शाही मशरूम बनाने में लगने वाली सामग्री : 1. मशरूम : 200 ग्राम
2.टमाटर : 3
3. अदरक : 1 ईंच का टुकड़ा
4. हरी मिर्च : 4
5.काजू : 9
6. खसखस : 2 टेबल स्पून
7.लौंग : 2
8. हरी ईलायची : 1
9. दालचीनी : 1 छोटा टुकड़ा
10. कसूरी मेथी : 2 टेबल स्पून
11. काली मिर्च पाउडर : 1/2 टेबल स्पून
12. लाल मिर्च पाउडर : 2 टेबल स्पून
13. हल्दी पाउडर : 1/2 टेबल स्पून
14. धनियां पाउडर : 1 टेबल स्पून
15. गरम मसाला पाउडर : चुटकी भर
16. देसी घी : 4 टेबल स्पून
17. सरसो तेल
18. नमक स्वादानुसार
19. बारीक कटा हुआ हरा धनियां
20. चुटकी भर हींग
21. मलाई : 5 टेबल स्पून
शाही मशरूम बनाने की विधि :
* मशरूम को चार चार टुकड़ों में काट कर इसे अच्छे से धो लें।
*अब मिक्सी के जार में खसखस, काजू, लौंग, ईलायची, दालचीनी और अदरक का टुकड़ा डालकर बारीक पीस लें।
* टमाटर और हरी मिर्च को भी बारीक पीस लें।
*अब गैस पर एक पैन गरम करें और जैसे ही पैन गरम हो जाए तो उसमें घी डाल दें।
*घी के गरम होते ही कटा हुआ मशरूम डाल दें और हल्का नमक डाल कर उसे तेज आंच पर पूरा सुनहरा होने तक भूनें।
*अब भूने हुए मशरूम को किसी प्लेट में निकाल लें और उसी पैन में 4 टेबल स्पून तेल डाल दें।
* जैसे ही तेल गरम हो जाए तो उसमें हींग डाल दें , टमाटर और हरी मिर्च का पेस्ट डाल दें।
* अब गैस का फ्लेम मीडियम रखें और टमाटर के पेस्ट को 3 से 4 मिनट तक भूनें।
*अब काजू, खसखस, लौंग, दालचीनी, ईलायची और अदरक का पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, धनियां पाउडर और कसूरी मेथी डालकर मसालों को करीब पांच मिनट तक भूनें।
*अब मसाले में मलाई डाल कर उसे भी तब तक भूनें जब तक कि मसाले से तेल सेपरेट न हो जाए।
* अब दो ग्लास के करीब पानी डालकर स्वादानुसार नमक डाल कर ग्रेवी में उबाल आने दें।
* जैसे ही ग्रेवी उबलने लगे तो उसमें भूने हुए मशरूम और कटा हुआ हरा धनियां डाल कर करीब पांच मिनट तक पकने दें।
* अब गरम मसाला पाउडर डाल कर दो मिनट और पका लें और फिर गैस को बंद करके गरमा गरम सर्व करें।
* शाही मशरूम की सब्जी रोटी, चावल, पूरी,पराठा या नान किसी के साथ भी बहुत टेस्टी लगता है।
नोट : ग्रेवी को गाढ़ा या पतला आप अपने हिसाब से रख सकते हैं। तेल भी कम ज्यादा अपने हिसाब से कर सकते हैं। वैसे इसकी ग्रेवी थोड़ी गाढ़ी रहती है तो ज्यादा टेस्टी लगता है।
Ingredients to make Shahi Mushroom:
1. Mushroom : 200 grams
2. Tomato : 3
3. Ginger : 1 inch piece
4. Green Chillies : 4
5.Cashew : 9
6. Poppy seeds: 2 tbsp
7. Cloves : 2
8. Green cardamom : 1
9. Cinnamon : 1 small piece
10. Kasoori Fenugreek : 2 tbsp
11. Black pepper powder : 1/2 tbsp
12. Red chili powder: 2 tbsp
13. Turmeric Powder: 1/2 tbsp
14. Coriander Powder: 1 tbsp
15. Garam Masala Powder : pinch
16. Desi Ghee : 4 tbsp
17. Mustard oil
18. Salt to taste
19. Finely chopped coriander leaves
20. pinch asafoetida
21. Cream : 5 tbsp
Method for making Shahi Mushroom:
* Cut the mushroom into four pieces and wash it well.
* Now put poppy seeds, cashew nuts, cloves, cardamom, cinnamon and ginger pieces in a mixer jar and grind them finely.
* Finely grind tomatoes and green chilies too.
* Now heat a pan on the gas and as soon as the pan becomes hot, add ghee to it.
* As soon as the ghee is hot, add chopped mushrooms and after adding a little salt, fry it on high flame till it becomes completely golden.
* Now take out the fried mushrooms in a plate and put 4 tablespoons of oil in the same pan.
* As soon as the oil becomes hot, add asafoetida, tomato and green chili paste.
* Now keep the flame of the gas medium and fry the tomato paste for 3 to 4 minutes.
Now add cashew nuts, poppy seeds, cloves, cinnamon, cardamom and ginger paste, turmeric powder, red chili powder, black pepper powder, coriander powder and kasoori fenugreek and fry the spices for about five minutes.
Now add cream to the spices and fry them till the oil separates from the spices.
* Now add water about two glasses and add salt as per taste and let the gravy come to a boil.
* As soon as the gravy starts boiling, add roasted mushrooms and chopped green coriander and let it cook for about five minutes.
* Now add garam masala powder and cook for two more minutes and then turn off the gas and serve hot.
* Shahi mushroom vegetable with roti, rice, puri, paratha or naan tastes very tasty.
Note: You can keep the gravy thick or thin as per your choice. Oil can also do more or less according to your own. By the way, if its gravy is a little thick, then it seems more tasty.