ये कहानी नहीं बल्कि बिल्कुल सच्ची घटना है, बांके बिहारी जी आज भी अपने भक्तों के साथ कुछ न कुछ लीला करते रहते हैं।
जो भी बांके बिहारी जी के भक्त हैं उनकी आस्था और भी प्रगाढ़ हो जाएगी इस कहानी को सुन कर। दिल्ली में एक परिवार रहते थे, मां, बाप और एक बेटा। ये तीनों ही ठाकुर जी के अनन्य भक्त थे।
जब बेटे की शादी हुई तो उसकी पत्नी घर आई, तो उसने अपनी पत्नी से कहा कि देखो हमारे परिवार में एक परंपरा है कि हर पूर्णिमा को हम ठाकुर जी के दर्शन करने जाते हैं।
हम ठाकुर जी के भक्त हैं, तो अब आपको भी हमारे साथ उनके दर्शन करने के लिए जाना पड़ेगा, और भगवान की ऐसी कृपा हुई कि जो पत्नी आई थी वो भी ठाकुर जी की भक्त थी।
अब ये सिलसिला चल पड़ा कि वो दोनों पति पत्नी हर पूर्णिमा को ठाकुर जी के दर्शन करने जाते थे। थोड़ा समय बीता, उनके पहले एक बच्चा हुआ, फिर कुछ समय बाद फिर दूसरा बच्चा हुआ।
अब दो बच्चे होने के बाद भी ये सिलसिला चलता रहा, कि हर पूर्णिमा को वे अपने दोनों बच्चों को लेकर ठाकुर जी के दर्शन करने आते वहां प्रसाद खाते और फिर घर लौट आते थे।
अब पत्नी ने अपने पति से कहा कि बच्चे बहुत परेशान करते हैं बस में जाने से, तो कुछ भी करके एक कार ले लो, फिर हम चारों अपनी कार से बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए आया करेंगे।
आप ठाकुर जी से बोलो कि वो एक कार का इंतजाम करवा दें। वो मध्यम वर्गीय परिवार से थे, तो पति ने कहीं कहीं से जोर जोर कर, और उसकी पत्नी ने भी घर के खर्च से कुछ पैसे बचाकर जैसे तैसे करके एक कार ली ।
अब जब इन्होंने कार लिया तो , ये आपस में विचार करने लगे कि देखो ये कार तो ठाकुर जी की कृपा से ही आई है, तो सबसे पहले हम इस कार को लेकर बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए ही जाएंगे।
पहले वहां पर इस कार की पूजा होगी, उसके बाद ही ये हमारे पास रहेगी, और फिर हम इसमें यात्रा करेंगे। हमारी पहली यात्रा तो बांके बिहारी की ही होगी।
ये निर्णय लेकर पति, पत्नी और उनके दोनों बच्चे सभी लोग वृन्दावन गए बांके बिहारी जी की दर्शन करने। अपनी कार से दिल्ली से ये वृन्दावन पहुंचे , बांके बिहारी जी की इन्हें बहुत सुंदर दर्शन हुई।
उसके बाद वो निधि वन गए वहां भी उन्हें बहुत अच्छे दर्शन हुए, बांके बिहारी जी के पुजारी जी ने उनसे कहा था, कि जब मंदिर के द्वार दोपहर में बंद हो जाएंगे, तो उस समय मैं आपकी कार की पूजा करने आऊंगा।
अब दोपहर में जब मंदिर के द्वार बंद हो गए, तो गोस्वामी जी कार की पूजा करने आए, नई कार थी और बहुत ही सुन्दर कार थी। गोस्वामी जी ने कार की बहुत प्रशंसा की, और कहा कि बड़ी अच्छी कार खरीदी है बेटा, ईश्वर आपको और तरक्की दें।
गोस्वामी जी ने कार की पूजा की, और चंदन से उस कार के सीसा पर लिखा बांके बिहारी लाल की जय। उन्होंने कहा कि अब ये कार तुम्हारे लिए सौभाग्यशाली है, ठाकुर जी की कृपा तुम्हारे उपर हो गई।
ये आशिर्वाद लेकर वापस वो चारों वृन्दावन से अपने घर दिल्ली आ गए। दिल्ली पहुंचते पहुंचते उन्हें रात हो गई, खाना खाया , अपनी कार को गली में लगा दी, और निश्चिंत होकर सो गए।
सुबह जब वो सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी कार उनके घर के बाहर जहां उन्होंने लगाया था, वहां नहीं है। उनकी कार चोरी हो गई, अब बड़ी मुश्किल से एक एक पैसा जोड़कर उन्होंने कार ली थी, तो अब वो चारों बड़े परेशान हो गए।
उसने प्रार्थना की कि ठाकुर जी ये क्या हो गया, कार लाया था, और लाते ही सबसे पहले आपके पास लेकर आया था, और मेरी कार चोरी हो गई।
परेशान होकर इधर उधर देखने लगा, लोगों से पूछा कि मेरी कार देखी है, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। बच्चे रोने लगे , बच्चों को लगा कि अब तो सपना पूरा हो गया, अब तो कार में ही घूमने जाया करेंगे, उन्हें लगा कि उनका सपना टूट गया।
किसी ने कहा कि जाओ थाने जाकर रिपोर्ट लिखवा आओ, लेकिन नई कार थी तो कार का नंबर आने में भी समय लगता है, तो उनके पास कार का नंबर भी नहीं था, तो वो रिपोर्ट कैसे लिखवाते।
लेकिन वो फिर भी थाने जाकर रिपोर्ट लिखवा आए की नई कार थी, कल हमने लिया था, और आज चोरी हो गई। वहां से लौटते समय वो आपस में बात कर रहे थे कि पता नहीं हमारा कार कौन ले गया, पता नहीं अब हमें हमारी कार मिलेगी की नहीं।
घर आकर पति अपनी पत्नी को समझा रहा था कि देखो हो सकता है ये कार हमारे लिए अच्छा न हो, तो पत्नी ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि ये कार हमारे लिए अच्छा नहीं है। कल तो गोस्वामी जी ने कहा था कि ये कार तुम्हारे लिए सौभाग्यशाली रहेगी, तुम्हें ठाकुर जी का आशिर्वाद मिल गया है।
तो क्या ये आशिर्वाद मिला हमें कि हमारी मेहनत की कमाई चोरी हो। वो अब बहुत परेशान थे, इसी तरह एक दिन बीता, दो दिन बीत गए लेकिन थाने से कोई रिपोर्ट आई नहीं।
दूसरी रात को जब वो सोए और सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी कार उनके घर के सामने लगी हुई है, और फूलों से सजी हुई है। देखकर वो एकदम से चौंक गए, और उन्होंने कहा कि ये तो अपनी कार है, लेकिन ये फूलों से सजी हुई क्यों है?
नीचे जाकर देखा तो कार तो बिल्कुल ठीक है बिल्कुल वैसी ही है जैसी वो लेकर आए थे। कार की सीट पर एक चिट्ठी रखी हुई थी, चिट्ठी को उठाई , और उठाकर पढ़ने लगे। उसमें लिखा हुआ था कि हरे कृष्णा मैं क्षमा चाहूंगा, मैं एक चोर हूं। मैंने आपके कार की चोरी की, मैं वर्षों से कार और बहुत सारी चीज़ें चोरी करते रहता हूं।
उसने लिखा था कि जब मैंने आपकी ये कार चोरी की, और घर गया तो पूरे दिन बड़ा परेशान रहा, पूरे दिन बेचैन रहा। पता नहीं किस तरह की बेचैनी थी वो एक अजीब सा डर था, एक अजीब सी घबराहट थी।
मैं रात को जब सोया , तो एक ही आवाज मन में बार बार गूंज रही थी बांके बिहारी लाल की जय, जो आपके कार पर लिखा हुआ था। वो चंदन से लिखा हुआ शब्द बांके बिहारी लाल की जय सारी रात मेरी आंखों के सामने आता रहा।
रात भर मुझे इतनी बेचैनी हुई कि जब मैं सुबह उठा तो मुझे लगा कि ये कार किसी साधारण आदमी की नहीं है, और बार बार मुझे वो दिखाई दे रहा था बांके बिहारी लाल की जय, मेरे कानों में यही शब्द गूंज रहा था।
तब मैंने कार उठाई उसे फूलों से सजाया और इसे ठाकुर जी की कार समझकर आपके घर के सामने रख दिया। इसके बाद मैंने कसम खाया कि जिन्दगी भर अब कभी चोरी नहीं करूंगा।
हमेशा बांके बिहारी की दर्शन करने जाऊंगा, क्योंकि ईश्वर आज भी है, और हमेशा रहेंगे। अंत में उसने लिखा कि मुझे माफ करना दोस्त, और ये पढ़ कर दोनों पति पत्नी की आंखों में आसूं आ गए।
कार को देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे। कार पर बांके बिहारी लाल की जय लिख कर गोस्वामी जी ने जो कहा था कि ये कार तुम्हारे लिए सौभाग्यशाली है, ये सिर्फ इनके लिए ही नहीं बल्कि उस चोर के लिए भी सौभाग्यशाली निकला, जिसकी जिन्दगी भी बांके बिहारी जी की कृपा से बदल गई।
इस सच्ची कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि अगर ईश्वर पर हमारा विश्वास प्रगाढ़ हो, हमारा उनके प्रति गहरा प्रेम हो तो वो हमारी सारी चीज़ें हमेशा सही सलामत रखते हैं। ईश्वर हमेशा हमारे साथ होते हैं ,हम उनसे जो कुछ भी कहते हैं वो हमारी हर बात को सुनते हैं ,और हमारे लिए जो भी अच्छा होता है, वो हमें निश्चित ही प्रदान करते हैं।
यदि हम कभी किसी बहुत बड़े परेशानी में ही क्यों न हों, उस परेशानी का भी हल वो आसानी से कर देते हैं, बस परेशानी के समय हमें विचलित न होकर ईश्वर पर भरोसा रखना चाहिए और अपने उस परेशानी का हल आस पास ढूंढना चाहिए।
This is not a story but a true incident, Banke Bihari ji continues to do some pastimes with his devotees even today.
Those who are devotees of Banke Bihari ji, their faith will become stronger after listening to this story. A family lived in Delhi, mother, father and a son. All these three were exclusive devotees of Thakur ji.
When the son got married, his wife came home, then he told his wife that look, there is a tradition in our family that on every full moon we go to visit Thakur ji.
We are devotees of Thakur ji, so now you will also have to go with us to visit him, and it was God's grace that the wife who came was also a devotee of Thakur ji.
Now this process started that both husband and wife used to go to visit Thakur ji on every full moon day. Some time passed, they had first one child, then after some time another child was born.
Now even after having two children, this process continued, that on every full moon, they used to come to visit Thakur ji with both their children, eat prasad there and then return home.
Now the wife told her husband that the children bother a lot about going in the bus, so do anything and get a car, then all four of us will come in our car to visit Banke Bihari ji.
You tell Thakur ji to arrange for a car. He belonged to a middle-class family, so the husband managed to buy a car by force from somewhere, and his wife also managed to save some money from household expenses.
Now when they bought the car, they started thinking among themselves that look, this car has come only by the grace of Thakur ji, so first of all we will take this car to visit Banke Bihari ji.
First this car will be worshiped there, only then it will be with us, and then we will travel in it. Our first visit will be to Banke Bihari only.
Taking this decision husband, wife and their two children all went to Vrindavan to visit Banke Bihari ji. He reached Vrindavan from Delhi in his car, he had a very beautiful darshan of Banke Bihari ji.
After that he went to Nidhi Van, there also he got very good darshan, the priest of Banke Bihari ji had told him that when the doors of the temple will be closed in the afternoon, then at that time I will come to worship your car.
Now in the afternoon when the doors of the temple were closed, Goswami ji came to worship the car, it was a new car and it was a very beautiful car. Goswami ji praised the car a lot, and said that you have bought a very good car son, God bless you more.
Goswami ji worshiped the car, and wrote Banke Bihari Lal Ki Jai on the lead of that car with sandalwood. He said that now this car is lucky for you, Thakur ji's blessings have fallen on you.
After taking these blessings, all four of them returned from Vrindavan to their home in Delhi. By the time they reached Delhi, it was late night, had dinner, parked their car in the street, and slept peacefully.
When he woke up in the morning, he saw that his car was not there where he had parked it outside his house. His car was stolen, now he had bought the car by adding every single penny with great difficulty, so now all four of them are very upset.
He prayed that what happened Thakur ji, had brought the car, and as soon as he brought it, he brought it to you first, and my car was stolen.
Worried, he started looking here and there, asked people if they had seen my car, but no one said anything. The children started crying, the children felt that now the dream has come true, now they will go for a ride in the car only, they felt that their dream was broken.
Someone said go to the police station and get the report written, but it was a new car and it takes time to get the number of the car, so they didn't even have the number of the car, so how could they get the report written.
But still he went to the police station and got the report written that it was a new car, yesterday we had taken it, and today it was stolen. While returning from there, they were talking among themselves that I don't know who took our car, I don't know whether we will get our car now or not.
When I slept at night, only one voice was echoing in my mind again and again, Banke Bihari Lal Ki Jai, which was written on your car. The words Banke Bihari Lal ki Jai written with sandalwood kept appearing in front of my eyes the whole night.
Throughout the night I felt so restless that when I woke up in the morning, I felt that this car did not belong to an ordinary man, and I could see it again and again, Banke Bihari Lal ki Jai, the same words were echoing in my ears.
Then I picked up the car, decorated it with flowers and put it in front of your house thinking it to be Thakur ji's car. After this I vowed that I will never steal again for the rest of my life.
Will always go to visit Banke Bihari, because God is still there, and will always be. In the end he wrote that I am sorry friend, and after reading this both the husband and wife had tears in their eyes.
The children squealed with joy seeing the car. By writing Banke Bihari Lal Ki Jai on the car, Goswami ji had said that this car is lucky for you, it turned out to be lucky not only for him but also for the thief, whose life also changed with the grace of Banke Bihari ji.
We learn from this true story that if we have strong faith in God, we have deep love for him, then he always keeps all our things safe. God is always with us, he listens to everything we say to him, and whatever is good for us, he definitely gives us.
If we are ever in a big trouble, He can easily solve that problem too, just in times of trouble, we should not get distracted and trust God and find the solution to that problem nearby.