गुरुवार, 28 जुलाई 2022

भगवान अपने भक्तों को कभी हारने नहीं देते



*एक छोटी सी कहानी जिसे सुनकर ये सीख मिलती है कि अगर हम कृष्ण भावनामृत में पूरी तरह से जुड़कर और ,अपने आपको पूरी तरह से भगवान के शरणागत कर दें तो भगवान हमें कभी हारने नहीं देंगे।
*एक गांव में एक किसान रहता था जो कि भगवान का बहुत बड़ा भक्त था। एक दिन वो अपने खेत में काम कर रहा था कि अचानक से उसके खेत में एक बहुत ही सुंदर घोड़ा आ गया।
                    *घोड़े को लेकर किसान अपने घर चला गया, घोड़े को देखकर लोग किसान से कहने लगे कि अरे वाह तुम तो बहुत भाग्यशाली हो जो तुम्हें इतना सुंदर घोड़ा मिल गया,अब तुम्हारी गरीबी दूर हो जाएगी, तुम्हारे साथ तो बहुत अच्छा हुआ, उसपर किसान ने कहा अच्छा हुआ कि बुरा हुआ ये तो भगवान जानते हैं।
              *थोड़े दिन बाद वो घोड़ा कहीं भाग गया, लोगों को पता चला तो लोग कहने लगे कि अरे ये क्या हो गया तुम्हें तो इतना अच्छा घोड़ा मिला था और अब वो भाग गया, तुम्हारे साथ  तो बहुत बुरा हुआ, किसान कहने लगा कि अच्छा हुआ कि बुरा हुआ ये तो भगवान जानते हैं।
*कुछ दिनों बाद ये घोड़ा अपने साथ बीस और घोड़ों को ले आया, लोग कहते हैं वाह भाई तुम्हारे साथ तो बहुत अच्छा हुआ तुम्हारे तो अब चांदी ही चांदी हो गए । किसान कहने लगा अच्छा हुआ कि बुरा हुआ ये तो भगवान जानते हैं।
                 कुछ दिनों के बाद किसान का बेटा घोड़े के ऊपर घुड़सवारी कर रहा था और वह गिर जाता है। उसके पैरों में बहुत चोट लग जाती है जिसकी वजह से वो ठीक से चल नहीं पाता है। अब वो बच्चा बहुत रो रहा था और किसान बहुत दुखी होता है तो लोग कहते हैं कि तुम्हारे साथ तो बहुत बुरा हुआ, किसान कहता है कि अच्छा हुआ कि बुरा हुआ ये तो भगवान जानते हैं।
                  *कुछ ही दिनों बाद उस इलाके में जंग छिड़ गई साथ वाले देश के साथ, राजा ने अपने सैनिकों से कहा कि हमारे पास सेना कम हैं तो  इस गांव में जितने भी जवान लड़के हैं सबको पकड़कर युद्ध के लिए ले आओ।
                  *सैनिक सबके बच्चों को पकड़कर ले गए सिवाय उस किसान के बच्चे को छोड़कर जिसके पैरों में चोट लगी थी। लोग कहते हैं कि भाई तुम्हारे साथ तो बहुत अच्छा हुआ,हमारे सारे बच्चे तो मरने चले गए, उन्हें तो सैनिक युद्ध के लिए पकड़कर ले गए और तुम्हारा बच्चा तुम्हारे पास है, तुम तो बड़े भाग्यशाली हो।
                  किसान अब भी यही कहता है कि अच्छा हुआ कि बुरा हुआ ये तो भगवान जानते हैं।  इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि,भगवान अपने भक्तों को कभी हारने नहीं देते, क्योंकि कृष्ण हमेशा उनके साथ होते हैं, हो सकता है कि उसे कई बार बहुत परेशानियों से गुजरना पड़े लेकिन कई बार अपने भक्त पर आए हुए बहुत बड़े संकट को भी भगवान बहुत थोड़े में ही टाल देते हैं। कृष्ण  अपने भक्तों को कभी हारने नहीं देते , आप पूरी तरह से भगवान के प्रति शरणागत होकर तो देखो।

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

* A short story which is learned by listening that if we get fully involved in Krishna consciousness and surrender ourselves completely to God, then God will never let us lose.

There lived a farmer in a village who was a great devotee of God.  One day he was working in his field when suddenly a very beautiful horse came in his field.

* The farmer went to his house with the horse, seeing the horse, people started saying to the farmer that oh wow you are very lucky to have got such a beautiful horse, now your poverty will go away, very good happened to you, farmer on that  Said it was good that God knows that bad happened.

After a few days that horse ran away somewhere, when people came to know, people started saying that hey what happened, you got such a good horse and now he ran away, with you it was very bad, the farmer started saying that it is good  God knows that bad happened.

* After a few days, this horse brought twenty more horses with him, people say, Wow brother, it was very good with you, now silver has become silver for you.  The farmer started saying that it is good that God knows that bad happened.

 After a few days a devotee's son was riding a horse on a horse and he falls.  His feet hurt a lot, due to which he is unable to walk properly.  Now that child was crying a lot and the farmer is very sad, then people say that very bad happened to you, the farmer says that it is good or bad happened, God knows this.

After a few days, a war broke out in that area, along with the neighboring country, the king told his soldiers that if we have less army, then capture all the young boys in this village and bring them to war.

The soldiers took away everyone's children except the child of the farmer whose feet were hurt.  People say that brother, it was very good with you, all our children went to die, the soldiers took them for war and your child is with you, you are very lucky.  The farmer still says that it is good that if bad happens, God never loses, because Krishna is always with him, he may have to go through a lot of troubles many times, but sometimes he has to face a big crisis on his devotee.  God postpones very rarely.  Krishna never lets his devotees give up, you completely surrender to the Lord and look.

Hare Krishna hare Krishna Krishna Krishna hare hare hare ram hare ram ram ram hare hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

सोमवार, 25 जुलाई 2022

ब्रेड रोल रेसिपी (बिना लहसुन प्याज के)

ब्रेड रोल बनाने में लगने वाली सामग्री  :
1. ब्रेड : 1 पैकेट 
2. आलू : 1/2 kg
3. अदरक :1 ईंच का टुकड़ा
4. हरी मिर्च : 6 से 7
5. काली मिर्च : 8 से 9 दाने
6. साबुत जीरा : 2 टेबल स्पून
7. गरम मसाला : 1/2 टेबल स्पून
8.  भुने हुए मूंगफली के दाने : 4 से 5 टेबल स्पून
9. मोजरेला चीज़ 
10. रिफाइन तेल
11.बेसन : आधा कटोरी 
12. सरसो तेल : 4 टेबल स्पून 
12. नमक स्वादानुसार
ब्रेड रोल बनाने की विधि :
*सबसे पहले आलू को उबाल लें, अब उसे छील कर हाथों से अच्छे से मैस कर लें।
*अदरक और हरी मिर्च को दरदरा कूट लें। जीरा और काली मिर्च को धीमी आंच पर भूनकर उसे भी कूट लें।
*अब गैस पर एक पैन गरम करें और उसमें सरसो तेल डालकर उसे गरम करें और गैस का फ्लेम बिल्कुल कम कर दें।
*तेल जैसे ही गरम हो जाए तो उसमें कूटा हुआ अदरक और हरी मिर्च डाल कर दो मिनट चला लें और फिर मैस किया हुआ आलू डाल दें।
*अब स्वादानुसार नमक, भुना हुआ जीरा और काली मिर्च पाउडर , भुने हुए मूंगफली के दाने और गरम मसाला डाल कर आलू को धीमी आंच पर करीब पांच मिनट भून लें।
*अब गैस को बंद कर दें और आलू को किसी प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दें। किसी पतीले में थोड़ा पानी लें और ब्रेड को हल्का सा पानी में भिगो कर उसे दोनों हथेली से दबा कर उसका पानी निकाल दें और चारों तरफ से ब्रेड का किनारा निकाल लें।
*अब ब्रेड पर दो चम्मच भर कर आलू का स्टफिंग रखें और एक चम्मच मोजरेला चीज़ डाल कर उसे चारों तरफ से हाथ से दबा दबा कर गोल शेप में बनाकर एक प्लेट में रख लें, सारे ब्रेड में इसी तरह से स्टफिंग भर कर रख लें।
*ब्रेड रोल तलने के लिए गैस पर एक लोहे की कड़ाही रखें और फिर उसमें रिफाइन तेल डालकर गरम करें जैसे ही तेल गरम हो जाए तो गैस का फ्लेम मिडियम कर दें।
*अब बेसन में पानी और हल्का नमक डाल कर उसका पतला घोल बना लें और स्टफिंग किए हुए ब्रेड को बेसन में लपेटकर फिर गरम तेल  में डाल दें और धीमी आंच पर उलट पलट कर अच्छे से तल कर प्लेट में निकाल 
लें।
 
*इसी तरह से सारे ब्रेड रोल को तलकर निकाल लें और गरमा गरम हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।



Ingredients for making bread rolls:

1. Bread : 1 packet

2. Potato : 1/2 kg

3. Ginger: 1 inch piece

4. Green Chillies: 6 to 7

5. Black pepper: 8 to 9 grains

6. Whole cumin seeds: 2 tbsp

7. Garam Masala : 1/2 tbsp

8.  Roasted peanuts : 4 to 5 tbsp

9. Mozzarella Cheese

10. Refined Oil

11. Besan : Half a bowl

12. Mustard oil: 4 tbsp

12. Salt to taste

Method for making bread rolls:

First of all boil the potatoes, now peel them and mash them well with hands.

* Crush ginger and green chilies coarsely.  Roast cumin and black pepper on low flame and crush them too.

* Now heat a pan on the gas and add mustard oil to it and heat it and reduce the flame of the gas completely.

* As soon as the oil becomes hot, add grated ginger and green chilies and stir it for two minutes and then add mashed potatoes.

* Now add salt, roasted cumin and black pepper powder, roasted peanuts and garam masala according to taste and fry the potatoes on low flame for about five minutes.

Now turn off the gas and take out the potatoes in a plate and let them cool down.  Take some water in a vessel and soak the bread in a little water and press it with both the palms to remove its water and take out the edge of the bread from all sides.

* Now place potato stuffing by filling two spoons on the bread and put a spoonful of mozzarella cheese and press it with your hands from all sides and make it in a round shape and keep it in a plate, stuffing stuffing in the same way in all the bread.

* To fry bread rolls, put an iron skillet on the gas and then add refined oil to it and heat it, as soon as the oil becomes hot, turn the gas flame to medium.

* Now make a thin batter by adding water and light salt to the gram flour and wrap the stuffed bread in gram flour and then put it in hot oil and fry it well after turning it on low flame and take it out in a plate.

Take it

Similarly fry all the bread rolls and serve hot with green chutney or tomato sauce.


शनिवार, 16 जुलाई 2022

भगवद्गीता अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 38

कच्चिन्नोभयविभ्रष्टश्छिन्नाभ्रमिव नश्यन्ति ।
अप्रतिष्ठो महाबाहो विमूढो ब्रम्हण: पथि।।38।।
*यहां अर्जुन भगवान से प्रश्न करते हैं कि हे महाबाहु कृष्ण, क्या ब्रह्म प्राप्ति के मार्ग से भ्रष्ट ऐसा व्यक्ति आध्यात्मिक तथा भौतिक दोनों ही सफलताओं से परे नहीं होता और छिन्नभिन्न बादल की भांति विनष्ट नहीं हो जाता, जिसके फलस्वरूप उसके लिए किसी भी लोक में कोई स्थान नहीं रहता।
* यहां अर्जुन भगवान कृष्ण से प्रश्न करते हैं कि हे महाबाहु कृष्ण ,क्या ब्रम्ह प्राप्ति के मार्ग से भ्रष्ट व्यक्ति आध्यात्मिक तथा भौतिक दोनों ही सफलताओं से वंचित नहीं रहता और छिन्न भिन्न बादल की भांति विनष्ट नहीं हो जाता जिसके फलस्वरूप उसके लिए किसी लोक में कोई स्थान नहीं रहता?
तात्पर्य : उन्नति के दो मार्ग हैं। भौतिकवादी व्यक्तियों की अध्यात्म में कोई रुचि नहीं होती,अंत: वे आर्थिक विकास द्वारा भौतिक प्रगति में अत्यधिक रुचि रखते हैं।यदि कोई अध्यात्म के मार्ग को चुनता है तो उसे सभी प्रकार के भौतिक सुख से विरक्त होना पड़ता है।
यदि महत्वाकांक्षी ब्रम्हवादी असफल होता है तो वह दोनों ओर से जाता है। अर्थात वह न तो भौतिक सुख ही प्राप्त करता है और न ही आध्यात्मिक।उसका कोई स्थान नहीं रहता,वह छिन्न भिन्न बादल के समान होता है।
कभी कभी आकाश में एक बादल छोटे बादल के टुकड़ों  से अलग होकर एक बड़े बादल के टुकड़ों से जा मिलता है, लेकिन अगर वह बड़े बादल के टुकड़ों से नहीं जुड़ पाता है तो हवा का एक तेज झोंका उसे उड़ा ले जाता है और वह विराट आकाश में लुप्त हो जाता है।
भगवान श्री कृष्ण परम सत्य के पूर्ण प्राकट्य हैं, अतः जो जो भी इस परमपिता परमेश्वर की शरण में जाता है वही सफल योगी है। ब्रम्ह तथा परमात्मा साक्षात्कार के माध्यम से जीवन के इस लक्ष्य तक पहुंचने में अनेकानेक जन्म लग जाते हैं। 
अतः भगवान कहते हैं कि दिव्य साक्षात्कार का सबसे सरल और आसान मार्ग है भक्तियोग या कृष्णभावनामृत की प्रत्यक्ष विधि।
अर्थात इसका निष्कर्ष यह है कि आध्यात्मिक सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे आसान तरीका है भगवान श्री कृष्ण की भक्ति करना और अपने हरेक कार्य को कृष्ण को समर्पित करना अर्थात अपना हरेक कार्य कृष्ण के लिए करना।

        हरे कृष्ण  हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🌺🌺❤️❤️


Kachinnobhayvibhrashtashchinnabhramiva nasyanti.

Apratishto Mahabaho Vimudho Brahmin: Husband.




Here Arjuna asks Lord Krishna that, O great-armed Krishna, does a person corrupted by the path of attainment of Brahman not be deprived of both spiritual and material successes and does not perish like a scattered cloud, as a result of which no one in any world is there for him.  No place?

Meaning: There are two paths to progress.  Materialistic persons have no interest in spirituality, in the end they are very much interested in material progress through economic development.

If the ambitious Brahmavadi fails, he goes from both sides.  That is, he receives neither material happiness nor spiritual. He has no place, he is like a dissipated cloud.

Sometimes a cloud in the sky separates from the pieces of a small cloud and joins the pieces of a big cloud, but if it is not able to join the pieces of the big cloud, then a strong gust of wind blows it away and that vast sky  vanishes in.

Lord Shri Krishna is the complete manifestation of the Absolute Truth, so whoever takes refuge in this Supreme Father Supreme Soul is a successful yogi.  It takes many births to reach this goal of life through the realization of Brahman and Paramatma.  Therefore the Lord says that the simplest and easiest way to transcendental realization is the direct method of bhakti-yoga or Krishna consciousness.

That is, its conclusion is that the easiest way to achieve spiritual success is to worship Lord Shri Krishna and to dedicate every work to Krishna, that is, to do everything for Krishna.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare🙏🙏🌺🌺❤️❤️❤️❤️



गुरुवार, 7 जुलाई 2022

भगवद्गीता के अध्याय 8 से लिया गया श्लोक संख्या 6

यं यं वापि स्मरन्भावं त्यजत्यन्ते कलेवरम् ।
तं तमेवैति कौन्तेय सदा तद्भावभावित: ।।
तात्पर्य : यहां पर मृत्यु के समय अपना स्वभाव बदलने की विधि का वर्णन है।जो व्यक्ति अंत समय भगवान कृष्ण का चिन्तन करते हुए अपने शरीर को त्यागता है,उसे भगवान का दिव्य स्वभाव प्राप्त होता है।
परंतु यह सत्य नहीं है कि यदि कोई मृत्यु के समय कृष्ण के अतिरिक्त और कुछ चिन्तन करता है तो उसे भी दिव्य अवस्था प्राप्त होती है।हमें इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए।अब प्रश्न उठता है कि कोई मन की सही अवस्था में कैसे मरे ?
क्योंकि महापुरुष होते हुए भी महराज भरत ने अपने अंतिम समय में एक हिरण का चिन्तन किया अतः अगले जीवन में उन्हें एक हिरण का शरीर मिला। यद्यपि हिरण के रूप में भी उन्हें अपने पिछले कर्मों की स्मृति थी, किंतु उन्हें पशु शरीर धारण करना ही पड़ा।
निस्संदेह पूरे जीवन भर के विचार एकत्रित होकर मृत्यु के समय उसके विचारों को प्रभावित करते हैं, अतः इस जीवन के विचारों और कर्मों से ही उसका अगला जीवन निर्धारित होता है।
अगर कोई व्यक्ति इस जीवन में निरंतर कृष्ण का चिन्तन करता है तो  पूर्ण संभावना यही है कि मृत्यु के समय भी उसे अवश्य ही कृष्ण का स्मरण बना रहेगा। इससे उसे कृष्ण के दिव्य स्वभाव को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
यदि कोई आध्यात्मिक रूप से कृष्ण की सेवा में लीन रहेगा तो उसका अगला शरीर आध्यात्मिक ही होगा, भौतिक नहीं। अतः जीवन के अंतिम समय में अपने स्वभाव को सफलता पूर्वक बदलने के लिए निरंतर
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे इस महामंत्र का जप करना सबसे उत्तम विधि है।


 Yam yaam vapi smaranbhavam tyajayante kalevaram.

Tan tamevaiti kaunteya always tadbhavit: ..

Purport: Here is a description of the method of changing one's nature at the time of death. One who leaves his body at the end, contemplating Lord Krishna, attains the transcendental nature of the Lord.

But it is not true that if one contemplates something other than Krishna at the time of death, he also attains a transcendental state. We should pay special attention to this matter. Now the question arises that how one should die in the right state of mind.  ?

Because despite being a great man, Maharaja Bharata contemplated a deer in his last time, so in the next life he got the body of a deer.  Although he had the memory of his past deeds even in the form of a deer, he had to assume the body of an animal.

Undoubtedly, the thoughts of the whole life together affect his thoughts at the time of death, so his next life is determined by the thoughts and actions of this life.

If a person thinks of Krishna continuously in this life, then there is every possibility that he will definitely remember Krishna even at the time of death.  This will help him to attain the transcendental nature of Krishna.

If one is spiritually absorbed in the service of Krishna, his next body will be spiritual and not material.  Therefore, in order to successfully change your nature at the end of life, it is necessary to constantly

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare The best method is to chant this maha-mantra.


      

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...