सोमवार, 22 नवंबर 2021

आलू टमाटर की भंडारे वाली सब्जी

आलू टमाटर की भंडारे वाली सब्जी बनाने में लगने वाली सामग्री:

1.आलू : 250 ग्राम
2. टमाटर : 2 
3. अदरक : 1 ईंच का टुकड़ा
4. हरी मिर्च : 10 
5. अमचूर : 1/2 टेबल स्पून
6. हींग : चुटकी भर
7. मेथी दाना : 1 टेबल स्पून
8. धनियां पाउडर : 2 टेबल स्पून
9. जीरा पाउडर : 2 टेबल स्पून
10. कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर : 2 टेबल स्पून
11. काली मिर्च पाउडर : 1/2 टेबल स्पून
12. तेजपत्ता : 2
13. हल्दी पाउडर : 1 टेबल स्पून
14. कसूरी मेथी : 2 टेबल स्पून
15. दालचीनी : एक छोटा टुकड़ा
16. बड़ी ईलायची : 1
17. गरम मसाला पाउडर : 1/2 टेबल स्पून
18. बारीक कटा हुआ हरा धनियां
19. सरसो तेल
20. नमक स्वादानुसार
आलू टमाटर की भंडारे वाली सब्जी बनाने की विधि :
* सबसे पहले आलू को उबाल कर ठंडा कर लें और उसका छिलका छीलकर किसी प्लेट में रख लें।
* टमाटर को मिक्सी में पीस लें, अदरक को पतला पतला स्लाइस में काट लें और हरी मिर्च को बीच से चीरा लगाकर रख लें।
* अब गैस पर एक पैन गरम करें और फिर उसमें तेल डालकर मेथी दाना डाल दें।
*जैसे ही मेथी दाना चटकने लगे तो उसमें हींग, तेजपत्ता, दालचीनी और बड़ी ईलायची डाल दें।
* खड़े मसाले को थोड़ा चटकने दें और फिर टमाटर का पेस्ट डाल कर दो तीन मिनट भूनें।
* अब धनियां पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी, डालकर मसालों को धीमी आंच पर करीब पांच मिनट तक भूनें।
*अब आलू को हाथ से बड़े बड़े टुकड़ों में फोर कर मसालों में डाल दें और स्वादानुसार नमक डाल दें।
*अब चार ग्लास पानी डाल दें , कटा हुआ हरा धनियां, अदरक के स्लाइस , हरी मिर्च और अमचूर डाल कर करीब दस मिनट ग्रेवी को पका लें।
*अब गरम मसाला पाउडर डाल कर एक मिनट और पका लें और फिर गैस बंद कर दें।
* आलू टमाटर की भंडारे वाली ये सब्जी पूरी के साथ बहुत टेस्टी लगता है।



मंगलवार, 16 नवंबर 2021

आलू गोभी की सूखी सब्जी

आलू गोभी की सूखी सब्जी बनाने में लगने वाली सामग्री : 
1. आलू : 250 ग्राम
2. गोभी : 500 ग्राम
3. टमाटर : 2 
4. हरी मिर्च : 4
5. अदरक : 1 ईंच का टुकड़ा
6. धनियां पाउडर : 2 टेबल स्पून
7. जीरा पाउडर : 2 टेबल स्पून
8. हल्दी पाउडर  : 1 टेबल स्पून
9. कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर  : 2 टेबल स्पून
10. काली मिर्च पाउडर : 1/2 टेबल स्पून
11. कसूरी मेथी : 2 टेबल स्पून
12.पांचफोरन : 1 टेबल स्पून
13. लौंग : 2
14. बड़ी ईलायची : 1
15. दालचीनी : 1 छोटा टुकड़ा
16. तेजपत्ता : 2 
17. हींग : 1 चुटकी
18. बारीक कटा हुआ हरा धनियां
19. सरसो तेल
20. नमक स्वादानुसार
21. गरम मसाला पाउडर : 1/2 टेबल स्पून
22 घी  : 2 टेबल स्पून

आलू गोभी की सूखी सब्जी बनाने की विधि : 
* आलू को उबाल कर छील लें और फिर उसे चार चार टुकड़ों में काट लें।
* टमाटर,4 हरी मिर्च और अदरक को अच्छे से धो कर मिक्सी में बारीक पीस लें।
* गोभी को बड़े टुकड़ों में काट कर अच्छे से गरम पानी से धो कर साफ कर लें और पानी से छान कर एक प्लेट में निकाल लें।
* अब गैस पर एक पैन गरम करें और फिर उसमें तेल डालकर गरम करें।
*जैसे ही तेल गरम हो जाए तो उसमें गोभी डालकर हल्का नमक डाल कर किसी ढक्कन से ढक देंऔर गैस की आंच को मीडियम रखें।
* बीच बीच में ढक्कन हटाकर गोभी को चलाते रहें और जब गोभी का कलर हल्का सुनहरा हो जाए तो किसी प्लेट में निकाल लें।
* अब उसी तेल में कटे हुए आलू को डाल कर हल्का नमक डाल दें और आलू को सुनहरा होने तक उलट पलट कर भून लें।
* अब भूने हुए आलू को किसी प्लेट में निकाल लें और पैन में आप अपने जरूरत के हिसाब से तेल डाल कर उसे गरम करें।
* जैसे ही तेल गरम हो जाए तो उसमें पांचफोरन डाल दें जैसे ही पांचफोरन चटकने लगे तो उसमें हींग ,तेजपत्ता,
लौंग, बड़ी ईलायची और दालचीनी का टुकड़ा डाल दें।
* अब टमाटर, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डाल दें और उसे करीब तीन चार मिनट भूनें।
* अब एक कटोरी में धनियां पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालकर थोड़ा पानी डालकर सभी मसालों को मिक्स कर लें और उसे पैन में डाल दें।
* सभी मसालों को धीमी आंच पर करीब पांच मिनट तक भूनें और अब कसूरी मेथी डालकर एक मिनट और भूनें।
* अब मसालों में स्वादानुसार नमक डाल कर आलू, गोभी को जो हमने भून कर रखा था उसे भी डाल दें।
* अब गैस का आंच पूरा कम कर दें और लगभग पांच मिनट सब्जी को और पका लें।
* अब घी , गरम मसाला और कटा हुआ हरा धनियां डाल कर इसे भी सब्जी में अच्छे से मिक्स करें और गैस को बंद कर दें।
* आलू गोभी की ये सूखी सब्जी दाल चावल के साथ, या रोटी , पूरी ,नान  या पराठा किसी के साथ भी बहुत टेस्टी लगता है।

Ingredients to make Aloo Cabbage Dry Vegetable:

 1. Potato : 250 grams

 2. Cabbage : 500 grams

 3. Tomato : 2

 4. Green Chillies : 4

 5. Ginger : 1 inch piece

 6. Coriander Powder: 2 tbsp

 7. Cumin Powder: 2 tbsp

 8. Turmeric Powder : 1 tbsp

 9. Kashmiri Red Chilli Powder : 2 tbsp

 10. Black pepper powder : 1/2 tbsp

 11. Kasoori Fenugreek : 2 tbsp

 12.Panchphoron : 1 tbsp

 13. Cloves : 2

 14. Big Cardamom : 1

 15. Cinnamon : 1 small piece

 16. Bay leaves : 2

 17. Asafoetida: 1 pinch

 18. Finely chopped coriander leaves

 19. Mustard oil

 20. Salt to taste

 21. Garam Masala Powder : 1/2 tbsp

 22 Ghee : 2 tbsp


 Method to make Aloo Cabbage Dry Vegetable:

 Boil the potatoes, peel them and then cut them into four pieces.

 * Wash tomatoes, 4 green chilies and ginger well and grind them finely in a mixer.

 * Cut the cabbage into big pieces, wash them thoroughly with hot water and filter them with water and take them out in a plate.

 * Now heat a pan on the gas and then put oil in it and heat it.

 * As soon as the oil becomes hot, put cabbage in it, add a little salt and cover it with a lid and keep the flame of the gas medium.

 Remove the lid from time to time and keep stirring the cabbage and when the color of the cabbage becomes light golden, take it out in a plate.

 * Now put the chopped potatoes in the same oil, add a little salt and fry the potatoes in reverse until they turn golden.

 * Now take out the fried potatoes in a plate and heat it by adding oil according to your need in the pan.

 * As soon as the oil becomes hot, put Panchphoron in it, as soon as it starts crackling, add asafetida, bay leaf,

 Add cloves, big cardamom and cinnamon stick.

 * Now add tomato, green chili and ginger paste and fry it for about three to four minutes.

 * Now add coriander powder, cumin powder, red chili powder, turmeric powder and black pepper powder in a bowl, add some water and mix all the spices and put it in the pan.

 * Fry all the spices on low flame for about five minutes and now add kasoori fenugreek and fry for one more minute.

 * Now add salt to the spices according to taste and put the potatoes, cabbage which we had roasted.

 * Now reduce the flame of the gas completely and cook the vegetable for about five minutes.

 * Now add ghee, garam masala and chopped green coriander and mix it well in the vegetable and turn off the gas.

 * This dry vegetable of aloo cauliflower with lentils rice, or with roti, puri, naan or paratha looks very tasty.


रविवार, 7 नवंबर 2021

मलाई ब्रेड उत्तपम


मलाई ब्रेड उत्तपम बनाने में लगने वाली सामग्री : 
1. ब्रेड
2. शिमला मिर्च : 1
3. टमाटर : 1
4. प्याज़ : 1
5. पनीर : 200 ग्राम
6. मलाई : 4 से 5 टेबल स्पून
7. सूजी  : 2 टेबल स्पून
8. हरी मिर्च : 6 
9. चाट मसाला : 1 टेबल स्पून
10. लाल मिर्च पाउडर : 1 टेबल स्पून
11. रिफाइंड तेल 
12. बारीक कटा हुआ हरा धनिया
13. नमक स्वादानुसार

मलाई ब्रेड उत्तपम बनाने की विधि :
* मलाई ब्रेड उत्तपम बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड को कोई भी छोटी कटोरी से सभी ब्रेड को गोल गोल काट लें।
* अब शिमला मिर्च को बारीक काट लें, टमाटर को बारीक काट लें, प्याज़ को बारीक काट लें और हरी मिर्च को भी बारीक काट कर एक बाउल में रख लें 
* अब पनीर को भी बारीक काट लें और एक बाउल में मलाई डाल कर उसे अच्छी तरह फेंट लें।
* अब फेंटी हुई मलाई में हमने जो सब्जियों को काटकर रखा था उसे डाल दें, कटा हुआ पनीर भी डाल दें।
* अब मिश्रण में सूजी, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, कटी हुई हरी मिर्च, कटा हुआ हरा धनिया और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छे से मिक्स कर लें।
* अब जो हमने ब्रेड काट कर रखा था उन सभी ब्रेड के उपर करीब दो चम्मच भर कर मिश्रण डाल कर अच्छे से दबा दबा कर फैला दें।
*अब गैस पर एक पैन गरम करें और गैस का आंच बिल्कुल कम करके एक चम्मच रिफाइन डाल कर उसे चारों तरफ फैला दें।
* अब एक बार में जितना ब्रेड पैन पर आ पाए डाल दें जब एक तरफ हल्का सुनहरा हो जाए तो जिस तरफ मिश्रण डाला था उस तरफ पलटकर भी अच्छे से क्रंची करके सेक लें।
* सारे ब्रेड को इसी तरह से उलट पलट कर सेक लें और गरमा गरम हरी चटनी के साथ सर्व करें।
* यह ब्रेड उत्तपम बहुत ही टेस्टी और झटपट बनकर तैयार हो जाता है।
हरी चटनी बनाने में लगने वाली सामग्री : 
1. हरा धनिया  : 1 गुच्छा
2. हरी मिर्च  : 5 से 6
3. दही : 4 टेबल स्पून
4. नमक स्वादानुसार
हरी चटनी बनाने की विधि  :
* हरी चटनी बनाने के लिए एक मिक्सी के जार में धानिया को काट कर डाल दें, हरी मिर्च , दही , थोड़ा पानी और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को बारीक पीस लें। बस लीजिए बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसी चटनी बनकर तैयार है।


Ingredients to make Malai Bread Uttapam:

 1. Bread

 2. Capsicum : 1

 3. Tomato : 1

 4. Onion : 1

 5. Paneer : 200 grams

 6. Malai: 4 to 5 tbsp

 7. Semolina : 2 tbsp

 8. Green Chillies : 6

 9. Chaat masala: 1 tbsp

 10. Red chili powder: 1 tbsp

 11. Refined Oil

 12. Finely chopped coriander leaves

 13. Salt to taste


 Method to make Malai Bread Uttapam:

 * To make Malai Bread Uttapam, first of all, cut the bread into round balls from any small bowl.

 * Now finely chop the capsicum, finely chop the tomato, finely chop the onion and finely chop the green chili and keep it in a bowl.

 * Now chop the cheese finely and put cream in a bowl and beat it well.

 * Now put the vegetables we had cut in the whipped cream, also add the shredded cheese.

 * Now add semolina, red chili powder, chaat masala, chopped green chilies, chopped coriander leaves and salt to taste and mix them all well.

 * Now put the mixture on all the bread that we had cut and put about two spoons on it and spread it by pressing it well.

 * Now heat a pan on the gas and reduce the flame of the gas completely and put a spoonful of refined and spread it all around.

 * Now put as much bread as you can on the pan at a time, when one side becomes light golden, then turn the side where the mixture was poured and fry it by crunching it well.

 * Roast all the breads in the same way in reverse and serve with hot green chutney.

 * This Bread Uttapam is very tasty and ready in a jiffy.

 Ingredients to make Green Chutney:

 1. Green Coriander : 1 bunch

 2. Green Chillies : 5 to 6

 3. Curd: 4 tbsp

 4. Salt to taste

 How to make Green Chutney:

 * To make green chutney, chop the coriander in a mixer jar, add green chili, curd, some water and salt as per taste and grind them all finely.  Just take it, the restaurant-like chutney is ready.


, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...