गुरुवार, 25 मई 2023

निर्जला एकादशी व्रत कथा

निर्जला एकादशी की कथा कुछ इस प्रकार है, जो कि महाभारत से हमें ज्ञात होती है, कि सभी पांडव एकादशी के व्रत का पालन करते थे, वो भी निर्जला। किंतु भीम इस व्रत को नहीं रख पाते थे।
                 एक बार भीम ने व्यासदेव जी से पूछा कि वे भूखे नहीं रह सकते, वो दान कर सकते हैं, जप कर सकते हैं, भगवत कथा श्रवण कर सकते हैं , भक्ति और भगवान की विधि विधान से पूजा कर सकते हैं,लेकिन एक समय भी बिना भोजन किए बिना रहना उनके लिए संभव नहीं है।
                क्योंकि उनका एक और नाम है वृकोदर, वृक यानि अग्नि और उदर यानि पेट, तो उनके पेट में वृक नामक अग्नि है , जिसे शांत करने के लिए उन्हें अधिक भोजन चाहिए होता है।
                उनमें दस हजार हाथियों का बल है, और वे वैसे ही कार्य भी करते हैं, तो उन्हें वैसा भोजन भी चाहिए। वे वायु पुत्र हैं, इसलिए वे एकादशी व्रत को नहीं रख सकते।
                तब व्यासदेव जी ने उन्हें एकादशी के विषय में बताते हुए कहा, कि महीने में दो एकादशी आती है, और प्रत्येक व्यक्ति को इन दोनों का पालन करना चाहिए।
                उनकी ये बातें सुनकर भीम बोले असंभव, बहुत हुआ तो मैं साल में एक बार उपवास रख सकता हूं, इसलिए आप तो मुझे एक ऐसे व्रत के बारे में बताएं जिसे करके मेरा जीवन मंगलमय बन जाए।
                 भय से कांपते हुए भीम ने व्यासदेव जी से कहा कि, कृप्या आप मुझे ऐसे व्रत के बारे में कहें, जिससे कि मुझे सभी व्रतों का फल प्राप्त हो।
                 तब व्यासदेव ने ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी के बारे में बताते हुए उनसे कहा कि, इसके पालन से सभी एकादशियों के व्रत का फल प्राप्त हो जाता है,किंतु इसमें जल भी नहीं पीना है।
                यह सुनकर भीम बहुत प्रसन्न हुए, और उन्होंने इस व्रत को विधि पूर्वक किया, और इसलिए इस एकादशी को भीमसेनी एकादशी, अथवा पांडव निर्जला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।
            इस दिन अधिक से अधिक भगवान के सुंदर लीलाओं का श्रवण करे, भगवद्गीता का पठन करें, और अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र का जप करें। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺🌺
               अगले दिन द्वादशी को स्नान आदि करके भगवान की पूजा करें, और फिर ब्राम्हणों को भोजन करवाएं, अथवा उन्हें अन्न दान करें। जिन्होंने निर्जला एकादशी किया हो वे पहले ब्राह्मणों को जल पिलाएंभोजन करवाएं, फिर स्वयं जल और अन्न ग्रहण करें।
             सभी बिना जल लिए नहीं रह सकते, अतः जिनकी जितनी क्षमता हो वो अपनी क्षमता के अनुसार जल,  फल, अथवा व्रत का और अन्य सामग्री लेकर व्रत रख सकते हैं। इस दिन अधिक से अधिक भगवान की भक्ति करें ,और भगवान के सुंदर नाम,रूप, गुण और लीला में अपने मन को लगाए रखें।


The story of Nirjala Ekadashi is something like this, which is known to us from Mahabharata, that all the Pandavas used to observe the fast of Ekadashi, that too Nirjala.  But Bhima could not keep this fast.

Once Bhima asked Vyasdev ji that he cannot starve, he can do charity, chant, listen to Bhagwat Katha, worship God with devotion and law, but without even a single time  It is not possible for them without food.

Because his another name is vrikodara, vrik means fire and udar means stomach, so there is a fire called vrik in his stomach, to calm which he needs more food.

They have the strength of ten thousand elephants, and they do the same work, so they need the same food.  He is the son of Vayu, so he cannot observe Ekadashi fast.

Then Vyasdev ji told him about Ekadashi and said that there are two Ekadashi in a month, and every person should observe both of them.

Hearing these words of his, Bhim said impossible, if enough is enough, I can fast once a year, so you tell me about such a fast by which my life will become auspicious.

Trembling with fear, Bhima said to Vyasdev ji, please tell me about such a fast, so that I can get the fruits of all the fasts.

Then Vyasdev told about Nirjala Ekadashi of Shukla Paksha of Jyeshtha month and told him that, by observing it one gets the fruits of fasting of all Ekadashis, but do not even drink water in it.

Bhima was very pleased to hear this, and he duly observed this fast, and hence this Ekadashi is also known as Bhimseni Ekadashi, or Pandava Nirjala Ekadashi.

On this day listen to the Lord's beautiful pastimes as much as possible, read the Bhagavad Gita, and chant the Hare Krishna mahamantra as much as possible.  Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺🌺


Next day worship God by taking bath etc., and then feed the Brahmins, or donate food to them.  Those who have performed Nirjala Ekadashi should first give water to the Brahmins and get them fed, then take water and food themselves.

Not everyone can live without water, so those who have the capacity can keep the fast by taking water, or fruits, and other ingredients of the fast according to their ability.  Do devotion to God more and more on this day, and keep your mind engaged in the beautiful name, form, qualities and pastimes of God.


                      

शनिवार, 13 मई 2023

अपरा एकादशी व्रत कथा


एक बार युधिष्ठिर महाराज ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा कि,भगवान ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी का क्या नाम है, और उसका माहात्म्य क्या है, कृपा करके आप मुझे बताएं।
                  तब भगवान श्री कृष्ण ने कहा की हे राजन,यह एकादशी अपरा तथा अचला दो नामों से जानी जाती है। पुराणों के अनुसार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी अपरा एकादशी है, क्योंकि यह अपार धन देने वाली एकादशी है।
                 जो मनुष्य इस व्रत को करते हैं, वे संसार में प्रसिद्ध हो जाते हैं। अपरा एकादशी के व्रत के प्रभाव से, ब्रम्ह हत्या, भूत योनी, दूसरे की निंदा आदि के सब पाप नष्ट हो जाते हैं।
                इस व्रत के करने से पर स्त्री गमन, झूठी गवाही देना, झूठ बोलना, झूठे शास्त्र पढ़ना या बनाना, झूठा ज्योतिषी बनना, तथा झूठा वैद्य बनना आदि सब पाप नष्ट हो जाते हैं।
               जो क्षत्रिय युद्ध से भाग जाए वे नरकगामी होते हैं,किंतु अपरा एकादशी के व्रत को करने से वे भी स्वर्ग को प्राप्त होते हैं। जो शिष्य गुरु से शिक्षा ग्रहण तो करते हैं,किंतु उनकी निंदा करते हैं वे अवश्य ही नर्क में जाते हैं, लेकिन अपरा एकादशी व्रत को करने से वे भी इस पाप से मुक्त हो जाते हैं।
                  जो फल पुष्कर में कार्तिक पूर्णिमा को स्नान करने से, या गंगा तट पर पितरों को पिंडदान करने से प्राप्त होता है, वही फल अपरा एकादशी का व्रत करने से प्राप्त होता है।
                 प्रयागराज के स्नान से, शिवरात्रि का व्रत करने से, सिंह राषि वालों को बृहस्पति के दिन गोमती नदी के स्नान से, कुंभ में केदारनाथ के दर्शन से, सूर्य ग्रहण में कुरुक्षेत्र के स्नान से, स्वर्ण दान करने से या अर्धप्रसूता गौदान से जो फल प्राप्त होता है, वही फल अपरा एकादशी के व्रत को करने से प्राप्त होता है।
               यह एकादशी व्रत पाप रूपी वृक्ष को काटने के लिए एक कुल्हारी है, पाप रूपी इंधन को जलाने के लिए अग्नि, पाप रूपी अंधकार को मिटाने के लिए सूर्य के समान,तथा मृगों को मारने के लिए सिंह के समान है।
                 अतः मनुष्य को पापों से डरते हुए, इस व्रत को अवश्य ही करना चाहिए। अपरा एकादशी का व्रत तथा भगवान विष्णु की पूजा करने से मनुष्य , सब पापों से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को चला जाता है।
               इसकी कथा कुछ इस प्रकार है।प्राचीन काल में महिध्वज नामक एक धर्मात्मा राजा था। उसका छोटा भाई वज्रध्वज बड़ा ही क्रूर, अधर्मी,तथा अन्यायी था। वह अपने बड़े भाई से द्वेष रखता था।
               उस पापी ने एक दिन रात्रि में अपने बड़े भाई की हत्या करके , उसके शरीर को एक जंगली पीपल के नीचे गाड़ दिया। इस अकाल मृत्यु के कारण वह राजा उसी पीपल के पेड़ पर, प्रेत बनकर रहने लगा, और अनेक प्रकार के उत्पात करने लगा।
                 एक दिन अचानक धौम्य नामक ऋषि उधर से गुजरे,   उन्होंने उस प्रेत को देखा, और अपने तपोबल से उसके अतीत को जान लिया। तब अपने तपोबल से प्रेत उत्पात का कारण समझा।
              ऋषि ने प्रसन्न होकर उस प्रेत को पीपल के पेड़ से उतारा,तथा उसे परलोक विद्या का उपदेश दिया। संत और ऋषि तो होते ही दयालु हैं, और अपने इसी दयालु स्वभाव के कारण ऋषि ने राजा की प्रेत योनि से मुक्ति के लिए स्वयं अपरा एकादशी का व्रत किया, और उसे प्रेत योनि से छुटकारा दिलाने के लिए उस एकादशी व्रत का सारा पुण्य उस प्रेत को अर्पित कर दिया ।
               इस व्रत के पुण्य के प्रभाव से राजा की प्रेत योनि से मुक्ति हो गई, और राजा उस ऋषि को धन्यवाद देता हुआ दिव्य देह धारण कर पुष्पक विमान में बैठ कर स्वर्ग को चला गया।
          एकादशी के दिन हम सभी को अधिक से अधिक भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण, कीर्तन, और श्रीमद् भागवतम का पठन करना चाहिए। इस दिन ज्यादा से ज्यादा हरे कृष्ण महामंत्र का जप करना चाहिए, कम से कम सोलह अथवा पच्चीस माला तो सभी को अवश्य ही करना चाहिए।
         
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇

Once Yudhishthir Maharaj asked Lord Shri Krishna, what is the name of Lord Jyestha Krishna Ekadashi, and what is its greatness, please tell me.

Then Lord Shri Krishna said that O Rajan, this Ekadashi is known by two names Apara and Achala.  According to Puranas, the Ekadashi of Jyestha Krishna Paksha is Apara Ekadashi, because it is the Ekadashi that gives immense wealth.

The people who observe this fast become famous in the world.  With the effect of fasting on Apara Ekadashi, all the sins of killing Brahma, ghost vagina, condemnation of others etc. are destroyed.

By observing this fast, all the sins of adultery, giving false testimony, telling lies, reading or making false scriptures, becoming a false astrologer, and becoming a false doctor etc. are destroyed.

Those Kshatriyas who run away from the war go to hell, but by observing the fast of Apara Ekadashi, they also get heaven.  Those disciples who take education from the Guru, but condemn him, they definitely go to hell, but by observing Apara Ekadashi fast, they also get free from this sin.

The fruit that is obtained by bathing in Pushkar on Kartik Purnima, or by offering Pind Daan to ancestors on the banks of the Ganges, the same fruit is obtained by fasting on Apara Ekadashi.

The fruits obtained by bathing in Prayagraj, fasting on Shivratri, bathing in Gomti river in Jupiter of Leo sign, visiting Kedarnath in Kumbh, bathing in Kurukshetra during solar eclipse, donating gold or donating semi-fertile cows  The same result is obtained by observing Apara Ekadashi fast.

This Ekadashi fast is like an ax to cut the tree of sin, fire to burn the fuel of sin, sun to dispel the darkness of sin, and lion to kill deer.

Therefore, a man must observe this fast fearing sins.  By fasting on Apara Ekadashi and worshiping Lord Vishnu, a man gets rid of all sins and goes to Vishnu Lok.

Its story is something like this. In ancient times there was a pious king named Mahidhwaj.  His younger brother Vajradhwaj was very cruel, unrighteous, and unjust.  He used to hate his elder brother.

That sinner killed his elder brother one night and buried his body under a wild peepal tree.  Due to this untimely death, that king started living on the same Peepal tree as a ghost, and started doing many kinds of mischief.

One day suddenly a sage named Dhaumya happened to pass by, he saw that ghost, and with his penance came to know his past.  Then, with the power of his penance, he understood the reason for the mischief.

The sage was pleased and removed that ghost from the Peepal tree, and taught him the knowledge of the other world.  Saints and Rishis are kind in nature, and because of their kind nature, the Rishi himself fasted on Apara Ekadashi to get rid of the evil spirits of the king, and to get rid of the ghosts, all the virtues of that Ekadashi fast were transferred to the ghost.  Dedicated to

Due to the virtue of this fast, the king was freed from the ghostly vagina, and the king thanked that sage and wearing a divine body, went to heaven sitting in the Pushpak Vimana.

On the day of Ekadashi, we all should listen to the beautiful pastimes of the Lord, chant, and read Srimad Bhagavatam as much as possible.  Hare Krishna Mahamantra should be chanted as much as possible on this day, at least sixteen or twenty five rounds should be done by everyone.

  Hare Krishna hare Krishna Krishna Krishna hare hare hare Ram hare Ram Ram Ram hare hare 🙏 🙏 🙏 🙏 
                

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...