शनिवार, 16 मई 2020

दादा जी

एक गांव में एक लड़की रहती थी।जो अपने घर में सबकी बहुत लाडली थी। उसके दादाजी भी उसे बहुत प्यार करते थे। वो एक शास्त्रीय संगीत के गायक थे। वो अपनी पोती को अपना ये कला सिखाना चाहते थे, ताकि उनके जाने के बाद भी उनका ये कला जिंदा रह सके। जब भी उनका कहीं कोई प्रोग्राम होता और उनके गवैया मंडली आते तो वो अपनी लाडली पोती को उसमें कोई ना कोई भजन गाने को जरूर शामिल करते। और जब वो गाती तो उसके दादाजी बहुत प्रसन्न हुआ करते थे। उस लड़की को भी संगीत से बहुत प्यार था। उसे अपने ,दादाजी के साथ मिलकर गीत गाना, हारमोनियम बजाना, सितार पर सुर लगाना बहुत अच्छा लगता था। किसी किसी दिन तो रात को खाना खाने के बाद वो गाना गाती ,उसके दादाजी हारमोनियम बजाते, और उसके भैया तबला बजाते और माहौल इतना संगीतमय हो जाता कि समय का पता ही नहीं चलता, रात के ग्यारह बारह बज जाते। तब जाकर दादी चिल्लाते हुए आती कि अरे अब तो सो जाओ आप सब पूरे मुहल्ले को जगाओगे क्या ? इसी तरह दिन बीतता गया, वो लड़की अब दसवीं कक्षा में थी। एक दिन उसके दादाजी ने उससे कहा कि बेटा तू दसवीं की परीक्षा दे दे इसके बाद मैं तुम्हें अपनी पूरी संगीत अच्छे से तुम्हें सिखा दूंगा ताकि तू बाद में बहुत अच्छी गायिका बनकर मेरा नाम रौशन करो। बोर्ड परीक्षा से पहले टेस्ट परीक्षा होता है, उस लड़की का भी टेस्ट परीक्षा सुरु हो गया था। उसके टेस्ट परीक्षा का दूसरा दिन था जब अचानक से क्लास में बाहर से कोई जिला मजिस्ट्रेट आया और उसने आकर कहा कि एक गायन प्रतियोगिता कराया जा रहा है अगर इसमें किसी को कोई देशभक्ति गीत गाना हो तो गा सकते हो, जो भी इसमें फर्स्ट या सेकेंड आएगा उसे ईनाम दिया जायेगा। तो उस लड़की ने भी उस प्रतियोगिता में भाग लिया और उसने उसमें सेकेंड पुरस्कार जीता। उस दिन उसके दादाजी फूले नहीं समा रहे थे। और बार बार अपनी लाडली से बोल रहे थे कि देखना एक दिन मैं तुम्हें बहुत बड़ा गायिका बनाऊंगा। मैं अपने संगीत की सारी विद्याएं तुम्हारे अंदर डाल दूंगा। जिससे मेरे मरने के बाद भी मेरा संगीत जिंदा रहेगा। उसका भी सबसे बड़ा सपना था एक बहुत बड़ी गायिका बनकर अपने दादाजी के संगीत को हमेशा के लिए जिंदा रखना। पर किस्मत को ये मंज़ूर नहीं था। उसका टेस्ट परीक्षा खत्म हो गया था वो बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही थी और साथ में जब भी थोड़ा समय मिलता तो अपने दादाजी के साथ संगीत भी सीखा करती। समय बीतता गया दिसम्बर का महीना था। रात का खाना खाकर सभी सोने के लिए गए ही थे कि अचानक से दादाजी के कमरे से बहुत तेज तेज आवाज़ आने लगी, दादी चिल्लाने लगी कि जल्दी से हाथ वाला पंखा लेकर आ जाओ, पता नहीं तुम्हारे दादाजी को क्या हो गया। वो लड़की दौरी हुई दादाजी के पास आई और उनके हाथों को जोड़ से पकड़कर पूछने लगी बताओ ना दादाजी आपको क्या हुआ, कुछ तो बोलो पर उनकी सांसें इतनी तेज़ चल रही थी कि वो बोलना तो चाह रहे थे पर कुछ बोल नहीं पा रहे थे। वो बाहर दौरी हुई अपने बगल वाले चाचाजी को बुलाने गई कि वो जल्दी से डॉक्टर को बुला लाएं ताकि उसके दादाजी ठीक हो जाएं। और फिर भागी भागी अपने दादाजी के पास आई और जैसे ही अपने दादाजी के हाथ को अपने हाथ में लेकर पूछने लगी कि कुछ तो बोलो दादाजी लेकिन उनकी सांसें और तेज़ चलने लगी वो पसीने से लथपथ हो गए और अचानक से उनकी सांसें रुक गई। ऐसा लग रहा था कि शायद वो अपने अंतिम क्षणों में कुछ बोलना चाह रहे थे लेकिन मौत ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया था। वो लड़की तो जैसे अंदर से टूट चूकी थी। अपने दादाजी से बहुत प्यार करती थी लेकिन पता नहीं क्यों उनके मरने के बाद उसके आंखों से एक बूंद भी आंसू नहीं निकले। सर्दी के उस ठिठुरती रात में वो पूरे रात जागती रही और मौन होकर रह गई। उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक से ये क्या हो गया। उस मनहूस काली अंधेरी रात ने उसके दादाजी के साथ साथ उसके सारे सपनों को भी जलाकर राख कर दिया था।

There lived a girl in a village, who was very sweet in her house.  His grandfather also loved him very much.  He was a classical music singer.  He wanted to teach this art to his granddaughter, so that even after he left, his art could remain alive.  Whenever he had a program somewhere and his Gawaiya congregation would come, he would definitely include his beloved granddaughter to sing some bhajan in it.  And when she sang, her grandfather used to be very happy.  The girl also loved music.  He loved singing songs, playing harmonium, singing sitar with his grandfather.  Someday, after eating dinner, she would sing, her grandfather would play harmonium, and her brother would play tabla and the atmosphere would become so musical that time would not be known, it would be eleven o'clock at night.  Then grandma came and screaming, "Oh, sleep now, will you wake the whole neighborhood?"  As the day passed, the girl was now in the tenth grade.  One day his grandfather told him that son give you tenth exam, after that I will teach you all your music well so that you become a very good singer later and brighten my name.  Before the board exam, there is a test exam, that girl also started the test.  It was the second day of his test examination when suddenly a District Magistrate from outside the class came and he said that a singing competition is being organized, if anyone wants to sing a patriotic song in it, you can sing it in the first or second.  He will be rewarded.  So that girl also participated in that competition and she won second prize in it.  That day his grandfather was not blooming.  And again and again he was speaking to his beloved that one day I will make you a very great singer.  I will put all my music in you.  So that my music will remain alive even after I die.  Her biggest dream was to keep her grandfather's music alive forever by becoming a very big singer.  But luck did not approve of it.  Her test exams were over, she was preparing for the board exams and whenever she had a little time, she would also learn music with her grandfather.  Time passed was the month of December.  Everyone had gone to sleep after having dinner that suddenly a very loud sound started coming from Grandpa's room, Grandma started shouting that quickly bring a hand fan, do not know what happened to your grandfather.  The girl came to the running grandfather and asked him to hold his hands jointly and tell him what happened to you grandfather, but say something but his breath was running so fast that he wanted to speak but was unable to speak.  She ran outside to call her next uncle, that he should call the doctor quickly so that his grandfather would recover.  And then Bhagi Bhagi came to her grandfather and as soon as she took her grandfather's hand in her hand, she asked him to say something, Grandpa but his breath started moving faster and he was soaked with sweat and suddenly his breath stopped.  It seemed that perhaps he wanted to say something in his last moments, but death took him in his arms.  That girl was broken inside.  Loved her grandfather very much, but do not know why not a single drop of tears came from his eyes after he died.  She stayed awake all night and remained silent in the cold winter night.  He could not understand what happened to him suddenly.  That wretched dark dark night burned his grandfather and his dreams to ashes.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...