बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

दामोदर लीला


भगवान श्री कृष्ण को समस्त महीनों में सबसे प्रिय मास कार्तिक मास है , जिसे दामोदर मास भी कहते हैं। इस कार्तिक मास में भगवान ने अत्यंत सुंदर सुंदर लीला किया था इसलिए ये दामोदर मास भगवान को अत्यंत प्रिय है।
इस कार्तिक मास में हम जो भी भक्ति का कार्य करते हैं उसका हमें अनंत गुणा ज्यादा फल मिलता है। कार्तिक मास भगवान श्री कृष्ण और श्रीमती राधा रानी का अत्यंत ही प्रिय मास है। कार्तिक  शब्द का अर्थ है अत्यंत सुंदर और अत्यंत आकर्षक। अत्यंत सुंदर  केवल और केवल श्री मति राधा रानी हैं और अत्यंंत  सर्व आकर्षक  केवल भगवान श्री कृष्ण हैं। इस मास में भगवान श्री कृष्ण और श्रीमती राधा रानी ने भी अत्यंत सुंदर सुंदर लीलाएं की हैं।
 इस मास में भगवान श्री कृष्ण की भी एक अत्यंत सुंदर लीला है, जिसे दामोदर लीला के नाम से जाना जाता है।
दामोदर लीला कुछ इस प्रकार से है कि एक दिन भगवान श्री कृष्ण अपने घर में खेल रहे होते हैं ,और यशोदा मैया अभी तुरंत ताजा ताजा मक्खन निकाल कर उसे एक हांडी में डालकर ऊपर टांग देती हैं। अब भगवान श्री कृष्ण को बहुत जोर से भूख लगती है और वो यशोदा मैया से कहते हैं कि मुझे दूध पीना है, तो यशोदा मैया भगवान को अपने गोद में लेकर उन्हें अपने स्तनों का पान कराती हैं और दूध पिलाते पिलाते वो भगवान को एक टक देखती रहती हैं और उनको देखते देखते वो आनंद विभोर हो जाती हैं।
इतने में ही अचानक उन्हें याद आता है कि उन्होंने चूल्हे पर दूध गरम करने के लिए रखा था,तो दूध कहीं उफन न जाए इसलिए वो भगवान श्री कृष्ण को अपने गोद से उतारकर नीचे रख देती हैं और चूल्हे से दूध के बरतन को उतारने चली जाती हैं। अब भगवान को बहुत गुस्सा आ जाता है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि यशोदा मैया मुझे दूध पिलाना छोड़कर चूल्हे से दूध को हटाने चली गई और  इस बात को सोचकर भगवान की आंखें गुस्से से लाल हो जाती हैं।
                           अब उनको गुस्सा आ रहा होता है तो उनको शैतानी करने का मन होता है और वो देखते हैं कि मैया ने अभी अभी ताजी मक्खन निकाल कर उसे हांडी में टांग दिया है, और वो एक पत्थर लेकर हांडी पर मारते हैं ,तो हांडी फूट जाती है और वे हांडी के ऊपर चढ़कर खुद भी मक्खन खाते हैं और बलराम जी को तथा बहुत सारे बंदरों को भी मक्खन निकाल निकाल कर देते हैं।
इतनी देर में यशोदा मैया देखती हैं कि अरे मेरा कान्हा कहां गया और उन्हें दूंढते ढूंढते मैया देखती हैं कि कान्हा तो जो मैंने अभी अभी मक्खन निकाला था उस मटकी को फोड़ कर खुद भी मक्खन खा रहा है और बंदरों को भी खिला रहा है, तो इस बात पर यशोदा मैया को बहुत गुस्सा आ जाता है और उन्होंने एक छड़ी उठाई और भगवान के पीछे भागने लगी।
भगवान ने जैसे ही यशोदा मैया को अपनी ओर आते देखा वो तेज तेज भागने लगे भगवान कृष्ण आगे आगे और यशोदा मैया पीछे पीछे, और अंत में वो परम पुरुषोत्तम भगवान जिनको कितने बड़े बड़े ऋषि मुनि, बड़े बड़े देवी देवता भी जिनको नहीं पकड़ सकते उन भगवान को यशोदा मैया जो कि भगवान की परम भक्त होने के कारण भगवान को पकड़ लेती हैं।
भगवान श्री कृष्ण को पकड़कर यशोदा मैया एक ओखल से बांधने का प्रयास करती हैं, जब भी वो भगवान को उस ओखल से बांधना चाहती हैं तो रस्सी हमेशा दो उंगली छोटी पड़ जाती है। अब वो और रस्सी लेकर आती हैं सारे बृजवासियों से रस्सियां मंगवाती हैं परंतु फिर भी रस्सी हमेशा दो उंगली छोटी पड़ जाती है।
               अब वो तो भगवान हैं तो उनकी इक्षा के परे उन्हें कैसे कोई बांध सकता है, जब भगवान श्री कृष्ण ने देखा कि उन्हें नहीं बांध पाने के कारण यशोदा मैया बहुत दुखी और परेशान हो गई तो उन्होंने अपने भक्त की इक्षा को स्वीकार किया और वो अपने आप को यशौदा मैया के हाथों बांधने दिया, और फिर यशोदा मैया ने भगवान को रस्सी से बांध दिया।
 दाम का अर्थ है रस्सी और उदर का अर्थ है पेट अर्थात भगवान की इस सुंदर  लीला में रस्सी से यशोदा मैया ने भगवान के पेट को बांध दिया इसलिए इस लीला को दामोदर लीला कहते हैं।
बोलिए श्री राधा दामोदर लाल की जय 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺🌺


The most favorite month of all the months to Lord Shri Krishna is Kartik month, which is also called Damodar month.  In this Kartik month, Lord had performed a very beautiful and beautiful Leela, so this month of Damodar is very dear to God.

Whatever devotional work we do in this Kartik month, we get infinite times more fruit.  Kartik month is very dear month of Lord Shri Krishna and Shrimati Radha Rani.  The word Kartika means extremely beautiful and extremely attractive.  Extremely beautiful, the only and only Shrimati Radha is the queen and the most beautiful, all-attractive, is only Lord Shri Krishna.  Lord Shri Krishna and Shrimati Radha Rani have also performed very beautiful beautiful pastimes in this month.

There is also a very beautiful Leela of Lord Shri Krishna in this month, which is known as Damodar Leela.

Damodar Leela is in such a way that one day Lord Krishna is playing in his house, and Yashoda Maiya immediately takes out fresh butter and puts it in a pot and hangs it on top.  Now Lord Shri Krishna feels very hungry and he tells Yashoda Maiya that I want to drink milk, then Yashoda Maiya takes God in her lap and makes him drink from her breasts and while giving milk, she looks at God with a tuck.  She stays there and seeing them, she becomes happy.

Suddenly she remembers that she had kept the milk on the stove for heating, so the milk should not boil away, so she takes Lord Krishna off her lap and puts it down and goes to take off the milk vessel from the stove.  Huh.  Now God gets very angry that how can it be that Yashoda Maiya left me to feed the milk and went to remove the milk from the stove and thinking of this, God's eyes turn red with anger.

Now they are getting angry, then they feel like doing evil and they see that Maya has just taken out fresh butter and hangs it in the pot, and they take a stone and hit it on the pot, then the hand explodes.  And he himself eats butter by climbing on top of the handi and takes out the butter from Balaram ji and many other monkeys too.

Yashoda Maiya sees that where has my Kanha gone and looking for him, Maya sees that Kanha is eating butter herself after breaking the pot that I had just taken out butter and feeding the monkeys too.  Yashoda Maiya gets very angry on this and she picked up a stick and started running after the Lord.

As soon as the Lord saw Yashoda Maiya coming towards him, he started running fast, Lord Krishna forward and Yashoda Maiya behind behind, and in the end, the Supreme Personality of Godhead, whom so many great sages, great deities who could not even catch them.  Yashoda Maiya to the Lord who, being the supreme devotee of the Lord, captures the Lord.

Yashoda Maiya tries to tie Lord Shri Krishna to an oak, whenever she wants to tie the Lord to that hole, the rope always shortens by two fingers.  Now she brings more ropes, gets ropes from all the Brijwasis, but still the rope always falls short by two fingers.

Now he is God, so how can anyone bind him beyond his wish, when Lord Shri Krishna saw that Yashoda Maiya became very sad and upset due to not being able to tie him, then he accepted the wish of his devotee and he  You were allowed to be tied by Yashoda Maiya, and then Yashoda Maiya tied the Lord with a rope.

Daam means rope and Udar means stomach, that is, in this beautiful Leela of God, Yashoda Maiya tied the stomach of God with a rope, hence this Leela is called Damodar Leela.

Say shri radha damodar lal ki jai🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺🌺


बुधवार, 5 अक्टूबर 2022

पापांकुशा एकादशी व्रत कथा

हमारे पुराणों में वर्णित है कि प्रत्येक महीने की शुक्ल पक्ष और कृष्णपक्ष की एकादशी व्रत का जो भी व्यक्ति विधि पूर्वक  व्रत रखकर द्वादशी तिथि को प्रातः स्नान आदि करके भगवान की पूजा कर किसी ब्रह्मण को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा देकर और उसके उपरांत वह व्यक्ति स्वयं पारण कर एकादशी के व्रत को खोले , ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण उस व्यक्ति पर बहुत ही प्रसन्न होते हैं।
भगवान को प्रसन्न करने का ये सबसे सरल तरीका है, जो भी व्यक्ति एकादशी के व्रत का नियमपूर्वक पालन करता है भगवान उसपर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं और हर संकट से सदैव उसकी रक्षा करते हैं।
अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में आनेवाली एकादशी को पापांकुशा एकादशी के नाम से जाना जाता है।पापांकुशा एकादशी का महत्त्व  ब्रह्मवैवर्त पुराण में भगवान श्री कृष्ण और युधिष्ठिर के संवाद में वर्णित है। युधिष्ठिर महाराज ने भगवान श्री कृष्ण से इस एकादशी के माहात्म्य और इसके महत्व के बारे में पूछा, तब  श्री कृष्ण ने कहा कि हे राजन सभी पापों का नाश करने वाली इस एकादशी का नाम पापांकुशा एकादशी है।
                    उन्होंने कहा कि ये एकादशी मनोवांछित फल प्रदान करती है, इस दिन जो भी व्यक्ति श्रद्धा पूर्वक इस एकादशी व्रत का पालन करके भगवान विष्णु की शरण लेता है उसे यमलोक की यातना कभी नहीं भुगतनी पड़ती है ,और ऐसा व्यक्ति भगवद्धाम जाने योग्य बन जाता है।
सहस्त्र वाजपेय और अश्वमेघ यज्ञ से जो फल प्राप्त होता है वो एकादशी के सोलहवें भाग के बराबर भी नहीं होता। इस दिन भगवान के पवित्र नाम का जप करने से समस्त तीर्थों का फल प्राप्त होता है। इस दिन हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे इस महामंत्र का अधिक से अधिक जप करना चाहिए ।
                पापांकुशा एकादशी व्रत कथा कुछ इस प्रकार है, एक बार विंध्या पर्वत पर एक बहेलिया रहता था,जो कि स्वभाव से अत्यंत क्रूर था और अपना पूरा जीवन पापमय कार्यों में व्यतीत करता था। जीवन के अंतिम पथ पर उसे किसी तरह ज्ञात हुआ कि उसकी दुर्गति होने वाली है।
उसे नर्कों की यातना भुगतनी पड़ेगी, अपनी ऐसी गती से भयभीत होकर उसने अंगिरा नामक ऋषि की शरण ली और उनसे याचना करने लगा कि वे उसे किसी प्रकार इस भयंकर यातना से बचाने का  कोई समाधान बताएं।
इस पर अंगिरा ऋषि ने उसे बताया कि अगर वो अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में आनेवाली एकादशी के व्रत का पालन पूरी श्रद्धा और निष्ठा से करे और इस दिन भगवान श्री विष्णु की पूजा करे तो इससे उसके सारे पाप नष्ट हो जाएंगे।
                 अंगिरा ऋषि की ये बात सुनकर   उस      बहेलिया ने इस एकादशी व्रत का पालन विधिपूर्वक पूरे श्रद्धा और निष्ठा से किया, और जीवन के अंत में  सभी पापों से मुक्त होकर उसे भगवद्धाम की प्राप्ति हुई।
      हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️




It is mentioned in our Puranas that whoever observes fast on Ekadashi fasting of Shukla Paksha and Krishna Paksha of every month, after taking bath etc. in the morning on Dwadashi Tithi, worshiping God and giving food to a brahman and giving him Dakshina and after that the person himself has passed away.  By opening the fast of Kar Ekadashi, Lord Shri Krishna is very pleased with that person.

This is the simplest way to please God, whoever follows the fast of Ekadashi regularly, God always keeps his grace on him and always protects him from every crisis.

The Ekadashi that falls in the Shukla Paksha of Ashwin month is known as Papankusha Ekadashi. The importance of Papankusha Ekadashi is described in the Brahmavaivarta Purana in the dialogue between Lord Krishna and Yudhishthira.  Yudhishthira Maharaj asked Lord Shri Krishna about the greatness of this Ekadashi and its importance, then Shri Krishna said that O king, the name of this Ekadashi which destroys all sins is Papankusha Ekadashi.

He said that this Ekadashi gives desired results, on this day, whoever takes shelter of Lord Vishnu by observing this Ekadashi fast with reverence, he never has to suffer the torture of Yamalok, and such a person becomes eligible to go to God's abode.


The result obtained by Sahastra Vajpeya and Ashwamedha Yagya is not even equal to the sixteenth part of Ekadashi.  By chanting the holy name of the Lord on this day, the fruits of all pilgrimages are attained.  On this day Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare This maha-mantra should be chanted more and more.

The story of Papankusha Ekadashi fast is as follows, once there lived a fowler on Vindhya mountain, who was very cruel in nature and spent his whole life in sinful activities.  On the last path of life, he somehow came to know that he was going to suffer.

He will have to suffer the torture of hell, being frightened by his speed, he took shelter of a sage named Angira and started pleading with him to tell him a solution to somehow save him from this terrible torture.

On this Angira Rishi told him that if he observes the fast of Ekadashi falling in the Shukla Paksha of Ashwin month with full devotion and devotion and worships Lord Shri Vishnu on this day, then all his sins will be destroyed.

Hearing this talk of sage Angira Fahlia followed this Ekadashi fast with full devotion and devotion, and at the end of life, she was freed from all sins and attained the abode of God.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️


गुरुवार, 29 सितंबर 2022

दुर्गा चालीसा

नमो नमो दुर्गे सुख करनी।
नमो नमो अम्बे दुख हरनी।।
            निराकार है ज्योति तुम्हारी।
             तिहूं लोक फैली उजियारी।।
शशि ललाट मुख महा विशाला।
नेत्र लाल भृकुटी विकराला।।
             रुप मातु को अधिक सुहावे।
              दरस करत जन अति सुख पावे।।
तुम संसार शक्ति लय कीना।
पालन हेतु अन्न धन दीना।।
              अन्नपूर्णा हुई जगपाला।
              तुम ही आदि सुन्दरी बाला।।
प्रलयकाल में नाशन कारी।
तुम गौरी शिव शंकर प्यारी।।
                 शिवयोगी तुम्हरे गुण गावे।
                  ब्रम्हा विष्णु तुम्हें नित ध्यावे।।
रुप सरस्वती को तुम धारा।
दे सुबुध्दि ऋषि मुनिन उबारा।।
                    धरा रुप नरसिंह को अम्बा।
                     प्रगट भई फाड़ कर खम्भा।।
रक्षा करि प्रह्लाद बचायो।
हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो।।
                     लक्ष्मी रुप धरो जग माही।
                      श्री नारायण अंग समाही।।
क्षीर सिन्धु में करत विलासा।
दया सिंधु कीजे मन आशा।।
                      हिंगलाज में तुम्हीं भवानी।
                       महिमा अमित न जान बखानी।।
मातंगी धूमावती माता।
भुवनेश्वरी बगला सुख दाता।।
                       श्री भैरव तारा जग तारिणी।
                         छिन्न भाल भव दुख निवारिणी।।
केहरि वाहन सोह भवानी।
लांगुर वीर चलत अगवानी।।
                         अमर पुरी औरों सब लोका।
                          तब महिमा सब रहे अशोका।।
ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी।
तुम्हें सदा पूजे नर नारी।।
                       प्रेम भक्ति से जो नर गावै।
                        दुख दारिद्र निकट नहीं आवै।।
ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई।
जन्म मरण ताको छुटि जाई।।
                       योगी सुर मुनि कहत पुकारी।
                        योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी।।
शंकर आचारज तप कीनो।
काम अरु क्रोध जीत सब लीनो।।
                           निशिदिन ध्यान धरो शंकर को।
                            काहू काल नहीं सुमिरो तुमको।।
शक्ति रुप को मरम न पायो।
शक्ति गई तब मन पछतायो।।
                           शरणागत हुई कीर्ति बखानी।
                            जय जय जय जगदम्ब भवानी।।
भई प्रसन्न आदि जगदम्बा।
दई शक्ति नहिं कीन विलंबा।।
                          मोको मातु कष्ट अति घेरो।
                           तुम बिन कौन हरे दुख मेरो।।
आशा तृष्णा निपट सतावै।
रिपु मुरख मोहि अति डर पावै।।
                           शत्रु नाश कीजे महारानी।
                            सुमिरौं इक चित तुम्हें भवानी।।
करो कृपा हे मातु दयाला।
ऋद्धि सिद्धि दे करहु निहाला।।
                            जब लगि जियो दया फल पाऊं।
                             तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं।।
दुर्गा चालीसा जो कोई गावे।
सब सुख भोग परम पद पावे।।
                           देवी दास शरण निज जानी।
                           करहु कृपा जगदंब भवानी।।
दोहा : शरणागत रक्षा करे, भक्त रहे निःशंक।
         मैं आया तेरी शरण में मातु लीजिए अंक।।
  जय माता शेरावाली🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️        

                           

                       

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

इंदिरा एकादशी व्रत कथा

ये एकादशी पितृ पक्ष में आने वाली एकादशी है, इसलिए पित्रों की मुक्ति के लिए और उनकी आत्मा की शांति के लिए बहुत ही उत्तम एकादशी मानी गई है।
                    ये व्रत इतना प्रभावशाली है कि इस व्रत से व्यक्ति के समस्त पापों का नाश होता है और व्यक्ति पित्र ऋण से पूरी तरह मुक्त हो जाता है। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार जब युधिष्ठिर महाराज ने भगवान श्री कृष्ण से इस व्रत के बारे में पूछते हैं,तब भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि ये एकादशी सभी पापों का नाश करके पित्रों को अधोगति से मुक्ति प्राप्त कराती है।
                     भगवान कहते हैं कि प्राचीन काल में महिष्मती राज्य में इंद्रसेन नामक एक धर्मपरायण राजा शासन करते थे। वे राजा हरेक प्रकार के धन वैभव से संपन्न भगवान विष्णु के परम भक्त थे। एक दिन राजा की सभा में नारद मुनि पधारे, राजा ने उन्हें आदर पूर्वक प्रणाम करके उनका स्वागत किया। राजा ने उन्हें बताया कि उनके राज्य में सब कुछ कुशल है, उनके राज्य में यज्ञ, तप, पूजा पाठ, दान पुण्य सब कुछ विधि पूर्वक किया जाता है। इसपर नारद मुनि ने राजा से कहा कि हे राजन जब एक दिन मैं यमलोक में गया तो वहां उस सभा में तुम्हारे पिता को एकादशी का व्रत भंग होने के कारण देखा।
उन्होंने तुम्हारे लिए एक संदेश भेजा कि पूर्व जन्मों में पाप करने के कारण वे यमलोक में पीड़ित हो रहे हैं,यदि तुम आश्विन कृष्ण                                एकादशी का व्रत मेरे निमित्त करो तो मुझे स्वर्ग की प्राप्ति हो सकती है। इसपर राजा इंद्रसेन ने नारद मुनि से कहा कि आप कृपया मुझे इस व्रत की विधि बताएं, नारद मुनि ने कहा कि आश्विन मास के कृष्ण पक्ष के दशमी के दिन प्रातः स्नान करके  पुनःदोपहर  में नदी में जाकर पवित्र स्नान करना चाहिए फिर श्रद्धा पूर्वक पितरों का श्राद्ध करें और एक बार भोजन करें।
                   एकादशी के दिन सुबह स्नान आदि करके एकादशी के नियमों का भक्ति पूर्वक पालन करें और ,निराहार रहकर व्रत करने का पालन करें। शालिग्राम भगवान की पूजा करें और उसके बाद  योग्य ब्राम्हणों को फलाहार कराकर उन्हें दक्षिणा दें तथा विधिपूर्वक पूजा करें। द्वादशी के दिन ब्राम्हणों को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा दें और फिर स्वयं भोजन करें।
                  नारद मुनि ने राजा से कहा कि अगर वो निष्ठा पूर्वक इस एकादशी के व्रत का पालन करेंगे तो उनके पिता को अवश्य  ही मुक्ति की प्राप्ति होगी। नारद मुनि के कहे अनुसार राजा ने अपने पूरे परिवार सहित इस व्रत का नियमपूर्वक पालन किया और इसके पश्चात उनके पिता को नर्क की यातना से मुक्ति मिली। भगवान श्री कृष्ण युधिष्ठिर महाराज से कहते हैं कि इस एकादशी व्रत के कथा को पढ़ने और सुनने से भी मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिलती है,और अंत में उन्हें भगवद्धाम की प्राप्ति होती है।
          
                     एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण ,और भगवान के पवित्र नामों का कीर्तन करें। भगवद्गीता और भागवतम जैसे ग्रंथों का पठन करें, और हरे कृष्ण महामंत्र कम से 16 अथवा 25 माला का जप अवश्य करें।
               हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇

This Ekadashi is the Ekadashi coming in Pitru Paksha, hence it is considered very best Ekadashi for the liberation of the Pitras and for the peace of their soul.

                   This fast is so effective that by this fast all the sins of a person are destroyed and Pitra becomes completely free from debt.  According to Brahmavaivarta Purana, when Yudhishthira Maharaj asks Lord Shri Krishna about this fast, Lord Shri Krishna says that this Ekadashi destroys all the sins and liberates the Pitras from degradation.

                    Lord says that in ancient times a pious king named Indrasen ruled in the kingdom of Mahishmati.  That king was a great devotee of Lord Vishnu, endowed with all kinds of wealth and splendor.  One day Narad Muni came to the king's meeting, the king greeted him with respect.  The king told him that everything is efficient in his kingdom, in his kingdom, yagya, austerity, worship, charity, everything is done according to law.  On this Narada Muni told the king that O king, when I went to Yamalok one day, I saw your father in that meeting due to the breaking of the Ekadashi fast.

                             He sent a message to you that he is suffering in Yamaloka due to sin in previous births, if you fast on Ashwin Krishna Ekadashi for my sake, then I can attain heaven.  On this, King Indrasen asked Narada Muni that you please tell me the method of this fast, Narada Muni said that after taking a bath in the morning on the tenth day of Krishna Paksha of Ashwin month, again in the afternoon, go to the river and take a holy bath, then reverently perform the Shradh of the ancestors.  Do it and have one meal.

                       On the day of Ekadashi, take a bath in the morning and follow the rules of Ekadashi with devotion and follow the fast by staying fast.  Worship Lord Shaligram and after that, after offering fruits to eligible Brahmins, give them Dakshina and worship them methodically.  On the day of Dwadashi, feed the Brahmins and give them Dakshina and then eat the food yourself.

                          Narad Muni told the king that if he faithfully observes the fast of this Ekadashi, then his father will surely attain salvation.  According to Narad Muni, the king along with his entire family followed this fast and after that his father got freedom from the torture of hell.  Lord Shri Krishna tells Yudhishthira Maharaj that even by reading and listening to the story of this Ekadashi fast, a person gets freedom from all sins, and in the end he attains the kingdom of God.


                     On the day of Ekadashi, listen to God's beautiful pastimes as much as possible and chant the holy names of God.  Read scriptures like Bhagavad Gita and Bhagavatam, and chant the Hare Krishna Mahamantra at least 16 or 25 times.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Ram Hare Ram Ram Ram Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇


मंगलवार, 13 सितंबर 2022

एक बार एक शिकारी के प्रगाढ़ विश्वास से भगवान श्री कृष्ण ने अपने आपको उसके जाल में फंसा लिया

* एक बार की बात है एक संत जो कि भगवान श्री कृष्ण के बहुत बड़े भक्त थे, एक जंगल में कुटिया बनाकर रहते थे। वो संत कई वर्षों से भगवान की तपस्या कर रहे थे, उनकी आराधना कर रहे थे। 
*एक बार जंगल में एक शिकारी आया, उसे जंगल में एक कुटिया दिखा। शिकारी कुटिया का दरवाजा खटखटाने लगा, संत ने आकर दरवाज़ा खोला और उससे पूछा कि तुम कौन हो तो उसने कहा कि मैं शिकारी हूं जंगल में शिकार करने आया हूं। मुझे पता चला कि यहां बहुत सारे जानवर हैं तो मैं उनका शिकार करने यहां आया हूं।
*उसने बाबा जी से पूछा कि आप कौन हो और यहां क्या कर रहे हो तो बाबा जी ने सोचा कि इसे क्या समझाऊं, ये क्या समझेगा कि मैं क्या कर रहा हूं तो बाबा जी ने कहा कि मैं भी शिकार करने आया हूं, मैं भी अपने शिकार की तलाश में बहुत दिनों से हूं, लेकिन वो मुझे मिल नहीं रहा है।
*संत की ये बात सुनकर शिकारी को लगा कि अरे मैं तो इतना बड़ा शिकारी हूं, शिकारी ने कहा कि मैंने बहुत बड़े बड़े शिकार किए हैं तो कृपया आप मुझे बताइए कि आपका शिकार दिखता कैसा है।
*अब बाबा जी के सामने समस्या आ गई कि अब इसे कुछ तो कहना ही पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि सुनो मेरा जो शिकार है वो सांवला सलौना है, सिर पर मोर मुकुट है और हाथों में बांसुरी है, लेकिन वो मुझे मिल नहीं रहा है, मैं बहुत दिनों से उसकी प्रतीक्षा कर रहा हूं। ऐसा बोलते बोलते वो भाव विभोर हो गए उनके आखों से अश्रु धारा बहने लगी, बाबा जी को देखकर शिकरी की आंखें भर आई और उसने उनसे कहा कि अरे आप रोइए मत मैं प्रतिज्ञा लेता हूं कि जब तक आपका शिकार नहीं मिलेगा तब तक मैं पानी की एक बूंद भी नहीं लूंगा।
*मैं भूखा प्यासा रहूंगा लेकिन आपके शिकार को ढूंढकर लाऊंगा आप चिंता मत करिए और ऐसा कहकर वो जंगल की ओर चला गया। अब बाबा जी को लगा कि अरे ये क्या बता दिया मैं इसको बेचारा ये सब करने न लग जाए, बाबा जी परेशान हो गए कि ये मैंने क्या कर दिया मुझे सीधा सीधा उसे बता देना चाहिए था कि मैं भगवान को ढूंढ रहा हूं।
*शिकरी ने घने जंगल में जाकर जाल बिछा दिया और वो पेड़ के ऊपर जाकर बैठ गया।
 वो इंतजार करने लगा उस शिकार का जो बाबा जी ने वर्णन किया था, लेकिन कोई आया ही नहीं। इंतजार करते करते शिकारी के चार दिन बीत गए , वो भूखा प्यासा बैठा रहा लेकिन उसने भी प्रतिज्ञा कर ली कि जब तक वो शिकार आयेगा नहीं मैं यहां से जाऊंगा नहीं, वो आएगा तो जरूर और जब वो दिखेगा तो मैं उसे अपने जाल में फंसाकर बाबा जी के पास ले जाऊंगा।
*भगवान ने देखा कि मेरा एक भक्त इतने विश्वास के साथ भूखा प्यासा मेरा प्रतीक्षा कर रहा है, मुझे इसे दर्शन तो देने  ही पड़ेंगे, और भगवान वहां प्रकट हो गए सिर पर मोर मुकुट धारण किए हुए मुरली बजाते हुए और वो खुद ही जाल में जाकर फंस गए। शिकारी ने जैसे ही देखा चिल्लाने लगा मिल गए मिल गए और फटाफट से पेड़ से उतरा और अपने कंधे पर जाल को रखकर चल पड़ा और कहने लगा सुनो बहुत मुश्किल से मिले हो जाने नहीं दूंगा तुम्हें अभी लेकर बाबा जी के पास चलता हूं ।
*कुटिया पर पहुंचकर उसने  कुटिया का दरवाजा खटखटाया और जैसे ही बाबा जी ने दरवाजा खोला तो वो चौंक गए भगवान साक्षात खड़े थे, जाल में फंसे हुए थे और मुस्कुरा रहे थे। बाबा जी ने भगवान को दंडवत प्रणाम किया और कहा कि ये क्या प्रभु मैं इतने दिनों से तपस्या कर रहा हूं आपने मुझे दर्शन नहीं दिए और इस शिकारी के जाल में फंस गए। भगवान ने कहा इसके भाव तुम्हारे भाव से ज्यादा ताकतवर हैं, ये बहुत तल्लीनता के साथ बहुत विश्वास के साथ मेरी प्रतीक्षा कर रहा था और तुम जब मेरी तपस्या करते रहते थे,तो तुम्हारा ध्यान बीच बीच में इधर उधर भटकने लगता था ।
*इस शिकरी के मन में बस एक ही खयाल था कि इसे मुझे जाल में लेकर चलना है, इसने कुछ और सोचा ही नहीं चार दिन तक बस मेरी ही प्रतीक्षा करता रहा तो मैं कैसे नहीं आता। इस कहानी से यही सीख मिलती है कि अगर सच्चे मन से और पूरे दृढ़ विश्वास के साथ अगर हम प्रभु की भक्ति करेंगे तो वो हमें किसी न किसी रूप में दर्शन अवश्य देंगे। भगवान तो बस सच्चे भाव के भूखे होते हैं उन्हें और कुछ  भी नहीं चाहिए।
           हरि बोल 🙏🙏🌺🌺❤️❤️



Once upon a time a saint, who was a great devotee of Lord Shri Krishna, lived by making a hut in a forest.  Those saints were doing penance of God for many years, were worshiping him.

Once a hunter came in the forest, he saw a hut in the forest.  The hunter started knocking on the door of the hut, the saint came and opened the door and asked him who are you, then he said that I am a hunter, I have come to hunt in the forest.  I came to know that there are many animals here so I have come here to hunt them.

He asked Baba Ji who are you and what are you doing here, so Baba Ji thought that what should I explain to him, what will he understand that what I am doing, then Baba Ji said that I have also come to hunt, I too  I have been looking for my prey for a long time, but I can not find it.

Hearing this, the hunter felt that hey I am such a big hunter, the hunter said that I have hunted very big prey, so please tell me what your prey looks like.

Now the problem came in front of Baba ji that now he has to say something, then he said that listen, the victim of mine is a dark salmon, a peacock crown on his head and a flute in his hands, but I am not getting it,  I've been waiting for him for a long time.  While speaking like this, he became very emotional, tears started flowing from his eyes, seeing Baba ji, Shikri's eyes filled with tears and he said to him that hey don't cry, I take a vow that I will drink water until your victim is found.  I won't even take a drop.


* * I will be hungry and thirsty but after finding your prey, you do not worry and saying this he went towards the forest.  Now Baba ji felt that hey, what have I told this poor person, I should not start doing all this, Baba ji got upset that what I have done, I should have told him directly that I am looking for God.

Shikari went to the dense forest and laid a trap and he sat on top of the tree.

He started waiting for the hunt that Baba Ji had described, but no one came.  Four days passed while the hunter was waiting, he sat hungry and thirsty, but he also took a vow that I will not leave until the victim comes, he will definitely come and when he sees, I will trap him in my net.  I'll take it to G.

* God saw that one of my devotees is waiting for me hungry and thirsty with so much faith, I have to see it, and God appeared there playing the flute with a peacock crown on his head and he himself was in the net.  Got stuck.  As soon as the hunter saw it, he started shouting, got it and quickly got down from the tree and started walking with the net on his shoulder and said, listen, I will not let you meet very hard, I will take you to Baba ji now.

On reaching the hut, he knocked on the door of the hut and as soon as Baba ji opened the door, he was shocked, God was standing, trapped in the net and smiling.  Baba ji bowed down to God and said that this Lord, I have been doing penance for so many days, you did not give me darshan and got caught in the trap of this hunter.  God said, its expressions are more powerful than yours, it was waiting for me with great faith with great engrossment and when you used to do my penance, your meditation used to wander here and there.

There was only one thought in the mind of this hunter that he had to take me into the trap, he did not think anything else, if he kept waiting for me for four days, how could I not come.  The only lesson that can be learned from this story is that if we do devotion to the Lord with a sincere heart and with full faith, then He will definitely give us darshan in some form or the other.  God is just hungry for true feelings, he does not want anything else.

Hari Bol 🙏🙏🌺🌺❤️❤️

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...