मंगलवार, 8 सितंबर 2020

कच्चे केले की बहुत ही टेस्टी सब्ज़ी

सामग्री:

1.कच्चा केला:6
2.प्याज़:1 बड़े साइज़ का
3.लहसुन:6से7 कलियां
4.अदरक: छोटा सा टुकड़ा
5.कश्मीरी लाल मिर्च:1 टेबल स्पून
6.किचन किंग मसाला:1 टेबल स्पून
7.चाट मसाला:1 टेबल स्पून
8.सौंफ: हाफ टेबल स्पून
9.हल्दी पाउडर: चुटकी भर
10.सरसो का तेल:4 बड़े चम्मच
11. टमाटर:2 बड़े साइज़ के
12.थोड़ी सी बारीक कटी हुई धनियां

बनाने की विधि:

सबसे पहले गैस पर एक पैन में एक से डेढ़ ग्लास के लगभग पानी डालकर उसमें एक छोटा स्टैंड रख दें फिर उसके ऊपर एक प्लेट में केला डालकर पैन को दस मिनट के लिए अच्छे से पैन का ढ़क्कन बंद करके धीमी आंच पर स्टीम कर लें। दस मिनट बाद केले को प्लेट में निकाल लें और उसका छिलका उतारकर एक अलग प्लेट में रख दें।अब केले को चाकू की सहायता से मिडियम साइज़ में काट लें और हाफ टेबल स्पून सरसो का तेल, एक टेबल स्पून किचेन किंग मसाला, एक टेबल स्पून चाट मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और पांच मिनट के लिए उसे ढक कर रख दें। अब ग्रेवी के लिए मसाला तैयार करते हैं। एक मिक्सर जार में सबसे पहले जो हमने केले के छिलके उतार कर रखे थे उसे डाल दें, एक प्याज़ को काटकर डाल दें, लहसुन को छीलकर डाल दें, दो टमाटर काटकर डाल दें, एक टेबल स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, अदरक का छोटा सा टुकड़ा डालकर सबको मिक्सी में पीस कर बारीक पेस्ट बनाएं। गैस पर एक पैन गरम करें उसमें सरसो का तेल डालकर हाफ टेबल स्पून सौंफ डाल दें और चुटकी भर हींग डालकर जो हमने केले को मैरीनेट करके रखा था उसे डाल दें और धीमी आंच पर थोड़े क्रिस्पी होने तक केले को भून लें।जब केला थोड़ा क्रिस्प हो जाए तो उसे एक प्लेट में निकाल लें, अब उसी पैन में बचे हुए तेल में जो हमने ग्रेवी के लिए मसाले तैयार किए थे उसे डाल दें और उसे मीडियम फ्लेम पर अच्छी तरह से भून लें, जब मसाला आधा भून जाए तो उसमें एक टेबल स्पून गरम मसाला, चुटकी भर हल्दी,और स्वादानुसार नमक डालकर तबतक भूनें जब तक मसाला तेल ना छोड़ दे।अब आप अगर सूखी सब्ज़ी खाना पसंद करते हैं तो मसाले में केले डाल कर 5 मिनट के लिए धीमी आंच पर ढक कर पका लें और फिर गरमा गरम सर्व करें लेकिन अगर आपको ग्रेवी वाली सब्ज़ी पसंद हो तो एक ग्लास पानी डालकर ग्रेवी तैयार कर लें और फिर उसमें केले डाल कर दो मिनट के लिए पका लें लीजिए आपकी बहुत ही अलग और टेस्टी केले की सब्ज़ी तैयार है। इसे चावल या रोटी किसी के साथ भी खा सकते हैं। 

material:


 1. Raw Banana: 6

 2. Onion: 1 large size

 3. Garlic: 6 to 7 buds

 4. Ginger: small piece

 5. Kashmiri Red Chilli: 1 tbsp

 6. Kitchen King Masala: 1 tbsp

 7. Chat masala: 1 tbsp

 8. Fennel: Half table spoon

 9. turmeric powder: a pinch

 10. Sirso oil: 4 tablespoons

 11. Tomato: 2 large size

 12 A little chopped coriander


 recipe:


 First of all, put about one to one and a half glasses of water in a pan on the gas, keep a small stand in it, then put a banana in a plate over it and close the pan for ten minutes, close the pan and steam it on low flame.  After ten minutes, take out the banana in a plate and peel it off and keep it in a separate plate. Now cut the banana into a medium size with the help of a knife and add half table spoon mustard oil, one table spoon kitchen king masala, one table spoon.  Add chaat masala and salt as per taste and mix it well and keep it covered for five minutes.  Now let's prepare the spices for the gravy.  First, put the banana peels in a mixer jar, put one onion, cut the onion, peel the garlic, cut two tomatoes, add one table spoon of Kashmiri red chilli powder, a little bit of ginger  Add the pieces and grind them all in a grinder to make a fine paste.  Heat a pan on the gas, add mustard oil to it, add half a tablespoon of fennel seeds, and add a pinch of asafoetida and marinate the bananas that we had kept and fry the bananas on a low flame till they are slightly crispy.  Once done, take it out in a plate, now put the spices for the gravy in the remaining oil in the same pan, and fry it well on the medium flame, when the masala is half roasted then put a table in it  Add the spoon garam masala, a pinch of turmeric, and salt to taste and fry until the masala leaves the oil. Now if you like to eat dry vegetables, then add bananas to the masala and cook on a low flame for 5 minutes and then  Serve hot but if you like the gravy vegetable, prepare a gravy by adding a glass of water and then add bananas and cook for two minutes. Your very different and tasty banana vegetable is ready.  Rice or roti can be eaten with anyone.

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

महाभारत काल के युद्ध की अनोखी कहानी

महाभारत काल की एक बहुत ही अनोखी कहानी है की जब महाभारत का युद्ध चल रहा था तो भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के 18दिन तक केवल मुंगफली के कुछ दाने खाकर ही क्यों रहे।
इसके पीछे एक बहुत बड़ा रहस्य है की जब महाभारत का युद्ध चल रहा था तो भगवान श्रीकृष्ण पांडवों के तरफ़ से बिना किसी हथियार या औजार के युद्ध लड़ रहे थे।
इस युद्ध के दौरान कौरवों और पांडवों ने अलग अलग देशों के राजा महराजाओं को युद्ध का न्योता भेजा था। उन्होंने उडप्पा राज्य के राजा उडप्प को भी निमंत्रण भेजा। राजा ने उन दोनों का निमंत्रण स्वीकार कर लिया और वो कौरवों और पांडवों दोनों की ओर से युद्ध में शामिल हो गए।
उडप्पा ने श्री कृष्ण से कहा की इस युद्ध के दौरान जब शाम को युद्ध समाप्त हो जाएगा तो कौरवों और पांडवों दोनों की सेनाओं के लिए मै भोजन का प्रबंध करूंगा लेकिन एक समस्या है कि मुझे ये कैसे पता चलेगा कि कितने लोगों के लिए खाना बनाया जाय। क्योंकि हर दिन युद्ध में अनेकों सैनिकों की मौत हो जाती है तो इस प्रकार कभी खाना ज्यादा बन जाएगा तो कभी कम पर जाएगा। ज्यादा बन जाएगा तो अन्नपूर्णा माता का अपमान होगा क्योंकि खाना फेकना पड़ेगा और यदि खाना कम बना तो दिन भर युद्ध भूमी के थके हारे सैनिक भूखे रह जाएंगे।
इसपर श्री कृष्ण ने कहा कि जब तक युद्ध चलेगा मै युद्ध में जाने से पहले रोज  सुबह कुछ मुंगफली के दाने खाकर तभी रणभूमी के लिए प्रस्थान करूंगा, जिस दिन मै जितने मुंगफली के दाने खाऊंगा समझ लेना कि आज उतने सैनिक युद्धभूमि में मारे जाएंगे।
राजा उडप्पा को भगवान का ये सुझाव बहुत ही अच्छा लगा, और उसने उनके कहे अनुसार जिस दिन श्री कृष्ण सुबह जितने मुंगफली के दाने खाकर युद्ध भूमी की ओर प्रस्थान करते उसके अनुसार ही वे सैनिकों के भोजन का प्रबंध करते। इस प्रकार से शाम को जब दोनों तरफ़ के सैनिक आते तो न किसी को भोजन कम पड़ता और ना ही भोजन बर्बाद होता।
               राधे राधे जय श्री कृष्णा 🙏🙏🌷🌷❤️❤️



There is a very unique story of Mahabharata period that when the war of Mahabharata was going on, why did Lord Krishna stay for 18 days of Mahabharata war by eating only a few grains of groundnut.

 There is a big mystery behind it that when the war of Mahabharata was going on, Lord Krishna was fighting a war against the Pandavas without any weapons or tools.

 During this war, the Kauravas and the Pandavas sent an invitation to the king Maharaja of different countries to fight.  He also sent an invitation to Udappa, the king of Udappa kingdom.  The king accepted the invitation of both of them and joined the battle on behalf of both the Kauravas and the Pandavas.

 Uddappa told Shri Krishna that during this war when the war is over in the evening, I will arrange food for the armies of both the Kauravas and the Pandavas, but there is a problem that how do I know how to cook food for so many people?  .  Because every day many soldiers are killed in war, in this way sometimes food will be more then it will be less.  If it becomes too much then Annapurna Mata will be insulted because food will have to be thrown and if food becomes work, then the lost soldiers of war land will be hungry all day long.

 On this, Shri Krishna said that as long as the war goes on, I will eat some peanuts before going to war every morning and then leave for Ranbhumi, the day I eat all the peanuts, I understand that today many soldiers will be killed in the battlefield.

 King Udappa liked this suggestion of God very much, and according to him he arranged the food of the soldiers according to the day Shri Krishna used to eat all the peanuts and depart towards the battle ground.  In this way, when the soldiers on both sides came in the evening, no one would have less food nor was food wasted.

 Radhe Radhe Jai Shri Krishna🙏🙏🌷🌷❤️❤️

शनिवार, 29 अगस्त 2020

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 में झारखंड के रांची में हुआ था। बचपन से ही क्रिकेट में इनकी बहुत ज्यादा रुची थी। फुटबॉल खेलना भी इन्हें बेहद पसंद था। बैडमिंटन खेलना भी इन्हें अच्छा लगता था, लेकिन क्रिकेट से इन्हें बहुत ज्यादा प्रेम था।
इनका पूरा बचपन बिहार झारखंड के रांची में गुजरा। इन्होंने अपनी 12 वीं तक की शिक्षा रांची के जवाहर विद्या मंदिर स्कूल से की।12 वीं के बाद इन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज में एडमिशन करवाया लेकिन क्रिकेट की तरफ़ ज्यादा लगाव होने के कारण इन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया।
धोनी के पिता का नाम पान सिंह तथा माता का नाम देवकी देवी है। इनके परिवार का नाता उत्तराखंड राज्य से है लेकिन इनके पिता अपने जॉब के चलते झारखंड में आकर रहने लगे। जिसके बाद से ये यहीं के निवासी हो गए। धोनी के परिवार में इनके मा और पिता के अलावा इनकी बहन, भाई पत्नी और एक बेटी भी है। इनकी बड़ी बहन अध्यापिका और बड़े भाई एक राजनेता हैं।
धोनी की जिंदगी में प्रियंका झा नामक एक लड़की हुआ करती थी जो इनकी गर्ल फ्रैंड थी जिनसे वो बेहद प्यार करते थे। लेकिन दुर्भाग्यवश साल 2002 में प्रियंका की मृत्यु हो गई।
धोनी ने 4 जुलाई 2010 को साक्षी से विवाह किया, बचपन में ये दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन जब साक्षी छोटी थी तभी इनके पिता देहरादून शिफ्ट हो गए जिसके कारण साक्षी को अपना स्कूल बीच में ही छोड़ना पड़ा था।
साल 2007 में इन दोनों की फिर से मुलाक़ात हुई और ये मुलाक़ात कोलकाता में हुई।
दरअसल टीम इंडिया कोलकाता के जिस होटल में रुकी हुई थी उसी होटल में साक्षी बतौर एक इंटर्न कार्य कर रही थी और इसी दौरान इनकी मुलाक़ात हुई। इस मुलाक़ात के बाद ये लोग लंबे समय तक मिलते रहे और फिर तीन साल बाद 2010 में एं दोनों ने शादी कर ली।एं दोनों की एक बेटी है और उसका नाम इन्होंने जीवा रखा।
धोनी के कप्तान बनने से पहले भारतीय टीम की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ पर थी जब उन्होंने अपने इस पद को छोड़ दिया तो उनकी जगह भारत का अगला कप्तान 2007 में धोनी को बनाया गया।
धोनी ने दो विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया है और अपनी कप्तानी के तहत भारत को साल 2011 में विश्व कप दिलाया था। साल 2005 के हुए विश्व में भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में कामयाब हुए थे।
माही को साल 2007 में इंडिया गवर्नमेंट ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया था। जो कि खेल की दुनिया में दिया जाने वाला सबसे श्रेष्ठ अवार्ड है।
साल 2009 में माही को पद्म श्री अवार्ड से और 2018 में पद्म भूषण से भी उन्हें सम्मानित किया गया।
धोनी के जीवन पर एक फिल्म भी बनाई गई थी जिसका नाम एम.एस. धोनी अंटोटल्ड स्टोरी था और 2016 में ये फिल्म रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में धोनी की जिंदगी को दर्शाने वाले एक्टर थे सुशांत सिंह राजपूत।
धोनी को बाइक और गाड़ियों के भी बहुत सौकीन हैं। उनके पास बहुत सारी बाईक और महंगी गाड़ियां भी हैं। उन्हें जानवरों से भी बहुत ज्यादा लगाव है। उन्होंने दो कुत्ता भी पाल रखा है।
आज के युवा पीढ़ी के लिए धोनी एक बहुत प्रेरणा श्रोत हैं। इन्हें पूरे विश्व भर में लोग कूल कैप्टन के नाम से जानते हैं। ये जब भी फील्ड में होते थे तो चाहे इनके ऊपर कितना भी प्रेशर हो ये अपने टीम में किसी को महशुस नहीं होने देते थे और सारा प्रेसर खुद आसानी से झेल लेते थे और फिर भी इनके चेहरे पर एक सिकन तक नहीं होता था। इनके टीम में जब ये खेल रहे होते थे तो सबको इनके ऊपर इतना भरोसा होता था कि माही हैं तो जीत निश्चित है। आज भी इनके करोड़ों फैन हैं और हमेशा रहेंगे। हम जैसे करोड़ों फैन क्रिकेट देखते थे सिर्फ़ धोनी को देखने के लिए।
साल 2020 ,15 अगस्त के दिन हम सबके प्यारे भाई महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ये पल हम जैसे उनके करोड़ों फैन के लिए बहुत ही भावुक पल था। हमारे लिए तो क्रिकेट का मतलब ही था महेंद्र सिंह धोनी। हमारे जैसे करोड़ों फैन की ईश्वर से दुआ है कि आप जिस भी क्षेत्र में काम करो भगवान हमेशा आपको खूब तरक्की दें और आप हमेशा खुश रहो। धोनी के जैसा कोई दूसरा नहीं कोई आया था और ना ही कोई आएगा। आप हमेशा हमारे कूल कैप्टन रहोगे। आपका स्थान कोई दूसरा नहीं ले सकता।


Mahendra Singh Dhoni was born on 7 July 1981 in Ranchi, Jharkhand.  He was very much interested in cricket since childhood.  He also loved playing football.  He also loved playing badminton, but he loved cricket very much.

 His entire childhood was spent in Ranchi, Bihar Jharkhand.  He did his education up to 12th standard from Jawahar Vidya Mandir School, Ranchi. After 12th, he got admission in St. Xavier's College, but due to his fondness for cricket, he left his studies in the middle.

 Dhoni's father's name is Pan Singh and mother's name is Devaki Devi.  His family is from Uttarakhand state, but his father started coming to Jharkhand due to his job.  After which they became residents here.  In addition to his mother and father in Dhoni's family, he also has a sister, brother-wife and a daughter.  His elder sister is a teacher and elder brother is a politician.

 In Dhoni's life, there used to be a girl named Priyanka Jha who was his girl friend whom he loved very much.  But unfortunately Priyanka died in the year 2002.

 Dhoni married Sakshi on 4 July 2010, both of them studied in the same school as a child, but when Sakshi was younger, her father shifted to Dehradun due to which Sakshi had to leave her school midway.

 In 2007, both of them met again and they met in Kolkata.

 Actually, India was working as an intern in the hotel in which Team India stayed in Kolkata and during this time they met.  After this meeting, these people met for a long time and then three years later in 2010 they both got married. They both have a daughter and they named her Jeeva.

 Before Dhoni became the captain, the responsibility of the Indian team was on Rahul Dravid, when he left his post, the next captain of India was replaced by Dhoni in 2007.

 Dhoni has led India in two World Cups and led India to the World Cup in 2011 under his captaincy.  In the world of 2005, India were successful in reaching the semi-finals.

 Mahi was awarded the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award by the India Government in 2007.  Which is the best award given in the sports world.

 Mahi was honored with the Padma Shri Award in the year 2009 and the Padma Bhushan in 2018.

 A film was also made on Dhoni's life, named M.S.  Dhoni was the untold story and the film was released in 2016.  Sushant Singh Rajput was the actor who portrayed Dhoni's life in this film.

 Dhoni is also very fond of bikes and vehicles.  They also have lots of bikes and expensive cars.  He also has a great affection for animals.  He has also kept two dogs.

 Dhoni is a very inspirational source for the younger generation today.  People all over the world know him as Cool Captain.  Whenever he was in the field, no matter how much pressure he had on him, he did not let anyone in his team feel and the entire presser himself was able to bear it easily and yet he did not even have a Sikan on his face.  When they were playing in their team, everyone had such confidence in them that if Mahi is there then victory is certain.  Even today, he has crores of fans and will always be.  We used to watch crores of fan cricket just to see Dhoni.

 Our beloved brother Mahendra Singh Dhoni retired from international cricket on the day of August 15, 2020.  This moment was a very emotional moment for his millions of fans like us.  For us, cricket only meant Mahendra Singh Dhoni.  Millions of fans like us pray to God that in every field you work, God will always give you a lot of progress and you will always be happy.  No one else came like Dhoni nor did anyone come.  You will always be our cool captain.  No one else can take your place.

बुधवार, 26 अगस्त 2020

टाकोज हेल्दी और सिम्पल रेसिपी

सामग्री:

  1.  गेहूं का आटा
  2. रिफाइंड ऑयल दो टेबल स्पून
  3. चीज़ क्यूब 4 ग्रेट किया हुआ
  4. प्याज़ एक रफली कटा हुआ
  5. 6से सात बड़े साइज़ के आलू उबले हुए
  6. बटर जरूरत के अनुसार कम ज्यादा अपने हिसाब से 
  7. बारीक कटा हुआ धनियां
  8. एक टेबल स्पून काली मिर्च पाउडर
  9. एक टेबल स्पून चिली फ्लैक्स
  10. एक टेबल स्पून चाट मसाला
  11. नमक स्वादानुसार
 

विधि:

टाकोज बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो कटोरी आटा में दो टेबल स्पून रिफाइंड ऑयल और एक टेबल स्पून नमक डालकर आटा को थोड़ा थोड़ा पानी डालकर अच्छे से एक सॉफ्ट डो तैयार कर लें। और उसे थोड़ी देर रेस्ट करने के लिए ढककर रख दें।अब स्टफिंग के लिए आलू को उबालकर उसे ग्रेट कर लें या अच्छे से मैस कर लें।एक पैन में तेल गरम करें और उसमें एक प्याज़ को काटकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें ।अब एक जो आलू को मैस करके रखा था उसमें भूना हुआ प्याज़, थोड़ी सी चिली फ्लैक्स(लाल मिर्च को मिक्सी में दरदरा पीस लें), थोड़ी सी कूटी हुई काली मिर्च पाउडर, एक टेबल स्पून चाट मसाला, थोड़ी सी हरी धनियां बारीक कटी हुई, और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
अब हमारा आटा दस मिनट रेस्ट कर चुका इसकी जितने साइज़ की हम रोटी बनाते हैं उतनी बड़ी लोई लेकर हम रोटी बना लेंगे। जब सारी रोटियां बनकर तैयार हो जाए तो एक एक रोटी लेंगे और उसके ऊपर सबसे पहले टोमैटो सॉस अच्छी तरह से फैला देंगे फिर आलू का जो हमने स्टफिंग तैयार किया था उसे डाल कर और आलू के ऊपर चीज़ को ग्रेट करके डाल देंगे और रोटी को फोल्ड करके अच्छे से दबा देंगे। गैस पर एक पैन गरम करेंगे इसमें बटर डालकर फोल्ड किए हुए रोटी को दोनों तरफ़ से पलटकर धीमी आंच पर सेक लेंगे। लीजिए तैयार है फटाफट से बनन वाली क्रंची और बहुत ही टेस्टी हेल्दी रेसिपी ।

Ingredients:

 1.Wheat flour

2. Refined oil two tablespoons

3. Cheese Cube 4 Great

4. Onion sliced

5. 6 to 7 large sized potatoes boiled

6. Butter as per your requirement

7.Finely chopped coriander

8. 1 tbsp black pepper powder

 9.One Table Spoon Chili Flakes

10. One Table Spoon Chaat Masala

11. Salt to taste 


To make tacos, first prepare a soft dough by adding a little water to the dough by adding two tablespoons of refined oil and one table spoon of salt in a bowl.  Cover it and let it rest for a while. Now boil the potatoes for stuffing or make them great. Heat the oil in a pan and cut an onion into it and fry it till it becomes golden brown.  One of the potatoes was mashed, roasted onions, a little chili flakes (grind the red chillies coarsely in the grinder), a little bit of chopped black pepper powder, a tablespoon chaat masala, a little chopped green coriander,  Add salt to taste and mix it well.

 Now our dough has been rested for ten minutes, we will make bread with the same size of dough that we make.  When all the rotis are ready, we will take each roti and spread tomato sauce on top of it thoroughly, then put the stuffing of the potato which we prepared and put the cheese on top of the potato and fold the roti  Will press it well.  Heat a pan on the gas, put butter in it and turn the folded roti on both sides and roast it on low flame.  The crunchy and very tasty healthy recipe is ready.
 

सोमवार, 17 अगस्त 2020

कभी कभी

कभी कभी ये लगता है कि काश हमारा भी कोई खयाल रखता,
हमें भी कोई पूछ लिया करता कि कैसी हो तबियत ठीक तो है ना,
हमारे भी खाने का कोई ध्यान रखता और पूछता कि खाना खाया की नहीं,
हमारे बीमार होने पर कोई कहता की अरे अभी तक अपना ब्लड टेस्ट नहीं करवाया क्या,
कहीं थायरॉइड तो नहीं बढ़ गया हीमोग्लोबिन तो नहीं कम हो गया,
तुम बहुत थकी थकी लग रही हो अपना ध्यान रखा करो,
अपने हाथों से हमें कोई हमारी दवाई हमें देता और कहता की अरे दवाई तो टाईम से ले लिया करो,
हमारे बीमार होने पर हमें हमारी मा के अंदाज़ में कोई हमारे सर पर प्यार से हाथ फेरता,
बीमार होने पर भी सबके लिए दिन भर काम करने के लिए थोड़ी सी तारीफ कर दिया करता,
लेकिन ऐसा कोई नहीं है जो हमें अपना लगे सिवाय हमारे कान्हा जी के,
जब भी कोई दुख होता सिर्फ़ अपने कृष्णा से बातें करने से थोड़ा मन हल्का लगता,
बचपन में तो फ़िर भी दो लोग थे जिनसे हम अपने मन की बातें करते थे,
वो दो लोग थे एक हमारी प्यारी मां और दूसरे हमारे प्यारे कान्हा जी,
आज की तो ये हालात है हमारी की अगर बहुत ज्यादा बीमार भी हो जाऊं तो किसी से ये जाहिर नहीं करती,
क्योंकि अगर मै किसी से कहूं कि मेरी तबियत ठीक नहीं है तो सबको लगेगा कि मै काम करने के चलते बहाने बना रही हूं,
तो इससे अच्छा है कि मै चाहे कितनी भी बीमार क्यों ना हो जाऊं किसी से कुछ नहीं कहू ,
घर में जो बीमार हैं उनका भी इलाज़ करूं और साथ में अपना ध्यान भी खुद ही रखूं,
क्योंकि मै एक औरत हूं तो मेरा कोई हो ही नहीं सकता चाहे मै किसी के लिए कुछ भी कर लूं,
ये दुनियां की बहुत ही कड़वी सच्चाई है की शादी के बाद औरत का अपना कोई नहीं होता सिवाय भगवान के,
औरत होकर जन्म लेना कितना बड़ा गुनाह है ये एक औरत ही बता सकती है,
कभी कभी ऐसा लगता है कि ईश्वर ने औरत को बनाया ही क्यों,
उसके किस्मत में तो हमेशा कठिनाइयों से जूझना ही लिखा है,
पुरुष पैसे कमा कर लाते हैं तो इसलिए उन्हें लगता है की वो औरतों के उपर जितना चाहेंअत्याचार कर लें ,
उन ज़ालिम पुरुषों को क्या ये नहीं दिखता की एक औरत घर में रहकर उनके और उनके बच्चों के लिए ही पूरे दिन काम करते रहती हैं,
सुन लो ओ सारे पुरुषों बिना औरत के तुम्हारा भी कोई अस्तित्व नहीं,
जब ईश्वर का बिना नारी के कोई वजूद नहीं तो तुम तो एक साधारण से मनुष्य हो,
हमेशा कृष्ण से पहले राधा का नाम और राम से पहले सीता का नाम जुड़ा होता है,
नारायण से पहले लक्ष्मी का नाम और शंकर से पहले गौरी का नाम जुड़ा रहता है,
किसी भी पुरुष के तरक्की के पीछे एक नारी का ही हाथ होता है,
एक नारी चाहे तो घर को स्वर्ग बना देती है और चाहे तो वो घर को नर्क भी बना देती है,
 अगर आप सभी अपने घर की औरतों को थोड़ा प्यार और सम्मान दे देंगे तो उसमें आपको एक पैसे खर्चने की जरूरत नहीं है,
आप अगर सम्मान देंगे तो बदले में आपको भी उनसे सम्मान ही मिलेगा,
क्योंकि आप जो दूसरों को देते हैं वही लौटकर वापस आता है।
एक औरत को किसी से और कुछ नहीं चाहिए शिवाय अपने पति और बच्चों से थोड़ा प्यार और थोड़ा सम्मान के।

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...