*एक छोटी सी कहानी जिसे सुनकर ये सीख मिलती है कि अगर हम कृष्ण भावनामृत में पूरी तरह से जुड़कर और ,अपने आपको पूरी तरह से भगवान के शरणागत कर दें तो भगवान हमें कभी हारने नहीं देंगे।
*एक गांव में एक किसान रहता था जो कि भगवान का बहुत बड़ा भक्त था। एक दिन वो अपने खेत में काम कर रहा था कि अचानक से उसके खेत में एक बहुत ही सुंदर घोड़ा आ गया।
*घोड़े को लेकर किसान अपने घर चला गया, घोड़े को देखकर लोग किसान से कहने लगे कि अरे वाह तुम तो बहुत भाग्यशाली हो जो तुम्हें इतना सुंदर घोड़ा मिल गया,अब तुम्हारी गरीबी दूर हो जाएगी, तुम्हारे साथ तो बहुत अच्छा हुआ, उसपर किसान ने कहा अच्छा हुआ कि बुरा हुआ ये तो भगवान जानते हैं।
*थोड़े दिन बाद वो घोड़ा कहीं भाग गया, लोगों को पता चला तो लोग कहने लगे कि अरे ये क्या हो गया तुम्हें तो इतना अच्छा घोड़ा मिला था और अब वो भाग गया, तुम्हारे साथ तो बहुत बुरा हुआ, किसान कहने लगा कि अच्छा हुआ कि बुरा हुआ ये तो भगवान जानते हैं।
*कुछ दिनों बाद ये घोड़ा अपने साथ बीस और घोड़ों को ले आया, लोग कहते हैं वाह भाई तुम्हारे साथ तो बहुत अच्छा हुआ तुम्हारे तो अब चांदी ही चांदी हो गए । किसान कहने लगा अच्छा हुआ कि बुरा हुआ ये तो भगवान जानते हैं।
कुछ दिनों के बाद किसान का बेटा घोड़े के ऊपर घुड़सवारी कर रहा था और वह गिर जाता है। उसके पैरों में बहुत चोट लग जाती है जिसकी वजह से वो ठीक से चल नहीं पाता है। अब वो बच्चा बहुत रो रहा था और किसान बहुत दुखी होता है तो लोग कहते हैं कि तुम्हारे साथ तो बहुत बुरा हुआ, किसान कहता है कि अच्छा हुआ कि बुरा हुआ ये तो भगवान जानते हैं।
*कुछ ही दिनों बाद उस इलाके में जंग छिड़ गई साथ वाले देश के साथ, राजा ने अपने सैनिकों से कहा कि हमारे पास सेना कम हैं तो इस गांव में जितने भी जवान लड़के हैं सबको पकड़कर युद्ध के लिए ले आओ।
*सैनिक सबके बच्चों को पकड़कर ले गए सिवाय उस किसान के बच्चे को छोड़कर जिसके पैरों में चोट लगी थी। लोग कहते हैं कि भाई तुम्हारे साथ तो बहुत अच्छा हुआ,हमारे सारे बच्चे तो मरने चले गए, उन्हें तो सैनिक युद्ध के लिए पकड़कर ले गए और तुम्हारा बच्चा तुम्हारे पास है, तुम तो बड़े भाग्यशाली हो।
किसान अब भी यही कहता है कि अच्छा हुआ कि बुरा हुआ ये तो भगवान जानते हैं। इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि,भगवान अपने भक्तों को कभी हारने नहीं देते, क्योंकि कृष्ण हमेशा उनके साथ होते हैं, हो सकता है कि उसे कई बार बहुत परेशानियों से गुजरना पड़े लेकिन कई बार अपने भक्त पर आए हुए बहुत बड़े संकट को भी भगवान बहुत थोड़े में ही टाल देते हैं। कृष्ण अपने भक्तों को कभी हारने नहीं देते , आप पूरी तरह से भगवान के प्रति शरणागत होकर तो देखो।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️
* A short story which is learned by listening that if we get fully involved in Krishna consciousness and surrender ourselves completely to God, then God will never let us lose.
There lived a farmer in a village who was a great devotee of God. One day he was working in his field when suddenly a very beautiful horse came in his field.
* The farmer went to his house with the horse, seeing the horse, people started saying to the farmer that oh wow you are very lucky to have got such a beautiful horse, now your poverty will go away, very good happened to you, farmer on that Said it was good that God knows that bad happened.
After a few days that horse ran away somewhere, when people came to know, people started saying that hey what happened, you got such a good horse and now he ran away, with you it was very bad, the farmer started saying that it is good God knows that bad happened.
* After a few days, this horse brought twenty more horses with him, people say, Wow brother, it was very good with you, now silver has become silver for you. The farmer started saying that it is good that God knows that bad happened.
After a few days a devotee's son was riding a horse on a horse and he falls. His feet hurt a lot, due to which he is unable to walk properly. Now that child was crying a lot and the farmer is very sad, then people say that very bad happened to you, the farmer says that it is good or bad happened, God knows this.
After a few days, a war broke out in that area, along with the neighboring country, the king told his soldiers that if we have less army, then capture all the young boys in this village and bring them to war.
The soldiers took away everyone's children except the child of the farmer whose feet were hurt. People say that brother, it was very good with you, all our children went to die, the soldiers took them for war and your child is with you, you are very lucky. The farmer still says that it is good that if bad happens, God never loses, because Krishna is always with him, he may have to go through a lot of troubles many times, but sometimes he has to face a big crisis on his devotee. God postpones very rarely. Krishna never lets his devotees give up, you completely surrender to the Lord and look.
Hare Krishna hare Krishna Krishna Krishna hare hare hare ram hare ram ram ram hare hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️