रविवार, 18 दिसंबर 2022

सफला एकादशी व्रत कथा

एक बार महाराज युधिष्ठिर ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा कि हे श्री हरि पौष कृष्ण एकादशी का क्या नाम है, उस दिन कौन से देवता की पूजा की जाती है और उसकी विधि क्या है कृपया आप मुझे विस्तार पूर्वक कहिए।
                  यह सुनकर भगवान श्री कृष्ण कहने लगे कि हे राजन मैं तुम्हारे स्नेह के कारण तुमसे कहता हूं, कि एकादशी व्रत के अतिरिक्त अधिक से अधिक दक्षिणा पाने वाले यज्ञ से भी  मैं प्रसन्न नहीं होता हूं।
                   अतः एकादशी व्रत को अत्यंत भक्ति भाव से और श्रद्धा पूर्वक करना चाहिए। इस एकादशी का नाम सफला एकादशी है। इस एकादशी के देवता श्री नारायण हैं। जिस प्रकार नागों में शेष नाग, पक्षियों में गरुड़, सब ग्रहों में चंद्रमा , यज्ञों में अश्वमेघ  यज्ञ और देवताओं में भगवान विष्णु श्रेष्ठ हैं, उसी प्रकार व्रतों में एकादशी का व्रत सर्वश्रेष्ठ है।
                    इस दिन मौसम के अनुसार अनुकूल फल, नारियल, आंवला, नींबू, अनार , नैवेद्य आदि सामग्री से श्री भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद कीर्तन करते हुए रात्रि जागरण करना चाहिए। इस एकादशी के व्रत के समान यज्ञ, तीर्थ,दान तथा तप और कोई दूसरा व्रत नहीं है।
                 पांच हजार वर्ष तप करने से जो फल मिलता है उससे भी कई गुणा ज्यादा फल सफला एकादशी के व्रत को करने से मिलता है। भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि हे राजन अब आप इस एकादशी के व्रत के कथा को सुनिए।
                एक समय की बात है चंपावती नगरी में एक महिष्मान नाम का राजा राज्य करता था। उसके चार पुत्र थे, उन सबमें लुंभक नाम वाला बड़ा बेटा महा पापी था। वह पापी सदा ही पर स्त्री , वैश्या गमन तथा दूसरे बुरे कामों में अपने पिता का धन नष्ट किया करता था।
                वह सदैव ही, देवता, वैष्णव तथा ब्राह्मणों की निंदा किया करता था। जब राजा को अपने पुत्र के ऐसे कुकर्मों का पता चला तो उन्होंने उसे अपने राज्य से निकाल दिया। अब उसका पुत्र सोचने लगा कि मैं अब कहां जाऊं? क्या करूं? अंत में उसने चोरी करने का निर्णय लिया।
                 वह दिन में वन में रहता, तथा रात्रि को अपने पिता के नगर में आकर चोरी करता , तथा  प्रजा को तंग करता और उन्हें मारने का  दुष्कर्म करता।उसके इस अत्याचार से सारी नगरी भयभीत हो गई।
                वह वन में रह कर पशु आदि को मार कर खाने लगा। नागरिक और राज्य के कर्मचारी उसे पकड़ तो लेते, परंतु राजा के भय से उसे छोड़ देते। उस वन में पीपल का बहुत ही पुराना और विशाल एक पेड़ था, वहां के लोग उस वृक्ष की भगवान की तरह पूजा करते थे।
                उसी पीपल की वृक्ष के नीचे वह पापी लुंभक रहा करता था। इस वन को लोग देवताओं की क्रीड़ा स्थली भी मानते थे। कुछ समय पश्चात पौष कृष्ण दशमी के दिन वह वस्त्रहीन होने के कारण ,शीत के चलते वह सारी रात सो नहीं सका।
               उसके हाथ पैड़ अकड़ गए, सूर्योदय होते होते वह मूर्छित हो गया। दूसरे दिन एकादशी को दोपहर के समय सूर्य की गर्मी लगने के कारण उसकी मूर्छा दूर हुई। गिरता परता वह भोजन की तलाश में निकला, उसके हाथ पैड़ कांप रहे थे, अतः वह उस समय पशुओं को मारने में सक्षम नहीं था, इसलिए पेड़ों के नीचे गिरे हुए फलों को उठा कर वापस उसी पीपल के वृक्ष के नीचे आ गया।
                 उस समय तक भगवान सूर्य देव अस्त हो गए थे । वृक्ष के नीचे फल को रख कर वह कहने लगा कि ,हे भगवन अब आपको ही अर्पण है ये फल, आप तृप्त हो जाइए। उस रात्रि को दुख के कारण उसे फिर नींद नहीं आई, अनजाने में उसके द्वारा किए गए उपवास और जागरण से भगवान अत्यंत प्रसन्न हुए।
                  इस व्रत से उसके सारे पाप नष्ट हो गए। उस समय आकाशवाणी हुई कि हे राजकुमार सफला एकादशी के प्रताप से तुम्हें राज्य और पुत्र प्राप्ति होगी । उस समय से उसका मन परिवर्तित हुआ, और वह भगवान श्री कृष्ण की भक्ति करने लगा।
              इस आकाशवाणी को सुनकर वह अत्यंत प्रसन्न हुआ, और दिव्य वस्त्र धारण करके भगवान आपकी जय , हे भगवान आपकी जय हो यह कह कर अपने पिता के पास गया। पिता ने प्रसन्न होकर उसे समस्त राज्य का भार सौंप दिया, और स्वयं वन की ओर प्रस्थान कर गए।
                अब लुंभक कुशल पूर्वक राज्य करने लगा।उसकी पत्नी, पुत्र और उसका सारा कुटुंब भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त बन गए। वृद्ध होकर वह भी अपने पुत्र को अपने राज्य का भार सौंप कर वन में तपस्या करने चला गया, और अंत समय में वैकुंठ को प्राप्त हुआ।
                सफला एकादशी की कथा को पढ़ने से अथवा श्रवण करने से मनुष्य को अश्वमेघ यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है। इस दिन अधिक से अधिक भगवान के पवित्र नाम का जप हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का जप और कीर्तन करें।
                हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇
    

Once Maharaj Yudhishthira asked Lord Shri Krishna that what is the name of Shri Hari Paush Krishna Ekadashi, which deity is worshiped on that day and what is its method, please tell me in detail.

Hearing this, Lord Shri Krishna said, O king, because of your affection, I tell you that apart from the Ekadashi fast, I am not pleased even with the yagya that gets maximum Dakshina.

Therefore, Ekadashi fast should be observed with utmost devotion and devotion.  The name of this Ekadashi is Saphala Ekadashi.  The deity of this Ekadashi is Shri Narayan.  Just as Shesha Nag is the best among snakes, Garuda among birds, Moon among all planets, Ashvamedha Yajna among Yagyas and Lord Vishnu is the best among gods, in the same way Ekadashi fasting is the best among all fasts.

On this day, after worshiping Shri Lord Vishnu with suitable fruits, coconut, amla, lemon, pomegranate, naivedya etc. material according to the weather, one should do night vigil while doing kirtan.  Yagya, pilgrimage, charity and penance are like the fast of this Ekadashi and there is no other fast.

Fasting on Saphala Ekadashi gives many times more fruit than what you get by doing penance for five thousand years.  Lord Shri Krishna said that O Rajan, now you listen to the story of the fast of this Ekadashi.

Once upon a time, a king named Mahishman used to rule in the city of Champavati.  He had four sons, among them the eldest son named Lumbhak was a great sinner.  That sinner always used to destroy his father's wealth in women, prostitution and other bad deeds.

He always used to criticize deities, Vaishnavas and Brahmins.  When the king came to know about such misdeeds of his son, he expelled him from his kingdom.  Now his son started thinking that where should I go now?  what to do  At last he decided to steal.

  He lived in the forest during the day, and at night came to his father's city to steal, and harassed the people and committed the misdeed of killing them. The whole city was horrified by his atrocity.

He started living in the forest after killing animals etc.  Citizens and state employees would have caught him, but for fear of the king, they would have released him.  There was a very old and huge Peepal tree in that forest, the people there used to worship that tree like a god.

That sinner used to live under the same Peepal tree.  People also considered this forest as the playground of the gods.  After some time, on the day of Pausha Krishna Dashami, he could not sleep the whole night because of the cold, being without clothes.

His hands and legs became stiff, he fainted as the sun rose.  On the second day on Ekadashi, due to the heat of the sun in the afternoon, his unconsciousness went away.  Falling down he went out in search of food, his hands and feet were trembling, so he was not able to kill the animals at that time, so picked up the fallen fruits under the trees and came back under the same Peepal tree.

By that time Lord Surya Dev had set.  Keeping the fruit under the tree, he started saying, O God, now this fruit is an offering to you, be satisfied.  That night he could not sleep again due to grief, the Lord was extremely pleased with his fasting and vigil unknowingly.        

All his sins were destroyed by this fast.  At that time, there was a voice in the sky that O prince, you will get a kingdom and a son from the glory of Safla Ekadashi.  From that time his mind changed, and he started worshiping Lord Shri Krishna.

He was extremely pleased to hear this Akashvani, and dressed in divine clothes, went to his father saying, God bless you, God bless you.  The father was pleased and handed over the burden of the entire state to him, and himself left for the forest.

Now Lumbhak started ruling efficiently. His wife, son and his entire family became supreme devotees of Lord Shri Krishna.  After getting old, he also handed over the burden of his kingdom to his son and went to the forest to do penance, and in the end he attained Vaikunth.

By reading or listening to the story of Safla Ekadashi, a person gets the result of performing Ashwamedha Yagya.  Chant and chant the holy name of the Lord more and more on this day Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇

शनिवार, 3 दिसंबर 2022

मोक्षदा एकादशी व्रत कथा

मार्ग शीर्ष मास की शुक्ल पक्ष एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भगवद्गीता का जन्म हुआ था। सनातन संस्कृति में श्रीमद्भगवद्गीता अत्यन्त अनुकरणीय तथा पुज्य है।
                      यह पूरे विश्व का इकलौता ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है, और जिसे हम गीता जयंती कहते हैं। यह समस्त वैदिक ग्रंथों का सार है और जिसका प्रवचन स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने किया है।
                     गीता महात्म्य में कहा गया है कि इस ग्रंथ को जो भी निष्ठा पूर्वक पढ़ता है, उसके समस्त पूर्व दुष्कर्मों का पूरी तरह नाश हो जाता है। मोक्षदा एकादशी का ही वह पावन दिन है, जिस दिन श्रीमद्भगवद्गीता का उद्धरण इस पावन धरती पर हुआ।
                      जो भी मनुष्य इस पवित्र ग्रंथ में बताए गए सिद्धांतों को ग्रहण करते हैं , वे अपना जीवन पूर्ण बनाते हैं,और अपने जीवन की सारी समस्याओं का स्थाई हल भी पाते हैं।
                       विष्णु पुराण के अनुसार मोक्षदा एकादशी का व्रत वर्ष के अन्य तेईस एकादशी के रखने के बराबर है। इस एकादशी का पुण्य पितरों को अर्पित करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है।
                    ब्रह्मांड पुराण में मार्ग शीर्ष मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली  मोक्षदा एकादशी का महात्म्य भगवान श्री कृष्ण महाराज युधिष्ठिर को बताते हैं। एक बार युधिष्ठिर ने भगवान श्री कृष्ण से कहा कि हे भगवन आप तीनों लोकों के स्वामी,और सबको सुख देने वाले जगतपति हैं। मैं आपको नमस्कार करता हूं।
                    आप सबके हितैसी हैं, अतः मेरे संचय को दूर कर मुझे बताइए कि मार्ग शीर्ष एकादशी का क्या नाम है। उस दिन कौन से देवता का पूजन किया जाता है, और उसकी विधि क्या है, कृपया आप मुझे ये सब बताईए।
                    इसपर भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि हे धर्मराज तुमने बड़ा ही उत्तम प्रश्न पूछा है, इसके सुनने से तुम्हारा यश पूरे संसार में फैलेगा। मार्ग शीर्ष शुक्ल एकादशी समस्त पापों को नाश करने वाली है, और इसका नाम मोक्षदा एकादशी है।
                     इस दिन दामोदर भगवान की धूप, दीप, नैवेद्य और तुलसी अर्पण करके भक्ति पूर्वक पूजा करनी चाहिए। इसकी कथा पुराणों में इस प्रकार से है, इसे ध्यान पूर्वक सुनो।
                     प्राचीन समय में वैष्णव निवासित रमणीय चंपक नगर में वैखानस महाराज राज्य करते थे। उनके राज्य में चारों वेदों के ज्ञाता ब्राह्मण रहा करते थे, और राजा अपनी प्रजा का पुत्रवत पालन किया करता था।
                       एक रात राजा को अपने स्वप्न में अपने पिता को नर्क की यातनाएं करने का दृश्य दिखा, इस प्रकार का स्वप्न देखकर राजा बहुत ही व्याकुल हो गया। वह बेचैनी से सुबह होने का इन्तजार करने लगा।
                       सुबह होते ही उसने ब्राह्मणों को बुलाकर उनसे अपने स्वप्न की बात बताई, उसने कहा कि हे ब्राह्मणों रात्रि को मैंने अपने पिता को नर्क की घोरतम यातना भोगते हुए देखा है, उन्होंने मुझसे कहा कि हे पुत्र मैं घोर नर्क यातना भोग रहा हूं और तुम यहां से मेरी मुक्ति कराओ।
                      जबसे मैंने अपने पिता  के ये वचन सुने हैं, तब से मुझे चैन नहीं है। मुझे अब राज्य, सुख, घोड़े, हाथी, स्त्री, पुत्र कुछ भी सुखदायक  नहीं लग रहे हैं, अब मैं कहां जाऊं और क्या करूं। कृपया आप लोग मुझे किसी प्रकार की पूजा, यज्ञ, दान, तप आदि कोई उपाय बताएं, जिससे कि मेरे पिता को नर्क की यातना से मुक्ति प्राप्त हो ।
                       यदि मैंने अपने पिता को नर्क की यातना से मुक्ति दिलाने का प्रयत्न नहीं किए, तो मेरा ये जीवन निरर्थक है। राजा के आंतरिक दुःख की पीड़ा को देखकर ब्राह्मणों ने आपस में विचार विमर्श किया और फिर एकमत होकर बोले कि हे राजन वर्तमान, भूत और भविष्य के ज्ञाता पर्वत नाम के मुनि यहां पर रहते हैं, जो यहां से अधिक दूर नहीं हैं।
                         आप अपने मन की व्यथा उनसे जाकर कहिए, वे अवश्य ही इसका कोई सरल उपाय आपको बता देंगे। तब ब्राह्मणों की बात मानकर राजा पर्वत मुनि के आश्रम में गए। आश्रम में अनेक ऋषि, मुनि शांत चित्त होकर तपस्या कर रहे थे।
                         चारों वेदों के ज्ञाता पर्वत मुनि दूसरे ब्रह्मा के समान बैठे जान पर रहे थे, राजा ने उन्हें दंडवत प्रणाम करके उन्हें अपना परिचय दिया। पर्वत मुनि ने राजा से कुशल समाचार पूछा तब राजा ने कहा कि हे मुनिवर आपकी कृपा से मेरे राज्य में सब कुशल है, परंतु मेरे समक्ष अकस्मात  एक ऐसी समस्या आ खड़ी हुई है, जिससे मेरा हृदय बड़ा ही व्यथित हो रहा है।
                           राजा ने मुनि को व्यथित हृदय से रात में देखे हुए स्वप्न के बारे में पूरी बात बताई, और फिर उनसे पूछा कि हे मुनिवर ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए, कृपया आप मेरा मार्गदर्शन करें। कैसे मैं अपने पिता को नर्क की यातना से मुक्ति दिलाऊं।
                           तब राजा की बात पर्वत मुनि ने गंभीरता पूर्वक सुनि,फिर नेत्र बंद कर भूत और भविष्य पर विचार करने लगे। कुछ देर गंभीरता पूर्वक विचार करने पर उन्होंने राजा से कहा कि, हे राजन मैंने अपने योग बल के द्वारा तुम्हारे पिता के सभी कुकर्मों का ज्ञान प्राप्त कर लिया है।
           
                            तुम्हारे पिता ने पूर्व जन्म में अपनी पत्नियों में भेदभाव किया था, और उसी पाप कर्म की वजह से तुम्हारे पिता नर्क में गए हैं। ऋषि की यह बात सुनकर राजा ने कहा कि हे ऋषिवर कृपा करके आप मुझे मेरे पिता के नर्क से मुक्ति दिलाने का कोई उपाय बताएं।
                           तब पर्वत मुनि ने कहा कि हे राजन मार्ग शीर्ष मास के शुक्ल पक्ष में जो एकादशी आती है उसे मोक्षदा एकादशी कहते हैं , यह मोक्ष प्रदान करने वाली एकादशी है। आप मोक्षदा एकादशी व्रत को श्रद्धा पूर्वक करें, और संकल्प लेकर उसके पुण्य फल को अपने पिता को अर्पित करें। एकादशी के पुण्य प्रभाव से अवश्य ही आपके पिता को नर्क से मुक्ति मिलेगी।
                         पर्वत मुनि के वचन को सुनकर राजा अपने राज्य को लौट आए,और परिवार सहित मोक्षदा एकादशी व्रत को  नियमपूर्वक किया, और उसके पुण्य को संकल्प लेकर अपने पिता को अर्पित कर दिया। इस एकादशी व्रत के पुण्य के प्रभाव से राजा के पिता को सहज ही नर्क से मुक्ति मिल गई।
                       स्वर्ग को प्रस्थान करते हुए राजा के पिता ने राजा से कहा कि हे पुत्र तेरा कल्याण हो, और इतना कहकर राजा के पिता ने स्वर्ग को प्रस्थान किया। भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि हे युधिष्ठिर जो मनुष्य मार्ग शीर्ष मास के शुक्ल पक्ष एकादशी का व्रत करते हैं उनके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं , और अंत में वे स्वर्ग लोक को प्राप्त होते हैं।
                        इस व्रत से उत्तम मोक्ष प्राप्त कराने वाला और कोई उपवास नहीं है। यह उपवास करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। प्रत्येक मनुष्य की यह इक्षा होती है कि मरने के बाद उसे मोक्ष की प्राप्ति हो, अतः मोक्ष प्राप्त करने के लिए सभी को मोक्षदा एकादशी को अवश्य करना चाहिए।
                     भगवान श्री विष्णु की प्रसन्नता के लिए सभी को इस एकादशी के व्रत को श्रद्धा पूर्वक करना चाहिए। इस दिन अधिक से अधिक हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे इस महामंत्र का जप करें,  भगवान श्री कृष्ण की सुंदर लीलाओं का श्रवण करें और भागवतम् तथा भगवद्गीता का पठन करें।

           
         

Shukla Paksha Ekadashi of Marg Shirsha month is called Mokshada Ekadashi.  On this day the holy Srimad Bhagavad Gita was born from the mouth of Lord Krishna.  Shrimad Bhagwad Gita is very exemplary and worshipable in Sanatan culture.

This is the only book in the whole world whose birth anniversary is celebrated, and which we call Geeta Jayanti.  This is the essence of all Vedic scriptures and has been preached by Lord Shri Krishna himself.

It is said in the Gita Mahatmya that whoever reads this book with devotion, all his past misdeeds are completely destroyed.  Mokshada Ekadashi is the auspicious day on which Shrimad Bhagwad Gita was recited on this holy land.

Whoever accepts the principles mentioned in this holy book, they make their life complete, and also get permanent solution to all the problems of their life.

According to Vishnu Purana, fasting on Mokshada Ekadashi is equal to observing other twenty three Ekadashi of the year.  By offering the virtues of this Ekadashi to the ancestors, they attain salvation.

In Brahmanda Purana, Lord Shri Krishna explains the greatness of Mokshada Ekadashi to Maharaj Yudhishthira, which falls in the Shukla Paksha of the month of Marg Shirsha.  Once Yudhishthira said to Lord Shri Krishna that O Lord, you are the master of all the three worlds and the giver of happiness to all.  I salute you

You are everyone's well wisher, so remove my accumulation and tell me what is the name of Marg Shirsha Ekadashi.  Which deity is worshiped on that day, and what is its method, please tell me all this.

On this, Lord Shri Krishna said that O Dharmaraj, you have asked a very good question, your fame will spread all over the world by listening to it.  Marg Shirsha Shukla Ekadashi is the destroyer of all sins, and its name is Mokshada Ekadashi.


    On this day Lord Damodar should be worshiped with devotion by offering incense, lamp, naivedya and basil.  Its story is in this way in Puranas, listen to it carefully.

In ancient times, Vaikhanas Maharaj used to rule in the delightful Champak city inhabited by Vaishnavas.  In his kingdom, brahmins who knew all the four Vedas used to live, and the king used to follow his subjects like a son.

One night the king saw in his dream a scene of his father being tortured in hell, the king was very distraught after seeing such a dream.  He anxiously waited for morning.

As soon as the morning came, he called the Brahmins and told them about his dream, he said that O Brahmins, at night I have seen my father suffering from the worst torture of hell, he told me that O son, I am suffering from hell and you are here.  Get rid of me

Ever since I heard these words of my father, I am not at peace.  Now I do not find kingdom, happiness, horses, elephant, woman, son anything soothing, now where should I go and what should I do.  Please tell me any kind of worship, sacrifice, donation, penance etc., so that my father can get freedom from the torture of hell.

If I do not try to save my father from the torture of hell, then this life of mine is meaningless.  Seeing the pain of the king's inner sorrow, the Brahmins discussed among themselves and then unanimously said that O king, the knower of present, past and future, a sage named Parvat lives here, who is not far from here.    
         
            
    You go to him and tell him the pain of your mind, he will definitely tell you some simple solution for it.  Then after listening to the brahmins, the king went to Parvat Muni's hermitage.  Many sages and sages were doing penance in the ashram with a calm mind.

Parvat Muni, the knower of all the four Vedas, was sitting on his life like another Brahma, the king bowed down to him and introduced himself to him.  Parvat Muni asked the king about good news, then the king said that O Munivar, by your grace, everything is fine in my kingdom, but suddenly such a problem has arisen in front of me, due to which my heart is very distressed.

The king told the sage the whole thing about the dream he saw in the night with a distressed heart, and then asked him what should I do, O sage, please guide me.  How can I free my father from the torture of hell.

Then Parvat Muni listened seriously to the king, then closed his eyes and started thinking about the past and future.  After thinking seriously for some time, he told the king that, O king, I have gained the knowledge of all your father's misdeeds by my yoga power.

Your father discriminated against his wives in his previous birth, and because of that sin, your father has gone to hell.  Hearing these words of the sage, the king said, O sage, please tell me some way to get rid of my father from hell.

Then Parvat Muni said that O Rajan Marg, the Ekadashi that falls in the Shukla Paksha of the top month is called Mokshada Ekadashi, it is the Ekadashi that gives salvation.  You should observe Mokshada Ekadashi fast with devotion, and take a resolution and offer its virtuous fruit to your father.  With the virtuous effect of Ekadashi, your father will definitely get freedom from hell.      
          
  After listening to Parvat Muni's words, the king returned to his kingdom, and along with his family, performed the Mokshada Ekadashi fast regularly, and took a vow of virtue and offered it to his father.  Due to the virtue of this Ekadashi fast, the king's father easily got freedom from hell.

While leaving for heaven, the king's father said to the king that may you be well, O son, and saying this, the king's father left for heaven.  Lord Shri Krishna said that O Yudhishthira, those who fast on the Shukla Paksha Ekadashi of the month of Manish Marg, all their sins are destroyed, and in the end they attain heaven.

There is no other fast that can get better salvation than this fast.  All the wishes of those who observe this fast are fulfilled.  Every human being has the desire to attain salvation after death, so to attain salvation, everyone must perform Mokshada Ekadashi.

For the happiness of Lord Shri Vishnu, everyone should observe this Ekadashi fast with devotion.  Chant this great mantra Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare more and more on this day, and listen to the pastimes of Lord Shri Krishna.   
   And read Bhagavatam and Bhagavad Gita.

बुधवार, 30 नवंबर 2022

श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 12 से लिया गया श्लोक संख्या 13

अद्वेष्टा सर्वभूतानां मैत्र: करुण एव च ।
निर्ममो निरहंकार: समदु:खसुख: क्षमी ।।13।।
         
भगवान कहते हैं कि जो किसी से द्वेष नहीं करता है, अपितु वह सभी जीवों का दयालु मित्र है, जो अपने को स्वामी नहीं मानता है और मिथ्या तथा अहंकार से मुक्त है, जो सुख दुख में एक समान रहता है तथा सहिष्णु है ऐसा भक्त मुझे अत्यंत प्रिय है।
          तात्पर्य : भगवान इस श्लोक में शुद्ध भक्त के गुणों का वर्णन करते हैं। भगवान कहते हैं कि शुद्ध भक्त किसी भी परिस्थिति में विचलित नहीं होता है और न ही वो किसी के प्रति ईर्ष्यालु होता है।
      न वह अपने शत्रु का शत्रु बनता है, अपितु वह सोचता है कि यह व्यक्ति मेरे विगत दुष्कर्मों के कारण मेरा शत्रु बना हुआ है,अतएव विरोध करने की अपेक्षा कष्ट सहना अच्छा है।
         जब भी कोई भक्त मुसीबत में पड़ता है, तो वह सोचता है कि यह भगवान की मेरे ऊपर कृपा ही है। मुझे अपने पहले के दुष्कर्मों के अनुसार इससे कहीं अधिक कष्ट भोगना चाहिए था।
          यह तो भगवान की बहुत बड़ी कृपा है मेरे ऊपर कि मुझे मिलने वाला पूरा दण्ड मुझे नहीं मिल रहा है, उनके कृपा से बहुत थोड़ा ही दण्ड मिल रहा है।अतएव अनेक कष्टपूर्ण स्थितियों में भी वह सदैव शांत और धीर बना रहता है।
          भगवान का भक्त सदैव प्रत्येक प्राणी पर यहां तक कि अपने शत्रु पर भी दयालु बना रहता है। निर्मम का अर्थ है कि भक्त शारीरिक कष्टों को प्रधानता नहीं देते, क्योंकि वे अच्छी तरह से जानता है कि वह भौतिक शरीर नहीं है आत्मा है।
      क्योंकि भक्त अपने आप को शरीर नहीं मानता है, अतः वह मिथ्या तथा अहंकार से मुक्त रहता है, और सुख तथा दुख में  अपने आप को समभाव रखता है। ऐसे भक्त भगवान को बहुत प्रिय होते हैं।
        अर्थात् कलयुग में शुद्ध भक्ति के द्वारा भगवान को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, दूसरा और कोई उपाय नहीं है।


Adveshta Sarvabhutaana Maitra: Karuna Ev cha

Nirmamo nirahankarah sam dukh Sukh kshmi.13.

The Lord says that one who does not hate anyone, but is a kind friend of all living beings, who does not consider himself a master and is free from falsehood and ego, who is equal in happiness and sorrow and is tolerant, such a devotee I  Very dear.

Purport: The Lord describes the qualities of a pure devotee in this verse.  The Lord says that a pure devotee does not get distracted under any circumstances, nor is he envious of anyone.

Neither does he become the enemy of his enemy, rather he thinks that this person has become my enemy because of my past misdeeds, so it is better to suffer than to oppose.

Whenever a devotee is in trouble, he thinks that it is God's mercy on me.  I should have suffered much more according to my earlier misdeeds.

It is God's great grace upon me that I am not getting the full punishment due to me, but by His grace I am getting only a little punishment. That's why he always remains calm and patient even in many painful situations.

A devotee of the Lord is always kind to every living being, even to his enemy.  Nirmam means that the devotee does not give primacy to physical sufferings, because he knows very well that he is not the material body but the soul.

Because the devotee does not consider himself to be the body, he remains free from falsehood and ego, and is equanimous in happiness and sorrow.  Such devotees are very dear to God.

That is, God can be easily attained by pure devotion in Kalyug, there is no other way.

रविवार, 20 नवंबर 2022

उत्पन्ना एकादशी व्रत कथा

उत्पन्ना एकादशी का महात्म्य भविष्योत्तर पुराण में भगवान श्री कृष्ण अपने सखा अर्जुन को बताते हैं। अर्जुन ने भगवान से कहा कि हे प्रभु आपने इस एकादशी व्रत के पुण्यों को अनेक तीर्थों के पुण्य से श्रेष्ठ तथा पवित्र क्यों बताया है,यह सब आप मुझे विस्तार पूर्वक कहिए।
श्री कृष्ण बोले कि हे पार्थ सतयुग में एक महाभयंकर दैत्य हुआ था, जिसका नाम मूर था। उस दैत्य ने इंद्र आदि देवताओं पर विजय प्राप्त कर उन्हें उनके पद से हटा दिया, तब इंद्र ने भगवान भोले नाथ से प्रार्थना की कि हे भोलेनाथ हम सभी देवता मूर दैत्य से पराजित और उससे भयभीत होकर मृत्यू लोक में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। राक्षसों के भय से हम बहुत दुख और कष्ट भोग रहे हैं, मैं स्वयं बहुत भयभीत और दुखी हूं तो अन्य देवताओं की तो बात ही क्या करूं।
हे महादेव अब आप मूर दैत्य से बचने का कोई उपाय बताएं। देवराज इंद्र की प्रार्थना सुनकर भगावन भोले शंकर ने कहा कि हे देवेंद्र आप भगवान श्री हरि के पास जाईए, मधु कैटभ का संहार करने वाले भगवान विष्णु अवश्य ही देवताओं को इस भय से मुक्त करेंगे।
                 तब इंद्र सहित सभी देवताओं ने भगवान विष्णु के समक्ष उपस्थित होकर उनकी स्तुति की, और कहा कि हे तीनों लोकों के स्वामी आप स्तुति करने योग्य हैं, हम सभी देवताओं का आपको कोटि कोटि प्रणाम है। हे दैत्यों के संहारक हम आपकी शरण में हैं, कृप्या आप हमारी रक्षा करें ।हे त्रिलोकपति हम सभी दैत्यों के अत्याचार से पीड़ित होकर आपकी शरण में आए हैं। इस समय दैत्यों ने हमें स्वर्ग से निकाल दिया है और हम सभी देवता बड़ी ही दयनीय स्थिति में मृत्यू लोक में वास कर रहे हैं। अब आप ही हमारे रक्षक हैं, हमारी रक्षा कीजिए, हे जगन्नाथ हमारी रक्षा करें।
देवताओं की करुण पुकार को सुनकर भगवान श्री कृष्ण बोले कि हे देवराज इंद्र वह कौन सा दैत्य है जिसने देवताओं पर विजय प्राप्त कर स्वर्ग को जीत लिया है । भगवान विष्णु के इन स्नेहमई वचनों को सुनकर देवेंद्र बोले, कि हे प्रभु प्राचीन काल में ब्रह्मवंश में उत्पन्न नारी जंगम नामक एक राक्षस था, जिसका मूर नामक एक पुत्र है, जो चंद्रवती नामक नगर में निवास करता है ।
                उस दैत्य ने अपने बल से मृत्यू लोक और देवलोक को जीत लिया है, और सब देवताओं को देवलोक से निकाल कर अपने दैत्य कुल के असुरों को इंद्र, अग्नि, यम , वरुण, चंद्रमा आदि लोकपाल बना दिया है।वह स्वयं सूर्य बनकर पृथ्वी को तापता है और स्वयं ही मेघ बनकर जल की बारिश भी करता है।
अतः आप इस बलशाली दैत्य का संहार करके देवताओं की रक्षा करें देवेंद्र के ऐसे वचनों को सुनकर भगवान बोले, हे देवताओं मैं आपके शत्रु का शीघ्र ही संहार करूंगा आप सब इसी समय मेरे साथ चंद्रवती नगरी चलिए । देवताओं की पुकार पर भगवान विष्णु तुरंत ही उनके साथ चल दिए।
उधर दैत्य राज मूर ने अपने तेज से यह जान लिया था कि भगवान विष्णु उसके साथ युद्ध करने उसके नगर को पधार रहे हैं, अतः अपने राक्षस योद्धाओं के साथ युद्धभूमि में आकर वह भी जोर जोर से गड़जने लगा। देखते ही देखते युद्ध सुरु हो गया, युद्ध सुरु होने पर अनगिनत असुर अनेक अस्त्रों शस्त्रों को धारण कर देवताओं से युद्ध करने लगे। परंतु देवता तो पहले से ही बहुत डरे हुए थे, वे अधिक देर तक वहां टिक नहीं सके, और भाग खड़े हुए।
तब भगवान विष्णु स्वयं युद्धभूमि में आ गए, दैत्य पहले से भी ज्यादा जोश में भर कर भगवान विष्णु से युद्ध करने लगे। भगवान विष्णु शहस्त्र वर्ष तक देवताओं के लिए उस असुर से युद्ध करते रहे, परंतु अपनी दिव्य लीला वश भगवान उस असुर से जीत नहीं सके।
अंत में भगवान विष्णु शांत होकर विश्राम करने की इक्षा से बद्रिकाश्रम स्थित अड़तीस कोस लंबी एक द्वार वाली हेमवती नामक एक गुफा में प्रवेश कर गए।हे अर्जुन उस गुफा में भगवान ने शयन किया। भगवान विष्णु के पीछे वह दैत्य भी चला आया था। भगवान श्री हरि को सोता देखकर वह उन्हें मारने को तैयार हो गया। वह सोच रहा था कि मैं आज अपने सबसे बड़े शत्रु को मारकर हेमशा हमेशा के लिए आजाद हो जाऊंगा।
          परंतु उसकी यह ईक्षा पूर्ण नहीं हो सकी, क्योंकि उसी समय भगवान श्री विष्णु की देह से दिव्य वस्त्र धारण किए एक अत्यंत सुंदर कन्या उत्पन्न हुई, और उस दैत्य को ललकार कर उससे युद्ध करने लगी। उस कन्या को देखकर दैत्य को घोर आश्चर्य हुआ, और वह सोचने लगा कि ऐसी दिव्य कन्या आई कहां से है।वह असुर उस कन्या से लगातार युद्ध करता रहा , कुछ समय बाद क्रोध में आकर उस कन्या ने उस दैत्य के अस्त्र शस्त्र को टुकड़े टुकड़े कर दिए, उसका रथ तोर डाला।
अब तो उस दैत्य को बड़ा ही क्रोध आया, और वह सारी मर्यादाएं तोर कर उस कन्या से मल्ल युद्ध करने लगा। उस तेजस्वी कन्या ने उस दैत्य को धक्का मार कर उसे मूर्क्षित कर दिया, और उसके मूर्क्षा टूटने से पहले ही उसके सिर को काट कर धड़ से अलग कर दिया। वह दैत्य पृथ्वी पर गिर कर मृत्यू को प्राप्त हुआ। बांकी बचे असुर अपने राजा के ऐसे मृत्यू को देखकर पाताल लोक में भाग गए।
             भगवान विष्णु जब निद्रा से उठे तो उस दैत्य को मरा हुआ देखकर उन्हें घोर आश्चर्य हुआ, और वे सोचने लगे कि इस असुर को किसने मारा है। तब वह तेजस्वी कन्या भगवान से हाथ जोड़कर बोली कि हे जगन्नाथ यह असुर आपको मारने के लिए बहुत आतुर था, तब मैंने आपके शरीर से उत्पन्न होकर इस असुर का वध किया है। कन्या की बात सुनकर भगवान बोले कि हे कन्या तुमने इस असुर को मारा है , अतः मैं तुमसे अत्यंत प्रसन्न हूं। इसे मार कर तुमने तीनों लोकों के देवताओं को कष्ट से मुक्त किया है, इसलिए तुम अपनी ईक्षा अनुसार वरदान मांगो।
भगवान बोले मैं तुम्हारी प्रत्येक ईक्षा को पूर्ण करूंगा। हे जगत कल्याणी तुम एकादशी के दिन उत्पन्न हुई हो इसलिए तुम्हारा नाम भी एकादशी हुआ, और क्योंकि तुम मेरे ही अंश से उत्पन्न हुई हो इसलिए तुम उत्पन्ना एकादशी के नाम से जानी जाओगी।
        इस एकादशी के व्रत को निष्ठा पूर्वक करने से मनुष्य के समस्त पापों का नाश होता है,और अंत में मनुष्य भगवान के धाम को जाता है। इस दिन अधिक से अधिक भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण करना चाहिए और भगवान का कीर्तन करना चाहिए।
       एकादशी के दिन अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र का जप करें। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️



The greatness of Utpanna Ekadashi is told by Lord Krishna to his friend Arjuna in the Bhavishyottara Purana.  Arjun said to God that O Lord, why have you described the virtues of this Ekadashi fast as superior and sacred than the virtues of many pilgrimages, you tell me all this in detail.

Shri Krishna said that O Partha, there was a great monster in Satyug, whose name was Moor.  That demon conquered the deities like Indra and removed them from their post, then Indra prayed to Lord Bhole Nath that O Bholenath, all of us gods are living our lives in the world of death after being defeated by the Moor demon and being afraid of him.  We are suffering a lot due to the fear of demons, I myself am very scared and sad, so what to talk about other gods.

Hey Mahadev, now you tell me some solution to avoid the Moor monster.  After listening to the prayer of Devraj Indra, Lord Bhole Shankar said that O Devendra, you go to Lord Shri Hari, Lord Vishnu who killed Madhu Kaitabh will definitely free the gods from this fear.

Then all the gods including Indra appeared before Lord Vishnu and praised him, and said that O Lord of the three worlds, you are praiseworthy, we all the gods bow down to you.  Oh destroyer of the demons, we are in your refuge, please protect us. O lord of the three worlds, we all have come to your refuge suffering from the tyranny of the demons.  At this time the demons have thrown us out of heaven and all of us gods are living in the land of death in a very pitiable condition.  Now you are our protector, protect us, protect us O Jagannath.


                
  Hearing the compassionate call of the deities, Lord Shri Krishna said that O Devraj Indra, which demon is he who has conquered the heaven by conquering the deities.  Hearing these affectionate words of Lord Vishnu, Devendra said, O Lord, in ancient times there was a demon named Nari Jangam, born in the Brahma dynasty, who had a son named Moor, who resided in a city named Chandravati.

That monster has won the death world and Devlok with his strength, and by driving out all the gods from Devlok, he has made the demons of his demon clan Indra, Agni, Yama, Varun, Moon etc. as protectors.  It heats up and also rains water by itself becoming a cloud.

Therefore, you protect the gods by killing this powerful monster. Hearing such words of Devendra, God said, O gods, I will kill your enemy soon.  Lord Vishnu immediately went with them on the call of the gods.

On the other hand, the demon Raj Moor had come to know from his sharpness that Lord Vishnu was coming to his city to fight with him, so coming to the battlefield with his demon warriors, he also started thundering loudly.  As soon as the war started, when the war started, countless asuras started fighting with the gods wearing many weapons.  But the gods were already very scared, they could not stay there for long, and ran away.

Then Lord Vishnu himself came to the battlefield, the demons started fighting with Lord Vishnu with more enthusiasm than before.  Lord Vishnu continued to fight with that demon for the sake of the deities for 1000 years, but the Lord could not win over that demon by his divine leela.

At last, Lord Vishnu entered a cave named Hemvati with one gate, thirty-eight kos long, located in Badrikashram, with the desire to rest in peace. In that cave, O Arjuna, the Lord slept.  That demon had also followed Lord Vishnu.  Seeing Lord Shri Hari sleeping, he got ready to kill him.  He was thinking that by killing his biggest enemy today, he would be free forever.      


But this desire of her could not be fulfilled, because at the same time a very beautiful girl wearing divine clothes was born from the body of Lord Shri Vishnu, and challenged that demon and started fighting with him.  Seeing that girl, the demon was very surprised, and he started thinking from where did such a divine girl come. That asura continued to fight with that girl, after some time, in anger, that girl cut the weapon of that demon into pieces.  Did it, broke his chariot.

Now that monster got very angry, and breaking all the limits, he started fighting with that girl.  That dashing girl pushed the demon into a stupor, and cut off his head before he could break his stupor.  That demon fell on the earth and died.  The rest of the Asuras fled to Patal Lok after seeing such death of their king.

When Lord Vishnu woke up from sleep, he was surprised to see that demon dead, and he started thinking who had killed this demon.  Then that stunning girl said with folded hands to God, O Jagannath, this asura was very eager to kill you, then I have killed this asura by being born from your body.  After listening to the girl, God said that O girl, you have killed this demon, so I am very happy with you.  By killing him, you have freed the deities of the three worlds from suffering, so ask for a boon according to your wish.

God said I will fulfill your every wish.  O Jagat Kalyani, you were born on the day of Ekadashi, hence your name is also Ekadashi, and because you were born from my own part, you will be known as Utpanna Ekadashi.

By faithfully observing the fast of this Ekadashi, all the sins of a man are destroyed, and in the end man goes to the abode of God.  On this day, one should listen to the beautiful pastimes of God more and more and do kirtan of God.

Chant the Hare Krishna mahamantra as much as possible on the day of Ekadashi.  Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

भगवान पर हमें अपना भरोसा कभी कम नहीं होने देना चाहिए।



एक व्यक्ति जिसकी जिंदगी में सब कुछ बुरा चल रहा था, जिसको वेतन बहुत कम मिल रहा था, बहुत सारा लोन ले लिया था और चारों ओर से कर्ज़ में डूबा हुआ था। वो हमेशा बहुत परेशान रहता था, पूजा पाठ और भगवान में उसे बिल्कुल विश्वास नहीं था।
लोग उसे कई बार कहते थे कि भाई थोड़ा पूजा पाठ कर लिया करो, लेकिन वो किसी की नहीं सुनता था। एक दिन वो अपने दोस्त के साथ बैठा था, तो उसके दोस्त ने उसे सलाह दिया कि मैं जानता हूं तुम पूजा पाठ और भगवान में विश्वास नहीं करते हो, लेकिन मेरी एक बात मानो तुम भगवान श्री कृष्ण की पूजा शुरू कर दो तो देखना तुम्हारी जिंदगी में जल्दी ही सब कुछ ठीक होने लगेगा।
वो व्यक्ति दोस्त के पास तो आना कानी करने लगा कि मैं ये सब नहीं मानता ,सब कर्मों का खेल है, लेकिन अपने घर आकर रात में जब सोने गया तो उसने सोचा कि  वैसे भी मेरी जिंदगी में अभी तो सब कुछ खराब ही चल रहा है तो यदि मैं भगवान श्री कृष्ण की मूर्ती लाकर पूजा करना शुरू करता हूं तो क्या बुरा है।
अगले दिन बाजार जाकर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ती लाकर विधि पूर्वक मूर्ति को स्थापित करके उनकी पूजा पाठ करने लगा। पूजा करते करते एक महीना, दो महीना करते करते पूरा साल बीत गया लेकिन उसकी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया।
अब वो और गुस्से में भगवान का पूजा करने लगा और उनसे कहने लगा कि मैं आपका इतना पूजा करता हूं लेकिन आप तो मेरे लिए कुछ करते ही नहीं, ऐसे करते करते उसे दो साल बीत गया लेकिन उसकी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया।
दो साल बाद उसे एक दूसरा दोस्त मिला, उसने उससे कहा कि अरे तुम भगवान श्री कृष्ण की पूजा क्यों करते हो, अब से तुम काली मां की पूजा करो तुम्हारी जिंदगी में खुशियां आने लगेंगी, बहुत सारा बदलाव आने लगेगा। अब उसने सोचा कि दूसरा दोस्त जो कह रहा है इसकी बात भी मानकर देखता हूं, दूसरे दिन  वो सुबह बाजार जाकर  काली मां की मूर्ती घर ले आया।
उसने भगवान श्री कृष्ण की मूर्ती को मंदिर के ऊपर एक आलमारी थी उस पर रख दिया और काली मां की मूर्ती को मंदिर में स्थापित कर विधि पूर्वक उनकी पूजा करने लगा। काली मां की पूजा करते हुए भी उसे दो तीन महीने हो गए, एक दिन शाम में जब वो काली मां की पूजा कर रहा था तो उसकी नज़र मंदिर के ऊपर रखे भगवान श्री कृष्ण की मूर्ती पर पड़ी और वह सोचने लगा कि मैं जो काली मां को अगरबत्ती दिखाता हूं इसका धुवां तो भगवान श्री कृष्ण जो कि मंदिर के ऊपर आलमारी पर बैठे हैं उन तक भी जाता है, वो भी इसे सूंघते होंगे।
            उसने सोचा कि मैं ये अगरबत्ती और धूप बत्ती तो काली मां के लिए जलाता हूं लेकिन भगवान श्री कृष्ण भी इसे सूंघते हैं। मैं उनके लिए तो ये अगरबत्ती और धूप बत्ती नहीं जलाता हूं,तो मैं एक काम करता हूं कि उनके मुंह को और नाक को कपड़े से बांध देता हूं जिससे कि वो इसे नहीं सूंघ पाए।
उसने अपने बच्चे को आवाज़ देकर उससे एक कपड़ा और सीढ़ी मंगवाई और सीढ़ी पर चढ़ कर जैसे ही भगवान श्री कृष्ण का के नाक को कपड़े से बांधने लगा कि भगवान ने उसका हाथ पकड़ लिया, भगवान को अपना हाथ पकड़े हुए देखकर वो व्यक्ति बहुत हैरान हो गया और उनसे कहने लगा कि भगवान जब मैं इतने दिनों तक आपकी पूजा करता रहा, तब तो आपने मुझे कभी दर्शन नहीं दिया और आज जब मैं आपको बांधने आया तो आपने मुझे दर्शन दिया।
तब भगवान श्री कृष्ण मुस्कुराते हुए कहने लगे कि जब तुम मेरी भक्ति और पूजा करते थे तो उस समय तुम मुझे मूर्ती मानकर मेरी पूजा करते थे, लेकिन आज तुम्हें लगा कि तुम जो काली मां को अगरबत्ती आदि दिखाते हो तो उसकी सुगंध मुझ तक भी पहुंचती है और मैं भी सुगंध को सूंघता हूं। क्योंकि आज तुम्हें लगा कि ये मेरी मूर्ती नहीं ये स्वयं मैं हूं, तो तुम मुझे बांधने आए इसलिए आज तुम्हें मैंने अपना दर्शन दिया।
                      इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि जब तक हम अपने घर के मंदिर में बैठे हुए भगवान को मूर्ती मानकर उनकी पूजा करते रहेंगे तब तक वो हमें दिखाई नहीं देंगे, और जिस दिन से हम ये जान लेंगे कि वो मूर्ति नहीं साक्षात प्रभु हैं तो वो हमें दिखाई देने लगेंगे और हमेशा हमारे साथ रहकर हमारी रक्षा करेंगे, क्योंकि भगवान केवल हमारे भाव के भूखे हैं उन्हें हमसे और कुछ भी नहीं चाहिए।
                हरि बोल 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️



A person whose life was going bad, who was getting very less salary, had taken a lot of loans and was in debt all around.  He was always very upset, had no faith in worship and God at all.

People used to tell him many times that brother, do a little worship, but he did not listen to anyone.  One day he was sitting with his friend, then his friend advised him that I know you do not believe in worship and God, but if you start worshiping Lord Shri Krishna, then see your life.  I will soon everything will be fine.

That person started coming to a friend and said that I do not believe in all this, it is a game of karma, but when he came to his house and went to sleep at night, he thought that anyway, everything is going bad in my life right now.  So what is wrong if I start worshiping by bringing an idol of Lord Shri Krishna.

The next day, after going to the market and bringing the idol of Lord Shri Krishna, he established the idol and started worshiping him.  One month while worshiping, a whole year passed by doing two months but there was no change in his life.

Now he started worshiping God in anger and started telling him that I worship you so much but you do not do anything for me, it has passed two years but there is no change in his life.

After two years he got another friend, he told him that hey why do you worship Lord Shri Krishna, from now on you worship Kali Maa, happiness will start coming in your life, a lot of changes will start coming.  Now he thought that I also accept what the other friend is saying, the next day he went to the market in the morning and brought the idol of Kali Maa home.


He placed the idol of Lord Shri Krishna on a cupboard above the temple and installed the idol of Kali Maa in the temple and started worshiping her methodically.  Even after worshiping Kali Maa, it has been two or three months, one day in the evening when he was worshiping Kali Maa, his eyes fell on the idol of Lord Shri Krishna placed above the temple and he started thinking that I am the Kali Maa.  If I show incense sticks to me, its smoke reaches even to those who are sitting on the almirah above the temple, they too must be smelling it.

He thought that I burn these incense sticks and incense sticks for Kali Maa but Lord Shri Krishna also smells it.  I do not light these incense sticks and incense sticks for them, so I do one thing that they cover their mouth and nose with cloth so that they cannot smell it.


He called his child and asked him for a cloth and a ladder and as soon as he started tying the nose of Lord Krishna with a cloth that the Lord held his hand, the person was very surprised to see the Lord holding his hand.  Gaya and started telling him that when I kept worshiping you for so many days, then you never appeared to me and today when I came to tie you up, you appeared to me.

Then Lord Krishna started smiling and said that when you used to worship and worship me, at that time you used to worship me as an idol, but today you felt that if you show incense sticks etc. to Kali Maa, its fragrance reaches me too.  And I also smell the fragrance.  Because today you thought that this is not my idol, it is myself, so you came to bind me, so today I gave you my darshan.

The lesson we get from this story is that as long as we keep worshiping God as an idol while sitting in the temple of our house, then he will not be visible to us, and from the day we will know that he is not an idol but the real Lord.  So he will be visible to us and will always protect us by staying with us, because God is hungry only for our feelings, he does not want anything else from us.

Hari Bol 🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...