सोमवार, 12 जून 2023

योगिनी एकादशी व्रत कथा

इसकी कथा कुछ इस प्रकार है, एक बार की बात है, धर्मराज युधिष्ठिर कहने लगे कि हे भगवन आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी का संबोधन क्या है?
                तब भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि हे राजन आषाढ़ कृष्ण एकादशी का नाम योगिनी है, इस व्रत के पालन से व्यक्ति गंभीर पाप कर्म, और भवसागर से मुक्ति प्राप्त करता है। अब मैं तुमसे पुराणों में वर्णन किया हुआ सुंदर कथा कहता हूं,ध्यान पूर्वक सुनो।
             स्वर्ग की अल्कापुरी नामक नगरी में कुबेर का राज्य था, जो देवताओं के कोषाध्यक्ष हैं। वह शिव भक्त था और प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा किया करता था।
             हेम नाम का यक्ष उनका माली था, जो मानसरोवर से सुंदर फूल लाकर कुबेर को देता, और जिसका उपयोग कुबेर शिव जी की उपासना में किया करता था।
             हेम की पत्नी बहुत ही सुंदर थी, उसकी पत्नी का नाम विशालाक्षी था, तथा वह अपनी पत्नी के प्रति बहुत आसक्त था। एक दिन वह मानसरोवर से पुष्प तो ले आया, परंतु पत्नी से आसक्त होने के कारण वह अपनी पत्नी से हास्य विनोद तथा उसके साथ रमण करने लगा।
             इधर राजा उसकी दोपहर तक राह देखता रहा, और अंत में राजा कुबेर ने अपने एक सैनिक को आज्ञा दी कि, तुम जाकर माली के न आने का कारण पता करो, क्योंकि वह अभी तक पुष्प लेकर नहीं आया।
          सैनिकों ने कहा कि महाराज वह पापी अत्यंत कामी है, अवश्य ही  वह अपनी स्त्री के साथ हास्य विनोद, और रमण कर रहा होगा, इसलिए वह नहीं आया है।
           यह सुनकर कुबेर ने क्रोधित होकर उसे बुलाया, हेम माली राजा के भय से कांपता हुआ उनके समीप पहुंचा। राजा कुबेर ने कहा कि अरे पापी,नीच ,कामी तुमने मेरे परम पूज्यनीय शिव जी का अनादर किया है, इसलिए मैं तुम्हें श्राप देता हूं कि तू स्त्री का वियोग सहेगा, और मृत्यु लोक में जाकर कोढ़ी होगा।
              कुबेर के श्राप से हेम माली का स्वर्ग से पतन हो गया, और वह उसी क्षण पृथ्वी पर जा गिरा। पृथ्वी पर आते ही उसके पूरे शरीर में श्वेत कोढ़ हो गया, और उसकी पत्नी भी उसी समय अन्तर्ध्यान हो गई।
              मृत्यु लोक में आकर माली ने अनेक दुख भोगे, और भयानक जंगल में जाकर बिना अन्न और जल के भटकता रहा। उसे रात्रि में निद्रा भी नहीं आती थी, परंतु शिव जी की पूजा के प्रभाव से उसको पिछले जन्म के स्मृति का ज्ञान अवश्य रहा।
             घूमते घूमते एक दिन वह मार्कण्डेय ऋषि के आश्रम में पहुंच गया, जिनकी आयु सात कल्प है, और जिनका आश्रम ब्रम्हा की सभा के समान लगता था।
             उन्हें देखकर हेम ने दूर से ही अनेक बार उन्हें शाष्टांग प्रणाम किया, यह देख कर दयावान मार्कण्डेय ऋषि ने उससे पूछा कि, तुमने ऐसा कौन सा पाप किया है , जिसके कारण तुम्हारी ऐसी हालत हो गई है।
               तब हेम माली ने सारा वृतांत ऋषि से कह सुनाया। यह सुनकर ऋषि बोले, निश्चित ही तुमने मेरे सम्मुख सत्य वचन कहे हैं, इसलिए तेरे उद्धार के लिए मैं तुम्हें एक व्रत बताता हूं।
             यदि तू आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी का विधि पूर्वक व्रत करेगा तो, तेरे सारे पाप नष्ट हो जाएंगे। यह सुनकर माली ने अत्यंत प्रसन्न होकर मुनि को शाष्टांग प्रणाम किया, मुनि ने उसे स्नेह से उठाया।
           हेम माली ने मुनि के कहे अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत विधि पूर्वक किया, और इस व्रत के प्रभाव से वह कोढ़ से मुक्त होकर अपने पुराने स्वरूप में आकर, अपनी पत्नी के साथ सुख पूर्वक रहने लगा।
        तब भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि हे राजन यह योगिनी एकादशी का व्रत अठासी हजार ब्राम्हणों को भोजन कराने के बराबर फल देने वाला है। इस व्रत को करने से व्यक्ति सभी प्रकार के पापों से मुक्त हो जाता है।
             एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण करें,भगवद्गीता, भागवतम आदि का पठन करें, और हरे कृष्ण महामंत्र का कम से कम सोलह अथवा पच्चीस माला का जप अवश्य करें।
         हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇

             
     Its story is something like this, once upon a time, Dharmaraj Yudhishthir started saying that O Lord, what is the address of the Ekadashi of Ashada Krishna Paksha?

Then Lord Shri Krishna said that O Rajan, the name of Ashada Krishna Ekadashi is Yogini, by observing this fast one gets freedom from grave sins, karma and Bhavsagar.  Now I tell you a beautiful story described in Puranas, listen carefully.

In the heavenly city called Alkapuri, there was the kingdom of Kubera, who is the treasurer of the deities.  He was a devotee of Shiva and used to worship Lord Shiva daily.

A Yaksha named Hem was his gardener, who brought beautiful flowers from Mansarovar and gave them to Kuber, and which Kuber used to worship Shiva.

Hem's wife was very beautiful, his wife's name was Vishalakshi, and he was very attached to his wife.  One day he brought flowers from Mansarovar, but being attached to his wife, he started joking with his wife and enjoying with her.         

Here the king kept waiting for him till noon, and at last King Kuber ordered one of his soldiers to go and find out the reason for the gardener not coming, because he has not yet brought flowers.

The soldiers said that Maharaj, that sinner is very lustful, he must be having fun and enjoyment with his wife, that's why he has not come.

Hearing this, Kuber got angry and called him, Hem reached near him trembling with fear of the gardener king.  King Kuber said that O sinner, vile, lustful, you have disrespected my most respected Lord Shiva, so I curse you that you will suffer the separation of a woman, and will be a leper after going to the world of death.

Hem Mali fell from heaven due to Kubera's curse, and he fell down to earth at that very moment.  As soon as he came to earth, his whole body got white leprosy, and his wife also disappeared at the same time.

After coming to the land of death, the gardener suffered many sorrows, and went wandering in the terrible forest without food and water.  He could not even sleep at night, but due to the effect of worshiping Lord Shiva, he definitely had the knowledge of the memory of his previous birth.

One day while roaming around, he reached the ashram of sage Markandeya, whose age is seven Kalpas, and whose ashram looked like the assembly of Brahma.

              
       Seeing him, Hem bowed down to him many times from a distance, seeing this, the merciful sage Markandeya asked him, what sin have you committed, because of which you have become like this.

Then Hem Mali told the whole story to the sage.  Hearing this, the sage said, surely you have spoken true words in front of me, so I tell you a vow for your salvation.

If you observe Yogini Ekadashi of the Krishna Paksha of the month of Ashadha methodically, all your sins will be destroyed.  Hearing this, the gardener was very happy and bowed down to the sage, the sage lifted him up with affection.

Hem Mali observed the fast of Yogini Ekadashi according to the sage's advice, and with the effect of this fast, he became free from leprosy and returned to his old form and lived happily with his wife.

Then Lord Shri Krishna said that O king, this Yogini Ekadashi fast is going to give results equal to feeding eighty thousand Brahmins.  By observing this fast, a person becomes free from all kinds of sins.

On the day of Ekadashi, listen to God's beautiful pastimes as much as possible, read Bhagavad Gita, Bhagavatam etc., and chant Hare Krishna mahamantra at least sixteen or twenty five rounds.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇       
               
                
    

गुरुवार, 8 जून 2023

वृंदावन के सेठ करोड़ीमल ने जब लड्डू गोपाल के भोग में कंजूसी की , तब भगवान स्वयं प्रकट हो गए।

एक सेठ जो कि वृंदावन में रहता था, उसका नाम करोड़ीमल था। उसका नाम तो करोड़ीमल था लेकिन वो था बहुत ही कंजूस। वह भगवान श्री कृष्ण का अनन्य भक्त था, वह चाहता था कि वह भगवान की सेवा करे, परंतु भगवान की सेवा करने में तो पैसे खर्च होते हैं, क्योंकि भगवान को भोग लगेगा, उनको वस्त्र धारण करवाना पड़ेगा, धूप अगरबत्ती लगेगी, इस प्रकार के बहुत सारे खर्च हैं।
                        वह सोच में पड़ गया कि अब इस खर्च से बचा कैसे जाए, तो वह एक संत के पास गया और उनसे जाकर बोला कि महाराज मैं भगवान श्री कृष्ण की सेवा करना चाहता हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि एक भी पैसा खर्च न हो। बिना खर्च किए मैं भगवान की सेवा कर पाऊं, कृप्या आप मुझे कोई उपाय बताएं।
                     
                    अब संत समझ गए कि सेठ बहुत कंजूस है, तो मुझे कोई उपाय बताना पड़ेगा। संत ने सेठ से कहा कि आप भगवान की मानसिक सेवा करो, रोज ये सोचो कि आपके पास लड्डू गोपाल है, आप उनको स्नान करवाओ, वस्त्र धारण करवाओ, भोग लगाओ, पूजा पाठ करो, उनकी आराधना करो और उन्हें प्रेम करो, और ये सब मानसिक करना, लेकिन नियम से करना।
                      इस तरह से जो तुम भगवान की मानसिक सेवा करोगे तो, तुम्हारा एक भी पैसा खर्च नहीं होगा, न तुम्हें वस्त्र लाना , न तुम्हें भोग लाना, बस मन में सोचना कि मेरे पास लड्डू गोपाल हैं और मैं भगवान की सेवा कर रहा हूं।
                 सेठ इस उपाय से बड़ा प्रसन्न हुआ, सेठ ने अगले दिन से सुबह उठ कर सोचा कि मेरे पास लड्डू गोपाल हैं, मैं उनको स्नान करा रहा हूं, उनको भोग लगा रहा हूं, उनको श्रृंगार कर रहा हूं , और  ये सब मानसिक हो रहा था।
                   रोज सुबह उठ कर सेठ आंखें बंद करके भगवान की मानसिक सेवा करता, और ऐसा करते करते कई साल बीत गए। रोज भगवान का ध्यान करता ,उनका सेवा करता, मानसिक सेवा में ही वह सोचता कि आज भगवान ये वस्त्र पहनना चाहते हैं, आज भगवान  ये भोग चाहते हैं, आज भगवान ऐसा श्रृंगार करना चाहते हैं। मानसिक सेवा में ही ये सब कुछ सोचता रहता की आज मेरे लड्डू गोपाल लाल वस्त्र पहनना चाहते हैं, आज भगवान पीली वस्त्र पहनना चाहते हैं, और वह बड़ा खुश होता।
                       अब क्योंकि ये सब मानसिक चल रहा था, तो इसमें सेठ के एक भी पैसे खर्च नहीं होते थे,तो रोज वह भगवान को महंगे वस्त्र धारण करवाता, अच्छे श्रृंगार करता, और अच्छे से अच्छा भोग लगाता, जो मन करता वो भोग लगाता,उसे लगता कि ठाकुर जी ऐसा कह रहे हैं , तो चलो ये भोग लगाते हैं, एक भी पैसा खर्च तो नहीं हो रहा है।
                नियम से ये सब चल रहा था, एक दिन ऐसे ही सेठ मानसिक  भोग लगा रहा था, ठाकुर जी का नाम ले रहा था, और भोग लगाते लगाते उसके हाथ से दूध में एक की जगह दो चम्मच चीनी गिर गई, अब चीनी जब दो चम्मच गिर गई, तो मानसिक भोग में भी सेठ चिंता में आ गया, उसने मन में बोला कि अरे दो चम्मच चीनी गिर गई।
               अब सेठ है तो कंजूस,तो सेठ ने सोचा कि एक चम्मच चीनी निकाल लेता हूं, और जब सेठ चीनी निकालने लगा,तो एकदम से भगवान ने उसका हाथ पकड़ लिया। भगवान ने जैसे ही हाथ पकड़ा, सेठ की आंखें खुल गई, सेठ ने देखा कि भगवान साक्षात सामने खड़े हैं।
                 भगवान मुस्कुरा रहे हैं, और कह रहे हैं कि आज चीनी मत निकाल,    ज्यादा मीठा पीने का मन था, इसलिए तो दो चम्मच डलवाई थी, निकाल क्यों रहा है, अब मानसिक सेवा में भी कंजूसी करेगा।
                    भगवान को सामने खड़ा देख सेठ पागल हो गया था, वो अपने होश खो बैठा था, उसने कभी सोचा भी नहीं था, कि भगवान उसे कभी ऐसे साक्षात दर्शन देंगे। सेठ ने कहा कि मैंने तो कभी सोचा भी नहीं था कि ,मैं तो बस आपकी मानसिक सेवा करता हूं, और आप मुझे दर्शन देने आ गए।
                 भगवान बोले कि तू मानसिक सेवा मन से करता है, नियम से करता है, मैं तेरी सेवा से प्रसन्न हूं। जितने मन से तूने मेरी मानसिक सेवा इतने वर्षो तक की इतने मन से मेरा कोई भी भक्त कभी भी मेरी सेवा करेगा, कभी भी मुझे याद करेगा, तो मैं उसके लिए जरूर आऊंगा।
                    लोग भोग लगाते हैं, प्रार्थनाएं करते हैं, अपनी इक्षाएं रखते हैं, अपनी अपनी बात कह देते हैं, लेकिन मन से मेरी सेवा नहीं करते हैं, मन से मुझे याद नहीं करते, इसलिए सालों लग जाते हैं, अनेक जन्म चले जाते हैं,  लेकिन मैं हरेक को दर्शन नहीं देता हूं।
                 लेकिन जो मुझे मन से बुलाता है, वो चाहे मेरी एक दिन पूजा करे, या एक पल पूजा करे, या फिर एक क्षण मुझे याद करे, मैं तुरंत आ जाऊंगा, क्योंकि जो भी मुझे मन से बुलाएगा तो उसके लिए मैं,तुरंत आ जाऊंगा, और तूने मेरी मानसिक सेवा बड़े ही मन से की है, इसलिए मैं आया हूं।
             सेठ की आंखों में आसूं आ गए, वह भाव विभोर हो गया, और बोला प्रभु आज मुझे समझ में आया, कि मैं किस चीज पर कंजूसी कर रहा हूं, सब कुछ तो तेरा ही है, सब कुछ तूने ही दिया है, ये माध्यम भी तूने ही दिया है कि मैं तेरी ऐसे पूजा करूं। ये सोच भी तूने ही दिया की मैं मन से आपकी सेवा करूं, प्रभु मेरा तो जीवन सफल हो गया की मुझे आपके दर्शन हो गए।
               मैं तो सोच भी नहीं सकता था, मैं पापी मनुष्य कैसे सोच सकता था कि कभी मुझे आपके दर्शन होंगे। मैं कैसा मूर्ख हूं कि मैं अपने भगवान की सेवा में कंजूसी कर रहा था, हे प्रभु आप जैसा प्रेम करने वाला कोई दूसरा हो ही नहीं सकता , और किस चीज में मैं कंजूसी कर रहा था, मुझे क्षमा करें मेरे प्रभु।
                 सेठ की आंखें गीली हो गई, सेठ ने क्षमा मांगी, और प्रभु मुस्कुराते हुए सेठ को आशिर्वाद देकर अंतर्ध्यान हो गए। उसके बाद करोड़ीमल ने अपना सारा धन दान कर दिया, और भगवान की सेवा में लग गया।

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇


Seth who lived in Vrindavan, his name was Karorimal.  His name was Karorimal but he was very stingy.  He was an ardent devotee of Lord Shri Krishna, he wanted to serve the Lord, but money is spent in serving the Lord, because the Lord will be offered food, he will have to be clothed, incense sticks, etc.  There are many expenses.

He started thinking how to save from this expense, so he went to a saint and told him that Maharaj, I want to serve Lord Shri Krishna, but I want not to spend a single penny.  Please tell me some way so that I can serve God without spending any money.


Now the saints have understood that Seth is very stingy, so I will have to tell some solution.  The saint told Seth that you do mental service to God, think everyday that you have Laddu Gopal, you make him bathe, wear clothes, offer food, worship him, worship him and love him, and all this  Do it mentally, but do it according to the rules.

If you do mental service to God in this way, you will not have to spend a single penny, neither bring you clothes, nor bring you food, just think in your mind that I have Laddu Gopal and I am serving God.

Seth was very happy with this remedy, Seth woke up in the morning from the next day and thought that I have Laddu Gopal, I am bathing him, offering him food, decorating him, offering food to him, all this  Was getting mental.



Waking up every morning, Seth used to do mental service to God by closing his eyes, and many years passed by doing this.  Everyday he meditates on God, serves Him, in mental service he thinks that today God wants to wear these clothes, today God wants this enjoyment, today God wants to adorn himself like this.  In mental service itself, he kept thinking that today my Laddu Gopal wants to wear red clothes, today God wants to wear yellow clothes, and would have been very happy.

Now because all this was going on mentally, then Seth didn't have to spend a single penny in this, so everyday he used to make God wear expensive clothes, do good makeup, and enjoy the best.  Whatever he wanted, he used to enjoy, he felt that Thakur ji is saying so, so let's enjoy this, not even a single penny is being spent.

All this was going on according to the rules, one day Seth was offering mental bhog, taking the name of Thakur ji, and while offering bhog, two spoons of sugar fell in the milk instead of one, now when two spoons of sugar  When it fell, Seth got worried even in mental enjoyment, he said in his mind that two spoons of sugar fell.

Now Seth is stingy, so Seth thought that he would take out a spoonful of sugar, and when Seth sugar started coming out, God immediately held his hand.  As soon as God held his hand, Seth's eyes opened, Seth saw that God was standing in front of him.

God is smiling and saying don't take out sugar today, I wanted to drink more sweets, that's why I had put two spoons, why is he taking out, now he will be stingy in mental service as well.



Seth had gone mad seeing God standing in front of him, he had lost his senses, he had never thought that God would ever give him such a vision.  Seth said that I had never even thought that I just do your mental service, and you have come to visit me.

God said that you do mental service with your mind, do it according to rules, I am happy with your service.  With as much heart as you have served me mentally for so many years, if any devotee ever serves me with that much heart, remembers me at any time, then I will definitely come for him.

People offer bhog, pray, keep their desires, say their own things, but do not serve me with their heart, do not remember me with their mind, that is why it takes years, births go away, I  I do not give darshan to everyone.

But whoever calls me from the heart, worships me for a day, or worships me for a moment, remembers me for a moment, I will come immediately, because whoever calls me from the heart, I will come immediately, and you have done my mental service.  It was done with a big heart, that's why I have come.

Tears welled up in Seth's eyes, he became emotional, and said Lord, today I understood what I was skimping on, everything is yours, you have given everything, you have also given me this medium.  It has been given that I should worship you like this.  It was you who gave me the thought that I should serve you wholeheartedly, Lord, my life has become successful because I have seen you.

I could not even think, how could I, a sinful man, think that someday I would see you.  How foolish I am that I was skimping in the service of my Lord, O Lord there can be no one else who loves you, and in what I was skimping, forgive me my Lord.

Seth's eyes became wet, Seth apologized, and the Lord smilingly blessed Seth and disappeared.  After that Karorimal donated all his wealth, and engaged in the service of God.

       Hare Krishna hare Krishna Krishna Krishna hare hare hare Ram hare Ram Ram Ram hare hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇

शुक्रवार, 2 जून 2023

क्या हुआ जब प्रभु श्री राम ने अपने भोले भाले भक्त आनंद को अपने पूरे राम दरबार को लेकर दर्शन देने आए?


कई वर्ष पहले की बात है, एक आलसी, लेकिन बहुत ही भोला भाला युवक था। जिसका नाम आनंद था। वह दिन भर कोई काम नहीं करता था,बस खाता और सोए रहता था।
              उसके घर वाले उससे बहुत परेशान थे, और एक दिन उन्होंने आनंद से कहा कि जाओ निकलो हमारे घर से, तुम कोई काम धाम करते नहीं हो बस दिन भर पड़े रहते हो।
                  वह घर से निकल कर भटकते हुए एक आश्रम पहुंचा, और उसने देखा कि वहां पर एक गुरु जी हैं, और उनके बहुत सारे शिष्य हैं जो कोई काम नहीं करते, बस मंदिर की पूजा करते हैं।
             उसने मन में सोचा कि यह तो बहुत बढ़िया है, कोई काम नहीं करना है, बस पूजा ही तो करना है। आनंद ने गुरू जी के पास जाकर पूछा कि क्या मैं यहां रह सकता हूं? गुरू जी बोले हां तुम यहां रह सकते हो।
             आनंद ने कहा कि गुरू जी मैं कोई काम नहीं कर सकता हूं, मुझे कुछ भी नहीं आता। गुरू जी बोले कि यहां कोई काम नहीं करना है, बस पूजा करनी होगी। तब आनंद ने कहा कि बस पूजा ही तो करनी होगी, वो तो मैं कर लूंगा।
              अब आनंद आश्रम में रहने लगा, मंदिर में पूजा करता,पूरे दिन  खाता और सोए रहता। उसे आए हुए महिन  भर हो गया ,फिर एक दिन एकादशी आई। उसने रसोई में जाकर देखा कि खाने की कोई तैयारी नहीं है, तो उसने गुरू जी से जाकर पूछा कि आज खाना नहीं बनेगा क्या?
              गुरू जी ने कहा नहीं आज तो एकादशी है, तुम्हारा भी उपवास है न, इसलिए आज खाना नहीं बनेगा। आनंद ने कहा कि नहीं अगर मैंने उपवास कर लिया तो कल का दिन नहीं देख पाऊंगा मैं, भूख से मर जाऊंगा मैं। मैं भूखा नहीं रह सकता हूं।
              आनंद ने कहा कि मैं उपवास नहीं कर सकता हूं, क्योंकि मुझे तो बहुत भूख लगती है। तब गुरूजी ने कहा कि ठीक है तुम उपवास मत करो, परन्तु तुम्हारे लिए खाना भी कोई और नहीं बनाएगा, तुम खुद बना लो अपना खाना।
                 अब मरता क्या न करता, वो रसोई में गया और खाना बनाने की  तैयारी करने लगा। तब गुरू जी ने आनंद से जाकर कहा कि जब तुम खाना बना लो, तो सबसे पहले भगवान श्री राम को खाने का भोग लगा लेना, उसके बाद ही तुम खाना, और नदी के उस पार जाकर तुम बना लो अपनी रसोई।
               आटा , घी, तेल,लकड़ी और सब्जी सब सामान लेकर आनंद नदी के उस पार चला गया, और जैसे तैसे खाना भी बनाया। खाना निकाल कर जैसे ही खाने बैठा तो उसे अपने गुरू जी की कही बात याद आ गई, कि पहले राम जी को भोग लगाना है और फिर खाना है।
            फिर क्या था, वह जोर जोर से  भजन गाकर 
  राम जी को बुलाने लगा। जब कोई नहीं आया तो वह बेचैन हो गया,कि मुझे तो बहुत जोर से भूख लगी है और अभी तक राम आए ही नहीं।

                    भोला भाला आनंद तो यह जानता ही नहीं था कि श्री राम साक्षात नहीं आएंगे, परन्तु गुरू जी की आज्ञा थी कि बिना राम को भोग लगाए नहीं खाना है, तो कैसे खाएं। अब उसने राम जी से कहा कि देखो प्रभु मैं समझ गया कि आप क्यों नहीं आ रहे हो, क्योंकि आपको तो अच्छा पकवान खाने की आदत है, और मैंने तो रूखा सूखा बनाया है।
              तो सुनो प्रभु आज मंदिर में भी कुछ नहीं बना है, आज सबका एकादशी है इसलिए आपको अगर खाना हो तो आज यही रूखा सूखा खा लो, नहीं तो आज आपको भूखे रहना पड़ेगा।
              प्रभु श्री राम अपने भक्त की सरलता पर मुस्कुराए और माता सीता के साथ प्रगट हो गए। भक्त असमंजस में पड़ गया कि गुरू जी ने तो कहा था कि केवल प्रभु श्री राम आएंगे परन्तु ये क्या यहां तो प्रभु अपने साथ माता सीता को भी लेकर आ गए।
              अब आनंद ने प्रभु से कहा कि ये क्या गुरू जी ने कहा था कि केवल आप ही आएंगे, तो मैंने तो सिर्फ दो आदमियों के लिए ही भोजन बनाया था। कोई बात नहीं आप दोनों ही भोजन कर लीजिए, मैं भूखा ही रहूंगा, लेकिन अगली एकादशी को पहले बता कर आएगा कि आप कितने लोगों को लेकर आएंगे, तो मैं उसी के अनुसार भोजन का प्रबंध करूंगा।
               प्रभु श्री राम और माता सीता भक्त के भोलेपन को देखकर बड़े प्रसन्न हुए और प्रेम पूर्वक भोजन करके चले गए। अब जब दूसरी एकादशी आई तो आनंद ने गुरू जी से कहा,कि गुरू जी इस बार भोजन का सामान थोड़ा ज्यादा मात्रा में दे दीजिए, क्योंकि पिछले एकादशी को श्री राम अपने साथ माता सीता को भी लेकर आ गए थे।
                 आपने तो कहा था कि केवल श्री राम ही आएंगे तो मैंने दो आदमियों का ही भोजन बनाया था, और मैं भूखा ही रह गया था। इस एकादशी पर राम पता नहीं फिर कितने लोगों को लेकर आएंगे। गुरू जी मुस्कुराए और मन ही मन सोचने लगे कि सायद इसे ज्यादा भूख लगती है, इसलिए ऐसा बोल रहा है।
              इस एकादशी को आनंद ने चार लोगों का भोजन बनाया, और फिर प्रभु को भजन गाकर बुलाने लगा कि हे भगवन जल्दी आकर भोग लगा लीजिए, आपका भोजन बन गया है।
            इस बार तो प्रभु श्री राम अपने संग माता सीता, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न समेत पधारे। अब आनंद माथे पर हाथ रख कर बैठ गया, कि ये क्या भगवन मुझे बिना बताए आप इतने लोगों को लेकर आ गए, कोई बात नहीं ये सारा भोजन आप मिल बांट कर भोग लगा लीजिए।
          चारों भाई राम, लक्ष्मण, भरत , शत्रुघ्न और माता सीता सभी ने बड़े ही प्रेम से अपने भोले भाले भक्त के बनाए हुए भोग को स्वीकार किया ,और भोग लगा कर चले गए। आज भी आनंद भूखा रहा, अनजाने में ही सही उसने दोनों एकादशी का भूखा रह कर व्रत कर लिया।
           अगले एकादशी को उसने फिर अपने गुरू जी से कहा कि, गुरू जी इस बार और ज्यादा मात्रा में भोजन का सामान दे दीजिए, क्योंकि पिछली एकादशी में तो प्रभु श्री राम पांच लोग मिलकर आ गए थे। पता नहीं इस बार कहीं अपनी पूरी टोली को लेकर ही न आ जाएं।
                गुरू जी सोचने लगे कि पता नहीं कहीं ये अनाज को बेचता तो नहीं है, इस बार छुप कर जाऊंगा और देखूंगा कि ये इतने अनाज का क्या करता है। गुरू जी ने उसे इस बार बहुत सारा अनाज और सब्जियां दे दी, और छुप कर उसके पीछे पीछे चलने लगे।
               इस बार वह अनाज और भोजन की और ज्यादा सामग्रियां लेकर गया, और जाकर एक पेड़ के नीचे बैठ गया। उसने सोचा कि इस बार मैं बिना भोजन बनाए ही प्रभु को बुला लेता हूं, और उनसे कहूंगा कि आपको जितने लोगों का भोजन चाहिए, वो आप खुद मिल जुल कर बना लीजिए और जितना खाना है खा कर भोग लगा लीजिए।
                 पेड़ के नीचे बैठ कर वह भगवान को भजन गाकर भोग लगाने के लिए बुलाने लगा। इस एकादशी को तो भगवान अपनी पूरी टोली, लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न, सीता के साथ हनुमान जी को भी लेकर आए।
             अब आनंद ने कहा कि ये रहा भोजन की सामग्री, आपको जितना खाना हो आप मिल जुल कर बना लीजिए। तब प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण जी, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी सभी ने मिलकर स्वयं से ही भोजन बनाया और, फिर भोग लगाने लगे।
           गुरू जी से नहीं रहा गया, उन्होंने आनंद से जाकर पूछा कि ये क्या, तुम तो कह रहे थे कि आज प्रभु श्री राम अपनी पूरी टोली को लेकर ही आएंगे, लेकिन यहां तो कोई भी नहीं आया। तब आनंद कहने लगा कि आप ये क्या बोल रहे हैं, आप देख नहीं रहे हैं क्या कि इस बार तो प्रभु अपने पूरे राम दरबार के साथ ही पधारे हैं।
               आनंद ने कहा कि इस बार मैंने भोजन नहीं बनाया, बल्कि मैंने उनसे कहा कि आपको जितना खाना हो आप खुद ही अपना भोजन बना लो। अब तो अपना भोजन बना कर वो भोग लगा रहे हैं, ये सुनकर गुरू जी की आंखें भर आई।
            गुरू जी ने कहा कि मैं बड़ा ही पापी हूं इसलिए भगवान मुझे नहीं दिखाई दे रहे हैं, और उनके आंखों से अश्रु बहने लगे। ये सुनकर आनंद ने भगवान से कहा कि हे प्रभु आप मेरे गुरू जी को क्यों नहीं दिखाई दे रहे हैं, ये तो इतने नियम पूर्वक आपकी पूजा आराधना करते हैं। मैं तो मूर्ख हूं, मुझे न तो पूजा पाठ की विधि आती है, और न ही मैं ज्ञानी हूं।
           वो भगवान श्री राम से प्रार्थना करने लगा कि कृपया आप मेरे गुरू जी को अपना दर्शन दीजिए। तब भगवान ने आनंद के गुरू जी को भी अपना दर्शन दिया, तब गुरू जी नतमस्तक होकर भगवान के चरणों में गिर पड़े और कहने लगे कि हे प्रभु मैं इतने वर्षों से आपकी पूजा कर रहा हूं, लेकिन आपने मुझे दर्शन नहीं दिए, मुझसे क्या अपराध हुआ, कृपया आप मुझे बताएं।
           तब प्रभु श्री राम ने कहा कि तुम इतने वर्षों से मूर्ति मान कर मेरी सेवा करते रहे, लेकिन आनंद ने मुझे सच्चा जान कर और निःस्वार्थ भाव से मुझे पुकारा, तो मुझे आना ही पड़ा। मैं अपने भक्त की सच्चे पुकार पर दौड़ा चला आता हूं, इसलिए मैंने इसे दर्शन दिए, और इसका भोग स्वीकार किया।
          इस कहानी से यही सीख मिलती है कि भगवान केवल हमारे भाव के भूखे होते हैं, उन्हें हमसे और कुछ भी नहीं चाहिए होता है। क्योंकि वो हमसे बहुत प्रेम करते हैं, इसलिए वो चाहते हैं कि हम भी उनसे उतना ही प्रेम करें जितना कि वो हमसे करते हैं, और उन्हें सच्चे भाव से पुकारें, तो फिर वो हमारी एक पुकार पर दौड़े चले आयेंगे।


Many years ago, there was a lazy, but very gullible young man.  Whose name was Anand.  He didn't do any work all day long, just used to eat and sleep.

His family members were very upset with him, and one day they said to Anand that go get out of our house, you don't do any work, you just lie there all day.

He wandered out of the house and came to an ashram, and he saw that there was a master there, and he had many disciples who did not do any work, only worshiped in the temple.

He thought in his mind that this is very good, no work has to be done, just worship has to be done.  Anand went to Guru ji and asked can I stay here?  Guru ji said yes you can stay here.

Anand said that Guruji, I cannot do any work, I do not know anything.  Guru ji said that no work has to be done here, only worship has to be done.  Then Anand said that only worship has to be done, I will do that.


Many years ago, there was a lazy, but very gullible young man.  Whose name was Anand.  He didn't do any work all day long, just used to eat and sleep.

  His family members were very upset with him, and one day they said to Anand that go get out of our house, you don't do any work, you just lie there all day.

  He wandered out of the house and came to an ashram, and he saw that there was a master there, and he had many disciples who did not do any work, only worshiped in the temple.

  He thought in his mind that this is very good, no work has to be done, just worship has to be done.  Anand went to Guru ji and asked can I stay here?  Guru ji said yes you can stay here.

  Anand said that Guruji, I cannot do any work, I do not know anything.  Guru ji said that no work has to be done here, only worship has to be done.  Then Anand said that only worship has to be done, I will do eat.

What was it then, singing hymns loudly

Started calling Ram ji.  When no one came, he became restless, that I am very hungry and Ram has not yet come.

Bhola Bhala Anand did not know that Shri Ram would not come in person, but Guru ji had ordered that he should not eat without offering food to Ram, so how should he eat.  Now he told Ram ji that look Lord, I understood why you are not coming, because you have a habit of eating good food, and I have made dry food.

So listen Lord, today nothing has been made in the temple, today is everyone's Ekadashi, so if you want to eat, then eat this dry dry food, otherwise you will have to starve today.

Lord Shri Ram smiled at the simplicity of his devotee and appeared with Mother Sita.  The devotee got confused that Guru ji had said that only Lord Shri Ram will come, but what is this here, Lord has brought Mother Sita along with him.

Now Anand told Prabhu that what is it that Guru ji had said that only you will come, so I had prepared food only for two men.  It doesn't matter, both of you have food, I will remain hungry, but on the next Ekadashi, after telling how many people you will bring, I will arrange food accordingly.

Lord Shri Ram and Mother Sita were very pleased to see the innocence of the devotee and went away after having food with love.  Now when the second Ekadashi came, Anand said to Guru ji, that this time Guru ji give a little more quantity of food items, because on the last Ekadashi, Shri Ram had brought Mother Sita along with him.


Now Anand told Prabhu that what is it that Guru ji had said that only you will come, so I had prepared food only for two men.  It doesn't matter, both of you have food, I will remain hungry, but on the next Ekadashi, after telling how many people you will bring, I will arrange food accordingly.

Lord Shri Ram and Mother Sita were very pleased to see the innocence of the devotee and went away after having food with love.  Now when the second Ekadashi came, Anand said to Guru ji, that this time Guru ji give a little more quantity of food items, because on the last Ekadashi, Shri Ram had brought Mother Sita along with him.

You had said that only Shri Ram would come, so I had prepared food for only two men, and I was left hungry.  Don't know how many people Ram will bring on this Ekadashi.  Guru ji smiled and started thinking in his mind that maybe he is very hungry, that's why he is saying like this.

On this Ekadashi, Anand cooked food for four people, and then started calling the Lord by singing hymns that O God, come quickly and enjoy, your food has been cooked.

This time Lord Shri Ram came along with Mother Sita, Lakshman, Bharat and Shatrughan.  Now Anand sat down with his hand on his forehead, that what is this God, you have brought so many people without telling me, no problem, distribute all this food together and enjoy it.


All the four brothers Rama, Lakshmana, Bharata, Shatrughna and mother Sita all accepted the bhog made by their innocent devotee with great love, and went away after offering it.  Even today Anand remained hungry, unknowingly he fasted on both the Ekadashis while being hungry.

On the next Ekadashi, he again told his Guru ji that, this time Guru ji, give more quantity of food items, because in the last Ekadashi, Lord Shri Ram five people had come together.  Don't know, this time you may not come with your entire team.

Guru ji started thinking that I don't know if he sells grains, this time I will go secretly and see what he does with so many grains.  Guru ji gave him a lot of grains and vegetables this time, and started following him secretly.

This time he took more grains and food items, and went and sat under a tree.  He thought that this time I would call the Lord without preparing food, and would tell him that you should prepare the food for as many people as you want, and eat as much food as you want and enjoy it.


Sitting under the tree, he started singing hymns and calling God to offer food.  On this Ekadashi, God brought his entire group, Laxman, Bharat, Shatrughan, Sita along with Hanuman ji.

Now Anand said that here are the food items, prepare as much food as you want together.  Then Lord Shri Ram, Mother Sita, Lakshman ji, Bharat, Shatrughna and Hanuman ji all prepared food by themselves and then started offering food.

Guru ji could not help it, he went to Anand and asked what is this, you were saying that today Lord Shri Ram will come with his entire group, but no one came here.  Then Anand started saying what are you saying, are you not seeing that this time the Lord has come with his entire Ram Darbar.

Anand said that this time I did not cook the food, rather I told him that you should cook your own food as much as you want.  Now they are offering bhog after preparing their own food, Guru ji's eyes were filled with tears after hearing this.


Guru ji said that I am very sinful that's why God is not visible to me, and tears started flowing from his eyes.  Hearing this, Anand said to God, O Lord, why are you not visible to my Guru ji, he worships you so regularly.  I am a fool, I neither know the method of worship, nor am I knowledgeable.

He started praying to Lord Shri Ram that please give your darshan to my Guru ji.  Then God also gave his darshan to Anand's Guru ji, then Guru ji bowed down at the feet of God and said, O Lord, I have been worshiping you for so many years, but you did not give me darshan, what crime do I commit?  happened, please tell me.

Then Lord Shri Ram said that you have been serving me considering me as an idol for so many years, but Anand called me knowing me to be true and selflessly, so I had to come.  I come running on the true call of my devotee, so I gave darshan to it, and accepted its enjoyment.

The lesson to be learned from this story is that God is only hungry for our feelings, He does not need anything else from us.  Because He loves us very much, so He wants us to love Him as much as He loves us, and call upon Him with sincerity, then He will come running to our one call.

गुरुवार, 25 मई 2023

निर्जला एकादशी व्रत कथा

निर्जला एकादशी की कथा कुछ इस प्रकार है, जो कि महाभारत से हमें ज्ञात होती है, कि सभी पांडव एकादशी के व्रत का पालन करते थे, वो भी निर्जला। किंतु भीम इस व्रत को नहीं रख पाते थे।
                 एक बार भीम ने व्यासदेव जी से पूछा कि वे भूखे नहीं रह सकते, वो दान कर सकते हैं, जप कर सकते हैं, भगवत कथा श्रवण कर सकते हैं , भक्ति और भगवान की विधि विधान से पूजा कर सकते हैं,लेकिन एक समय भी बिना भोजन किए बिना रहना उनके लिए संभव नहीं है।
                क्योंकि उनका एक और नाम है वृकोदर, वृक यानि अग्नि और उदर यानि पेट, तो उनके पेट में वृक नामक अग्नि है , जिसे शांत करने के लिए उन्हें अधिक भोजन चाहिए होता है।
                उनमें दस हजार हाथियों का बल है, और वे वैसे ही कार्य भी करते हैं, तो उन्हें वैसा भोजन भी चाहिए। वे वायु पुत्र हैं, इसलिए वे एकादशी व्रत को नहीं रख सकते।
                तब व्यासदेव जी ने उन्हें एकादशी के विषय में बताते हुए कहा, कि महीने में दो एकादशी आती है, और प्रत्येक व्यक्ति को इन दोनों का पालन करना चाहिए।
                उनकी ये बातें सुनकर भीम बोले असंभव, बहुत हुआ तो मैं साल में एक बार उपवास रख सकता हूं, इसलिए आप तो मुझे एक ऐसे व्रत के बारे में बताएं जिसे करके मेरा जीवन मंगलमय बन जाए।
                 भय से कांपते हुए भीम ने व्यासदेव जी से कहा कि, कृप्या आप मुझे ऐसे व्रत के बारे में कहें, जिससे कि मुझे सभी व्रतों का फल प्राप्त हो।
                 तब व्यासदेव ने ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी के बारे में बताते हुए उनसे कहा कि, इसके पालन से सभी एकादशियों के व्रत का फल प्राप्त हो जाता है,किंतु इसमें जल भी नहीं पीना है।
                यह सुनकर भीम बहुत प्रसन्न हुए, और उन्होंने इस व्रत को विधि पूर्वक किया, और इसलिए इस एकादशी को भीमसेनी एकादशी, अथवा पांडव निर्जला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।
            इस दिन अधिक से अधिक भगवान के सुंदर लीलाओं का श्रवण करे, भगवद्गीता का पठन करें, और अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र का जप करें। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺🌺
               अगले दिन द्वादशी को स्नान आदि करके भगवान की पूजा करें, और फिर ब्राम्हणों को भोजन करवाएं, अथवा उन्हें अन्न दान करें। जिन्होंने निर्जला एकादशी किया हो वे पहले ब्राह्मणों को जल पिलाएंभोजन करवाएं, फिर स्वयं जल और अन्न ग्रहण करें।
             सभी बिना जल लिए नहीं रह सकते, अतः जिनकी जितनी क्षमता हो वो अपनी क्षमता के अनुसार जल,  फल, अथवा व्रत का और अन्य सामग्री लेकर व्रत रख सकते हैं। इस दिन अधिक से अधिक भगवान की भक्ति करें ,और भगवान के सुंदर नाम,रूप, गुण और लीला में अपने मन को लगाए रखें।


The story of Nirjala Ekadashi is something like this, which is known to us from Mahabharata, that all the Pandavas used to observe the fast of Ekadashi, that too Nirjala.  But Bhima could not keep this fast.

Once Bhima asked Vyasdev ji that he cannot starve, he can do charity, chant, listen to Bhagwat Katha, worship God with devotion and law, but without even a single time  It is not possible for them without food.

Because his another name is vrikodara, vrik means fire and udar means stomach, so there is a fire called vrik in his stomach, to calm which he needs more food.

They have the strength of ten thousand elephants, and they do the same work, so they need the same food.  He is the son of Vayu, so he cannot observe Ekadashi fast.

Then Vyasdev ji told him about Ekadashi and said that there are two Ekadashi in a month, and every person should observe both of them.

Hearing these words of his, Bhim said impossible, if enough is enough, I can fast once a year, so you tell me about such a fast by which my life will become auspicious.

Trembling with fear, Bhima said to Vyasdev ji, please tell me about such a fast, so that I can get the fruits of all the fasts.

Then Vyasdev told about Nirjala Ekadashi of Shukla Paksha of Jyeshtha month and told him that, by observing it one gets the fruits of fasting of all Ekadashis, but do not even drink water in it.

Bhima was very pleased to hear this, and he duly observed this fast, and hence this Ekadashi is also known as Bhimseni Ekadashi, or Pandava Nirjala Ekadashi.

On this day listen to the Lord's beautiful pastimes as much as possible, read the Bhagavad Gita, and chant the Hare Krishna mahamantra as much as possible.  Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺🌺


Next day worship God by taking bath etc., and then feed the Brahmins, or donate food to them.  Those who have performed Nirjala Ekadashi should first give water to the Brahmins and get them fed, then take water and food themselves.

Not everyone can live without water, so those who have the capacity can keep the fast by taking water, or fruits, and other ingredients of the fast according to their ability.  Do devotion to God more and more on this day, and keep your mind engaged in the beautiful name, form, qualities and pastimes of God.


                      

शनिवार, 13 मई 2023

अपरा एकादशी व्रत कथा


एक बार युधिष्ठिर महाराज ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा कि,भगवान ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी का क्या नाम है, और उसका माहात्म्य क्या है, कृपा करके आप मुझे बताएं।
                  तब भगवान श्री कृष्ण ने कहा की हे राजन,यह एकादशी अपरा तथा अचला दो नामों से जानी जाती है। पुराणों के अनुसार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी अपरा एकादशी है, क्योंकि यह अपार धन देने वाली एकादशी है।
                 जो मनुष्य इस व्रत को करते हैं, वे संसार में प्रसिद्ध हो जाते हैं। अपरा एकादशी के व्रत के प्रभाव से, ब्रम्ह हत्या, भूत योनी, दूसरे की निंदा आदि के सब पाप नष्ट हो जाते हैं।
                इस व्रत के करने से पर स्त्री गमन, झूठी गवाही देना, झूठ बोलना, झूठे शास्त्र पढ़ना या बनाना, झूठा ज्योतिषी बनना, तथा झूठा वैद्य बनना आदि सब पाप नष्ट हो जाते हैं।
               जो क्षत्रिय युद्ध से भाग जाए वे नरकगामी होते हैं,किंतु अपरा एकादशी के व्रत को करने से वे भी स्वर्ग को प्राप्त होते हैं। जो शिष्य गुरु से शिक्षा ग्रहण तो करते हैं,किंतु उनकी निंदा करते हैं वे अवश्य ही नर्क में जाते हैं, लेकिन अपरा एकादशी व्रत को करने से वे भी इस पाप से मुक्त हो जाते हैं।
                  जो फल पुष्कर में कार्तिक पूर्णिमा को स्नान करने से, या गंगा तट पर पितरों को पिंडदान करने से प्राप्त होता है, वही फल अपरा एकादशी का व्रत करने से प्राप्त होता है।
                 प्रयागराज के स्नान से, शिवरात्रि का व्रत करने से, सिंह राषि वालों को बृहस्पति के दिन गोमती नदी के स्नान से, कुंभ में केदारनाथ के दर्शन से, सूर्य ग्रहण में कुरुक्षेत्र के स्नान से, स्वर्ण दान करने से या अर्धप्रसूता गौदान से जो फल प्राप्त होता है, वही फल अपरा एकादशी के व्रत को करने से प्राप्त होता है।
               यह एकादशी व्रत पाप रूपी वृक्ष को काटने के लिए एक कुल्हारी है, पाप रूपी इंधन को जलाने के लिए अग्नि, पाप रूपी अंधकार को मिटाने के लिए सूर्य के समान,तथा मृगों को मारने के लिए सिंह के समान है।
                 अतः मनुष्य को पापों से डरते हुए, इस व्रत को अवश्य ही करना चाहिए। अपरा एकादशी का व्रत तथा भगवान विष्णु की पूजा करने से मनुष्य , सब पापों से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को चला जाता है।
               इसकी कथा कुछ इस प्रकार है।प्राचीन काल में महिध्वज नामक एक धर्मात्मा राजा था। उसका छोटा भाई वज्रध्वज बड़ा ही क्रूर, अधर्मी,तथा अन्यायी था। वह अपने बड़े भाई से द्वेष रखता था।
               उस पापी ने एक दिन रात्रि में अपने बड़े भाई की हत्या करके , उसके शरीर को एक जंगली पीपल के नीचे गाड़ दिया। इस अकाल मृत्यु के कारण वह राजा उसी पीपल के पेड़ पर, प्रेत बनकर रहने लगा, और अनेक प्रकार के उत्पात करने लगा।
                 एक दिन अचानक धौम्य नामक ऋषि उधर से गुजरे,   उन्होंने उस प्रेत को देखा, और अपने तपोबल से उसके अतीत को जान लिया। तब अपने तपोबल से प्रेत उत्पात का कारण समझा।
              ऋषि ने प्रसन्न होकर उस प्रेत को पीपल के पेड़ से उतारा,तथा उसे परलोक विद्या का उपदेश दिया। संत और ऋषि तो होते ही दयालु हैं, और अपने इसी दयालु स्वभाव के कारण ऋषि ने राजा की प्रेत योनि से मुक्ति के लिए स्वयं अपरा एकादशी का व्रत किया, और उसे प्रेत योनि से छुटकारा दिलाने के लिए उस एकादशी व्रत का सारा पुण्य उस प्रेत को अर्पित कर दिया ।
               इस व्रत के पुण्य के प्रभाव से राजा की प्रेत योनि से मुक्ति हो गई, और राजा उस ऋषि को धन्यवाद देता हुआ दिव्य देह धारण कर पुष्पक विमान में बैठ कर स्वर्ग को चला गया।
          एकादशी के दिन हम सभी को अधिक से अधिक भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण, कीर्तन, और श्रीमद् भागवतम का पठन करना चाहिए। इस दिन ज्यादा से ज्यादा हरे कृष्ण महामंत्र का जप करना चाहिए, कम से कम सोलह अथवा पच्चीस माला तो सभी को अवश्य ही करना चाहिए।
         
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇

Once Yudhishthir Maharaj asked Lord Shri Krishna, what is the name of Lord Jyestha Krishna Ekadashi, and what is its greatness, please tell me.

Then Lord Shri Krishna said that O Rajan, this Ekadashi is known by two names Apara and Achala.  According to Puranas, the Ekadashi of Jyestha Krishna Paksha is Apara Ekadashi, because it is the Ekadashi that gives immense wealth.

The people who observe this fast become famous in the world.  With the effect of fasting on Apara Ekadashi, all the sins of killing Brahma, ghost vagina, condemnation of others etc. are destroyed.

By observing this fast, all the sins of adultery, giving false testimony, telling lies, reading or making false scriptures, becoming a false astrologer, and becoming a false doctor etc. are destroyed.

Those Kshatriyas who run away from the war go to hell, but by observing the fast of Apara Ekadashi, they also get heaven.  Those disciples who take education from the Guru, but condemn him, they definitely go to hell, but by observing Apara Ekadashi fast, they also get free from this sin.

The fruit that is obtained by bathing in Pushkar on Kartik Purnima, or by offering Pind Daan to ancestors on the banks of the Ganges, the same fruit is obtained by fasting on Apara Ekadashi.

The fruits obtained by bathing in Prayagraj, fasting on Shivratri, bathing in Gomti river in Jupiter of Leo sign, visiting Kedarnath in Kumbh, bathing in Kurukshetra during solar eclipse, donating gold or donating semi-fertile cows  The same result is obtained by observing Apara Ekadashi fast.

This Ekadashi fast is like an ax to cut the tree of sin, fire to burn the fuel of sin, sun to dispel the darkness of sin, and lion to kill deer.

Therefore, a man must observe this fast fearing sins.  By fasting on Apara Ekadashi and worshiping Lord Vishnu, a man gets rid of all sins and goes to Vishnu Lok.

Its story is something like this. In ancient times there was a pious king named Mahidhwaj.  His younger brother Vajradhwaj was very cruel, unrighteous, and unjust.  He used to hate his elder brother.

That sinner killed his elder brother one night and buried his body under a wild peepal tree.  Due to this untimely death, that king started living on the same Peepal tree as a ghost, and started doing many kinds of mischief.

One day suddenly a sage named Dhaumya happened to pass by, he saw that ghost, and with his penance came to know his past.  Then, with the power of his penance, he understood the reason for the mischief.

The sage was pleased and removed that ghost from the Peepal tree, and taught him the knowledge of the other world.  Saints and Rishis are kind in nature, and because of their kind nature, the Rishi himself fasted on Apara Ekadashi to get rid of the evil spirits of the king, and to get rid of the ghosts, all the virtues of that Ekadashi fast were transferred to the ghost.  Dedicated to

Due to the virtue of this fast, the king was freed from the ghostly vagina, and the king thanked that sage and wearing a divine body, went to heaven sitting in the Pushpak Vimana.

On the day of Ekadashi, we all should listen to the beautiful pastimes of the Lord, chant, and read Srimad Bhagavatam as much as possible.  Hare Krishna Mahamantra should be chanted as much as possible on this day, at least sixteen or twenty five rounds should be done by everyone.

  Hare Krishna hare Krishna Krishna Krishna hare hare hare Ram hare Ram Ram Ram hare hare 🙏 🙏 🙏 🙏 
                

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...