बुधवार, 10 जून 2020

कोरोना २०२० की भयानक महामारी

किसी ने सपने में भी इस तरह की भयावह स्थिति के बारे में कभी कल्पना भी नहीं की होगी। जन्म से लेकर आज तक ऐसी महामारी हम सबने कभी नहीं देखा की एक ऐसा वायरस जिसके चलते पूरे विश्व में लौक डॉन करना पड़ा। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी सभी बंद कर दिए गए। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च सभी धार्मिक स्थल तक बंद करने पड़े। इंसान घरों के अंदर बंद हो गए और पशु _ पक्षी बाहर आज़ाद होकर बेखौफ घूम रहे हैं। सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों को महामारी और ज्यादा ना फैले उसके चलते बंद करना पड़ा। दो महीनों तक सबकुछ बंद होने के कारण आज देश की स्थिती बहुत दयनीय हो गई है। बेरोजगारी और गरीबी के बहुत बुरे दौर से आज देश गुज़र रहा है। सबसे बुरी स्थिती तो उन मजदूरों की है जिनके बदौलत आज शहरों में बड़ी बड़ी ईमारतें खड़ी हैं। कोरोणा की इस भयानक महामारी ने उन बेबस और लाचार मज़दूरों की ज़िंदगी को तबाह कर के रख दिया है। जो दो वक्त की रोटी कमाने के लिए अपने गाँव से शहरों में आए थे आज उनकी रोजी रोटी उनसे छीन चुकी है जिनकी वज़ह से वो इस वीरान और सुनसान शहरों को छोड़कर पैदल यात्रा करते हुए अपने गांव की ओर लौट रहे हैं। लौक डॉन के कारण सारी बस ट्रेन सब कुछ बंद है, ऐसी विसम परिस्थिती में वो बेचारे गरीब मजदूर दिल्ली से बिहार, मुंबई से यूपी और ना जाने कहां कहां से लंबी दूरी तय करके अपने गांव की ओर लौट रहे हैं। दस दस दिन के लंबे सफ़र में भूखे प्यासे रोते बिलखते हुए वो इस उम्मीद से गांव लौट रहे हैं कि यदि वो अपने गांव पहुंच जाएंगे तो कम से कम नमक रोटी खाकर भी अपना और अपने परिवार का पेट भर लेंगे। उनके अंदर एक खौफ है कि अगर वे इस महामारी के वक्त इन ऊंची ऊंची इमारतों वाले शहरों में रुक गए तो वो अपने परिवार सहित भूखे मारे जाएंगे। इन शहरों में कोई किसी के काम नहीं आता। हर तरह की परिस्थितियों में मारे तो जाते हैं ये गरीब मजदूर ही। पता नहीं और कब तक लोगों को इस कोरोना नामक वायरस से जूझना पड़ेगा। विश्व भर में अब तक इस महामारी ने लाखों लोगों की जान ले ली है। ज़िंदगी जैसे थम सी गई है, अभी तक इसकी ना कोई दवा आई है और ना कोई विकल्प। अब तो सब कुछ ईश्वर के हाथ में ही है। पता नहीं अब हम में से कौन बचेगा और कौन नहीं? अब तो सब कुछ बस भगवान भरोसे है। सभी मिलकर भगवान से प्रार्थना करें कि वो हम सबकी इस महामारी से रक्षा करें। जल्द से जल्द सब कुछ पहले जैसा हो जाए। जय श्री राधे कृष्णा हम सबकी रक्षा करें प्रभु।

No one would have ever imagined such a frightening situation even in a dream.  We have never seen such an epidemic from birth till today, due to such a virus, which had to be gassed all over the world.  Schools, colleges, universities were all closed.  Temples, mosques, gurudwaras, churches all had to be closed till religious places.  Humans are locked inside houses and animals _ birds are freed outside and are wandering fearlessly.  All private and government offices had to be closed due to the spread of the epidemic.  Today, the condition of the country has become very pathetic due to the closure of everything for two months.  The country is going through a very bad phase of unemployment and poverty.  The worst situation is that of the laborers, because of which huge buildings are standing in the cities today.  This terrible epidemic of Corona has destroyed the lives of those helpless and helpless laborers.  Those who came from their village to the cities to earn two days' bread, today their livelihood has been taken away from them, due to which they leave this deserted and deserted cities and are returning to their village on foot.  The entire bus train is closed due to the flame don, in such a situation, those poor poor laborers are returning long distance from Delhi to Bihar, Mumbai to UP and not knowing where.  He is returning to the village crying in a ten-day-long journey, hungry and thirsty, hoping that if he reaches his village, he will feed himself and his family by eating at least salt bread.  There is a fear in them that if they stop in these high-rise cities during this epidemic, they will be starved along with their families.  Nobody is useful in these cities.  These poor laborers are killed in all kinds of circumstances.  Do not know how long people will have to fight with this virus called corona.  Till now, this epidemic has killed millions of people around the world.  Life has come to a standstill, so far no medicine has come and there is no alternative.  Now everything is in the hands of God.  Do not know which of us will be left and who is not?  Now everything is just God trust.  Together we pray to God to protect us all from this pandemic.  As soon as possible everything goes as before.  Jai Shree Radhe Krishna, protect us all, Lord.

बुधवार, 27 मई 2020

राधा

राधा एक ऐसी लड़की की कहानी जो आज इस संसार में नहीं है। ये कहानी झारखंड में रहने वाली एक लड़की की है। राधा के परिवार में पांच लोग रहते थे। वो, उसकी बहन, उसका छोटा भाई और उसके माता पिता। उसके पिता सरकारी नौकरी करते थे। मा गृहणी थी। तीनों भाई बहनों में राधा  सबसे बड़ी थी, उसके बाद उसकी बहन और सबसे छोटा उसका भाई था। तीनों भाई बहन पढ़ने में बहुत अच्छे थे और बहुत ही संस्कारी थे। माता पिता के बहुत ही आज्ञाकारी बच्चे थे। उनकी माता तो उन्हें बहुत प्यार करती थी परंतु पिता बहुत ही क्रूर और अहंकारी स्वभाव के थे। हमेशा अपनी बेटियों के पीछे हाथ धोकर पड़े रहते थे। दिन रात उन्हें पढ़ाई का प्रेशर देते रहते। उनके बचपन को नर्क बनाकर रख दिया था उस खरहुस इंसान ने। उनके खेलने कूदने हर चीज़ पर पाबंदी लगाए रखता। चौबीसों घंटे उन्हें वह खेलना कूदना छोड़कर बस पढ़ाई के लिए कहता रहता। उनसे उनका बचपन पूरे तरह से छीन लिया था उस दुस्ट ने। समय गुजरता गया। अब राधा ग्यारहवीं कक्षा में थी। पर उस दुष्ट इंसान ने अभी भी राधा को मारना पीटना नहीं छोड़ा था। रात को रोज़ रात के ग्यारह बारह बजे तक उसे पढ़ाता और उसकी खूब पिटाई करता था।वो अब जवान हो गई थी। उसकी मां अब अपनी बेटी के शादी के सपने देखने लगी। बड़ी संतान होने के कारण मा को लग रहा था कि जल्दी से उसकी बेटी बारहवीं की परीक्षा दे दे तो वो अपनी प्यारी बेटी के लिए अच्छा सा लड़का देखकर उसकी शादी कर देगी। ईधर मा के मन में बेटी को दुल्हन बने देखने का सपना था और उसका क्रूर बाप ने उसका जीना हराम कर रखा था। ग्यारहवीं का परीक्षा सुरु हो गया था। राधा का पहला परीक्षा बहुत अच्छा नहीं गया था। थोड़े बहुत प्रस्न छूट गए थे। इस बात से उसके पिता बहुत क्रोध में थे। उसने सज़ा के तौर पर उस बेचारी को पूरे रात पढ़ाता रहा और खूब मारा पीटा। और उस निर्दई ने पता नहीं उसे कैसे मारा की उसके शरीर से उसका प्राण निकल चूका था।वो अब मर गई थी। उसके मर जाने के बाद उस नीच इंसान ने उसे पंखे से लटका दिया। जिस रात राधा भगवान को प्यारी हो गई उसके दूसरे दिन शिवरात्रि था। उसके पिता ने पुलिस केश हो जाने के डर से अपनी बीबी को मंदिर जानेको कहा और उसके मंदिर जाने के तुरंत बाद पूरे शहर में ये अफ़वा फैला दिया कि ग्यारहवीं का परीक्षा ख़राब होने के कारण उसकी बेटी ने पंखे में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। पूरे शहर में बात आग की तरह फ़ैल गई। शाम को जब वो अपनी बेटी के चिता को आग दे रहा थाअधुमकेकेएचएच तो राधा की तरपती आत्मा ने मधुमक्खी बनकर उस पापी के दोनों कान और आंख में घुसकर उसे बुरी तरह से डंक लगाया। वहां खड़े और लोगों को उन मधुमक्खियों ने कोई नुकसान नहीं पंहुचाई । वो अत्याचारी बाप मधुमक्खियों के बुरे तरीके से काटने के कारण ज़मीन पर गिरकर तड़पने लगा। फिर लोगों ने उठाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसका उपचार कर उसे ठीक कर दिया। लोग इस बात को सोचकर परेशान थे कि अचानक इतनी मधुमक्खी की झुंड आई कहां से और वो सिवाय उस पिता के और किसी को कोई नुकसान क्यों नहीं पहुंचाई। लेकिन ये तो सिर्फ़ राधा जानती थी कि उसकी रोती हुई आत्मा अपने उस भयानक मौत का बदला अपने उस निर्दई बाप से मधुमक्खी बनकर उसे बुरे तरीके से डंक मारकर लेने आई थी।

Radha The story of a girl who is not in this world today.  This story is about a girl living in Jharkhand.  Five people lived in Radha's family.  He, his sister, his younger brother and his parents.  His father used to work in a government job.  Ma was a homemaker.  Radha was the eldest of the three siblings, followed by her sister and the youngest was her brother.  The three siblings were very good at reading and very cultured.  The parents had very obedient children.  His mother loved him very much but his father was very cruel and egoistic.  He always used to wash his hands behind his daughters.  Day and night, they continued to give them pressure to study.  That boy had made his childhood a hell.  He kept a ban on everything from playing to jumping.  Twenty-four hours he used to leave the sport and ask him to study.  That child had completely taken away his childhood from them.  Time went on.  Now Radha was in the eleventh grade.  But that evil person still did not stop beating Radha.  She used to teach and beat him a lot till eleven twelve o'clock at night. She was now young.  Her mother now dreams of her daughter's marriage.  Being a great child, Ma felt that if her daughter gives the exam for class XII, then she will marry her seeing a nice little boy for her beloved daughter.  Here, Ma had a dream to see her daughter as a bride and her cruel father had stopped her life.  The examination of XI was started.  Radha's first exam did not go very well.  Some questions were left out.  His father was very angry about this.  As a punishment, he continued to teach that poor thing the whole night and beat him very hard.  And that ruthless person did not know how she killed her body, and she died now.  After he died, the lowly man hung him from the fan.  The night Radha fell in love with God, the next day was Shivaratri.  Her father told her Bibi to go to the temple for fear of being a policeman, and soon after she went to the temple, she spread the rumor that her daughter committed suicide by hanging herself in the fan due to poor examination of XI.  The whole city spread like a fire.  In the evening, while he was giving fire to his daughter's pyre, Adhum KKHH, Radha's agitated soul turned into a bee and stung her badly in both the ears and eyes of the sinner.  Those bees standing there did not harm anyone.  That tyrannical father fell on the ground and succumbed to the bees being badly bitten.  Then people picked him up and brought him to the hospital.  The doctors treated him and healed him.  People were troubled thinking about where the swarm of bees suddenly came from and why it did not harm anyone except that father.  But only Radha knew that her weeping soul had come to avenge her terrible death by becoming a bee with her cruel father and stinging her in a bad way.

शुक्रवार, 22 मई 2020

ईश्वर से प्रेम

ईश्वर इस संसार के रचयिता हैं। उनके बिना तो सारी श्रृष्टि निरर्थक है। इस संसार के प्रत्येक जीव में उनका निवास है।
 हम मनुष्यों को हमेशा उनसे जुड़े रहना चाहिए। जो कोई भी एक बार उनसे जुड़ गया वो  कभी भी जीवन में हतोत्साहित और निराशावादी नहीं हो सकता।
 उनसे जुड़ने का तो बहुत ही सरल उपाय है। हर दिन प्रातः काल और सायं काल में उनकी थोड़ी पूजा उपासना कर लें, कभी रामायण का पाठ करें और फिर कभी गीता का पाठ कर लिया करें।
 प्रभु से जुड़ने का सबसे सरल उपाय है उनके नाम का कीर्तन करना। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।
हरे कृष्ण महामंत्र बड़ा ही फलदाई मंत्र है ,अतः इस मंत्र का कम से कम एक माला तो सभी को करना चाहिए।

जिनसे हो सके वो हरे कृष्ण महामंत्र का सोलह माला का जप अवश्य करें । इस मंत्र का जप करने से बड़े ही सरलता से हम प्रभु की भक्ति से जुड़ सकते हैं।

उनसे एक बार प्रेम कर लो तो संसार का सारा प्रेम तुच्छ लगता है। सांसारिक प्रेम में तो मनुष्य का कोई न कोई स्वार्थ छिपा रहता है, बिना स्वार्थ के इंसान एक दूसरे से प्रेम कर ही नहीं सकता। 
किसी भी इंसान से प्रेम करने में हमें एक दूसरे को जानना और पहचानना पड़ता है। परंतु भगवान से प्रेम करने में हमें  ना कुछ सोचना पड़ता है और न ही उन्हें जानना पड़ता है।
 उनसे कब प्रेम हो गया यह पता ही नहीं चलता है, एक बार उनसे प्रेम हो गया तो सांसारिक प्रेम व्यर्थ लगता है। उनका प्रेम हमेशा हमारे लिए सुखदाई होता है।
 उनसे प्रेम हो जाने पर ना तो किसी चीज़ की हमें चिंता होती है और न ही मन में किसी प्रकार का भय रह जाता है।
उनका प्रेम तो बिल्कुल नि:स्वार्थ होता है। हमें अपना सर्वस्व अपने भगवान श्रीकृष्ण को समर्पण देना चाहिए।

 फिर चाहे कितनी भी कठिन से कठिन परिस्थिती क्यों न हो भगवान हमारे अंदर उससे लड़ने की शक्ति प्रदान करते हैं।
 हर क्षण ऐसा महसूस होता है कि हमारे प्रभु जो भी करेंगे अच्छा ही करेंगे। हमेशा हमारी सोच सकारात्मक होते हैं और सारे नकारात्मक सोच अपने आप हमसे दूर चले जाते हैं। 
भगवतभक्ती से हमारे अंदर एक दिव्य शक्ति आ जाती है। जरूरी नहीं कि हम पूरे दिन भगवान के आगे नतमस्तक होकर बैठे रहें। 
भगवान कहते हैं कि अपना कर्म करते हुए चलते फिरते भी यदि हम उनका नाम लेते रहें तो भी हमे उनकी भक्ति का पूरा लाभ मिलेगा। 
भगवान तो बस सच्ची भक्ति के भूखे हैं। हर दिन प्रातः भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप अर्थात् लड्डू गोपाल को स्नान के उपरांत थोड़ा मिसरी और तुलसी के पत्ते डालकर भोग लगाएं, और उन्हें चंदन तिलक लगाकर उनकी उपासना करने मात्र से ही वो बहुत प्रसन्न हो जाते हैं।
 पूरे दिन हम घर का इतना काम करते हैं तो बस दस से पंद्रह मिनट का समय अपने प्रभु के लिए निकालना कोई बहुत कठिन काम तो नहीं है।
 बस एक बार उनसे जुड़ गए तो संसार का कोई भय हमें नहीं सताता। भगवान कहते हैं कि किसी का कभी बुरा मत सोचो और जितना हो सके ये कोशिश रखो कि तुम्हारे कारण कभी किसी का दिल नहीं दुखे। 
जिससे जितना हो सके वो गरीबों की मदद करो। हमेशा सच्चाई का साथ दो और सच्चे मन से मुझसे जुड़ जाओ, और अपना हर चीज मुझे समर्पण कर दो फ़िर देखो जिंदगी कितनी खुशनुमा हो जाएगी। 
हम सब उन्हीं की संतान हैं और वो कभी हमारा बुरा होने ही नहीं दे सकते। प्रभु को सब पता है कि किसके लिए क्या देना अच्छा होगा। 
जिसके लिए जो भी देंगे वो सोच समझकर ही देंगे और जो अच्छा होगा वही देंगे। इसलिए हमेशा प्रभु से जुड़े रहें और अपना कर्म करते रहें फल की चिंता प्रभु पर छोड़ दें।जय श्री राधे कृष्ण🙏🙏




 God is the creator of this world.  Without them the whole vision is meaningless.  He is inhabited by every living being in this world.  We humans should always be attached to them.  Anyone who once joined them can never be discouraged and pessimistic in life.  There is a very simple way to join them.  Worship him a little in the morning and evening in the morning, recite the Ramayana and then recite the Gita.  Lord Krishna is the author of all.

 Once you love them, then all the love of the world seems insignificant.  In worldly love, there is some kind of selfishness of human being hidden, without selfishness a human being cannot love each other.  To love any human being, we have to know and recognize each other.  But in loving God, we do not have to think nor do we have to know.  It is not known when they fell in love, once they fall in love with them, worldly love seems meaningless.  His love is always good for us.  When we fall in love with them, we neither worry about anything nor are we afraid.  Their love is absolutely selfless.  We should hand over everything to our Lord Krishna.  Then no matter the most difficult situation, God gives us the power to fight him.  It is felt every moment that whatever our lord does, he will do well.  Our thoughts are always positive and all negative thoughts automatically go away from us.  Bhagavatbhakti brings a divine power in us.  We do not necessarily have to sit in front of God for the whole day.  God says that even if we keep on walking while performing our deeds, we will get the full benefit of his devotion.  God is just hungry for true devotion.  Everyday morning Lord Krishna's hair form i.e. Laddu Gopal, after bathing, offer a little sugar and basil leaves and enjoy sandalwood tilak and worship him.  We do so much household work throughout the day, so taking ten to fifteen minutes for our Lord is not a very difficult task.  Once we join them, then no fear of the world bothers us.  God says never think of anyone as bad and keep trying as much as possible to never show anyone's heart because of you.  Help the poor as much as possible.  Always support the truth and join me with the true mind, and dedicate everything to me, then see how happy life will be.  We are all his children and they can never let us get bad.  God knows everything to whom it would be good to give.  For which, whatever they give, they will give thoughtfully and they will give whatever is good.  Therefore always stay connected with God and keep doing your deeds and leave the worry of the fruit to the Lord. Jai Shri Radhe Krishna 🙏🙏🌹🌹

 

शनिवार, 16 मई 2020

दादा जी

एक गांव में एक लड़की रहती थी।जो अपने घर में सबकी बहुत लाडली थी। उसके दादाजी भी उसे बहुत प्यार करते थे। वो एक शास्त्रीय संगीत के गायक थे। वो अपनी पोती को अपना ये कला सिखाना चाहते थे, ताकि उनके जाने के बाद भी उनका ये कला जिंदा रह सके। जब भी उनका कहीं कोई प्रोग्राम होता और उनके गवैया मंडली आते तो वो अपनी लाडली पोती को उसमें कोई ना कोई भजन गाने को जरूर शामिल करते। और जब वो गाती तो उसके दादाजी बहुत प्रसन्न हुआ करते थे। उस लड़की को भी संगीत से बहुत प्यार था। उसे अपने ,दादाजी के साथ मिलकर गीत गाना, हारमोनियम बजाना, सितार पर सुर लगाना बहुत अच्छा लगता था। किसी किसी दिन तो रात को खाना खाने के बाद वो गाना गाती ,उसके दादाजी हारमोनियम बजाते, और उसके भैया तबला बजाते और माहौल इतना संगीतमय हो जाता कि समय का पता ही नहीं चलता, रात के ग्यारह बारह बज जाते। तब जाकर दादी चिल्लाते हुए आती कि अरे अब तो सो जाओ आप सब पूरे मुहल्ले को जगाओगे क्या ? इसी तरह दिन बीतता गया, वो लड़की अब दसवीं कक्षा में थी। एक दिन उसके दादाजी ने उससे कहा कि बेटा तू दसवीं की परीक्षा दे दे इसके बाद मैं तुम्हें अपनी पूरी संगीत अच्छे से तुम्हें सिखा दूंगा ताकि तू बाद में बहुत अच्छी गायिका बनकर मेरा नाम रौशन करो। बोर्ड परीक्षा से पहले टेस्ट परीक्षा होता है, उस लड़की का भी टेस्ट परीक्षा सुरु हो गया था। उसके टेस्ट परीक्षा का दूसरा दिन था जब अचानक से क्लास में बाहर से कोई जिला मजिस्ट्रेट आया और उसने आकर कहा कि एक गायन प्रतियोगिता कराया जा रहा है अगर इसमें किसी को कोई देशभक्ति गीत गाना हो तो गा सकते हो, जो भी इसमें फर्स्ट या सेकेंड आएगा उसे ईनाम दिया जायेगा। तो उस लड़की ने भी उस प्रतियोगिता में भाग लिया और उसने उसमें सेकेंड पुरस्कार जीता। उस दिन उसके दादाजी फूले नहीं समा रहे थे। और बार बार अपनी लाडली से बोल रहे थे कि देखना एक दिन मैं तुम्हें बहुत बड़ा गायिका बनाऊंगा। मैं अपने संगीत की सारी विद्याएं तुम्हारे अंदर डाल दूंगा। जिससे मेरे मरने के बाद भी मेरा संगीत जिंदा रहेगा। उसका भी सबसे बड़ा सपना था एक बहुत बड़ी गायिका बनकर अपने दादाजी के संगीत को हमेशा के लिए जिंदा रखना। पर किस्मत को ये मंज़ूर नहीं था। उसका टेस्ट परीक्षा खत्म हो गया था वो बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही थी और साथ में जब भी थोड़ा समय मिलता तो अपने दादाजी के साथ संगीत भी सीखा करती। समय बीतता गया दिसम्बर का महीना था। रात का खाना खाकर सभी सोने के लिए गए ही थे कि अचानक से दादाजी के कमरे से बहुत तेज तेज आवाज़ आने लगी, दादी चिल्लाने लगी कि जल्दी से हाथ वाला पंखा लेकर आ जाओ, पता नहीं तुम्हारे दादाजी को क्या हो गया। वो लड़की दौरी हुई दादाजी के पास आई और उनके हाथों को जोड़ से पकड़कर पूछने लगी बताओ ना दादाजी आपको क्या हुआ, कुछ तो बोलो पर उनकी सांसें इतनी तेज़ चल रही थी कि वो बोलना तो चाह रहे थे पर कुछ बोल नहीं पा रहे थे। वो बाहर दौरी हुई अपने बगल वाले चाचाजी को बुलाने गई कि वो जल्दी से डॉक्टर को बुला लाएं ताकि उसके दादाजी ठीक हो जाएं। और फिर भागी भागी अपने दादाजी के पास आई और जैसे ही अपने दादाजी के हाथ को अपने हाथ में लेकर पूछने लगी कि कुछ तो बोलो दादाजी लेकिन उनकी सांसें और तेज़ चलने लगी वो पसीने से लथपथ हो गए और अचानक से उनकी सांसें रुक गई। ऐसा लग रहा था कि शायद वो अपने अंतिम क्षणों में कुछ बोलना चाह रहे थे लेकिन मौत ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया था। वो लड़की तो जैसे अंदर से टूट चूकी थी। अपने दादाजी से बहुत प्यार करती थी लेकिन पता नहीं क्यों उनके मरने के बाद उसके आंखों से एक बूंद भी आंसू नहीं निकले। सर्दी के उस ठिठुरती रात में वो पूरे रात जागती रही और मौन होकर रह गई। उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक से ये क्या हो गया। उस मनहूस काली अंधेरी रात ने उसके दादाजी के साथ साथ उसके सारे सपनों को भी जलाकर राख कर दिया था।

There lived a girl in a village, who was very sweet in her house.  His grandfather also loved him very much.  He was a classical music singer.  He wanted to teach this art to his granddaughter, so that even after he left, his art could remain alive.  Whenever he had a program somewhere and his Gawaiya congregation would come, he would definitely include his beloved granddaughter to sing some bhajan in it.  And when she sang, her grandfather used to be very happy.  The girl also loved music.  He loved singing songs, playing harmonium, singing sitar with his grandfather.  Someday, after eating dinner, she would sing, her grandfather would play harmonium, and her brother would play tabla and the atmosphere would become so musical that time would not be known, it would be eleven o'clock at night.  Then grandma came and screaming, "Oh, sleep now, will you wake the whole neighborhood?"  As the day passed, the girl was now in the tenth grade.  One day his grandfather told him that son give you tenth exam, after that I will teach you all your music well so that you become a very good singer later and brighten my name.  Before the board exam, there is a test exam, that girl also started the test.  It was the second day of his test examination when suddenly a District Magistrate from outside the class came and he said that a singing competition is being organized, if anyone wants to sing a patriotic song in it, you can sing it in the first or second.  He will be rewarded.  So that girl also participated in that competition and she won second prize in it.  That day his grandfather was not blooming.  And again and again he was speaking to his beloved that one day I will make you a very great singer.  I will put all my music in you.  So that my music will remain alive even after I die.  Her biggest dream was to keep her grandfather's music alive forever by becoming a very big singer.  But luck did not approve of it.  Her test exams were over, she was preparing for the board exams and whenever she had a little time, she would also learn music with her grandfather.  Time passed was the month of December.  Everyone had gone to sleep after having dinner that suddenly a very loud sound started coming from Grandpa's room, Grandma started shouting that quickly bring a hand fan, do not know what happened to your grandfather.  The girl came to the running grandfather and asked him to hold his hands jointly and tell him what happened to you grandfather, but say something but his breath was running so fast that he wanted to speak but was unable to speak.  She ran outside to call her next uncle, that he should call the doctor quickly so that his grandfather would recover.  And then Bhagi Bhagi came to her grandfather and as soon as she took her grandfather's hand in her hand, she asked him to say something, Grandpa but his breath started moving faster and he was soaked with sweat and suddenly his breath stopped.  It seemed that perhaps he wanted to say something in his last moments, but death took him in his arms.  That girl was broken inside.  Loved her grandfather very much, but do not know why not a single drop of tears came from his eyes after he died.  She stayed awake all night and remained silent in the cold winter night.  He could not understand what happened to him suddenly.  That wretched dark dark night burned his grandfather and his dreams to ashes.

गुरुवार, 14 मई 2020

नूतन

दोस्त तो बहुत मिलते हैं, लेकिन बचपन के दोस्तों जैसे दोस्त फिर कभी नहीं मिलते। बहुत याद आते हैं वो लेकिन अब बस यादों में ही सिमटकर रह गए हैं। मैं आज भी जब अपनी सबसे ज्यादा प्यारी नूतन को याद करती हूं तो ऐसा लगता है काश फिर से वही पढ़ाई के दिन लौट जाते। और मैं अपनी दोस्त से मिलकर बहुत सारी बातें करती, दोनों मिलकर घंटों अंतराक्षी खेलते। खूब मस्ती करते। कितना अच्छा था बचपन का वो दिन जिसमें किसी बात की कोई चिंता नहीं थी।हम हमारे दोस्त और हमारी पढ़ाई, काश फिर से वही पढ़ाई के दिन वापस लौट जाते। अच्छे दोस्त बड़े किस्मत से मिलते हैं। ये उन दिनों की बात है जब मैं ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में थी, अगर मैं किसी दिन कॉलेज नहीं जा पाई और मेरी दोस्त मुझे क्लास में नहीं देखती तो वो इतनी परेशान और चिंतित हो जाती की वो मुझे मिलने मेरे घर पर आ जाती। और मुझसे कहती कि अगर तुम किसी दिन कॉलेज नहीं आ रही हो तो कृपया मुझे एक दिन पहले ही बता दिया करो। अचानक तुम्हें क्लास में नहीं देखती हूं तो मुझे बहुत चिंता होने लगती है कि पता नहीं तुम्हें क्या हुआ जो तुम क्लास करने नहीं आई, कहीं तुम्हारी तबियत तो नहीं खराब हो गई। और मुझे अपने गले से लगा लेती। हमारी सबसे पहली मुलाकात ट्यूशन में हुई, मुझे आज भी वो दिन याद है शाम का वक्त था मैं ट्यूशन में अपना नोट्स लाने गई हुई थी। संयोगवश नूतन भी सर के यहां नोट्स लेने आई हुई थी,उस समय हम दोनों ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में थे।हम पहली बार वहीं मिले और फ़िर धीरे धीरे हमारी दोस्ती प्रगाढ़ हो गई। साथ मिलकर दोनों पढ़ाई करते, साथ मिलकर नोट्स बनाते और जब खाली पीरियड होता तो कॉलेज के पार्क में बैठकर अंत राक्षी खेलते। जिस दिन मैं क्लास करने नहीं जाती वो मुझे मिलने घर पर आ जाती और मेरी मां को वो भी मां ही कहती और फिर हम दोनों साथ मिलकर मां के हाथ का बना हुआ खाना खाते। मां के हाथ का खाना उसे बहुत अच्छा लगता था। वह बोलती आपके हाथ का खाना खा कर अपने मां के खाने की याद आ जाती है। आप भी तो मेरी मां हो। समय बहुत अच्छे से गुजर रहा था। हम दोनों उस वक्त ग्रेजुएशन थर्ड ईयर में थे, अचानक एक दिन क्लास में उसने कहा कि उसके भैया का हजारीबाग तबादला हो गया है और वो फाइनल एग्जाम से पहले ही यहां से जाना पड़ेगा। फिर हम दोनों खूब रोए कि अब हम दोनों बहुत कम दिन साथ रह पायेंगे। जाने से पहले वो अपने भैया के साथ मुझसे मिलने मेरे घर आई, अपने साथ मेरे लिए अपनी एक नोट बुक लेकर आई थी जिसमें एग्जाम का कुछ नोट्स था और दोस्ती पर एक बहुत अच्छी सी कविता लिखकर लाई थी। मैंने उस नोट बुक को बहुत संभालकर रखा था लेकिन जो मेरी प्यारी दोस्त की आखरी निशानी थी। मैंने अपनी मा के पास घर की आलमारी में उसे रख दिया था लेकिन दुर्भाग्यवश दीमक ने मेरे दोस्त की आखरी निशानी को साफ़ कर दिया। आज भी मैं उसे फ़ेसबुक और हर जगह पर ढूंढ़ती हूं लेकिन वो मेरी प्यारी दोस्त मुझे कहीं नहीं मिलती।

Friends meet a lot, but friends like childhood friends never meet again.  He remembers a lot, but now he is left just in the memories.  Even today, when I remember my most beloved Nutan, it seems that I would return to the same day again.  And I used to meet my friend and talk a lot, both of them would play for hours.  They had a lot of fun.  It was such a good childhood day in which there was no worry about anything. We wish that our friends and our studies would return again on the same day.  Good friends meet with great luck.  It is a matter of those days when I was in graduation first year, if I could not go to college someday and my friend would not see me in class then she would get so upset and worried that she would come to my house to meet me.  And tell me that if you are not coming to college someday, please tell me a day in advance.  Suddenly I do not see you in class, then I feel very worried that you do not know what happened to you which you did not come to class, whether your health is spoiled or not.  And hug me.  Our first meeting was in tuition, I still remember that day it was evening time I went to bring my notes in tuition.  Coincidentally, Nutan also came to Sir to take notes, at that time we were both in graduation first year. We met there for the first time and then our friendship gradually deepened.  The two would study together, make notes together, and when there was an empty period, they would sit in the college park and play the end.  The day I did not go to class, she would come to meet me at home and she would call my mother as her mother and then together we would eat food made by mother's hand.  He loved to eat the mother's hand.  She speaks and remembers eating her mother's food.  You are also my mother.  Time was passing very well.  Both of us were in graduation third year at that time, suddenly one day in class, he said that his brother has been transferred to Hazaribagh and he will have to leave before the final exam.  Then we both cried a lot that now we will be able to live together for very few days.  Before leaving, she came to my house to meet me with her brother, brought with her a note book for me which had some notes of exams and wrote a very good poem on friendship.  I had kept that note book very carefully but that was the last sign of my dear friend.  I had kept it in my house cabinet near my mother but unfortunately the termite cleared the last sign of my friend.  Even today I find her on Facebook and many more places but I can't find her my dear friend anywhere.


, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...