मंगलवार, 31 जनवरी 2023

जया एकादशी व्रत कथा

एक बार महाराज युधिष्ठिर और भगवान श्री कृष्ण के संवाद में एकादशी के माहात्म्य का वर्णन आता है। युधिष्ठिर महाराज भगवान श्री कृष्ण से कहते हैं कि हे जनार्दन माघ मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी की महिमा और उसकी कथा क्या है।
                     इस पवित्र दिवस को हम किसकी पूजा, उपासना करते हैं, कृपया विस्तार पूर्वक बताएं। भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि, हे युधिष्ठिर माघ मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी , जो बड़े से बड़े पापों से मुक्ति प्रदान करने वाली है, इस उत्तम तिथी को जया एकादशी  या भैमी एकादशी के नाम से जाना जाता है।
                ये एकादशी बड़े से बड़े आसुरी प्रभाव से भी मुक्ति प्रदान कराती है। जो कोई व्यक्ति इस एकादशी के व्रत को करते हैं, उन्हें पिशाच योनि में कभी जन्म नहीं लेना पड़ता है, और अंत में इस जन्म मृत्यु के भयानक चक्र से वो मुक्त हो जाते हैं।
                    एक बार की बात है देवराज इंद्र स्वर्ग लोक में पारिजात वृक्ष से शुशोभित वन में विहार कर रहे थे। अपनी प्रसन्नता के लिए इंद्र ने वहां विहार नृत्य और संगीत का आयोजन किया था।
                   चित्रसेन नामक संगीतकार अपनी पत्नी मालिनी, और अपने पुत्र माल्यवन के साथ वहां संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे। उसी स्थान पर पुष्पदूत की पुत्री पुष्पवती भी उपस्थित थी।
                 वहां उपस्थित पुष्पवती और माल्यवन दोनों एक दूसरे को देखते ही मोहित हो गए। वो दोनों एक दूसरे के रुप और सौंदर्य के प्रति इतने आकर्षित हो गए कि संगीत का कार्यक्रम ध्यान पूर्वक प्रस्तुत नहीं कर पाए।
              ये देख कर देवराज इंद्र इतने क्रोधित हो गए कि उन्होंने पुष्पवती और माल्यवन को भयंकर श्राप दे दिया। उन्होंने कहा कि तुमने मेरी सेवा में बाधा डाली है इसलिए मैं तुमसे बहुत  ही अप्रसन्न हूं, और अब तुम दोनों पिशाच योनि धारण कर पृथ्वी लोक पर अपने अपराध की सजा काटोगे।
             ऐसे भयंकर श्राप के कारण वे दोनों अत्यंत पीड़ा उठाते हुए पृथ्वी लोक पर हिमालय में अपना दंड भुगतने लगे। उनकी विवशता कुछ ऐसी थी कि वो न तो कुछ स्पर्ष कर पा रहे थे, और न ही उन्हें किसी प्रकार के गंध का आभाष हो रहा था।
               हिमालय पर ठंढ से ठिठुरते हुए, वो बहुत ही कष्टप्रद जीवन व्यतीत कर रहे थे। एक दिन वो अत्यंत दुखी होकर एक दूसरे से कहने लगे, कि पता नहीं पिछले जन्म में हमने कौन सा ऐसा कार्य किया है जिसका हमें इतना बड़ा दंड भुगतना पड़ रहा है।
              पता नहीं हमसे ऐसा कौन सा  अपराध हुआ है, सुना है कि नर्कों में बहुत ही यातनाएं सहनी पड़ती हैं, परंतु जो यातनाएं हम अभी भुगत रहे हैं ये नर्क की यातनाओं से भी ज्यादा भयंकर है।
             
                अतः अब हमें हर प्रकार के पापों से बच कर रहना चाहिए, और इससे कैसे मुक्ति पाएं इसके लिए प्रयास करना चाहिए। सौभाग्यवश माघ मास के शुक्ल पक्ष की तिथी आई। उस दिन उन्होंने कुछ भी भोजन नहीं किया, उनके शरीर में इतनी भी शक्ति नहीं थी कि वो चल पाएं, और वो पीपल के वृक्ष के नीचे गिर पड़े।
                पूरी रात उन्होंने ऐसे ही काटी, अब रात के कारण वहां और ज्यादा सर्दी बढ़ती गई, जिसके कारण वो पूरी रात सो भी नहीं पाए। इस प्रकार अनजाने में दोनों ने एकादशी व्रत का पालन कर लिया, और साथ में रात्रि जागरण भी कर लिया।
                 भगवान श्री विष्णु की कृपा से द्वादशी के दिन उनको एकादशी के व्रत का पूरा फल प्राप्त हुआ, जिस कारण आखिरकार उन्हें पिशाच योनि से मुक्ति प्राप्त हुई।
                वे दोनों पुनः एक बार देव योनि प्राप्त कर सुंदर आभूषणों से सुसज्जित होकर स्वर्ग लोक को लौट गए। जब स्वर्ग लोक में देवराज इंद्र ने उन्हें देखा तो वे स्तब्ध रह गए,उन्होंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा कौन सा कार्य किया, किसकी उपासना की जिसके फलस्वरूप आपके सारे पाप नष्ट हो गए , और मेरा दिया हुआ श्राप भी टूट  गया।
                  तब उनके उत्तर  में माल्यवन और पुष्पवती ने कहा कि हमें इस पाप से मुक्ति परम पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण की कृपा से , और अनजाने में किया गया जया एकादशी के व्रत के पालन करने से मिली है। श्री कृष्ण की कृपा से और जया एकादशी के व्रत के पालन करने से हमें पिशाच योनि से मुक्ति मिली है।

               तब देवराज इन्द्र ने कहा कि क्योंकि आपने भगवान श्री कृष्ण की सेवा की है, और एकादशी के व्रत का पालन  भी किया है , इसलिए अब आप मेरे द्वारा भी पूजनीय हो। 
                भगवान श्री कृष्ण युधिष्ठिर से कहते हैं कि जो व्यक्ति इस एकादशी के व्रत का पालन पूरे श्रद्धा से करते हैं,उन्हें ब्राह्मण हत्या के पाप से भी मुक्ति प्राप्त होती है, और उन्हें हर प्रकार के दान का लाभ भी प्राप्त होता है।
               यहां तक कि इस एकादशी व्रत के पालन करने वालों को, हर प्रकार के यज्ञ का और तीर्थ भ्रमण का भी फल प्राप्त होता है , और ऐसे व्यक्ति को वैकुंठ की प्राप्ति होती है।
              एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण करना चाहिए, और हरे कृष्ण महामंत्र का कम से कम 16  या 25 माला का जप सभी को करना चाहिए। एकादशी के दिन जितना अधिक नाम जप करेंगे उससे करोड़ों गुणा अधिक फल की प्राप्ति होगी।
               हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️
                   

     

Once in the dialogue between Maharaj Yudhishthira and Lord Shri Krishna, the description of the greatness of Ekadashi comes.  Yudhishthir Maharaj tells Lord Shri Krishna that O Janardan, what is the glory and story of the Ekadashi that comes in the Shukla Paksha of Magh month.

Whom do we worship on this holy day, please explain in detail.  Lord Shri Krishna says that, O Yudhishthira, the Ekadashi that comes in the Shukla Paksha of Magh month, which is going to give freedom from the biggest sins, this best date is known as Jaya Ekadashi or Bhaimi Ekadashi.

This Ekadashi gives freedom from even the biggest demonic influence.  Anyone who observes the fast of this Ekadashi never has to take birth in a vampire form, and is finally freed from the dreadful cycle of birth and death.

Once upon a time, Devraj Indra was roaming in the forest beautified by the Parijat tree in the heavenly world.  For his pleasure, Indra organized vihara dance and music there.


A musician named Chitrasen was performing music there with his wife Malini, and their son Malyavan.  Pushpavati, the daughter of Pushpadoot, was also present at the same place.

Both Pushpavati and Malyavan present there were mesmerized on seeing each other.  Both of them got so attracted towards each other's looks and beauty that they could not present the music program carefully.

Seeing this, Devraj Indra became so angry that he gave a terrible curse to Pushpavati and Malyavan.  He said that you have obstructed my service, so I am very unhappy with you, and now both of you will wear vampire vagina and serve the punishment of your crime on the earth.

Due to such a terrible curse, both of them started suffering their punishment in the Himalayas on the earth.  His compulsion was such that he was neither able to touch anything, nor could he sense any kind of smell.

He was leading a very miserable life, freezing cold in the Himalayas.  One day, being very sad, they started saying to each other, don't know what work we have done in the previous life, for which we have to face such a huge punishment.


I don't know what crime we have committed, I have heard that there are many tortures in hells, but the tortures we are suffering now are more terrible than the tortures of hell.

So now we should stay away from all kinds of sins, and try to get rid of them.  Fortunately, the date of Shukla Paksha of Magh month came.  That day he did not eat anything, his body did not have enough strength to walk, and he fell under the Peepal tree.

He spent the whole night like this, now because of the night there was more and more cold, due to which he could not even sleep the whole night.  In this way, unknowingly both of them observed the Ekadashi fast, and also did night vigil together.

By the grace of Lord Shri Vishnu, on the day of Dwadashi, he got the full result of fasting on Ekadashi, due to which he finally got freedom from the vampire vagina.

Once again both of them returned to the heavenly world after attaining the divine form and being adorned with beautiful ornaments.  When Devraj Indra saw him in the heavenly world, he was stunned, he asked him what work did you do, whom did you worship, as a result of which all your sins were destroyed, and the curse given by me was also broken.

Then in their reply Malyavan and Pushpavati said that we have been freed from this sin by the grace of the Supreme Personality of Godhead Shri Krishna, and unknowingly by observing the fast of Jaya Ekadashi.  By the grace of Shri Krishna and observing the fast of Jaya Ekadashi, we have got freedom from vampire vagina.


Then Devraj Indra said that because you have served Lord Shri Krishna, and also observed the fast of Ekadashi, so now you are worshipable by me too.

Lord Shri Krishna tells Yudhishthira that the person who observes the fast of this Ekadashi with full devotion, gets freedom from the sin of killing a Brahmin, and also gets the benefit of all kinds of charity.

Even those who observe this Ekadashi fast, get the fruits of all kinds of yagyas and pilgrimages, and such a person attains Vaikuntha.

On the day of Ekadashi, one should listen to the beautiful pastimes of the Lord as much as possible, and at least 16 or 25 rounds of the Hare Krishna mahamantra should be chanted by everyone.  The more you chant the name on the day of Ekadashi, the more fruits you will get from it.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

सोमवार, 30 जनवरी 2023

मानो तो भगवान न मानो तो पत्थर

एक राजा ने भगवान श्री कृष्ण का बहुत ही सुन्दर मंदिर बनवाया। उसमें पूजा के लिए एक पुजारी को नियुक्त किया गया, वर्षों तक पूजा चलती रही।
                    अब राजा भी बूढ़ा हो चला था, और पुजारी जी भी बूढ़े हो गए थे। राजा ने एक परंपरा बनाई थी, वह सुबह सुबह अपने सेवक को फूलों का माला लेकर मंदिर भेजता था, और उससे कहता था कि ये माला पुजारी जी को दे देना।
             पुजारी जी उस माला को भगवान श्री कृष्ण के गले में पहना देता था,  उसके बाद राजा आता था भगवान के दर्शन करने के लिए , और जब राजा आता था तो पुजारी जी भगवान के गले से माला निकाल कर उस माला को राजा के गले में पहना देते थे। ये प्रत्येक दिन का नियम बन गया था।
               एक दिन राजा की तबियत बहुत खराब हो गई, तो उसने अपने सेवक से कहा कि तुम जाकर भगवान के लिए माला पुजारी जी को दे आओ, और उनसे कहना कि आज मैं मंदिर नहीं आ पाऊंगा, इसलिए वो मेरी प्रतीक्षा न करें।
              सेवक पुजारी जी के पास गया, और उनसे कहा कि आप ये माला भगवान को अर्पण कर दीजिए। आज राजा जी की तबियत  बहुत खराब है, इसलिए आज वो मंदिर नहीं आएंगे, तो आप उनकी प्रतीक्षा मत करना।
              पुजारी जी ने उस माला को भगवान को पहना दिया, और वो सोचने लगे कि मैं इतने दिनों से प्रभु की सेवा कर रहा हूं। आज शायद प्रभु की ये इक्षा है कि आज उनके गले से उतार कर इस माला को मैं पहनु । पुजारी जी के मन में उस माला को पहनने की लालच आ गई, और उन्होंने प्रभु के गले से माला निकाल कर अपने गले में डाल लिया।
                 इतने में सेवक को आते हुए देखा, तो डर कर अपने गले में पहनी हुई माला फिर से भगवान के गले में डाल दिया। सेवक आया और कहने लगा कि राजा साहब दर्शन के लिए मंदिर आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि वर्षों से आते हुए परंपरा को तोरने के कारण उनकी तबियत और ज्यादा खराब हो रही है।
               राजा जी मंदिर पहुंचे और फिर पुजारी जी ने भगवान के गले से माला निकाल कर राजा को पहना दिया। राजा ने जैसे ही माला पहनी उसने देखा कि उस माला में एक सफेद बाल था। अब राजा शंके में आ गया, और उसने पुजारी से पूछा कि ये सफेद बाल किसका है?
               पुजारी जी डर गए कि अगर सच कहूंगा तो दंड मिलेगा, तो उन्होंने तुरंत कह दिया कि ये सफेद बाल भगवान जी का है। पुजारी की बात सुनकर राजा को बहुत गुस्सा आया कि एक तो छल कर रहे हैं, और उपर से झूठ बोल रहे हैं।
                  राजा ने कहा कि भगवान के बाल सफेद कब से हो गए, ठीक है मैं कल सुबह भगवान के श्रृंगार के समय मंदिर आऊंगा, और तब देखूंगा कि भगवान के बाल काले हैं कि सफेद हैं। अगर बाल काले निकले तो आपको मेरे साथ छल करने के लिए कल मृत्युदंड दिया जाएगा।
              राजा गुस्से में तमतमाता हुआ चला गया। पुजारी जी राजा के जाते ही भगवान के सामने दंडवत हो गए, और कहने लगे कि हे प्रभु मुझे बचा लो मैं लोभ में आ गया था कि मैं इतने वर्षों से आपकी सेवा करते आ रहा हूं, तो इसलिए मैंने आपके गले से माला निकाल कर अपने गले में डाल लिया।
                   अब आप ही मेरी रक्षा कर सकते हैं, नहीं तो राजा कल मुझे मृत्युदंड दे देंगे।पूरी रात पुजारी जी भगवान से यही प्रार्थना करते रहे , कि मुझे बचा लो प्रभु।
अगली सुबह राजा सुबह सुबह श्रृंगार के समय मंदिर पहुंचा। भगवान का मुकुट उतारा गया, तो राजा चौंक गया, उसने देखा कि भगवान के बाल तो सफेद थे।
                 राजा को पुजारी जी पर शक होने लगा कि क्या पता कि पुजारी ने भगवान के बाल को रंग दिए हों, तो बाल असली है या नकली ये जानने के लिए उसने बाल को कस कर खींचा।राजा ने जैसे ही बाल खींचा कि मूर्ति के सर से खून बहने लगा।
                 ये देख कर राजा बहुत डर गया, और भगवान के चरणों में गिर कर माफी मांगने लगा, वो कहने लगा कि मुझे क्षमा कर दीजिए, मुझसे गलती हो गई, बहुत बड़ा पाप हो गया।
                उस मूर्ति से आवाज आई कि हे राजन तुमने तो मुझे सिर्फ मूर्ति माना, इसलिए आज से मैं तुम्हारे लिए सिर्फ मूर्ति हूं, लेकिन पुजारी जी ने मुझमें भगवान देखे , और अपने भक्त की पुकार पर मुझे अपने बाल रंगने परे। मुझे अपने बाल सफेद करने परे और, अपने सर से खून बहाने परे सिर्फ तुम्हें समझाने के लिए मैंने ऐसा किया।
            अतः इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि भगवान केवल हमारे भाव के भूखे होते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार का दिखावा या हमारे धन दौलत से कोई मतलब नहीं होता है। 
           अगर हम सच्चे मन से और पूरे भाव के साथ अपने भगवान के विग्रह की सेवा करते हैं, तो उसमें निश्चित ही भगवान विराजते हैं। हम जो कुछ भी उनसे कहते हैं, वो हमारी हर बात को सुनते हैं, और  प्रेम से उन्हें जो कुछ भी भोग अर्पित करते हैं वो उसे बड़े ही प्यार से स्वीकारते हैं।
                 हरे कृष्ण 🙏🙏🌺🌺❤️❤️


   A king built a very beautiful temple of Lord Shri Krishna.  A priest was appointed for worship in it, the worship continued for years.

Now the king had also become old, and the priest had also become old.  The king had made a tradition, he used to send his servant to the temple early in the morning with a garland of flowers, and told him to give this garland to the priest.

The priest used to wear that garland around Lord Krishna's neck, after that the king used to come to see God, and when the king used to come, the priest took out the garland from the Lord's neck and put that garland around the king's neck.  Used to give  This became the rule of each day.                  

One day the king's health became very bad, so he told his servant that you go and give the garland for God to the priest, and tell him that today I will not be able to come to the temple, so he should not wait for me.

The servant went to the priest and asked him to offer this garland to God.  Today Raja ji's health is very bad, so today he will not come to the temple, so don't wait for him.

The priest put that garland on the Lord, and he started thinking that I have been serving the Lord for so many days.  Today it is probably God's wish that I should wear this garland after taking it off his neck.  The greed of wearing that garland came in the mind of the priest, and he took out the garland from the neck of the Lord and put it around his neck.

In the meantime, when he saw the servant coming, he put the garland he was wearing around his neck again in fear.  The servant came and said that Raja Saheb is coming to the temple for darshan, because he is feeling that his health is getting worse due to breaking the tradition coming over the years.

The king reached the temple and then the priest took out the garland from the neck of the deity and put it on the king.  As soon as the king wore the garland, he saw that there was a white hair in that garland.  Now the king got suspicious, and he asked the priest whose white hair is this?

The priest was afraid that he would be punished if he told the truth, so he immediately said that this white hair belongs to God.  The king got very angry after listening to the priest that one is cheating, and on top of that he is lying.

The king said since when did God's hair turn white, okay I will come to the temple tomorrow morning at the time of God's makeup, and then see whether God's hair is black or white.  If the hair turns black, you will be given the death penalty tomorrow for cheating me.

The king went away fuming in anger.  As soon as the king left, the priest prostrated before God, and said, "O Lord, save me. I was in greed that I have been serving you for so many years, so I took out the garland from your neck and put it on my neck."  Took it around the neck.

Now only you can protect me, otherwise the king will give me the death penalty tomorrow. The whole night the priest kept praying to God to save me, Lord.

Next morning the king reached the temple early in the morning at the time of makeup.  When the crown of God was removed, the king was shocked, he saw that God's hair was white.

The king began to suspect the priest that if the priest had dyed the hair of the deity, he pulled the hair tightly to find out whether the hair was real or fake.  Blood started flowing.

Seeing this, the king got very scared, and fell at the feet of God and started apologizing, he said forgive me, I made a mistake, I committed a big sin.

A voice came from that idol that O king, you considered me just an idol, so from today onwards I am only an idol for you, but the priest saw God in me, and on the call of his devotee, I had to dye my hair.  I did this just to make me understand you beyond bleaching my hair, bleeding my head.

Therefore, we learn from this story that God is only hungry for our feelings, He does not care about any kind of show off or our wealth.

If we serve the Deity of our Lord with a true heart and with full devotion, then surely God resides in it.  Whatever we say to Him, He listens to us, and He accepts whatever we offer to Him with love.

Hare Krishna 🙏🙏🌺🌺❤️❤️


मंगलवार, 17 जनवरी 2023

षट्तिला एकादशी व्रत कथा

माघ मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी  षट्तिला एकादशी के नाम से जानी जाती है। सब पापों को नाश करने वाली इस एकादशी की कथा मुनि श्रेष्ठ पुलत्स्य ने तालभ्य को कही थी।
             तालभ्य ने पूछा कि हे मुनीवर मृत्यु लोक में रहने वाला हरेक जीव पाप कर्म में रत है, उन्हें नर्क यातना से बचाने वाला कौन सा उपाय है, कृप्या आप विस्तार पूर्वक बताईए।
              पुलत्स्य मुनि कहने लगे कि हे विप्रवर आपने अच्छी बात पूछी है, तो सुनो, माघ मास में मनुष्य को स्नान आदि करके, अपनी इंद्रियों को संयम में रखकर, काम,क्रोध, लोभ, अहंकार और निंदा का त्याग करना चाहिए।
             माघ मास में आद्रा मूल नक्षत्र आते ही कृष्ण पक्ष की एकादशी का व्रत करें। स्नान करके शुद्ध भाव से श्री हरि विष्णु का पूजन करें, और अपराध क्षमा के लिए श्री कृष्ण नाम का उच्चारण करें।
             रात्रि को जागरण करें, और शंख, चक्र और गदा धारण करने वाले श्री हरि की पूजा करें। एक समय नारद मुनि ने भगवान श्री कृष्ण से यही प्रश्न पूछा था, तब भगवान ने नारद मुनि से कहा कि, हे नारद मैं तुमसे सत्य घटना कहता हूं, अब तुम इसे ध्यान पूर्वक सुनो।
         प्राचीन काल में मृत्यु लोक में एक ब्राह्मणी रहती थी,वह सदैव व्रत किया करती थी। एक समय वह एक मास तक व्रत करती रही, इसके कारण उसका शरीर अत्यन्त दुर्बल हो गया।
            यद्यपि वह बहुत बुद्धिमान थी, लेकिन उसने देवताओं और ब्राह्मणों के निमित्त कभी भी, अन्न या धन का दान नहीं किया था।अतः मैंने सोचा कि ब्राह्मणी ने व्रत आदि से अपना शरीर शुद्ध तो कर लिया है,परंतु इसने कभी अन्न का दान नहीं किया है, इससे इसकी तृप्ति होना कठिन है।
             ऐसा सोचकर मैं ब्राह्मण के वेश को धारण करके, मृत्यु लोक में उस ब्राह्मणी के घर गया, और उससे भिक्षा मांगी। वह ब्राह्मणी बोली कि सत्य कहें कि आप कहां से आए हैं। मैंने सुनकर भी अनजान बनते हुए उसे कोई उत्तर नहीं दिया।
            मेरे कुछ भी उत्तर नहीं देने के कारण, क्रोध में आकर उसने मेरे भिक्षा पात्र में मिट्टी डाली, उसके बाद मैं अपने धाम वापस लौट आया। कुछ समय बाद वह ब्राह्मणी भी अपने तपस्या के प्रभाव से मेरे धाम में आई, उसकी तपस्या के परिणाम स्वरूप उसे एक सुंदर महल मिला, परंतु उसने अपने महल को अन्न आदि सब सामग्रियों से रहित पाया।
            तब घबराकर वह मेरे पास आई और कहने लगी कि हे भगवन , मैंने अनेक व्रत आदि से आपकी पूजा की परंतु फिर भी मेरा घर अन्न आदि सब वस्तु से शुन्य है, इसका क्या कारण है।
          तब मैंने कहा पहले तुम अपने घर वापस जाओ, देव स्त्रियां आएंगी तुमसे मिलने के लिए, परंतु पहले तुम उनसे षट्तिला एकादशी का पुण्य और विधि सुनना, और तभी द्वार खोलना।
           मेरे ऐसे वचन को सुनकर वह अपने घर गई, जब देव स्त्रियां आई और द्वार खोलने को बोली, तो ब्राह्मणी बोली कि आप मुझसे मिलने आई हैं, तो  पहले षट्तिला एकादशी का माहात्म्य मुझसे कहिए।
         तब एक देव स्त्री कहने लगी कि ठीक है मैं आपको कथा कहती हूं, जब ब्राह्मणी ने षट्तिला एकादशी की कथा को सुना,तब उसने अपने घर का द्वार खोल दिया।
         देवांगनाओं ने उसको देखा, और सोचा कि न तो वह गंधर्वी है, और न आसुरी है , वरन वह तो एक मानुषी है। उस ब्राह्मणी ने उनके कथनानुसार षट्तिला एकादशी का व्रत किया, इसके प्रभाव से वह बहुत सुंदर तथा रूपवती हो गई, तथा उसका घर अन्न आदि सब सामग्रियों से युक्त हो गया।
         यह था षट्तिला एकादशी का माहात्म्य जो कि पहले भगवान श्री कृष्ण ने नारद मुनि से कहा,और फिर पुलत्स्य मुनि ने तालभ्य से कहा।
       हम सभी को भी षट्तिला एकादशी का व्रत अवश्य रखना चाहिए। इससे दुर्भाग्य, दरिद्रता तथा अनेक प्रकार के कष्ट दूर होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है।
       वास्तव में हर एकादशी व्रत का अपना एक पुण्य है, एकादशी का व्रत करने से लोग पापों से मुक्त होकर भव सागर से तर जाते हैं।
       एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान के पवित्र नामों का जप करना चाहिए, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। इस दिन भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण और कीर्तन करना चाहिए।
         हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️



The Ekadashi falling in the Krishna Paksha of Magha month is known as Shattila Ekadashi.  The story of this Ekadashi which destroys all sins was told by Muni Shrestha Pulatsya to Talabhya.

Talabhya asked, O Munivar, every living being in the land of death is engaged in sinful deeds, what is the way to save them from the torture of hell, please tell in detail.

Pulatsya Muni started saying that O Vipravar, you have asked a good thing, so listen, in the month of Magh, by taking bath etc., keeping your senses under control, you should give up work, anger, greed, arrogance and condemnation.


As soon as Adra Mool Nakshatra comes in the month of Magh, fast on the Ekadashi of Krishna Paksha.  After taking a bath, worship Shri Hari Vishnu with pure feelings, and chant the name of Shri Krishna for forgiveness of sins.

Stay awake at night, and worship Shri Hari who holds conch, disc and mace.  Once Narad Muni had asked the same question to Lord Shri Krishna, then God said to Narad Muni that, O Narad I tell you the true incident, now you listen to it carefully.

In ancient times, there used to be a Brahmin in the world of death, she used to fast all the time.  At one time she kept on fasting for a month, due to which her body became very weak.

Although she was very intelligent, she had never donated food or money for the sake of gods and brahmins. So I thought that the brahmin had purified her body by fasting etc., but she never donated food  , It is difficult to satisfy it.

Thinking like this, wearing the dress of a Brahmin, I went to the house of that Brahmin in the world of death, and begged her for alms.  That Brahmin said tell the truth from where you have come.  Being ignorant even after listening, I didn't give him any answer.


   Due to my not answering anything, he got angry and put soil in my alms bowl, after that I returned to my abode.  After some time, that Brahmin also came to my abode with the effect of her penance, as a result of her penance she got a beautiful palace, but she found her palace devoid of food etc.

Then in panic she came to me and said that O God, I have worshiped you with many fasts etc. but still my house is devoid of food etc., what is the reason for this.

Then I said first you go back to your home, deities will come to meet you, but first you listen to them the virtue and method of Shattila Ekadashi, and then open the door.

Hearing such words of mine, she went to her home, when the women of God came and asked to open the door, the Brahmin said that you have come to meet me, then first tell me the greatness of Shattila Ekadashi.

Then a deity woman started saying that okay I will tell you the story, when the Brahmin heard the story of Shattila Ekadashi, then she opened the door of her house.

The goddesses saw him, and thought that he was neither a Gandharvi nor an Asuri, but he was a human being.  According to his statement, that Brahmin fasted on Shattila Ekadashi, due to its effect she became very beautiful and beautiful, and her house was filled with food etc.        
 

This was the greatness of Shattila Ekadashi which was first told by Lord Shri Krishna to Narada Muni, and then Pulatsya Muni told to Talabhya.

All of us must also fast on Shattila Ekadashi.  By this misfortune, poverty and many kinds of sufferings are removed and salvation is attained.

In fact, every Ekadashi fast has its own virtue, by observing Ekadashi fast, people get free from sins and cross the ocean of life.

On the day of Ekadashi one should chant the holy names of the Lord more and more, Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare.  On this day one should listen and chant the beautiful pastimes of God.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

  

बुधवार, 11 जनवरी 2023

श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 14 से लिया गया श्लोक संख्या 16

कर्मण: सुकृतस्याहु: सात्त्विकं निर्मलं फलम् ।
रजसस्तु फलं दु:खमज्ञानं तमस: फलम् ।।16।।


पुण्यकर्म का फल शुद्ध होता है, और सात्विक कहलाता है। लेकिन रजोगुण में संपन्न कर्म का फल दुख होता है, और तमोगुण में किए गए कर्म मूर्खता में प्रतिफलित होते हैं।

तात्पर्य : सतोगुण में किए गए पुण्य कर्मों का फल शुद्ध होता है, अतः वे मुनिगण, जो समस्त मोह से मुक्त हैं, सुखी रहते हैं। लेकिन रजोगुण में किए गए कर्म दुख के कारण बनते हैं।
                    भौतिक सुख के लिए जो भी कार्य किया जाता है,उसका विफल होना निश्चित है। उदाहरणार्थ, यदि कोई गगनचुंबी इमारत बनवाना चाहता है, तो उसके बनने के पूर्व अत्यधिक कष्ट उठाना पड़ता है।
                  मालिक को धन संग्रह करने के लिए कष्ट उठाना पड़ता है, और इमारत बनाने वाले श्रमियों को शारीरिक श्रम करना पड़ता है। इस प्रकार कष्ट तो होते ही हैं।
                   अतएव भगवद्गीता का कथन है कि रजोगुण के अधीन होकर जो भी कर्म किया जाता है, उसमें निश्चित रुप से महान कष्ट भोगने पड़ते हैं।
                   जहां तक तमोगुण का संबंध है, कर्ता को कुछ। ज्ञान नहीं रहता, अतः उसके समस्त कार्य उस समय दुखदायक होते हैं, और बाद में उसे पशु जीवन में जाना होता है।
                    पशु जीवन सदैव दुखमय है, यद्यपि माया के वशीभूत होकर वे इसे समझ नहीं पाते। पशुओं का वध भी तमोगुण के कारण है। पशु का वध करने वाले ये नहीं जानते कि भविष्य में इस पशु को ऐसा शरीर प्राप्त होगा, जिससे वह उनका वध करेगा। यही प्रकृति का नियम है।
                   मानव समाज में यदि कोई किसी मनुष्य का वध कर दे तो उसे प्राणदंड मिलता है, यह राज्य का नियम है। अज्ञानवश लोग यह अनुभव नहीं करते कि परमेश्वर द्वारा नियंत्रित एक पूरा राज्य है। प्रत्येक जीवित प्राणी भगवान की संतान है, और परमेश्वर को एक चींटी तक का मारा जाना सह्य नहीं है।
                     इसके लिए मनुष्य को दंड भोगना पड़ता है। अतः अपने स्वाद के लिए पशु वध में रत रहना घोर अज्ञान है ।मनुष्य को पशु वध करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ईश्वर ने हमें अनेक अच्छी वस्तुएं प्रदान कर रखी हैं।
                     यदि कोई किसी कारण से मांसाहार करता है, तो यह समझना चाहिए कि वह अज्ञानवश ऐसा कर रहा है, और अपने भविष्य को अंधकारमय बना रहा है। समस्त प्रकार के पशुओं में से गो वध सर्वाधिक अधम है, क्योंकि गाय हमें दूध देकर सभी प्रकार का सुख प्रदान करती है।
                          वैदिक ग्रंथों में एक प्रार्थना भी है, जो इस प्रकार है : 
               नमो ब्रह्मण्यदेवाय  गोब्राम्हणहिताय च।
               जगद्धिताय कृष्णाय गोविन्दाय नमो नमः।।
तात्पर्य : हे प्रभु, आप गायों तथा ब्राह्मणों के हितैषी हैं, और आप समस्त मानव समाज तथा विश्व के हितैषी हैं। तात्पर्य यह है कि इस प्रार्थना में गायों तथा ब्राह्मणों की रक्षा का विशेष उल्लेख है।
                 ब्राह्मण आध्यात्मिक शिक्षा के प्रतीक हैं और गाएं महत्वपूर्ण भोजन की, अतः इन दोनों जीवों, ब्राह्मणों तथा गायों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। यही सभ्यता की वास्तविक प्रगति है। आधुनिक मानव समाज में आध्यात्मिक ज्ञान की उपेक्षा की जाती है, और गोवध को प्रोत्साहित किया जाता है । इससे यही ज्ञात होता है कि मानव समाज विपरीत दिशा में जा रहा है।
                      जो सभ्यता अपने नागरिकों को अगले जन्मों में पशु बनने के लिए मार्गदर्शन करती हो, वह निश्चित रूप से मानव सभ्यता नहीं है। निस्संदेह, आधुनिक मानव सभ्यता रजोगुण तथा तमोगुण के कारण कुमार्ग पर जा रही है।
                    यह अत्यन्त घातक युग है, और समस्त राष्ट्रों को चाहिए कि मानवता को महानतम संकट से बचाने के लिए कृष्ण भावनामृत की सरलतम विधि प्रदान करें।
      भगवद्गीता के इस श्लोक से हमें यही सीख मिलती है कि मांसाहार करना बहुत ही बड़ा पाप है, क्योंकि प्रत्येक जीव ईश्वर की संतान है, और यदि कोई भी मनुष्य उनके किसी भी संतान की हत्या करके उसे खाता है, तो ईश्वर को ये बात कदापि सह्य नहीं है।
                 अगर कोई भी मनुष्य किसी भी जीव को मारकर उसे खाता है, तो अगले जन्म में उसे भी पशु का शरीर मिलेगा, और जिस पशु को उसने मारकर खाया था, वो उसका वध करके उसे खायेगा। इस प्रकार से उस मनुष्य को बार बार पशु योनि में जन्म लेना पड़ेगा , और अनेकों प्रकार की भयावह पीड़ा से उसे प्रताड़ित होना पड़ेगा।
             अतः हमें कदापि मांसाहार नहीं करना चाहिए, और कृष्ण भावनामृत में अपने आपको धीरे धीरे अग्रसर करना चाहिए।
                  
                  
     

Karman: Sukritsyahu: Satvikam Nirmalam Falam.

Rajasastu phalm dukhamgyanam tamsah phalam.


The fruit of virtuous deeds is pure, and is called satvik.  But action performed in the mode of passion results in sorrow, and action performed in the mode of ignorance results in foolishness.

Purport: The fruits of pious deeds performed in the mode of goodness are pure, therefore those sages, who are free from all illusion, remain happy.  But the deeds done in Rajogun become the cause of sorrow.

Whatever work is done for material happiness, it is sure to fail.  For example, if someone wants to build a skyscraper, he has to suffer a lot before it is built.

The owner has to suffer to collect the money, and the workers who make the building have to do manual labor.  Such troubles do happen.

Therefore the Bhagavad-gita states that whatever action is performed under the mode of passion, there is bound to be great suffering in it.

As far as Tamoguna is concerned, something to the doer.  Knowledge does not remain, so all his actions are painful at that time, and later he has to go to animal life.

Animal life is always miserable, although they do not understand it being under the influence of maya.  The slaughter of animals is also due to the mode of ignorance.  Those who kill an animal do not know that in future this animal will get such a body through which it will kill them.  This is the law of nature.

In human society, if someone kills a human being, he gets death penalty, this is the rule of the state.  Out of ignorance people do not realize that there is a whole kingdom controlled by the Supreme Lord.  Every living being is a child of the Lord, and the Lord cannot tolerate even an ant being killed.

For this man has to suffer punishment.  Therefore, it is gross ignorance to indulge in animal slaughter for one's own taste. There is no need for human beings to kill animals, because God has provided us with many good things.

 

If someone eats meat for any reason, it should be understood that he is doing so out of ignorance, and is making his future dark.  Cow slaughter is the worst of all types of animals, because cow gives us all kinds of happiness by giving milk.

There is also a prayer in the Vedic texts, which goes like this:

Namo Brahmanyadevay Gobramhanhitaya Ch.

Jagaddhitay Krishna Govinday Namo Namah.

Purport: O Lord, You are the well wisher of the cows and the brahmins, and You are the well wisher of the entire human society and the world.  The meaning is that there is a special mention of the protection of cows and Brahmins in this prayer.

Brahmins are symbols of spiritual education and cows are important food, so both these living beings, Brahmins and cows, should be given full protection.  This is the real progress of civilization.  In modern human society, spiritual knowledge is neglected, and cow slaughter is encouraged.  From this it is known that the human society is going in the opposite direction.

A civilization that guides its citizens to become animals in the next lives is certainly not a human civilization.  Undoubtedly, the modern human civilization is going on the wrong path due to Rajogun and Tamogun.

 

This is the most dangerous age, and all nations should provide the simplest method of Krishna consciousness to save humanity from the greatest danger.

This verse of Bhagavad Gita teaches us that eating meat is a great sin, because every living being is the child of God, and if any human being kills any of their children and eats them, God will never tolerate this.  Not there.

If any man kills any living being and eats it, he will also get the body of an animal in the next life, and the animal he killed and ate, he will kill and eat it.  In this way, that man will have to take birth again and again in the form of an animal, and he will have to be tortured by many kinds of terrible pain.

Therefore we should never eat meat, and we should gradually advance ourselves in Krishna consciousness.

           

सोमवार, 2 जनवरी 2023

पुत्रदा एकादशी व्रत कथा

भविष्योत्तर पुराण में महाराज युधिष्ठिर तथा भगवान श्री कृष्ण के संवाद में पुत्रदा एकादशी के महात्म्य का वर्णन मिलता है।
              एक बार महाराज युधिष्ठिर ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा कि हे भगवन आप कृपा करके मुझे पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के विषय में बताईए। इस व्रत की विधि क्या है, और इस दिन कौन से देवता की पूजा की जाती है।
               तब भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि जगत कल्याण हेतु मैं इस एकादशी का वर्णन करूंगा। इसे पुत्रदा एकादशी कहते हैं, और सब पापों का नाश करने वाली यह सर्वोत्तम तिथी है।
                कामना तथा सिद्धी को पूर्ण करने वाले भगवान इस तिथी के देवता हैं। पूरे त्रिलोक में यह सबसे उत्तम तिथी है। अब इसकी कथा ध्यान पूर्वक सुनो। प्राचीन काल में भद्रावती नगरी में  सुकेतुमान नामक एक राजा राज्य करता था।
               राजा की कोई संतान नहीं थी। उसकी पत्नी का नाम शैव्या था। उस पुत्रहीन राजा को बहुत चिंता थी कि उसके बाद उसे और उसके पूर्वजों को कौन पिंडदान देगा।
                 उसके पित्र भी व्यथित हो पिण्ड लेते थे,कि सुकेतुमान के बाद कौन उन्हें पिण्ड देगा। राजा भी बंधु, बांधव, राज्य, घोड़ा, हाथी आदि से संतुष्ट नहीं था, जिसका एकमात्र कारण उसका पुत्रहीन होना था।
               इस तरह राजा रात दिन चिंता में रहा करता था, इस चिंता के कारण राजा एक दिन इतना दुखी हो गया कि उसके मन में अपने शरीर को त्याग देने की इक्षा हुई।
               किंतु वह सोचने लगा कि आत्महत्या करना तो महा पाप है,अतः उसने इस विचार को मन से निकाल दिया। एक दिन इन्ही विचारों में डूबा हुआ वह घोड़े पर सवार होकर वन की ओर चल दिया।
                घोड़े पर सवार राजा वन, पक्षियों और वृक्षों को देखने लगा। उसने वन में देखा कि बाघ, मृग, सिंह, बंदर आदि वन में विचरण कर रहे हैं। हाथी अपने शिशुओं और हथनियों के बीच में विचर रहा है ।
             उस वन में राजा ने देखा कि कहीं तो सियार कर्कश ध्वनि निकाल रहा है, और कहीं मोर अपने अपने परिवार के साथ नाच रहे हैं। वन के इन दृष्यों को देखकर राजा और भी ज्यादा दुखी हो गया, कि उसके पुत्र क्यों नहीं हैं।
                इसी सोच विचार में दोपहर हो गई, वह सोचने लगा कि मैंने अनेक यज्ञ किए हैं, ब्राह्मणों की इतनी सेवा की है,किंतु फिर भी मुझे इतना दुख क्यों मिल रहा है। आखिर इसका कारण क्या है, अपनी व्यथा मैं किससे जाकर कहूं, और कौन है जो मेरे दुख का निवारण कर सकता है।
                अपने विचारों में खोए हुए राजा को प्यास लगी, वह पानी की तलाश में आगे बढ़ा। कुछ दूर जाने पर उसे एक सरोवर मिला, उस सरोवर में कमल के फूल खिले हुए थे। सारस, हंस, घड़ियाल आदि जल क्रीड़ा में मग्न थे।
               सरोवर के चारों तरफ ऋषियों के आश्रम बने हुए थे। अचानक राजा के दाहिने अंग फड़कने लगे। इसे शुभ शगुण मान कर मन में प्रसन्न होते हुए राजा घोड़े से नीचे उतरा, और सरोवर के सामने बैठे हुए ऋषियों को प्रणाम करके उनके पास बैठ गया।
                ऋषियों ने प्रसन्न होकर राजा से कहा कि, हम आपसे अति प्रसन्न हैं, आपकी जो भी ईक्षा है आप हमसे मांग लो। इस पर राजा ने पूछा कि हे संतों आप कौन हैं और किसलिए यहां रह रहे हैं।
                 ऋषि बोले कि हे राजन आज पुत्र की इक्षा रखने वाले को श्रेष्ठ पुत्र प्रदान करने वाली पुत्रदा एकादशी है, आज से पांच दिन बाद माघ स्नान है, और हम सब इस सरोवर में स्नान करने आए हैं।
                  ऋषियों की बात सुन कर राजा ने कहा कि हे मुनिवर मेरा भी कोई पुत्र नहीं है, यदि आप मुझ पर प्रसन्न हैं तो  कृपा कर मुझे  एक पुत्र प्राप्ति का वरदान दीजिए।
                    ऋषि बोले कि हे राजन आज पुत्रदा एकादशी है, आप इसका उपवास करें। भगवान श्री हरि की कृपा से आपके घर अवश्य ही पुत्र होगा। राजा ने मुनि के कहे अनुसार उस दिन एकादशी का उपवास किया, और द्वादशी को व्रत का पारण किया, और ऋषियों को प्रणाम करके अपने नगर वापस आ गया।
                    भगवान श्री हरि की कृपा से उस व्रत के प्रभाव से कुछ दिनों बाद ही उसकी रानी गर्भवती हुई और राजा के घर एक तेजस्वी पुत्र का जन्म हुआ।
                   यह राजकुमार बड़ा होकर बहुत ही धनवान, वीर , यशस्वी, और प्रजा का पालक बना, इसलिए हे राजन पुत्रदा एकादशी का व्रत सभी को अवश्य करना चाहिए। जो कोई भी इस व्रत को करता है उसे पुत्र की प्राप्ति होकर वह मनुष्य स्वर्ग की प्राप्ति करता है।
                   जो कोई भी मनुष्य इस व्रत की महिमा को पढ़ता, कहता या सुनता है,उसे अश्वमेघ यज्ञ के फल की प्राप्ति होती है। इस व्रत को श्रद्धा पूर्वक करने से भगवान श्री विष्णु अत्यंत प्रसन्न होते हैं, और उनके प्रसन्न होने से हमें सभी प्रकार की सुख, समृद्धि और भगवान की भक्ति की प्राप्ति होती है।
                   इस दिन अधिक से अधिक भगवान के पवित्र नाम का कीर्तन और उनकी लीलाओं का श्रवण करना चाहिए, और अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र का जप करना चाहिए।
                हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇
                    


      The greatness of Putrada Ekadashi is described in the dialogue between Maharaj Yudhishthira and Lord Shri Krishna in Bhavishyottara Purana.

Once Maharaj Yudhishthir asked Lord Shri Krishna that O God, please tell me about the Ekadashi of Shukla Paksha of the month of Pausha.  What is the method of this fast, and which deity is worshiped on this day.

Then Lord Shri Krishna said that I will describe this Ekadashi for the welfare of the world.  This is called Putrada Ekadashi, and it is the best date to destroy all sins.

The God who fulfills wishes and accomplishments is the deity of this date.  This is the best date in the entire Trilok.  Now listen to its story carefully.  In ancient times, a king named Suketuman used to rule in Bhadravati city.

The king had no children.  His wife's name was Shaivya.  That sonless king was very worried that after that who would give pinddaan to him and his ancestors.

His ancestors also used to take Pind in distress, that after Suketuman, who would give them Pind.  The king was also not satisfied with the brothers, relatives, kingdom, horse, elephant etc., the only reason being that he was childless.        

In this way, the king used to live in worry day and night, due to this worry, the king became so sad one day that he wanted to give up his body.

But he started thinking that committing suicide is a great sin, so he removed this thought from his mind.  One day immersed in these thoughts, he went towards the forest by riding a horse.

The king riding on the horse started looking at the forest, birds and trees.  He saw in the forest that tigers, deer, lions, monkeys etc. were roaming in the forest.  The elephant is wandering among its babies and elephants.

In that forest, the king saw that somewhere the jackal was making a hoarse sound, and somewhere the peacocks were dancing with their families.  The king became even more sad after seeing these scenes of the forest, why he does not have sons.

It was noon in this thinking, he started thinking that I have performed many yagyas, served the Brahmins so much, but still why am I getting so much pain.  After all, what is the reason for this, to whom do I go and tell my sorrows, and who else can solve my sorrows.

Lost in his thoughts, the king felt thirsty and went ahead in search of water.  After going some distance, he found a lake, lotus flowers were blooming in that lake.  Storks, swans, crocodiles etc. were engrossed in water sports.

Rishis' ashrams were built around the lake.  Suddenly the king's right digits started fluttering.  Taking this as auspicious omen, the king got down from the horse, and after saluting the sages sitting in front of the lake, sat down beside them.

The sages were pleased and said to the king that, we are very pleased with you, whatever you wish, ask from us.  On this the king asked, O saints, who are you and why are you staying here.

The sage said that O Rajan, today is Putrada Ekadashi, which gives the best son to the one who is looking for a son, Magh bath is five days from today, and we all have come to bathe in this lake.

After listening to the sages, the king said that O Munivar, I also do not have a son, if you are happy with me, then please give me the boon of having a son.

Rishi said that O Rajan, today is Putrada Ekadashi, you should fast on it.  By the grace of Lord Shri Hari, you will definitely have a son.  The king fasted on Ekadashi that day as per the sage's saying, and on Dwadashi, the fast was completed, and after saluting the sages, he returned to his city.

A few days after that fast, by the grace of Lord Sri Hari, his queen became pregnant and a bright son was born to the king.

This prince grew up to be very rich, brave, successful, and the protector of the people, so O Rajan, everyone must fast on Putrada Ekadashi.  Whoever observes this fast gets a son and attains heaven.

Whoever recites, recites or listens to the glory of this fast, he gets the fruits of Ashwamedha Yagya.  By observing this fast with devotion, Lord Shri Vishnu is very pleased, and by being pleased with him, we get all kinds of happiness, prosperity and devotion to God.

On this day one should chant the holy name of the Lord more and more and listen to His pastimes, and chant the Hare Krishna Mahamantra more and more.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇



, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...