हम मनुष्यों को हमेशा उनसे जुड़े रहना चाहिए। जो कोई भी एक बार उनसे जुड़ गया वो कभी भी जीवन में हतोत्साहित और निराशावादी नहीं हो सकता।
उनसे जुड़ने का तो बहुत ही सरल उपाय है। हर दिन प्रातः काल और सायं काल में उनकी थोड़ी पूजा उपासना कर लें, कभी रामायण का पाठ करें और फिर कभी गीता का पाठ कर लिया करें।
प्रभु से जुड़ने का सबसे सरल उपाय है उनके नाम का कीर्तन करना। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।
हरे कृष्ण महामंत्र बड़ा ही फलदाई मंत्र है ,अतः इस मंत्र का कम से कम एक माला तो सभी को करना चाहिए।
जिनसे हो सके वो हरे कृष्ण महामंत्र का सोलह माला का जप अवश्य करें । इस मंत्र का जप करने से बड़े ही सरलता से हम प्रभु की भक्ति से जुड़ सकते हैं।
उनसे एक बार प्रेम कर लो तो संसार का सारा प्रेम तुच्छ लगता है। सांसारिक प्रेम में तो मनुष्य का कोई न कोई स्वार्थ छिपा रहता है, बिना स्वार्थ के इंसान एक दूसरे से प्रेम कर ही नहीं सकता।
किसी भी इंसान से प्रेम करने में हमें एक दूसरे को जानना और पहचानना पड़ता है। परंतु भगवान से प्रेम करने में हमें ना कुछ सोचना पड़ता है और न ही उन्हें जानना पड़ता है।
उनसे कब प्रेम हो गया यह पता ही नहीं चलता है, एक बार उनसे प्रेम हो गया तो सांसारिक प्रेम व्यर्थ लगता है। उनका प्रेम हमेशा हमारे लिए सुखदाई होता है।
उनसे प्रेम हो जाने पर ना तो किसी चीज़ की हमें चिंता होती है और न ही मन में किसी प्रकार का भय रह जाता है।
उनका प्रेम तो बिल्कुल नि:स्वार्थ होता है। हमें अपना सर्वस्व अपने भगवान श्रीकृष्ण को समर्पण देना चाहिए।
फिर चाहे कितनी भी कठिन से कठिन परिस्थिती क्यों न हो भगवान हमारे अंदर उससे लड़ने की शक्ति प्रदान करते हैं।
हर क्षण ऐसा महसूस होता है कि हमारे प्रभु जो भी करेंगे अच्छा ही करेंगे। हमेशा हमारी सोच सकारात्मक होते हैं और सारे नकारात्मक सोच अपने आप हमसे दूर चले जाते हैं।
भगवतभक्ती से हमारे अंदर एक दिव्य शक्ति आ जाती है। जरूरी नहीं कि हम पूरे दिन भगवान के आगे नतमस्तक होकर बैठे रहें।
भगवान कहते हैं कि अपना कर्म करते हुए चलते फिरते भी यदि हम उनका नाम लेते रहें तो भी हमे उनकी भक्ति का पूरा लाभ मिलेगा।
भगवान तो बस सच्ची भक्ति के भूखे हैं। हर दिन प्रातः भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप अर्थात् लड्डू गोपाल को स्नान के उपरांत थोड़ा मिसरी और तुलसी के पत्ते डालकर भोग लगाएं, और उन्हें चंदन तिलक लगाकर उनकी उपासना करने मात्र से ही वो बहुत प्रसन्न हो जाते हैं।
पूरे दिन हम घर का इतना काम करते हैं तो बस दस से पंद्रह मिनट का समय अपने प्रभु के लिए निकालना कोई बहुत कठिन काम तो नहीं है।
बस एक बार उनसे जुड़ गए तो संसार का कोई भय हमें नहीं सताता। भगवान कहते हैं कि किसी का कभी बुरा मत सोचो और जितना हो सके ये कोशिश रखो कि तुम्हारे कारण कभी किसी का दिल नहीं दुखे।
जिससे जितना हो सके वो गरीबों की मदद करो। हमेशा सच्चाई का साथ दो और सच्चे मन से मुझसे जुड़ जाओ, और अपना हर चीज मुझे समर्पण कर दो फ़िर देखो जिंदगी कितनी खुशनुमा हो जाएगी।
हम सब उन्हीं की संतान हैं और वो कभी हमारा बुरा होने ही नहीं दे सकते। प्रभु को सब पता है कि किसके लिए क्या देना अच्छा होगा।
जिसके लिए जो भी देंगे वो सोच समझकर ही देंगे और जो अच्छा होगा वही देंगे। इसलिए हमेशा प्रभु से जुड़े रहें और अपना कर्म करते रहें फल की चिंता प्रभु पर छोड़ दें।जय श्री राधे कृष्ण🙏🙏
God is the creator of this world. Without them the whole vision is meaningless. He is inhabited by every living being in this world. We humans should always be attached to them. Anyone who once joined them can never be discouraged and pessimistic in life. There is a very simple way to join them. Worship him a little in the morning and evening in the morning, recite the Ramayana and then recite the Gita. Lord Krishna is the author of all.
Once you love them, then all the love of the world seems insignificant. In worldly love, there is some kind of selfishness of human being hidden, without selfishness a human being cannot love each other. To love any human being, we have to know and recognize each other. But in loving God, we do not have to think nor do we have to know. It is not known when they fell in love, once they fall in love with them, worldly love seems meaningless. His love is always good for us. When we fall in love with them, we neither worry about anything nor are we afraid. Their love is absolutely selfless. We should hand over everything to our Lord Krishna. Then no matter the most difficult situation, God gives us the power to fight him. It is felt every moment that whatever our lord does, he will do well. Our thoughts are always positive and all negative thoughts automatically go away from us. Bhagavatbhakti brings a divine power in us. We do not necessarily have to sit in front of God for the whole day. God says that even if we keep on walking while performing our deeds, we will get the full benefit of his devotion. God is just hungry for true devotion. Everyday morning Lord Krishna's hair form i.e. Laddu Gopal, after bathing, offer a little sugar and basil leaves and enjoy sandalwood tilak and worship him. We do so much household work throughout the day, so taking ten to fifteen minutes for our Lord is not a very difficult task. Once we join them, then no fear of the world bothers us. God says never think of anyone as bad and keep trying as much as possible to never show anyone's heart because of you. Help the poor as much as possible. Always support the truth and join me with the true mind, and dedicate everything to me, then see how happy life will be. We are all his children and they can never let us get bad. God knows everything to whom it would be good to give. For which, whatever they give, they will give thoughtfully and they will give whatever is good. Therefore always stay connected with God and keep doing your deeds and leave the worry of the fruit to the Lord. Jai Shri Radhe Krishna 🙏🙏🌹🌹
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें