बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

विजया एकादशी व्रत कथा

भगवान श्री कृष्ण को एकादशी व्रत अत्यंत प्रिय है, भगवान को पाने का सबसे सरल उपाय है एकादशी व्रत का नियमपूर्वक पालन करना। भगवान के अनन्य भक्त इस व्रत का पालन केवल इसका फल पाने हेतु नहीं, अपितु भगवान श्री कृष्ण की भक्ति पाने हेतु करते हैं।
                फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी की महिमा स्कंद पुराण में आती है। एक बार युधिष्ठिर महाराज भगवान श्री कृष्ण से पूछते हैं कि हे वासुदेव मैं फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी की महिमा सुनने की इक्षा रखता हूं, कृपया आप मुझे विस्तार पूर्वक बताएं।
                तब भगवान श्री कृष्ण युधिष्ठिर से कहते हैं कि जो व्यक्ति इस विजया एकादशी के व्रत का पालन करते हैं ,उसे इस जन्म में भी और अगले जन्म में भी निश्चित रूप से विजय प्राप्त होती है।
              ये मंगलमय एकादशी पुराने तथा नए सभी प्रकार के पापों का नाश करती है। ये एकादशी इतनी शशक्त है कि इसका केवल श्रवण करने वाले के भी सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।
                भगवान श्री कृष्ण युधिष्ठिर से कहते हैं कि एक बार नारद मुनि ने ब्रम्हा जी से प्रश्न पूछा कि हे देवताओं में श्रेष्ठ आप मुझे बताईए कि जो भी व्यक्ति श्रद्धा पूर्वक इस एकादशी व्रत का पालन करते हैं उन्हें क्या लाभ प्राप्त होता है।
               तब उत्तर में ब्रम्हा जी ने नारद जी से कहा कि हे नारद इस एकादशी की विधि आज तक मैंने किसी से नहीं कही, इस एकादशी का सबसे बड़ा फल इसके नाम से ही पता लगता है।
                 विजया एकादशी यानि जो समस्त मनुष्यों को विजय प्रदान कराती है। इसकी कथा कुछ इस प्रकार है,कि त्रेता युग में जब भगवान श्री राम जी को चौदह वर्ष का बनवास हुआ था, तब श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण ये तीनों पंचवटी में भिक्षुक की तरह रहने लगे।
              जब दुष्ट रावण ने सीता माता का अपहरण कर लिया,तब प्रभु श्री राम और लक्ष्मण जी अत्यन्त व्याकुल होकर सीता माता की खोज में निकल गए। जब उन्हें रास्ते में घायल अवस्था में जटायु मिले ,तब उन्होंने श्री राम को सीता माता का वृत्तांत सुनाया।
                  कुछ और आगे जाकर उनकी सुग्रीव से मित्रता हुई , और प्रभु श्री राम ने बाली का वध किया। हनुमान जी ने लंका जाकर सीता माता का पता लगाया, और लंका दहन के बाद वापस आकर उन्होंने प्रभु श्री राम को सब कुछ बताया।
                सुग्रीव के साथ निर्णय लेकर श्री राम ने लंका जाना सुनिश्चित किया। समुद्र तट पर पहुंचने के बाद उन्होंने लक्ष्मण जी से परामर्श किया कि इस भयंकर समुद्र को कैसे पार किया जाए।
               तब लक्ष्मण जी श्री राम जी से कहते हैं कि हे रघुनंदन इस द्वीप में प्राचीन काल से वक्तालव्य नामक एक बहुत ही महान ऋषि रहते हैं। हमें उनके दर्शन करने चाहिए और उनसे पूछना चाहिए कि हम अपने लक्ष्य पर कैसे पहुंच पाएंगे।
                इस प्रकार वक्तालव्य मुनि के आश्रम में जाकर सभी ने उन्हें प्रणाम किया, इस पर आश्चर्य चकित होकर वक्तालव्य मुनि हाथ जोर कर प्रभु श्री राम से पूछते हैं कि हे प्रभु आपके यहां आने का उद्देश्य क्या है।
              तब भगवान श्री राम वक्तालव्य मुनि को कहते हैं कि हे ब्राह्मण श्रेष्ठ मैं समुद्र के तट पर पहुंचा हूं और मेरे साथ मेरी विशाल सेना है, हमें समुद्र को लांघना है, और रावण का वध करना है, और रावण पर विजय प्राप्त करनी है। कृपया आप हमें समुद्र लांघने का कोई उपाय बताईए।
               वक्तालव्य मुनि उत्तर में भगवान श्री राम को कहते हैं ,कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का उत्तम व्रत करने से निश्चय ही आपको विजय की प्राप्ति होगी, साथ ही साथ आप इस समुद्र को भी अवश्य ही पार कर लेंगे।
             मुनि ने कहा कि इस व्रत की विधि ये है कि दशमी के दिन सोने, चांदी, तांबा या फिर मिट्टी का एक घड़ा बनाएं, और उसमें जल भर कर उसे आम के पांच पत्तों से सजा कर उसे स्थापित करें।
                   इस कलश के नीचे सप्त अनाज रखें, और उसके ऊपर एक नारियल तथा जौ रखें। इस कलश पर नारायण भगवान की मूर्ति की स्थापना करें। एकादशी के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद गंध, पुष्प,धूप, दीप और नैवेद्य इत्यादि से इस कलश की पूजा करें।
                 इसके बाद एकादशी के दिन इस कलश के पास बैठ कर भगवान के पवित्र नामों का जप करें, और पूरी रात्रि जागरण कर हरि नाम का कीर्तन करें। द्वादशी तिथि को उस कलश को किसी नदी या तालाब के किनारे ले जाकर उस कलश की विधिवत पूजा करें, और फिर उस कलश को किसी योग्य ब्राह्मण को दान में दें।
                  मुनि ने कहा कि हे प्रभु यदि आप अपनी पूरी सेना सहित इस एकादशी व्रत का पालन नियम पूर्वक करेंगे तो आपकी विजय निश्चित ही होगी। प्रभु श्री राम ने मुनि के कहे अनुसार इस व्रत का पालन किया , और फिर उन्हें विजय की प्राप्ति हुई।
               इस प्रकार प्रभु श्री राम ने समस्त मानव समाज को एकादशी का महत्व दर्शाया। भगवान श्री कृष्ण युधिष्ठिर से कहते हैं कि जो भी व्यक्ति इस एकादशी व्रत की कथा को पढ़ते, या सुनते हैं उन्हें अश्वमेध यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है।
               एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण करना चाहिए और अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र का जप करना चाहिए। भगवान को प्राप्त करने का ये सबसे सरल तरीका है।
            हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️


Ekadashi fast is very dear to Lord Shri Krishna, the easiest way to get God is to observe Ekadashi fast regularly.  The ardent devotees of the Lord observe this fast not only to get its fruits, but also to get the devotion of Lord Shri Krishna.

The glory of Ekadashi of Krishna Paksha of Falgun month comes in Skanda Purana.  Once Yudhishthira Maharaj asked Lord Shri Krishna that O Vasudev I long to hear the glory of Krishna Paksha Ekadashi of Falgun month, please tell me in detail.

Then Lord Shri Krishna tells Yudhishthira that the person who observes the fast of this Vijaya Ekadashi, he definitely gets victory in this life as well as in the next life.

This auspicious Ekadashi destroys all kinds of sins, old and new.  This Ekadashi is so powerful that all the sins of the person who just listens to it are destroyed.

Lord Shri Krishna tells Yudhishthira that once Narad Muni asked Brahma ji a question that O best of the gods, you tell me what benefits those who observe this Ekadashi fast with devotion get.

Then in reply Brahma ji said to Narad ji that O Narad, till date I have not told anyone the method of this Ekadashi, the biggest fruit of this Ekadashi is known only by its name.

Vijaya Ekadashi means which gives victory to all human beings.  Its story is something like this, that in Treta Yug, when Lord Shri Ram ji was exiled for fourteen years, then Shri Ram, Mata Sita and Lakshman all these three started living like beggars in Panchavati.

When the evil Ravana kidnapped Mother Sita, then Lord Shri Ram and Lakshman ji went out in search of Mother Sita very distraught.  When he found Jatayu in an injured state on the way, he narrated the story of Mother Sita to Shri Ram.

Going a little further, he befriended Sugriva, and Lord Shri Ram killed Bali.  Hanuman ji went to Lanka and found Sita Mata, and after coming back after burning Lanka, he told everything to Lord Shri Ram.

By taking a decision with Sugriva, Shri Ram made sure to go to Lanka.  After reaching the beach, he consulted Lakshmana how to cross this fierce sea.

Then Lakshman ji tells Shri Ram ji that O Raghunandan, a very great sage named Vaktalavya lives in this island since ancient times.  We should visit him and ask him how we will be able to reach our goal.

In this way, everyone went to Vaktalavya Muni's ashram and bowed down to him, surprised at this, Vaktalavya Muni raised his hand and asked Lord Shri Ram, O Lord, what is the purpose of your coming here.

Then Lord Shri Ram says to Vaktalavya Muni that O Brahmin Shrestha I have reached the sea shore and I have a huge army with me, we have to cross the sea, and kill Ravana, and win over Ravana.  Please tell us some way to cross the ocean.

Vaktalavya Muni tells Lord Shri Ram in the answer, that by observing the best fast on Ekadashi of Krishna Paksha of Phalgun month, you will definitely get victory, as well as you will definitely cross this ocean.

Muni said that the method of this fast is to make a pot of gold, silver, copper or clay on Dashami, fill it with water and decorate it with five mango leaves and establish it.


Place seven grains under this urn, and place a coconut and barley on top of it.  Establish the idol of Lord Narayan on this Kalash.  On the day of Ekadashi, after taking bath etc. in the morning, worship this Kalash with scent, flowers, incense, lamp and naivedya etc.

After this, on the day of Ekadashi, sit near this Kalash and chant the holy names of God, and keep awake the whole night and chant the name of Hari.  On Dwadashi Tithi, take that Kalash to the bank of a river or pond and worship that Kalash duly, and then donate that Kalash to a worthy Brahmin.

Muni said that O Lord, if you observe this Ekadashi fast with your entire army, then your victory will be certain.  Lord Shri Ram followed this fast as told by the sage, and then he got victory.

In this way Lord Shri Ram showed the importance of Ekadashi to the entire human society.  Lord Shri Krishna tells Yudhishthira that whoever reads or listens to the story of this Ekadashi fast gets the result of performing Ashwamedha Yagya.

On the day of Ekadashi, one should listen to the beautiful pastimes of the Lord as much as possible and chant the Hare Krishna mahamantra as much as possible.  This is the easiest way to attain God.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

जगाई मधाई जैसे जघन्य पापियों को भी अपना आलिंगन देकर जब चैतन्य महाप्रभु ने उनका उद्धार किया

आज से लगभग 500 वर्ष पूर्व जब चैतन्य महाप्रभु का अवतरण पश्चिम बंगाल के नवद्वीप नामक गांव में हुआ था, उस समय जगाई मधाई नाम के दो महा पापी भी वहां रहते थे।
            जगाई मधाई ऐसे गुंडे थे जिनका नाम सुनकर ही सब कांप उठते थे। हिरण्याक्ष मतलब लोभ का स्वरूप है, हिरण्यकशिपु गर्व का स्वरूप है, रावण काम का स्वरूप है, कुम्हकरण भ्रम का स्वरूप है, शिशुपाल ईर्ष्या का स्वरूप है, और दंडवक्र क्रोध का स्वरूप है , और इन सबको एक साथ मिला दिया जाए तो इतने बड़े अधम पापी थे जगाई और मधाई। कोई भी ऐसा पाप कर्म नहीं था,जिसे इन्होंने नहीं किया था।
                 इन दोनों ने इतने पाप किए थे कि एक बार यमराज ने कहा कि ये तो इतने बड़े पापी हैं कि इनके लिए तो नर्क की यातना भी कम पड़ेगी, इनके सजा के लिए तो अलग से जगाई मधाई डिपार्टमेंट खोलना पड़ेगा जिसमें इन्हें इनके पाप कर्म की सजा दी जाएगी।
             एक दिन चैतन्य महाप्रभु  अपने शिष्य नित्यानंद प्रभु और हरिदास ठाकुर को आदेश देते हैं कि आप घर घर जाकर लोगों कृष्ण नाम का प्रचार करिए। उनसे कहिए कि वो कृष्ण का नाम लें, कृष्ण नाम का भजन करें और हमेशा उनका ही गुणगान करें।
            महाप्रभु की आज्ञा पाकर वो दोनों हरि नाम की महिमा का प्रचार करने निकले तो उन्होंने देखा कि एक जगह पर बहुत भीड़ थी, और वहां दो व्यक्ति हैं जो कि कभी  एक दूसरे का बाल खींच रहे हैं, कभी एक दूसरे को थप्पड़ मार रहे हैं, और कभी एक दूसरे को आलिंगन कर रहे हैं। वहां खड़े लोग उन्हें देखकर मजा ले रहे हैं।
            नित्यानंद प्रभु ने वहां मौजूद एक व्यक्ति से पूछा कि ये दोनों कौन हैं, तो उस व्यक्ति ने कहा कि ये वैसे तो ब्राह्मण परिवार से हैं, किंतु कुसंगत में पड़कर ये अब सभी प्रकार के पाप कर्म कर रहे हैं और अभी इनका शराब का नशा है ।
           अब नित्यानंद प्रभु सोचने लगे कि इन दोनों को अगर मैं भक्त बना देता हूं तो हमारे चैतन्य महाप्रभु की ख्याति और बढ़ जाएगी। तब लोगों का विश्वास और ज्यादा बढ़ जाएगा कि महाप्रभु की भक्ति में बहुत ज्यादा शक्ति है।
             हरिदास ठाकुर उनके समीप जाने से डर रहे थे, लेकिन फिर दोनों जगाई मधाई के पास जाकर बोले कि बोलो कृष्ण, भजो कृष्ण, करो कृष्ण शिक्षा। पहले तो उन दोनों ने उन्हें देखा कि इनकी हिम्मत कैसे हुई हमारे पास आने की, उन्हें लगा कि पता नहीं ये मनुष्य हैं, या कि भूत प्रेत हैं और फिर उन्होंने एक दूसरे को देखा और उन्हें मारने के लिए दौड़ाने लगे।
             अब वो दोनों दौड़ते जा रहे हैं और उनके पीछे पीछे जगाई मधाई उन्हें मारने के लिए दौड़ रहे हैं। नित्यानंद प्रभु और हरिदास ठाकुर एक बार भी पलट कर पीछे नहीं देखते बस भागते ही जा रहे हैं।
            हरिदास ठाकुर नित्यानंद प्रभु से कहते हैं कि क्या जरूरत थी उन गुंडे बदमाश को हरिनाम के बारे में प्रचार करने की आज आपने तो मुझे बुरी तरह से फंसा दिया था। नित्यानंद प्रभु कहते हैं कि ये तो हमारे मालिक का आदेश था कि घर घर जाकर हरि नाम का प्रचार करो, तो मैं क्या करता?
             कुछ समय बाद उन्होंने पलट कर देखा कि अब वो हमारे पीछे नहीं आ रहे हैं तो, उनकी जान में जान आई। अब वो श्री वास आश्रम में पहुंचे तो वहां पर स्वामी अद्वैताचार्य, और श्री चैतन्य महाप्रभु बैठे हुए थे, तो हरिदास ठाकुर ने उनसे जाकर कहा कि आज तो हमारा जीवन जा रहा था ,  नित्यानंद प्रभु ने तो आज मुझे बुरे तरह फंसा दिया था, लेकिन भगवान ने हमें बचा लिया।
                  स्वामी अद्वैताचार्य, ने पूछा कि क्या हुआ?, तो हरिदास ठाकुर कहते हैं कि दो माताली हैं उन्हें प्रचार करने गए थे ये , और वो हमें मारने के लिए दौड़े। अब अद्वैताचार्य कहते हैं कि तो क्या हुआ ये नित्यानंद भी माताली और वो भी माताली (माताली मतलब कृष्ण प्रेम में माताली) और तू क्या कर रहा था इनके साथ जाकर।
               हरिदास ठाकुर कहते हैं कि ये तो कृष्ण के प्रेम में इतना खोए रहते हैं कि कभी कभी मुझे मगरमच्छ के ऊपर बैठ कर कहते हैं कि यहां बैठ कर कृष्ण का नाम लो, और वो मगरमच्छ के ऊपर बैठ कर कृष्ण नाम का जप करते रहते हैं। ये तो मुझे बहुत ज्यादा परेशान करते हैं।
             कई बार तो ये बच्चियों का हाथ पकड़ कर कहते हैं कि तुम मुझसे शादी करोगी क्या?और फिर लोग इनके साथ मुझे भी मारने के लिए दौड़ने लगते हैं। स्वामी अद्वैताचार्य ने हरिदास ठाकुर से कहा कि यदि नित्यानंद ने उन दोनों पर कृपा अवलोकन कर दिया है तो वो दोनों एक दिन अवश्य ही भक्त बनेंगे।
              अब चैतन्य महाप्रभु ने पूछा कि क्या हुआ? तो वहां उपस्थित लोग कहने लगे कि जगाई, मधाई इतने बड़े पापी हैं जिन्होंने कोई भी पाप छोड़ा ही नहीं है , और उनको प्रचार करने गए थे ये लोग। 
नित्यानंद प्रभु के कृपा से उन्हें स्वीकृति प्रदान हुई ,और जगाई और मधाई गंगा जी के जिस घाट पर नहाते थे उस घाट को बदल बदल कर धीरे धीरे, श्रीवास आंगन के पास जो घाट था , अब वो वहां आकर रहने लगे, जहां पर चैतन्य महाप्रभु रोज रात को कीर्तन किया करते थे।
                अब रोज श्रीवास आंगन में रात को हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का कीर्तन होता और वो जगाई , मधाई नशे में चूर होकर इस कीर्तन को सुनते रहते।
              एक दिन महाप्रभु कहीं  जा रहे थे, तो जगाई, मधाई उन्हें रास्ते में मिले और उन्होंने महाप्रभु से कहा कि निमाई तेरा टोली तो बहुत अच्छा है , बहुत अच्छा कीर्तन करते हो तुम लोग, बहुत सुंदर हरि कीर्तन करते हो।
             उन्होंने कहा कि तुम बताना कि अगर तुम  दुर्गा जी का कीर्तन करोगे तो सारा खर्चा हम लोग देंगे। निमाई उन्हें अनसुना करते हुए आगे बढ़ गए। 
एक दिन शाम के समय नित्यानंद प्रभु उस रास्ते से अकेले जा रहे थे जहां जगाई, मधाई रहते थे, तो जगाई मधाई ने पूछा कि कौन हो, तो उन्होंने उत्तर दिया कि मैं नित्यानंद।
            अब मधाई को तुरंत  याद आ गया कि अरे यही व्यक्ति तो उस दिन हमारे पास कृष्ण नाम का प्रचार करने आया था , तो जिस मटके से वो शराब पी रहा था उसी मटके को फेंक कर नित्यानंद प्रभु के माथे पर जोर से मारा।
 
         अब नित्यानंद प्रभु के माथे से खून बहने लगा, 
परंतु वो फिर भी उन्हें कह रहे थे कि कोई बात नहीं आप मुझे मारो ,लेकिन आप कृष्ण नाम का जप अवश्य करो। ये देखकर जगाई ने मधाई को उन्हें मारने से रोका ,और कहने लगा कि इन्हें मत मारो तुम देख नहीं रहे हो कि तुम उन्हें मार रहे हो ,लेकिन वो फिर भी हमारे भलाई के लिए हमें हरि नाम का जप करने के लिए कह रहे हैं।                    वहां मौजूद लोगों से ये खबर महाप्रभु तक पहुंच गया, महाप्रभु दौड़ कर वहां पहुंचे और आते ही उन्होंने सुदर्शन चक्र का आवाहन किया। महाप्रभु ने कहा कि जो मेरे भक्तों को किसी प्रकार से भी चोट पहुंचाता है मैं उसे कभी क्षमा नहीं कर सकता हूं।अब जैसे ही   जगाई मधाई ने सुदर्शन चक्र को देखा तो इनका सारा नशा उतर गया।
           डर के मारे ये दोनों पापी महाप्रभु के चरणों में गिर पड़े। नित्यानंद प्रभु भी महाप्रभु के चरणों में गिर पड़े, और उन्होंने कहा कि नहीं महाप्रभु आपका ये अवतार संहार के लिए नहीं बल्कि केवल प्रेम प्रदान करने के लिए हुआ है।
           तब महाप्रभु ने सुदर्शन चक्र को वापस भेज दिया, और वो दोनों पापी महाप्रभु के चरणों में गिर कर माफी मांगने लगे। अब भी महाप्रभु बहुत क्रोधित थे , तो नित्यानंद प्रभु ने कहा कि महाप्रभु जगाई ने मधाई को मुझे मारने से रोका था। इतना सुनते ही महाप्रभु का क्रोध शांत हो गया, और उन्होंने जगाई को उठा कर उसका आलिंगन कर लिया।
              वो जगाई को अपने गले से लगा लेते हैं, उसे आशिर्वाद प्रदान करते हैं। अब ये देख कर मधाई रोने लगता है कि हम दोनों साथ में थे, इसको तो कृपा मिल गई लेकिन मुझे  नहीं मिली। मधाई महाप्रभु के चरणों में गिर पड़ा, तो महाप्रभु ने कहा कि तूने जिसके प्रति अपराध किया है वही तेरा अपराध क्षमा कर सकता है।
          अब मधाई नित्यानंद प्रभु के चरणों में गिर कर माफी मांगता है, फिर नित्यानंद प्रभु उसे उठा कर अपने गले से लगाते हैं और दोनों को लेकर हरि नाम संकीर्तन में जाते हैं। गंगा तट पर ले जाकर  उन्हें स्नान करवाते हैं, दोनों का मुंडन करवाते हैं, और उनको हरि नाम में लगाया जाता है। अब हरि नाम में नाचते हुए उनके आंखों से अश्रु बहने लगते हैं।
 
              अब वो दोनों महाप्रभु से पूछते हैं कि हमारे लिए अब क्या आदेश है, तो महाप्रभु कहते हैं कि आप नित्य हरि नाम  का प्रचार कीजिए और हमेशा गंगा घाट के साफ सफाई का ध्यान रखिए, हेमशा इन्हें साफ सुथरा रखिए। महाप्रभु की कृपा मिलने से इतने अधम कोटि के जगाई, मधाई जो कि भगवान के अनन्य भक्त बन गए, और अंत में उन्हें वैकुंठ की प्राप्ति हुई।

  हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

     About 500 years ago, when Chaitanya Mahaprabhu had descended in a village called Navadvipa in West Bengal, two great sinners named Jagai Madhai were also living there.

Jagai Madhai was such a goon whose name made everyone tremble.  Hiranyaksha means the form of greed, Hiranyakashipu is the form of pride, Ravana is the form of lust, Kumhkaran is the form of illusion, Shishupala is the form of jealousy, and Dandavakra is the form of anger, and if all these are mixed together then such a great evil.  Jagai and Madhai were sinners.  There was no such sinful deed, which he did not commit.

Both of them had committed so many sins that once Yamraj said that they are such big sinners that even the torture of hell will be less for them, for their punishment, a separate madhai department will have to be opened in which they will be punished for their sinful deeds.  will be given.

One day Chaitanya Mahaprabhu orders his disciples Nityananda Prabhu and Haridas Thakura to go door to door and preach the name of Krishna to the people.  Tell them to take the name of Krishna, chant the name of Krishna and praise him always.

After receiving the permission of Mahaprabhu, both of them went out to preach the glory of Hari Naam, then they saw that there was a huge crowd at one place, and there are two persons who are sometimes pulling each other's hair, sometimes slapping each other,  And sometimes hugging each other.  The people standing there are enjoying seeing him.

Nityananda Prabhu asked a person present there who were these two, then that person said that they are from Brahmin family, but by falling in bad company, they are doing all kinds of sinful deeds and now they are intoxicated with alcohol          

Now Nityananda Prabhu started thinking that if I make these two devotees then the fame of our Chaitanya Mahaprabhu will increase further.  Then people's faith will increase more that there is a lot of power in the devotion of Mahaprabhu.

Haridas Thakur was afraid to go near him, but then both of them went to Jagai Madhai and said that speak Krishna, worship Krishna, do Krishna education.  At first both of them looked at them how dare they come near us, they did not know whether they were humans or ghosts and then they looked at each other and started running to kill them.

Now both of them are running and Jagai Madhai is running behind them to kill them.  Nityananda Prabhu and Haridas Thakura do not look back even once, they just keep running.

Haridas Thakur says to Nityananda Prabhu that what was the need to preach about Harinam to that goon scoundrel, today you had trapped me badly.  Nityananda Prabhu says that it was our master's order to go from house to house and propagate the name of Hari, so what would I have done?

 

After some time, he turned around and saw that now he is not coming after us, so his life came to life.  Now when he reached Shri Vas Ashram, Swami Advaitacharya and Shri Chaitanya Mahaprabhu were sitting there, then Haridas Thakur went to him and said that today our life was going on, Nityananda Prabhu had trapped me badly today, but  God saved us.

Swami Advaitacharya, asked what happened?, then Haridas Thakur says that there are two Matali's, he had gone to preach them, and they ran to kill us.  Now Advaitacharya says that so what happened, this Nityananda is also Matali and that too Matali (Mataali means Matali in Krishna's love) and what were you doing by going with them.

Haridas Thakura says that he is so lost in the love of Krishna that sometimes he sits on the crocodile and asks me to sit here and chant the name of Krishna, and he keeps chanting the name of Krishna while sitting on the crocodile.  This bothers me a lot.

Sometimes they hold the hands of the girls and say that you will marry me, and then people start running along with them to kill me too.  Swami Advaitacharya told Haridas Thakur that if Nityananda had shown kindness to both of them, they would definitely become devotees one day.

Now Chaitanya Mahaprabhu asked what happened?  So the people present there started saying that Jagai, Madhai are such big sinners who have not left any sin at all, and these people had gone to preach them.

By the grace of Nityananda Prabhu, he was approved, and both of them woke up, changed the ghat where they used to bathe in the Madhai Ganga, and gradually started living in the ghat near Srivas Angan, where Chaitanya Mahaprabhu used to bathe daily.  Used to do kirtan at night.

Now every night in the courtyard of Shrivas, Hare Krishna, Hare Krishna, Krishna Krishna, Hare Hare, Hare Ram, Hare Ram, Ram Ram, Hare Hare would be chanted and he would wake up, get drunk and listen to this kirtan.

One day Mahaprabhu was going somewhere, then Jagai, Madhai met him on the way and he told Mahaprabhu that Nimai Tera Toli is very good, you people do very good kirtan, very beautiful Hari kirtan.

He said that you tell that if you do kirtan of Durga ji then we will pay all the expenses.  Nimai went ahead ignoring them.

One day in the evening, Nityananda Prabhu was walking alone on the way where Jagai Madhai lived, then Jagai Madhai asked who he was, to which he replied that I was Nityananda.

Now Madhai immediately remembered that this person had come to us that day to preach the name of Krishna, so he threw the same pot from which he was drinking and hit Nityananda Prabhu hard on his forehead.

Now the blood started flowing from Nityananda Prabhu's forehead,

But he was still telling them that no problem you kill me but you must chant the name of Krishna, seeing this Jagai stopped Madhai from killing him and said don't kill him you are not seeing that you kill him  But still they are telling us to chant Hari Naam for our good.

This news reached Mahaprabhu from the people present there, Mahaprabhu reached there running and as soon as he arrived, he invoked Sudarshan Chakra.  Now as soon as these two woke up and saw the Sudarshan Chakra, all their intoxication got removed.

Out of fear these two sinners fell at the feet of Mahaprabhu.  Nityananda Prabhu also fell at the feet of Mahaprabhu, and he said that no Mahaprabhu, this incarnation of yours has not happened for destruction but only for giving love.

Then Mahaprabhu sent back the Sudarshan Chakra, and both the sinners fell at Mahaprabhu's feet and begged for forgiveness.  Even now Mahaprabhu was very angry, so Nityananda Prabhu said that Mahaprabhu was stopped by Jagai.  On hearing this, Mahaprabhu's anger calmed down, and he lifted Jagi and embraced him.

He hugs Jagai, blesses him.  Now Madhai starts crying seeing that both of us were together, he got grace but I didn't.  When Madhai fell at Mahaprabhu's feet, Mahaprabhu said that the person against whom you have committed a crime, only he can forgive your crime.

Now Madhai falls at the feet of Nityananda Prabhu and apologizes, then Nityananda Prabhu picks him up and hugs him and takes both of them to chant the name of Hari.  Taking them to the banks of the Ganges, they are bathed, both are shaved, and they are chanted in the name of Hari.  Now while dancing in the name of Hari, tears start flowing from his eyes.

Now both of them ask Mahaprabhu what is the order for us now, then Mahaprabhu says that you should propagate the name of Hari everyday and always take care of the cleanliness of Ganga Ghat, always keep it clean.  Due to the grace of Mahaprabhu, so many lowly people were awakened, Madhai who became devotees of God, and finally they got Vaikunth.


Hare Krishna hare Krishna Krishna Krishna hare hare hare ram hare ram ram ram hare hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

मंगलवार, 31 जनवरी 2023

जया एकादशी व्रत कथा

एक बार महाराज युधिष्ठिर और भगवान श्री कृष्ण के संवाद में एकादशी के माहात्म्य का वर्णन आता है। युधिष्ठिर महाराज भगवान श्री कृष्ण से कहते हैं कि हे जनार्दन माघ मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी की महिमा और उसकी कथा क्या है।
                     इस पवित्र दिवस को हम किसकी पूजा, उपासना करते हैं, कृपया विस्तार पूर्वक बताएं। भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि, हे युधिष्ठिर माघ मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी , जो बड़े से बड़े पापों से मुक्ति प्रदान करने वाली है, इस उत्तम तिथी को जया एकादशी  या भैमी एकादशी के नाम से जाना जाता है।
                ये एकादशी बड़े से बड़े आसुरी प्रभाव से भी मुक्ति प्रदान कराती है। जो कोई व्यक्ति इस एकादशी के व्रत को करते हैं, उन्हें पिशाच योनि में कभी जन्म नहीं लेना पड़ता है, और अंत में इस जन्म मृत्यु के भयानक चक्र से वो मुक्त हो जाते हैं।
                    एक बार की बात है देवराज इंद्र स्वर्ग लोक में पारिजात वृक्ष से शुशोभित वन में विहार कर रहे थे। अपनी प्रसन्नता के लिए इंद्र ने वहां विहार नृत्य और संगीत का आयोजन किया था।
                   चित्रसेन नामक संगीतकार अपनी पत्नी मालिनी, और अपने पुत्र माल्यवन के साथ वहां संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे। उसी स्थान पर पुष्पदूत की पुत्री पुष्पवती भी उपस्थित थी।
                 वहां उपस्थित पुष्पवती और माल्यवन दोनों एक दूसरे को देखते ही मोहित हो गए। वो दोनों एक दूसरे के रुप और सौंदर्य के प्रति इतने आकर्षित हो गए कि संगीत का कार्यक्रम ध्यान पूर्वक प्रस्तुत नहीं कर पाए।
              ये देख कर देवराज इंद्र इतने क्रोधित हो गए कि उन्होंने पुष्पवती और माल्यवन को भयंकर श्राप दे दिया। उन्होंने कहा कि तुमने मेरी सेवा में बाधा डाली है इसलिए मैं तुमसे बहुत  ही अप्रसन्न हूं, और अब तुम दोनों पिशाच योनि धारण कर पृथ्वी लोक पर अपने अपराध की सजा काटोगे।
             ऐसे भयंकर श्राप के कारण वे दोनों अत्यंत पीड़ा उठाते हुए पृथ्वी लोक पर हिमालय में अपना दंड भुगतने लगे। उनकी विवशता कुछ ऐसी थी कि वो न तो कुछ स्पर्ष कर पा रहे थे, और न ही उन्हें किसी प्रकार के गंध का आभाष हो रहा था।
               हिमालय पर ठंढ से ठिठुरते हुए, वो बहुत ही कष्टप्रद जीवन व्यतीत कर रहे थे। एक दिन वो अत्यंत दुखी होकर एक दूसरे से कहने लगे, कि पता नहीं पिछले जन्म में हमने कौन सा ऐसा कार्य किया है जिसका हमें इतना बड़ा दंड भुगतना पड़ रहा है।
              पता नहीं हमसे ऐसा कौन सा  अपराध हुआ है, सुना है कि नर्कों में बहुत ही यातनाएं सहनी पड़ती हैं, परंतु जो यातनाएं हम अभी भुगत रहे हैं ये नर्क की यातनाओं से भी ज्यादा भयंकर है।
             
                अतः अब हमें हर प्रकार के पापों से बच कर रहना चाहिए, और इससे कैसे मुक्ति पाएं इसके लिए प्रयास करना चाहिए। सौभाग्यवश माघ मास के शुक्ल पक्ष की तिथी आई। उस दिन उन्होंने कुछ भी भोजन नहीं किया, उनके शरीर में इतनी भी शक्ति नहीं थी कि वो चल पाएं, और वो पीपल के वृक्ष के नीचे गिर पड़े।
                पूरी रात उन्होंने ऐसे ही काटी, अब रात के कारण वहां और ज्यादा सर्दी बढ़ती गई, जिसके कारण वो पूरी रात सो भी नहीं पाए। इस प्रकार अनजाने में दोनों ने एकादशी व्रत का पालन कर लिया, और साथ में रात्रि जागरण भी कर लिया।
                 भगवान श्री विष्णु की कृपा से द्वादशी के दिन उनको एकादशी के व्रत का पूरा फल प्राप्त हुआ, जिस कारण आखिरकार उन्हें पिशाच योनि से मुक्ति प्राप्त हुई।
                वे दोनों पुनः एक बार देव योनि प्राप्त कर सुंदर आभूषणों से सुसज्जित होकर स्वर्ग लोक को लौट गए। जब स्वर्ग लोक में देवराज इंद्र ने उन्हें देखा तो वे स्तब्ध रह गए,उन्होंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा कौन सा कार्य किया, किसकी उपासना की जिसके फलस्वरूप आपके सारे पाप नष्ट हो गए , और मेरा दिया हुआ श्राप भी टूट  गया।
                  तब उनके उत्तर  में माल्यवन और पुष्पवती ने कहा कि हमें इस पाप से मुक्ति परम पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण की कृपा से , और अनजाने में किया गया जया एकादशी के व्रत के पालन करने से मिली है। श्री कृष्ण की कृपा से और जया एकादशी के व्रत के पालन करने से हमें पिशाच योनि से मुक्ति मिली है।

               तब देवराज इन्द्र ने कहा कि क्योंकि आपने भगवान श्री कृष्ण की सेवा की है, और एकादशी के व्रत का पालन  भी किया है , इसलिए अब आप मेरे द्वारा भी पूजनीय हो। 
                भगवान श्री कृष्ण युधिष्ठिर से कहते हैं कि जो व्यक्ति इस एकादशी के व्रत का पालन पूरे श्रद्धा से करते हैं,उन्हें ब्राह्मण हत्या के पाप से भी मुक्ति प्राप्त होती है, और उन्हें हर प्रकार के दान का लाभ भी प्राप्त होता है।
               यहां तक कि इस एकादशी व्रत के पालन करने वालों को, हर प्रकार के यज्ञ का और तीर्थ भ्रमण का भी फल प्राप्त होता है , और ऐसे व्यक्ति को वैकुंठ की प्राप्ति होती है।
              एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण करना चाहिए, और हरे कृष्ण महामंत्र का कम से कम 16  या 25 माला का जप सभी को करना चाहिए। एकादशी के दिन जितना अधिक नाम जप करेंगे उससे करोड़ों गुणा अधिक फल की प्राप्ति होगी।
               हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️
                   

     

Once in the dialogue between Maharaj Yudhishthira and Lord Shri Krishna, the description of the greatness of Ekadashi comes.  Yudhishthir Maharaj tells Lord Shri Krishna that O Janardan, what is the glory and story of the Ekadashi that comes in the Shukla Paksha of Magh month.

Whom do we worship on this holy day, please explain in detail.  Lord Shri Krishna says that, O Yudhishthira, the Ekadashi that comes in the Shukla Paksha of Magh month, which is going to give freedom from the biggest sins, this best date is known as Jaya Ekadashi or Bhaimi Ekadashi.

This Ekadashi gives freedom from even the biggest demonic influence.  Anyone who observes the fast of this Ekadashi never has to take birth in a vampire form, and is finally freed from the dreadful cycle of birth and death.

Once upon a time, Devraj Indra was roaming in the forest beautified by the Parijat tree in the heavenly world.  For his pleasure, Indra organized vihara dance and music there.


A musician named Chitrasen was performing music there with his wife Malini, and their son Malyavan.  Pushpavati, the daughter of Pushpadoot, was also present at the same place.

Both Pushpavati and Malyavan present there were mesmerized on seeing each other.  Both of them got so attracted towards each other's looks and beauty that they could not present the music program carefully.

Seeing this, Devraj Indra became so angry that he gave a terrible curse to Pushpavati and Malyavan.  He said that you have obstructed my service, so I am very unhappy with you, and now both of you will wear vampire vagina and serve the punishment of your crime on the earth.

Due to such a terrible curse, both of them started suffering their punishment in the Himalayas on the earth.  His compulsion was such that he was neither able to touch anything, nor could he sense any kind of smell.

He was leading a very miserable life, freezing cold in the Himalayas.  One day, being very sad, they started saying to each other, don't know what work we have done in the previous life, for which we have to face such a huge punishment.


I don't know what crime we have committed, I have heard that there are many tortures in hells, but the tortures we are suffering now are more terrible than the tortures of hell.

So now we should stay away from all kinds of sins, and try to get rid of them.  Fortunately, the date of Shukla Paksha of Magh month came.  That day he did not eat anything, his body did not have enough strength to walk, and he fell under the Peepal tree.

He spent the whole night like this, now because of the night there was more and more cold, due to which he could not even sleep the whole night.  In this way, unknowingly both of them observed the Ekadashi fast, and also did night vigil together.

By the grace of Lord Shri Vishnu, on the day of Dwadashi, he got the full result of fasting on Ekadashi, due to which he finally got freedom from the vampire vagina.

Once again both of them returned to the heavenly world after attaining the divine form and being adorned with beautiful ornaments.  When Devraj Indra saw him in the heavenly world, he was stunned, he asked him what work did you do, whom did you worship, as a result of which all your sins were destroyed, and the curse given by me was also broken.

Then in their reply Malyavan and Pushpavati said that we have been freed from this sin by the grace of the Supreme Personality of Godhead Shri Krishna, and unknowingly by observing the fast of Jaya Ekadashi.  By the grace of Shri Krishna and observing the fast of Jaya Ekadashi, we have got freedom from vampire vagina.


Then Devraj Indra said that because you have served Lord Shri Krishna, and also observed the fast of Ekadashi, so now you are worshipable by me too.

Lord Shri Krishna tells Yudhishthira that the person who observes the fast of this Ekadashi with full devotion, gets freedom from the sin of killing a Brahmin, and also gets the benefit of all kinds of charity.

Even those who observe this Ekadashi fast, get the fruits of all kinds of yagyas and pilgrimages, and such a person attains Vaikuntha.

On the day of Ekadashi, one should listen to the beautiful pastimes of the Lord as much as possible, and at least 16 or 25 rounds of the Hare Krishna mahamantra should be chanted by everyone.  The more you chant the name on the day of Ekadashi, the more fruits you will get from it.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

सोमवार, 30 जनवरी 2023

मानो तो भगवान न मानो तो पत्थर

एक राजा ने भगवान श्री कृष्ण का बहुत ही सुन्दर मंदिर बनवाया। उसमें पूजा के लिए एक पुजारी को नियुक्त किया गया, वर्षों तक पूजा चलती रही।
                    अब राजा भी बूढ़ा हो चला था, और पुजारी जी भी बूढ़े हो गए थे। राजा ने एक परंपरा बनाई थी, वह सुबह सुबह अपने सेवक को फूलों का माला लेकर मंदिर भेजता था, और उससे कहता था कि ये माला पुजारी जी को दे देना।
             पुजारी जी उस माला को भगवान श्री कृष्ण के गले में पहना देता था,  उसके बाद राजा आता था भगवान के दर्शन करने के लिए , और जब राजा आता था तो पुजारी जी भगवान के गले से माला निकाल कर उस माला को राजा के गले में पहना देते थे। ये प्रत्येक दिन का नियम बन गया था।
               एक दिन राजा की तबियत बहुत खराब हो गई, तो उसने अपने सेवक से कहा कि तुम जाकर भगवान के लिए माला पुजारी जी को दे आओ, और उनसे कहना कि आज मैं मंदिर नहीं आ पाऊंगा, इसलिए वो मेरी प्रतीक्षा न करें।
              सेवक पुजारी जी के पास गया, और उनसे कहा कि आप ये माला भगवान को अर्पण कर दीजिए। आज राजा जी की तबियत  बहुत खराब है, इसलिए आज वो मंदिर नहीं आएंगे, तो आप उनकी प्रतीक्षा मत करना।
              पुजारी जी ने उस माला को भगवान को पहना दिया, और वो सोचने लगे कि मैं इतने दिनों से प्रभु की सेवा कर रहा हूं। आज शायद प्रभु की ये इक्षा है कि आज उनके गले से उतार कर इस माला को मैं पहनु । पुजारी जी के मन में उस माला को पहनने की लालच आ गई, और उन्होंने प्रभु के गले से माला निकाल कर अपने गले में डाल लिया।
                 इतने में सेवक को आते हुए देखा, तो डर कर अपने गले में पहनी हुई माला फिर से भगवान के गले में डाल दिया। सेवक आया और कहने लगा कि राजा साहब दर्शन के लिए मंदिर आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि वर्षों से आते हुए परंपरा को तोरने के कारण उनकी तबियत और ज्यादा खराब हो रही है।
               राजा जी मंदिर पहुंचे और फिर पुजारी जी ने भगवान के गले से माला निकाल कर राजा को पहना दिया। राजा ने जैसे ही माला पहनी उसने देखा कि उस माला में एक सफेद बाल था। अब राजा शंके में आ गया, और उसने पुजारी से पूछा कि ये सफेद बाल किसका है?
               पुजारी जी डर गए कि अगर सच कहूंगा तो दंड मिलेगा, तो उन्होंने तुरंत कह दिया कि ये सफेद बाल भगवान जी का है। पुजारी की बात सुनकर राजा को बहुत गुस्सा आया कि एक तो छल कर रहे हैं, और उपर से झूठ बोल रहे हैं।
                  राजा ने कहा कि भगवान के बाल सफेद कब से हो गए, ठीक है मैं कल सुबह भगवान के श्रृंगार के समय मंदिर आऊंगा, और तब देखूंगा कि भगवान के बाल काले हैं कि सफेद हैं। अगर बाल काले निकले तो आपको मेरे साथ छल करने के लिए कल मृत्युदंड दिया जाएगा।
              राजा गुस्से में तमतमाता हुआ चला गया। पुजारी जी राजा के जाते ही भगवान के सामने दंडवत हो गए, और कहने लगे कि हे प्रभु मुझे बचा लो मैं लोभ में आ गया था कि मैं इतने वर्षों से आपकी सेवा करते आ रहा हूं, तो इसलिए मैंने आपके गले से माला निकाल कर अपने गले में डाल लिया।
                   अब आप ही मेरी रक्षा कर सकते हैं, नहीं तो राजा कल मुझे मृत्युदंड दे देंगे।पूरी रात पुजारी जी भगवान से यही प्रार्थना करते रहे , कि मुझे बचा लो प्रभु।
अगली सुबह राजा सुबह सुबह श्रृंगार के समय मंदिर पहुंचा। भगवान का मुकुट उतारा गया, तो राजा चौंक गया, उसने देखा कि भगवान के बाल तो सफेद थे।
                 राजा को पुजारी जी पर शक होने लगा कि क्या पता कि पुजारी ने भगवान के बाल को रंग दिए हों, तो बाल असली है या नकली ये जानने के लिए उसने बाल को कस कर खींचा।राजा ने जैसे ही बाल खींचा कि मूर्ति के सर से खून बहने लगा।
                 ये देख कर राजा बहुत डर गया, और भगवान के चरणों में गिर कर माफी मांगने लगा, वो कहने लगा कि मुझे क्षमा कर दीजिए, मुझसे गलती हो गई, बहुत बड़ा पाप हो गया।
                उस मूर्ति से आवाज आई कि हे राजन तुमने तो मुझे सिर्फ मूर्ति माना, इसलिए आज से मैं तुम्हारे लिए सिर्फ मूर्ति हूं, लेकिन पुजारी जी ने मुझमें भगवान देखे , और अपने भक्त की पुकार पर मुझे अपने बाल रंगने परे। मुझे अपने बाल सफेद करने परे और, अपने सर से खून बहाने परे सिर्फ तुम्हें समझाने के लिए मैंने ऐसा किया।
            अतः इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि भगवान केवल हमारे भाव के भूखे होते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार का दिखावा या हमारे धन दौलत से कोई मतलब नहीं होता है। 
           अगर हम सच्चे मन से और पूरे भाव के साथ अपने भगवान के विग्रह की सेवा करते हैं, तो उसमें निश्चित ही भगवान विराजते हैं। हम जो कुछ भी उनसे कहते हैं, वो हमारी हर बात को सुनते हैं, और  प्रेम से उन्हें जो कुछ भी भोग अर्पित करते हैं वो उसे बड़े ही प्यार से स्वीकारते हैं।
                 हरे कृष्ण 🙏🙏🌺🌺❤️❤️


   A king built a very beautiful temple of Lord Shri Krishna.  A priest was appointed for worship in it, the worship continued for years.

Now the king had also become old, and the priest had also become old.  The king had made a tradition, he used to send his servant to the temple early in the morning with a garland of flowers, and told him to give this garland to the priest.

The priest used to wear that garland around Lord Krishna's neck, after that the king used to come to see God, and when the king used to come, the priest took out the garland from the Lord's neck and put that garland around the king's neck.  Used to give  This became the rule of each day.                  

One day the king's health became very bad, so he told his servant that you go and give the garland for God to the priest, and tell him that today I will not be able to come to the temple, so he should not wait for me.

The servant went to the priest and asked him to offer this garland to God.  Today Raja ji's health is very bad, so today he will not come to the temple, so don't wait for him.

The priest put that garland on the Lord, and he started thinking that I have been serving the Lord for so many days.  Today it is probably God's wish that I should wear this garland after taking it off his neck.  The greed of wearing that garland came in the mind of the priest, and he took out the garland from the neck of the Lord and put it around his neck.

In the meantime, when he saw the servant coming, he put the garland he was wearing around his neck again in fear.  The servant came and said that Raja Saheb is coming to the temple for darshan, because he is feeling that his health is getting worse due to breaking the tradition coming over the years.

The king reached the temple and then the priest took out the garland from the neck of the deity and put it on the king.  As soon as the king wore the garland, he saw that there was a white hair in that garland.  Now the king got suspicious, and he asked the priest whose white hair is this?

The priest was afraid that he would be punished if he told the truth, so he immediately said that this white hair belongs to God.  The king got very angry after listening to the priest that one is cheating, and on top of that he is lying.

The king said since when did God's hair turn white, okay I will come to the temple tomorrow morning at the time of God's makeup, and then see whether God's hair is black or white.  If the hair turns black, you will be given the death penalty tomorrow for cheating me.

The king went away fuming in anger.  As soon as the king left, the priest prostrated before God, and said, "O Lord, save me. I was in greed that I have been serving you for so many years, so I took out the garland from your neck and put it on my neck."  Took it around the neck.

Now only you can protect me, otherwise the king will give me the death penalty tomorrow. The whole night the priest kept praying to God to save me, Lord.

Next morning the king reached the temple early in the morning at the time of makeup.  When the crown of God was removed, the king was shocked, he saw that God's hair was white.

The king began to suspect the priest that if the priest had dyed the hair of the deity, he pulled the hair tightly to find out whether the hair was real or fake.  Blood started flowing.

Seeing this, the king got very scared, and fell at the feet of God and started apologizing, he said forgive me, I made a mistake, I committed a big sin.

A voice came from that idol that O king, you considered me just an idol, so from today onwards I am only an idol for you, but the priest saw God in me, and on the call of his devotee, I had to dye my hair.  I did this just to make me understand you beyond bleaching my hair, bleeding my head.

Therefore, we learn from this story that God is only hungry for our feelings, He does not care about any kind of show off or our wealth.

If we serve the Deity of our Lord with a true heart and with full devotion, then surely God resides in it.  Whatever we say to Him, He listens to us, and He accepts whatever we offer to Him with love.

Hare Krishna 🙏🙏🌺🌺❤️❤️


मंगलवार, 17 जनवरी 2023

षट्तिला एकादशी व्रत कथा

माघ मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी  षट्तिला एकादशी के नाम से जानी जाती है। सब पापों को नाश करने वाली इस एकादशी की कथा मुनि श्रेष्ठ पुलत्स्य ने तालभ्य को कही थी।
             तालभ्य ने पूछा कि हे मुनीवर मृत्यु लोक में रहने वाला हरेक जीव पाप कर्म में रत है, उन्हें नर्क यातना से बचाने वाला कौन सा उपाय है, कृप्या आप विस्तार पूर्वक बताईए।
              पुलत्स्य मुनि कहने लगे कि हे विप्रवर आपने अच्छी बात पूछी है, तो सुनो, माघ मास में मनुष्य को स्नान आदि करके, अपनी इंद्रियों को संयम में रखकर, काम,क्रोध, लोभ, अहंकार और निंदा का त्याग करना चाहिए।
             माघ मास में आद्रा मूल नक्षत्र आते ही कृष्ण पक्ष की एकादशी का व्रत करें। स्नान करके शुद्ध भाव से श्री हरि विष्णु का पूजन करें, और अपराध क्षमा के लिए श्री कृष्ण नाम का उच्चारण करें।
             रात्रि को जागरण करें, और शंख, चक्र और गदा धारण करने वाले श्री हरि की पूजा करें। एक समय नारद मुनि ने भगवान श्री कृष्ण से यही प्रश्न पूछा था, तब भगवान ने नारद मुनि से कहा कि, हे नारद मैं तुमसे सत्य घटना कहता हूं, अब तुम इसे ध्यान पूर्वक सुनो।
         प्राचीन काल में मृत्यु लोक में एक ब्राह्मणी रहती थी,वह सदैव व्रत किया करती थी। एक समय वह एक मास तक व्रत करती रही, इसके कारण उसका शरीर अत्यन्त दुर्बल हो गया।
            यद्यपि वह बहुत बुद्धिमान थी, लेकिन उसने देवताओं और ब्राह्मणों के निमित्त कभी भी, अन्न या धन का दान नहीं किया था।अतः मैंने सोचा कि ब्राह्मणी ने व्रत आदि से अपना शरीर शुद्ध तो कर लिया है,परंतु इसने कभी अन्न का दान नहीं किया है, इससे इसकी तृप्ति होना कठिन है।
             ऐसा सोचकर मैं ब्राह्मण के वेश को धारण करके, मृत्यु लोक में उस ब्राह्मणी के घर गया, और उससे भिक्षा मांगी। वह ब्राह्मणी बोली कि सत्य कहें कि आप कहां से आए हैं। मैंने सुनकर भी अनजान बनते हुए उसे कोई उत्तर नहीं दिया।
            मेरे कुछ भी उत्तर नहीं देने के कारण, क्रोध में आकर उसने मेरे भिक्षा पात्र में मिट्टी डाली, उसके बाद मैं अपने धाम वापस लौट आया। कुछ समय बाद वह ब्राह्मणी भी अपने तपस्या के प्रभाव से मेरे धाम में आई, उसकी तपस्या के परिणाम स्वरूप उसे एक सुंदर महल मिला, परंतु उसने अपने महल को अन्न आदि सब सामग्रियों से रहित पाया।
            तब घबराकर वह मेरे पास आई और कहने लगी कि हे भगवन , मैंने अनेक व्रत आदि से आपकी पूजा की परंतु फिर भी मेरा घर अन्न आदि सब वस्तु से शुन्य है, इसका क्या कारण है।
          तब मैंने कहा पहले तुम अपने घर वापस जाओ, देव स्त्रियां आएंगी तुमसे मिलने के लिए, परंतु पहले तुम उनसे षट्तिला एकादशी का पुण्य और विधि सुनना, और तभी द्वार खोलना।
           मेरे ऐसे वचन को सुनकर वह अपने घर गई, जब देव स्त्रियां आई और द्वार खोलने को बोली, तो ब्राह्मणी बोली कि आप मुझसे मिलने आई हैं, तो  पहले षट्तिला एकादशी का माहात्म्य मुझसे कहिए।
         तब एक देव स्त्री कहने लगी कि ठीक है मैं आपको कथा कहती हूं, जब ब्राह्मणी ने षट्तिला एकादशी की कथा को सुना,तब उसने अपने घर का द्वार खोल दिया।
         देवांगनाओं ने उसको देखा, और सोचा कि न तो वह गंधर्वी है, और न आसुरी है , वरन वह तो एक मानुषी है। उस ब्राह्मणी ने उनके कथनानुसार षट्तिला एकादशी का व्रत किया, इसके प्रभाव से वह बहुत सुंदर तथा रूपवती हो गई, तथा उसका घर अन्न आदि सब सामग्रियों से युक्त हो गया।
         यह था षट्तिला एकादशी का माहात्म्य जो कि पहले भगवान श्री कृष्ण ने नारद मुनि से कहा,और फिर पुलत्स्य मुनि ने तालभ्य से कहा।
       हम सभी को भी षट्तिला एकादशी का व्रत अवश्य रखना चाहिए। इससे दुर्भाग्य, दरिद्रता तथा अनेक प्रकार के कष्ट दूर होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है।
       वास्तव में हर एकादशी व्रत का अपना एक पुण्य है, एकादशी का व्रत करने से लोग पापों से मुक्त होकर भव सागर से तर जाते हैं।
       एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान के पवित्र नामों का जप करना चाहिए, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। इस दिन भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण और कीर्तन करना चाहिए।
         हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️



The Ekadashi falling in the Krishna Paksha of Magha month is known as Shattila Ekadashi.  The story of this Ekadashi which destroys all sins was told by Muni Shrestha Pulatsya to Talabhya.

Talabhya asked, O Munivar, every living being in the land of death is engaged in sinful deeds, what is the way to save them from the torture of hell, please tell in detail.

Pulatsya Muni started saying that O Vipravar, you have asked a good thing, so listen, in the month of Magh, by taking bath etc., keeping your senses under control, you should give up work, anger, greed, arrogance and condemnation.


As soon as Adra Mool Nakshatra comes in the month of Magh, fast on the Ekadashi of Krishna Paksha.  After taking a bath, worship Shri Hari Vishnu with pure feelings, and chant the name of Shri Krishna for forgiveness of sins.

Stay awake at night, and worship Shri Hari who holds conch, disc and mace.  Once Narad Muni had asked the same question to Lord Shri Krishna, then God said to Narad Muni that, O Narad I tell you the true incident, now you listen to it carefully.

In ancient times, there used to be a Brahmin in the world of death, she used to fast all the time.  At one time she kept on fasting for a month, due to which her body became very weak.

Although she was very intelligent, she had never donated food or money for the sake of gods and brahmins. So I thought that the brahmin had purified her body by fasting etc., but she never donated food  , It is difficult to satisfy it.

Thinking like this, wearing the dress of a Brahmin, I went to the house of that Brahmin in the world of death, and begged her for alms.  That Brahmin said tell the truth from where you have come.  Being ignorant even after listening, I didn't give him any answer.


   Due to my not answering anything, he got angry and put soil in my alms bowl, after that I returned to my abode.  After some time, that Brahmin also came to my abode with the effect of her penance, as a result of her penance she got a beautiful palace, but she found her palace devoid of food etc.

Then in panic she came to me and said that O God, I have worshiped you with many fasts etc. but still my house is devoid of food etc., what is the reason for this.

Then I said first you go back to your home, deities will come to meet you, but first you listen to them the virtue and method of Shattila Ekadashi, and then open the door.

Hearing such words of mine, she went to her home, when the women of God came and asked to open the door, the Brahmin said that you have come to meet me, then first tell me the greatness of Shattila Ekadashi.

Then a deity woman started saying that okay I will tell you the story, when the Brahmin heard the story of Shattila Ekadashi, then she opened the door of her house.

The goddesses saw him, and thought that he was neither a Gandharvi nor an Asuri, but he was a human being.  According to his statement, that Brahmin fasted on Shattila Ekadashi, due to its effect she became very beautiful and beautiful, and her house was filled with food etc.        
 

This was the greatness of Shattila Ekadashi which was first told by Lord Shri Krishna to Narada Muni, and then Pulatsya Muni told to Talabhya.

All of us must also fast on Shattila Ekadashi.  By this misfortune, poverty and many kinds of sufferings are removed and salvation is attained.

In fact, every Ekadashi fast has its own virtue, by observing Ekadashi fast, people get free from sins and cross the ocean of life.

On the day of Ekadashi one should chant the holy names of the Lord more and more, Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare.  On this day one should listen and chant the beautiful pastimes of God.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

  

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...