मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

इस्कॉन में प्रतिदिन भक्त 16 माला का ही जप क्यों करते हैं?


वास्तव में हमें सदैव कीर्तन करना है।कीर्तनीय: सदा हरि:।श्रील प्रभुपाद के गुरुदेव श्रील भक्तिसिद्धान्त सरस्वती ठाकुर ने इस्कॉन में प्रतिदिन 64 माला का जप करने का नियम बनाया था,परन्तु कलियुग के हम बद्ध जीवों की स्थिति को देखते हुए श्रील प्रभुपाद ने 64 के बदले 32 माला प्रतिदिन करने का नियम बनाया, परन्तु इसमें भी जब भक्त सफल नहीं हो पाए तो श्रील प्रभुपाद ने कहा, कि कम से कम 16 माला तो सभी को करना ही करना है, और उससे कम एक भी नहीं।
             वर्तमान समय में लोगों की जीवन शैली बहुत अस्त व्यस्त हो गई है। लोगों का मन बहुत ही चंचल हो गया है, यद्यपि ऐसे व्यक्तियों के लिए एक स्थान पर बैठ कर 64 माला का जप करना बहुत कठिन है। अतः हम सभी की स्थिति को देखते हुए श्रील प्रभुपाद ने कहा कि कम से कम 16 माला का जप तो हम सभी को करना ही करना है, इससे कम एक भी नहीं।
            वैसे तो हरे कृष्ण आंदोलन प्रचार आंदोलन है। प्रचार ही सार है। प्रभुपाद ने प्रचार कार्य को सम्पन्न करने हेतु माला की संख्या कम कर दी। निजी जप से तो स्वयं का कल्याण होगा, लेकिन प्रचार कार्य,नगर संकीर्तन आदि करने से समाज का भी कल्याण होगा।
              यदि हम प्रचार करते हैं और कोई हमारे प्रचार से प्रभावित होकर जप करना प्रारंभ कर देता है तो हम भी लाभान्वित होते हैं।इस प्रकार कुछ जप हमने किया और कुछ लोगों से करवाया, तो इससे हम भी लाभान्वित होंगे और दूसरों का भी कल्याण होगा।
          अतः प्रचार कार्य को भी समान रूप से महत्व देते हुए माला की संख्या को कम किया गया है। ध्यानपूर्वक जप करने से मन, बुद्धि और आत्मा ये सभी प्रभु के नामोच्चारण में संलग्न रहते हैं। प्रतिदिन जप करने से हमारा मन शुद्ध होता है, और नाम जप करने में हमारी रुचि और अधिक बढ़ती जाती है।
             जैसे जैसे हमारी रुचि बढ़ती जाती है, तो हमें अपनी माला की संख्या को और अधिक बढ़ाना चाहिए, ऐसा नहीं कि केवल सोलह माला तक ही सीमित रहना चाहिए। अपनी क्षमता के अनुसार  अधिक से अधिक जितना जप हम कर सकते हैं उतना अधिक लाभ होगा।

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇


In reality we have to always do Kirtan. Kirtaniya: Sada Hari: Srila Prabhupada's Gurudev Srila Bhaktisiddhanta Saraswati Thakur had made a rule of chanting 64 rosaries daily in ISKCON, but considering the condition of us conditioned souls of Kaliyuga, Srila Prabhupada  Made a rule of doing 32 rosaries daily instead of 64, but when devotees could not succeed in this too, Srila Prabhupada said that everyone has to do at least 16 rosaries, and not even one less than that.

In the present times, people's lifestyle has become very chaotic.  People's minds have become very fickle, although it is very difficult for such people to sit at one place and chant 64 rosaries.  Therefore, looking at the condition of all of us, Srila Prabhupada said that we all have to chant at least 16 rounds, not even one less than that.

Actually, Hare Krishna movement is a propaganda movement.  Propaganda is the essence.  Prabhupada reduced the number of rosaries to complete the preaching work.  Personal chanting will not only benefit oneself, but doing publicity work, city sankirtan etc. will also benefit the society.

If we preach and someone gets influenced by our preaching and starts chanting, then we also get benefited. In this way, if we did some chanting and got some people to do it, then we will also benefit from it and others will also be benefited.

Therefore, giving equal importance to the preaching work, the number of rosaries has been reduced.  By chanting carefully, the mind, intellect and soul all remain engaged in chanting the name of the Lord.  By chanting daily, our mind gets purified and our interest in chanting the name increases further.

As our interest increases, we should increase the number of our rosaries and not be limited to only sixteen rosaries.  The more we can chant as per our capacity, the greater will be the benefit.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Ram Hare Ram Ram Ram Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇

बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

श्रीमद्भागवतम् प्रथम स्कंध के अध्याय 1 से लिया गया श्लोक संख्या 15

यतपादसंश्रया: सूत मुनयः प्रशमायना: ।
सद्य: पुनन्त्युपस्पृष्टा: स्वर्धुन्यापोऽनुसेवया ।।15।।

अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा : हे सूत गोस्वामी,जिन महान ऋषियों ने पूर्ण रूप से श्रीभगवान के चरण कमलों की शरण ग्रहण कर ली है, वे अपने सम्पर्क में आने वालों को तुरन्त पवित्र कर देते हैं, जबकि गंगाजल दीर्घ काल तक उपयोग करने के बाद ही पवित्र कर पाता है।

तात्पर्य : श्रीभगवान के शुद्ध भक्त पवित्र गंगाजल से भी अधिक शक्तिशाली होते हैं। मनुष्य गंगाजल के लंबे समय तक प्रयोग करने से ही आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकता है, लेकिन श्रीभगवान के शुद्ध भक्त की कृपा से मनुष्य तुरंत ही पवित्र हो सकता है।
              श्रीमद्भगवद्गीता में कहा गया है कि चाहे कोई जन्म से शुद्र हो या स्त्री या वैश्य हो,वह श्रीभगवान के चरण कमलों की शरण ग्रहण कर सकता है, और इस प्रकार वह भगवद्धाम वापस लौट सकता है।
             श्रीभगवान के चरण कमलों में शरण ग्रहण करने का अर्थ है, शुद्ध भक्तों की शरण ग्रहण करना।जिन शुद्ध भक्तों का एकमात्र कार्य श्रीभगवान की सेवा करना है,वे प्रभुपाद तथा श्रीविष्णुपाद कहलाते हैं, जो ऐसे भक्तों के श्रीभगवान के चरण कमलों के प्रतिनिधि होने का द्योतक है।
               अतः जो भी व्यक्ति शुद्ध भक्त को अपना गुरु बना कर उनके चरण कमलों की शरण ग्रहण करता है,वह तुरंत शुद्ध हो जाता है। श्रीभगवान के ऐसे भक्त श्रीभगवान के समान ही आदरणीय हैं, क्योंकि वे श्रीभगवान की गुह्यतम शेवा में संलग्न रहते हैं, और वे उन पतितात्माओं का इस भवसागर से उद्धार कराते हैं, जिन्हें श्रीभगवान अपने धाम में वापस बुलाना चाहते हैं।
              शास्त्रों के अनुसार ऐसे शुद्ध भक्तों को सेवक भगवान कहा जाता है। शुद्ध भक्त का निष्ठावान शिष्य अपने गुरु को श्रीभगवान के तुल्य मानता है, किन्तु अपने आपको श्रीभगवान के दासों का भी दास समझता है।यही शुद्ध भक्ति का मार्ग है।

      इस श्लोक से हमें यही सीख मिलती है कि यदि हम श्रीभगवान के शुद्ध भक्तों को अपना गुरु बनाते हैं, तो ऐसे गुरु अवश्य ही हमें इस भवसागर से पार करा कर हमें भगवद्धाम वापस भेज सकते हैं, और हमेसा के लिए हमें इस जन्म, मृत्यु,जरा व्याधि से छुटकारा मिल सकता है।
            
Yatpadsansryah sut munyah prashmayanah.
Sadyah punantyupsprishtah swardhunyaponusevaya ।।15।।

Translation by Srila Prabhupada: Oh Suta Goswami, the great sages who have completely taken refuge in the lotus feet of the Lord instantly purify those who come in contact with them, whereas the Ganga water after being used for a long time  Only he can purify.


Purport: Pure devotees of Lord Sri are more powerful than the holy Ganges water.  Man can get spiritual benefits only by using Ganga water for a long time, but by the grace of a pure devotee of Sri Bhagavan, man can become pure immediately.

It is said in Srimad Bhagavad Gita that whether one is a Shudra by birth or a woman or a Vaishya, he can take refuge at the lotus feet of the Lord, and thus he can return back to the abode of God.

Taking shelter in the lotus feet of the Lord means taking shelter of the pure devotees. The pure devotees whose only work is to serve the Lord are called Prabhupada and Sri Vishnupad, which means that such devotees are the representatives of the lotus feet of the Lord.  Is indicative.

Therefore, whoever makes a pure devotee his Guru and takes shelter at his lotus feet, he immediately becomes pure.  Such devotees of the Lord are as respectable as the Lord, because they remain engaged in the deepest service of the Lord, and they liberate from this ocean of material existence those souls whom the Lord wishes to call back to His abode.

According to the scriptures, such pure devotees are called servants of God.  A loyal disciple of a pure devotee considers his Guru equal to the Lord, but he also considers himself a slave of the servants of the Lord. This is the path of pure devotion.

The lesson we learn from this verse is that if we make pure devotees of the Lord our Guru, then such a Guru can definitely take us across this ocean of material existence and send us back to the abode of God, and forever free us from this cycle of birth, death,  One can get relief from the disease.

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

महादेव को भस्म क्यों इतना प्रिय है? बहुत ही अद्भुत प्रसंग


हम सभी को पता है कि महादेव को चिता का भस्म बहुत प्रिय है, तो उन्हें भस्म क्यों इतना प्रिय है आइए जानते हैं शास्त्रों में वर्णित इस सुंदर प्रसंग के द्वारा।
               महादेव को सबसे बड़ा वैष्णव कहा जाता है, क्योंकि वो हमेशा समाधि में बैठ कर भगवान श्री राम के नाम का जप करते रहते हैं। शिव जी भगवान श्री राम के सबसे बड़े नाम जापक हैं, क्योंकि वे श्री राम से बेहद प्रेम करते हैं। उनके लिए राम नाम से अधिक प्यारा और कुछ भी नहीं है। वे चौबीस घंटे राम नाम की समाधि में लीन रहते हैं। उन्हें राम नाम के जप में अत्यंत आनंद की अनुभूति होती है।
              एक बार की बात है, शिव जी समाधि में लीन होकर प्रभु श्री राम के नाम का जप कर रहे थे। अचानक उनके कानों में राम नाम की आवाज सुनाई दी, और वो समाधि से जाग गए। उन्होंने देखा कि कुछ लोग अपने कंधे पर किसी के लाश को रख कर जोर जोर से बोल रहे थे, राम नाम सत्य है।
               अब तो शिव जी भी उठ कर छुप छुप कर उन लोगों के पीछे पीछे चलने लगे, और सोचने लगे कि ये जो कोई भी  है, वो कितना महान है कि, इसे कंधे पर रखने के बाद जीव बार बार राम का नाम ले रहा है, और एक क्षण के लिए भी इनसे राम की विस्मृति नहीं हो रही है।
            शिव जी की उत्कंठा और बढ़ गई, कि अब तो मैं इसे बिना देखे यहां से नहीं जाऊंगा, और वो उनके पीछे चलते चलते स्मसान पहुंच गए। स्मसान पहुंच कर उन लोगों ने लाश को नीचे रखा, और फिर विधि पूर्वक उसका दाह संस्कार करने के बाद, वो लोग फिर से राम नाम सत्य है बोलते हुए जाने लगे।
            उनके जाने के बाद शिव जी स्मसान में, उस जलती हुई चिता के पास गए, जाकर उसे दंडवत प्रणाम किया, और कहा कि हे जीव तुम धन्य हो, क्योंकि जब तक वे लोग तुम्हारे साथ रहे तब तक वे निरंतर राम का नाम लेते रहे, एक पल के लिए भी उन्हें राम का विस्मरण नहीं हुआ, तो आज से मैं भी अपने माथे पर तुम्हारे चिता का भस्म लगाऊंगा, जिससे कि कभी भी मुझसे  मेरे प्रभु का विस्मरण न हो और उन्होंने उस जलती हुई चिता से भस्म लेकर अपने पूरे शरीर और माथे पर उसे लगा लिया। यही कारण है कि महादेव को चिता का भस्म चढ़ाया जाता है, और चिता का भस्म उन्हें अत्यंत प्रिय है।

       ॐ नमः शिवाय 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇

We all know that Mahadev loves the ashes of the funeral pyre very much, so let us know why he loves the ashes so much through this beautiful incident described in the scriptures.

Mahadev is called the greatest Vaishnav, because he always sits in samadhi and chants the name of Lord Shri Ram.  Shiv Ji is the biggest chanter of Lord Shri Ram's name because he loves Shri Ram very much.  For them there is nothing more lovely than the name Ram.  They remain absorbed in samadhi in the name of Ram for twenty-four hours.  They feel immense joy in chanting the name of Ram.

Once upon a time, Lord Shiva was absorbed in samadhi and was chanting the name of Lord Shri Ram.  Suddenly the voice of Ram's name was heard in his ears, and he woke up from samadhi.  He saw that some people were carrying someone's dead body on their shoulders and saying loudly, Ram's name is true.

Now even Shiv ji got up and started following them secretly, and started thinking that whoever it is, how great he is that, after placing it on his shoulder, the creature is taking the name of Ram again and again,  And they are not forgetting Ram even for a moment.

Shiv ji's eagerness increased further, that now I will not leave from here without seeing this, and he followed him and reached the cremation ground.  After reaching the crematorium, they kept the dead body down, and after ritually cremating it, they started leaving again chanting Ram Naam Satya Hai.

After his departure, Lord Shiva went to the cremation ground, near the burning pyre, bowed down to it, and said, O living being, you are blessed, because as long as they stayed with you, they kept chanting the name of Ram continuously.  He did not forget Ram even for a moment, so from today onwards I will also apply the ashes of your funeral pyre on my forehead, so that I never forget my Lord and he took the ashes from that burning pyre and applied it on his entire body and  Applied it on the forehead.  This is the reason why the ashes of the pyre are offered to Mahadev, and the ashes of the pyre are very dear to him.

Om namah shivay 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇

सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

श्रीमद्भागवतम् प्रथम स्कंध के अध्याय 1 से लिया गया श्लोक संख्या 14

आपन्न: संसृतिं घोरां यन्नाम विवशो गृणन्।
तत: सद्यो विमुच्यते यद्विभेति स्वयं भयम्।।14।।
अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा : जन्म तथा मृत्यु के जटिल जाल में उलझे हुए जीव यदि अनजाने में भी भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र नाम का उच्चारण करते हैं, तो वे तुरन्त मुक्त हो जाते हैं, क्योंकि साक्षात भय भी हरिनाम से भयभीत रहता है।

तात्पर्य : पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण सभी के परम नियंता हैं।इस सृष्टि में कोई भी ऐसा नहीं है, जो सर्वशक्तिमान के क्रोध से भयभीत न हो। उदाहरणार्थ रावण, हिरण्यकशिपु,कंस के जैसे भयानक असुर तथा ऐसे ही अन्य शक्तिशाली जीव भी श्री भगवान द्वारा मार डाले गए।
                     पराक्रमी श्रीवासुदेव ने अपनी समस्त निजी शक्तियां अपने नाम को प्रदान कर रखी हैं। अर्थात प्रत्येक वस्तु श्रीभगवान से संबंधित है, और प्रत्येक वस्तु की पहचान उनमें ही निहित है। कहने का तात्पर्य है कि भगवान श्रीकृष्ण के नाम से साक्षात भय तक भयभीत रहता है।यह इस बात का सूचक है कि भगवान श्रीकृष्ण का नाम श्रीकृष्ण से अभिन्न है, अर्थात भगवान और भगवान के नाम में कोई अंतर नहीं है।
                  अतः श्रीकृष्ण का नाम स्वयं भगवान श्रीकृष्ण के समान ही शक्तिमान है। उनमें तनिक भी अंतर नहीं है। अतः बड़े से बड़े संकट की स्थिति में भी भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र नाम का लाभ उठाया जा सकता है। भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य नाम का चाहे अनजाने में या किसी भी परिस्थिति से बाध्य होकर उच्चारण किया जाए, तो इससे जन्म तथा मृत्यु के चक्र से मुक्त हुआ जा सकता है।
                इस श्लोक से हमें यही सीख मिलती है कि नाम और नामी में कोई अंतर नहीं है, अर्थात भगवान और भगवान के नाम में कोई अंतर नहीं है।नाम का मतलब साक्षात भगवान श्रीकृष्ण हैं। अतः हम सभी को प्रत्येक दिन भगवान के पवित्र नाम का जप अवश्य करना चाहिए, जिससे कि हमें भी इस जन्म मृत्यु के चक्र से छुटकारा मिल जाए और हम सभी भगवद्धाम वापस लौट जाएं।


Aapannh sansritim ghoram yannam vivasho grinan.
Tatah sadyo vimuchyate yadvibheti swayam bhayam.।।14।।


Translation by Srila Prabhupada: If the living beings entangled in the complex web of birth and death, even unknowingly, chant the holy name of Lord Krishna, they immediately become free, because even the most visible fear remains afraid of Harinam.


    Purport: The Supreme Personality of Godhead, Lord Krishna, is the supreme controller of all. There is no one in this universe who is not afraid of the wrath of the Almighty.  For example, terrible demons like Ravana, Hiranyakashipu, Kansa and other such powerful beings were also killed by Shri Bhagwan.

The mighty Shrivasudev has given all his personal powers to his name.  That is, every thing belongs to the Supreme Lord, and the identity of every thing lies in Him only.  It means to say that one remains afraid of the name of Lord Shri Krishna even to the point of fear. This indicates that the name of Lord Shri Krishna is inseparable from Shri Krishna, that is, there is no difference between the name of God and God.

Therefore, the name of Shri Krishna is as powerful as Lord Shri Krishna himself.  There is not even the slightest difference between them.  Therefore, even in the situation of greatest crisis, the holy name of Lord Shri Krishna can be taken advantage of.  If the divine name of Lord Shri Krishna is chanted unknowingly or due to any circumstances, one can become free from the cycle of birth and death.

From this verse we learn that there is no difference between name and name, that is, there is no difference between God and God's name. The meaning of name is Lord Krishna in reality.  Therefore, we all must chant the holy name of God every day, so that we too can get rid of this cycle of birth and death and we all return back to God's abode.                 

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...