने ठाकुर जी को और उसी क्षण दोनों एक दूसरे में समाहित होकर एक रूप हो गए।
*अर्थात उस नित्य नवल निकुंज में नित्य रमण करने वाली वो जो श्यामा श्याम की युगल छवि थी वो स्वामी श्री हरिदास जी की प्रार्थना पर एक रूप होकर बांके बिहारी जी के विग्रह के रूप में साक्षात प्रगट हो गए। चारों ओर बिहारी जी की जय जय कार गूंजने लगी।
*अब तो ये चमत्कार सुनकर दूर दूर से भक्त बिहारी जी का दर्शन करने दौड़े चले आने लगे कि हम भी तो देखें कि वो साक्षात जो प्रगट हुए हैं बिहारी जी वो कैसे दिखते हैं। आज चाहे कोई सन्यासी हो या गृहस्थ हर कोई बिहारी जी की एक झलक पाने के लिए बेचैन रहता है। बिहारी जी का प्यारा रूप सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है।
*बाद में स्वामी जी ने बिहारी जी की सेवा का भार जगन्नाथ जी को सौंप दिया। जगन्नाथ जी के तीन पुत्र थे जो बड़े ही योग्य थे, उन तीनों को बिहारी जी के प्रति बड़ा ही लगाव था। अपने बाद जगन्नाथ जी ने बिहारी जी की सेवा का भार अपने तीनों पुत्रों को सौंप दिया।
*इस तिथि का संयोग देखिए कि जनकपुर में इसी तिथि को भगवान श्री राम ने जब धनुष उठाया तो सीता और राम एक हो गए और ऐसे ही इसी तिथि को वृंदावन में जब स्वामी जी ने तानपुरा का मधुर तान छेड़ा तो श्यामा और श्याम एक हो गए, अर्थात बांके बिहारी साक्षात प्रकट हो गए।
प्रेम से बोलो श्री वृंदावन बिहारी लाल की जय 🙏🙏🌺🌺🥰🥰
जय जय श्री राधे 🙏🙏🌺🌺🌺🌺🥰🥰
 
* On the fifth day of Shukla Paksha of Marg Shirsha month, there was a manifestation of Swami Shri Haridas's beloved Bihari ji.

 * Lord Shri Ram was married on this day.  This day is celebrated with great pomp in the name of Vihar Panchami in Vrindavan and Vivah Panchami in Ayodhya and Janakpur.

 * About 550 years ago from today, on this date i.e. on the date of Vihar Panchami, the manifestation of our beloved Bihari ji took place.

 * In the Dwapar Yuga, the name of Lord Shri Krishna, by whom such a great saint, Shri Gargacharya Ji Maharaj was named in the holy Saraswat Brahmin family and in the courtyard of the supreme learned father like Shri Asudhir Ji, in the same village of Vraj, which we call Haridaspur today.  Swami Shri Haridas ji, an incarnation of Shri Lalita Sakhi, was born in the village.

 Swamiji had two more brothers, Shri Jagannath Ji and Shri Govind Ji.  All the three sons of Asudhir ji were very cultured and learned, but Shri Haridas ji's personality was very unique and wonderful.

 * Swami Shri Haridas ji used to get a lot of pleasure in wooing the Lord by singing hymns, singing ragini since childhood.

 At the age of 25, after taking permission from his father, Swami Shri Haridas ji crossed the Yamuna and came to Vrindavan.  Swami ji got engaged in meditation in a pool near Yamuna ji.

 Today we call the same place Nidhivan.  When Swami ji had come to Vrindavan, then his brother Govind ji's elder son Shri Vitthal Vipul ji also followed Swami ji to Vrindavan.

 When Swamiji started his rituals in Vrindavan, Priya and Pritam started wooing Shyama Shyam, then the atmosphere of the whole Vrindavan became supernatural.

 When Swamiji spread the sound waves of his tone with Tanpura in his hand, the whole of Vrindavan used to tremble.  The voices of Nupur and Vanshi could be heard from Kunj Kunj, as if Maharas had appeared in Vraj.

 Shri Vitthal Vipul ji had an undying love for Swami ji.  When Swami ji used to spread his voice waves on Tanpure, Vitthal Vipul ji Maharaj used to wonder where is the voice of this Vanshi and Nupur coming from.

 A couple of times he also expressed his curiosity to Swamiji and asked him that to whom do you finally narrate your music practice.  Whom do you woo with this sadhna, who are your deities, but Swamiji said that you do not worry, that time will come soon, you yourself will understand who I am wooing.

 After a few days, Swamiji's brother Shri Jagannath ji also came to Vrindavan, because for many days he was also seeing Vrindavan in his dream.  When he reached Vrindavan, he saw that Swamiji was in a wonderful Nikunj, holding a Tanpura in his hand and singing fervently, as if wooing someone.

 Jagannath ji also sat there listening to that tune, after some time when Swami ji got up, he saw that Jagannath ji had also become emotional in meditation.  Then he asked the brother that brother, have you come to visit Vrindavan or have you come to settle in Vraj?

 On hearing this from Swamiji's mouth, Shri Jagannath ji fell at his feet and said that now you are not my brother but a guru, and now don't ask me to leave Vrindavan.

 * I am not going anywhere leaving you now, I have settled here now.  Swamiji picked up Jagannath ji and hugged him in his throat.  In the same way, the glory of Swamiji, his fame spread far and wide, and thirsty devotees came from far and wide to come at his feet and started getting immersed in the ocean of juice.

 The number of devotees started increasing in Vrindavan.  Day by day the joy began to expand, but there was only one question in everyone's mind that after all, Swamiji, who is sitting in this Nikunj and teasing the Ragini, no one knows who is sitting in this Nikunj.

 No one knows with whom Swamiji talks in private.  Shri Vitthal Vipul ji also went to peep several times, but he could not see anything except darkness.

 * One day, this was the path of the head month, this was the date.  Swami ji called Vitthal Vipul ji near him and said that you know whose birthday is today.  Vipul ji said that I do not know if you tell, Swami ji said that today is your birthday and on this day I want to give you some beautiful gift.

 * Vitthal ji said that I want only one thing as a gift.  Swamiji said that whatever you say today I will give you, so he said that if you have to give, then tell the secret of that eternal Nikunj Lata.  Who resides inside there, for whom do you sing?  We just have to see them.

 * Swamiji smiled and said that this is why I have called you here, because now the time has come that I should reveal this secret.  Let me reveal that hidden secret treasure and tell who resides here.  Go and bring everyone, this secret will be revealed today, tell Jagannath to collect all the Rasikas.

 * Today this miracle will happen in front of everyone. On hearing this news, the whole society gathered, all the people sitting here and there gathered.  Swamiji closed his eyes and sat in the same nikunj holding the tanpura in his hand.  Everyone started getting emotional.

 * All the juices started drowning in the ocean.  Everyone began to feel a wonderful light within themselves, a wonderful consciousness, and that light began to transform into a blue-gaur complexion.  The beam of light grew and everyone's excitement increased, and at the same time, Shyama Shyam Kunj Bihari appeared, smiling dimly, holding hands in each other's hands from that divine Nikunj.

 Seeing Shyama Shyam, Swami ji started trembling with emotion and started singing verses and Priya Pritam kept smiling.  When Swami ji was completed, Shyama Shyam both said to Swami ji Lalite Lalite and from this it became clear that Swami ji is the incarnation of Lalita ji, the beloved of Thakur ji and Shri Radha ji's beloved friend.

 Shri Bihari ji said Lalite today your feeling has been fulfilled.  We have come out of Nikunj, now we will remain here in this form, we will sit here.

 On hearing this, Swami ji became furious and said, O life, how will you be served outside the wealth Nikunj.  There is no such system here.  Then Bihari ji said, do not worry at all, here my service will not be done by any Vedic law, here my service will be done only with love.

 * Whatever the feeling is, so will be the service.  Swami ji started smiling happily and said that oh dear Pritam, one more thing is coming in my heart that the beauty of both of you, this form of yours, it is so wonderful that no one can face you with the eyes of the common world.  Won't be able

 If you are not able to see this form of yours, then it is said that it is not possible that both of you become one like a cube damini, both of you should be absorbed in each other.  On hearing this, Priya Pritam smiled and glanced at each other, Thakur ji to Kishori ji and Kishori ji to Thakur ji and at that very moment both merged into one another and became one form.

 * That is, the couple image of Shyama Shyam, who used to enjoy regularly in that eternal Naval Nikunj, became one form on the prayer of Swami Shri Haridas Ji and appeared in the form of Deity of Banke Bihari Ji.  Bihari ji's Jai Jai car started resonating all around.

 Now after hearing these miracles, devotees from far and wide started coming to see Bihari ji that we should also see how those who have appeared in reality look like Bihari ji.  Today, whether one is a sanyasi or a householder, everyone remains restless to get a glimpse of Bihari ji.  The lovely form of Bihari ji attracts everyone towards him.

 Later, Swami ji handed over the burden of service of Bihari to Jagannath ji.  Jagannath ji had three sons who were very capable, all three of them had great affection for Bihari ji.  After him Jagannath ji handed over the burden of service of Bihari ji to his three sons.

 * See the coincidence of this date that on this date in Janakpur, when Lord Shri Ram raised the bow, Sita and Ram became one and on the same date in Vrindavan, Swamiji played the sweet tone of Tanpura, then Shyama and Shyam became one,  That is, Banke Bihari appeared in person.

 Speak with love Shri Vrindavan Bihari Lal ki Jai 🙏🙏🌺🌺🥰🥰

 Jai Jai Shree Radhe🙏🙏🌺🌺🌺🌺🥰🥰🥰🥰


, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...