1. उरद दाल : 3 ग्लास
2. चावल : 4 ग्लास
3. मेथी दाना : 1 टेबल स्पून
4. नमक : 1 टेबल स्पून
इडली बनाने की विधी :
*उरद दाल, चावल और मेथी दाना को रात भर पानी डालकर भिगो दें।
* सुबह चावल, दाल और मेथी को पानी से छानकर मिक्सी में बारीक पीस लें।
*अब पीसे हुए मिश्रण को 5 से 6घंटे के लिए ढककर फ्रीज में रख दें।
* करीब 6 घंटे बाद मिश्रण को फ्रीज से निकाल लें और उसमें नमक डाल कर उसे मिक्स कर लें।
* इडली स्टैंड में हल्का तेल लगाकर इडली के मिश्रण को चम्मच से डाल दें।
*अब अगर आपके पास इडली बनाने वाला बरतन हो तो उसमें या जिनके पास इडली बनाने वाला बरतन न हो तो प्रेशर कुकर में लगभग एक ग्लास पानी डालकर और इडली स्टैंड को उसमें डाल कर ढक्कन बंद कर दें।
*प्रेशर कुकर में इडली स्टैंड डालने के बाद उसका सीटी हटाकर करीब पंद्रह मिनट बिल्कुल धीमी आंच पर रखें।
*इडली बनाने वाले बरतन में भी इडली स्टैंड डालने के बाद उसका ढक्कन लगाकर लगभग पंद्रह मिनट तक धीमी आंच पर रखें।
*अब सारे इडली को इसी तरह से बनाकर रख लें।
सांबर बनाने में लगने वाली सामग्री :
1. अरहर दाल : 1 कटोरी
2. सांबर मसाला : 4टेबल स्पून
3. फरसबीन : 50ग्राम
4. पेठा :50 ग्राम
5. बैंगन : 25ग्राम
6. करी पत्ता : 15 से 20
7. लाल मिर्च : 4
8. घी : 4टेबल स्पून
9. सरसो के दाने : 1टेबल स्पून
10. नमक स्वादानुसार
11. इमली को पानी में डालकर भिगो लें
सांबर बनाने की विधी:
*अरहर दाल को अच्छी तरह धो कर प्रेशर कुकर में डाल दें।
*अब सभी सब्जियों को बारीक काट कर अच्छे से धो लें।
*अब सब्जियों को दाल में डालकर नमक और सांबर मसाला डाल दें और गैस पर रखकर पांच से सात सीटी लगा लें।
*अब गैस पर एक पैन गरम करें और उसमें सरसो के दाने डाल कर उसे थोड़ा चटकने दें और फिर उसमें घी डालकर लाल मिर्च और कड़ी पत्ता डालकर तड़का तैयार कर लें।
*अब सांबर में तड़का लगा लें और इमली के पल्प को हटाकर उसका रस निकाल कर उसे भी सांबर में डालें।
*लीजिए तैयार है टेस्टी टेस्टी इडली सांबर।
Ingredients to make Idli:
1. Urad Dal : 3 glasses
2. Rice : 4 glasses
3. Fenugreek seeds: 1 tbsp
4. Salt : 1 tbsp
Method to make Idli:
Soak urad dal, rice and fenugreek seeds in water overnight.
* Filter rice, lentils and fenugreek with water in the morning and grind them finely in a mixer.
* Now cover the ground mixture and keep it in the fridge for 5 to 6 hours.
* After about 6 hours, take out the mixture from the freezer and mix it by adding salt to it.
* Applying light oil in the idli stand, pour the idli mixture with a spoon.
* Now if you have an idli maker, then put about a glass of water in the pressure cooker and put the idli stand in it and close the lid.
* After putting the idli stand in the pressure cooker, remove its whistle and keep it on low flame for about fifteen minutes.
After putting the idli stand in the idli making vessel, cover it and keep it on low flame for about fifteen minutes.
* Now keep all the idlis in the same way.
Ingredients to make Sambar:
1. Arhar Dal : 1 bowl
2. Sambar Masala: 4 tbsp
3. Farsbean : 50 grams
4. Petha : 50 grams
5. Brinjal : 25 grams
6. Curry leaves: 15 to 20
7. Red Chilli : 4
8. Ghee : 4 tbsp
9. Mustard seeds: 1 tbsp
10. Salt to taste
11. Soak tamarind in water
Method to make Sambar:
Wash the tur dal thoroughly and put it in the pressure cooker.
* Now chop all the vegetables finely and wash them well.
Now put the vegetables in the lentils, add salt and sambar masala and put it on the gas for five to seven whistles.
* Now heat a pan on the gas and put mustard seeds in it and let it crackle a little and then add ghee to it and prepare the tempering by adding red chilies and curry leaves.
* Now add tempering to the sambar and after removing the pulp of tamarind, extract its juice and put it in the sambar.
* Take Tasty Tasty Idli Sambar is ready.