मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

मोहिनी एकादशी व्रत कथा

एक बार युधिष्ठिर महाराज ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा कि हे भगवन कृपया  आप मुझे वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के माहात्म्य के बारे में बताएं।
                   तब भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि एक बार भगवान श्री राम ने वशिष्ट मुनि  से ऐसे व्रत के बारे में पूछा जिससे समस्त पापों का नाश होता हो।
                तब वशिष्ट मुनि ने कहा कि यद्यपि आपका नाम  स्मरण करने से  ही मनुष्य पवित्र और शुद्ध हो जाता है, तो भी लोक हित में यह प्रश्न अच्छा है।
             वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में जो एकादशी आती है, उसका नाम मोहिनी एकादशी है। इसकी कथा इस प्रकार है, सरस्वती नदी के रमणीय तट पर भद्रावती नामक एक सुन्दर नगरी थी।
              वहां ध्रीतिमान नामक राजा जो चंद्र वंश में उत्पन्न और सत्यवादी थे, राज्य करते थे उसी नगर में एक वैश्य रहता था, जो धन धान्य से परिपूर्ण और समृद्धशाली था।
            उसका नाम धनपाल था। वह सदा पुण्य कर्म में ही लगा रहता था। दूसरों के लिए कुंआ, मठ, बगीचा,पोखरा और घर बनवाया करता था।
              भगवान विष्णु की भक्ति में उसका हार्दिक अनुराग था। उसके पांच पुत्र थे,शुमना, ध्रीतिमान,मेधावी, शुकृत तथा धृष्ट बुद्धि। धृष्टबुद्धि पांचवां पुत्र था, वह सदा बड़े बड़े पापों में संलग्न रहता। जुए आदि व्यसनों में उसकी बड़ी आसक्ति थी।
                वह वैश्याओं से मिलने के लिए लालायित रहता, और अन्याय के मार्ग पर चलकर पिता का धन बरबाद करता था। एक दिन उसके पिता ने तंग आकर उसे घर से निकाल दिया , और वह दर दर भटकने लगा।
                 इसी प्रकार भटकते हुए , भूख प्यास से व्याकुल होकर वह महर्षि कौण्डण्य के आश्रम में जा पहुंचा। दुख से पीड़ित वह महर्षि कौण्डण्य के पास गया और हाथ जोड़कर बोला कि हे ब्राह्मण कृप्या आप मुझे कोई ऐसा व्रत बताएं, जिसके पुण्य प्रभाव से मेरी मुक्ति हो।
                ऋषि बोले कि तुम वैशाख शुक्ल पक्ष में आने वाली मोहिनी एकादशी का व्रत करो, इसके करने से प्राणियों के अनेक जन्म के किए हुए मेरु पर्वत जैसे महा पाप भी नष्ट हो जाते हैं।
               
              तब उसने कौण्डण्य ऋषि के कहे अनुसार विधि पूर्वक मोहिनी एकादशी का व्रत किया, इस व्रत के करने से वह निष्पाप हो गया, और दिव्य देह धारण कर गरुड़ पर आरूढ़ होकर वह श्री विष्णु धाम को चला गया।
               इस प्रकार यह मोहिनी एकादशी का व्रत बहुत उत्तम है, इसके पढ़ने और सुनने से सहस्त्र गौदान का फल प्राप्त होता है। यह तिथि सब पापों को हरने वाली और उत्तम है।
             एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान के पवित्र नामों का श्रवण और कीर्तन करना चाहिए। इस दिन हरे कृष्ण महामंत्र का कम से कम सोलह अथवा पच्चीस माला का जप सभी को अवश्य करना चाहिए। एकादशी के दिन श्रीमद् भगवद्गीता और श्रीमद्भागवतम् जैसे ग्रंथों का पठन करना चाहिए।

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇


Once Yudhishthira Maharaj asked Lord Shri Krishna that O Lord please tell me about the greatness of Ekadashi of Shukla Paksha of Vaishakh month.

Then Lord Shri Krishna said that once Lord Shri Ram asked Vashisht Muni about such a fast which destroys all sins.

Then Vashisht Muni said that although a man becomes pure and pure by remembering your name, yet this question is good in public interest.

The Ekadashi that falls in the Shukla Paksha of Vaishakh month is named Mohini Ekadashi.  Its story is as follows, there was a beautiful city named Bhadravati on the delightful banks of Saraswati river.

A king named Dhritiman, who was born in the lunar dynasty and was truthful, ruled there. In the same city lived a Vaishya, who was full of wealth and prosperous.

His name was Dhanpal.  He was always engaged in virtuous deeds.  He used to build wells, monasteries, gardens, ponds and houses for others.

He had heartfelt affection in the devotion of Lord Vishnu.  He had five sons, Shumana, Dhritiman, Medhavi, Shukrit and Dhrishta Buddhi.  Dhrishtabuddhi was the fifth son, he was always involved in big sins.  He had a great attachment to gambling etc. addictions.

He longed to meet courtesans, and wasted his father's wealth by following the path of injustice.  One day his father got fed up and threw him out of the house, and he started wandering door to door.

Wandering like this, distraught with hunger and thirst, he reached Maharishi Kaundanya's hermitage.  Suffering from grief, he went to Maharishi Kaundanya and said with folded hands, O Brahmin, please tell me such a fast, whose virtuous effect can liberate me.


The sage said that you fast on Mohini Ekadashi which falls in Vaishakh Shukla Paksha, by doing this even great sins like Mount Meru, committed by many births of the living beings, are destroyed.

Then according to the advice of Rishi Kaundanya, he observed the fast of Mohini Ekadashi, by observing this fast, he became sinless, and wearing a divine body, mounted on Garuda, he went to Shri Vishnu Dham.

In this way, this fast of Mohini Ekadashi is very good, by reading and listening to it one gets the fruit of Sahastra Gaudan.  This date is the best to defeat all sins.

On the day of Ekadashi one should listen and chant the holy names of the Lord more and more.  On this day at least sixteen or twenty five rounds of Hare Krishna Mahamantra should be chanted.  

On the day of Ekadashi one should read texts like Shrimad Bhagavadgita and Shrimad Bhagwatam

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna hare Hare hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

वरुथिनी एकादशी व्रत कथा

वैषाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह एकादशी आम तौर पर चैत्र या वैषाख के महीने में आती है ।
                     यह सबसे शुद्ध तथा कल्याणकारी एकादशी है। इस व्रत को रखने वाले व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। जो व्यक्ति इस व्रत को करता है वह सदैव प्रसन्न रहता है, और उसे सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
                  इस दिन जरूरतमंदों को दान देने से करोड़ों वर्ष तक ध्याममग्न होकर तपस्या करने का फल प्राप्त होता है। इस एकादशी को करने से दुखी व्यक्ति को सुख की प्राप्ति होती है।
               सूर्य ग्रहण के समय स्वर्ण दान करने से जिस फल की प्राप्ति होती है, वही फल इस व्रत को करने से प्राप्त होता है। शास्त्रों में कहा गया है कि इस व्रत को करने से मनुष्य को हाथी के दान, और भूमी के दान करने से भी अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

                   सभी दानों में सबसे उत्तम तिलों का दान कहा गया है, तिल दान से श्रेष्ठ स्वर्ण दान कहा गया है, और स्वर्ण दान से भी अधिक महत्व है अन्न दान का, और इन सभी से अधिक शुभ इस एकादशी के माहात्म्य को कहा गया है।
                   
                भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं कहा है कि जो भक्त श्री विष्णु में मन को  श्रद्धा पूर्वक इस एकादशी का व्रत रखता है, उसे दस हजार वर्ष तक तपस्या करने का पुण्य फल प्राप्त होता है।
              वरुथिनी एकादशी के व्रत से दानों में उत्तम दान जिसे कन्या दान कहा गया है , उसका फल प्राप्त होता है। भगवान श्री कृष्ण ये भी कहते हैं कि, पृथ्वी पर मनुष्य का लेखा जोखा रखने वाले चित्रगुप्त जी भी इस एकादशी व्रत के पुण्य को लिखने में असमर्थ हैं।
               यदि पापी से पापी व्यक्ति भी इस व्रत को करे तो उसके पाप करने की प्रवृति नष्ट हो जाती है, और वह स्वर्ग का अधिकारी बन जाता है। इस व्रत के माहात्म्य को लिखना, या बताना संभव नहीं है।
                भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि जो व्यक्ति इस एकादशी के माहात्म्य को  पढ़ता है या सुनता है उसे एक हजार गाय दान करने का फल प्राप्त होता है, और इस जीवन के पश्चात उसे वैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है।
                   हम सभी को भगवान की प्रसन्नता के लिए इस व्रत को अवश्य ही करना चाहिए। इस दिन अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र का जप करना चाहिए, और श्रीमद भगवद्गीता के श्लोकों का पठन करना चाहिए।
                एकादशी के दिन भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण और कीर्तन करना चाहिए।
                हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇
                 

Ekadashi of Krishna Paksha of Vaishakh month is known as Varuthini Ekadashi.  This Ekadashi usually falls in the month of Chaitra or Vaishakh.

This is the most pure and welfare Ekadashi.  All the sins of the person observing this fast are destroyed.  The person who observes this fast is always happy, and he gets good luck.

By donating to the needy on this day, one gets the result of meditating and doing penance for crores of years.  By observing this Ekadashi, a sad person gets happiness.

The fruit that is obtained by donating gold at the time of solar eclipse, the same fruit is obtained by observing this fast.  It is said in the scriptures that by observing this fast, a man gets more auspicious fruits than donating an elephant and donating land.

Donation of sesame seeds is said to be the best of all donations, gold donation is said to be better than sesame donation, and food donation is more important than gold donation, and the greatness of this Ekadashi is said to be more auspicious than all these.


Lord Shri Krishna himself has said that the devotee who observes the fast of this Ekadashi with devotion in Shri Vishnu, gets the virtuous fruit of doing penance for ten thousand years.

By fasting on Varuthini Ekadashi, the best donation among donations, which is called Kanya Daan, is rewarded.  Lord Shri Krishna also says that even Chitragupt ji, who keeps the account of human beings on earth, is unable to write the virtue of this Ekadashi fast.

If even the most sinful person observes this fast, then his tendency to commit sins is destroyed, and he becomes entitled to heaven.  It is not possible to write or tell the greatness of this fast.

Lord Shri Krishna says that the person who reads or listens to the greatness of this Ekadashi gets the fruit of donating one thousand cows, and after this life he attains Vaikunth Lok.

We all must observe this fast for the pleasure of God.  One should chant the Hare Krishna mahamantra more and more on this day, and recite the verses of Srimad Bhagavad Gita.

On the day of Ekadashi, the beautiful pastimes of God should be heard and sung.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️🙇🙇🙇🙇

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

हरि से बड़ा हरि का नाम(रामायण से लिया गया बहुत ही सुंदर प्रसंग)

सेतुबंध के समय जब नल-  नील , हनुमान जी आदि सभी रामभक्त पत्थरों पर राम नाम लिख कर उसे समुद्र में फेंकते तो वे पत्थर डूबने के बजाय समुद्र में तैरने लगते थे।
                  उस समय भगवान श्री राम एक तरफ खड़े होकर सब कुछ देख रहे थे, और वे यह देख कर आश्चर्य चकित थे कि जब पत्थर समुद्र में फेंके जाते तो वे तैरने लगते थे।
               तब मन ही मन उन्होंने सोचा कि यदि इन पत्थरों पर मेरा नाम लिखने मात्र से ये तैर रहे हैं, तो जब मैं स्वयं इन्हें फेकूंगा तब भी ये अवश्य ही तैरेंगे? अब प्रभु श्री राम ने एक बड़ा पत्थर उठाया और उसे समुद्र में फेंक दिया, परंतु यह क्या , वह पत्थर तो समुद्र में डूब गया।
              पुनः उन्होंने दूसरा पत्थर फेंका, परंतु इस बार भी विफल हुए, और फिर से पत्थर समुद्र में डूब गया। ऐसी स्थिति में श्री राम सोच रहे थे कि, मुझमें और मेरे नाम में तो कोई अंतर नहीं है, तो फिर मेरे द्वारा फेंकने पर ये पत्थर तैर क्यों नहीं रहे? इस तरह वे गंभीर चिंतन में मग्न हो गए।
              वहीं निकट में हनुमान जी गुप्त रूप से अपने प्राण प्रिय प्रभु को एकटक निहार रहे थे। प्रभु श्री राम के मनोभाव को जानकर वे उनके आगे आए और श्री राम को उनके मन में चल रहे प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहने लगे, हे प्रभु जब हम पत्थर पर राम नाम लिखते हैं तो आपका संग निरंतर उस पत्थर को प्राप्त होता है, और जब तक पत्थर में राम नाम का जुड़ाव है, तब तक वह निश्चित रूप से तैरता रहेगा।
                परंतु जब आप पत्थर को फेंकते हैं, तब आप उस पत्थर को त्याग रहे हैं, और एक बार जब आप किसी वस्तु को त्याग देते हैं, तो वह भला कैसे तैर सकती है? इस प्रकार इस प्रसंग से यह सिद्ध होता है कि नाम की महिमा नामी से अधिक होता है।
             सिया वर रामचंद्र जी की जय 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️
       

At the time of Setubandh, when all the devotees of Ram, Nal-Neel, Hanuman ji etc., after writing the name of Ram on the stones, threw them into the sea, instead of drowning, those stones used to float in the sea.

At that time Lord Shri Ram was standing on one side watching everything, and he was amazed to see that when stones were thrown into the ocean, they started floating.

Then he thought in his mind that if these stones are floating just by writing my name on them, then they will definitely float even when I throw them myself?  Now Lord Shri Ram picked up a big stone and threw it into the sea, but what is this, that stone drowned in the sea.

Again he threw another stone, but this time also failed, and again the stone sank into the sea.  In such a situation Shri Ram was thinking that, there is no difference between me and my name, then why these stones are not floating when I throw them?  In this way he got engrossed in deep contemplation.

And nearby, Hanuman ji was secretly staring at his beloved Lord.  Knowing Lord Shri Ram's mood, he came in front of him and answered Shri Ram's questions running in his mind, saying, O Lord, when we write the name of Ram on a stone, that stone receives your company continuously, and  As long as the name Ram is attached to the stone, it will surely float.

But when you throw a stone, you are throwing the stone, and once you throw something, how can it float?  In this way, it is proved from this context that the glory of the name is greater than that of the famous.

Siya Var Ramchandra ji ki jai 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

शुक्रवार, 31 मार्च 2023

कामदा एकादशी व्रत कथा

कामदा एकादशी जिसे फलदा एकादशी भी कहते हैं, भगवान श्री विष्णु का उत्तम व्रत कहा गया है। इस व्रत के पुण्य से जीवात्मा को पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है।यह एकादशी कष्टों का निवारण करने वाली, और मनोनुकूल फल देने के कारण फलदा ,तथा कामना पूर्ण होने के कारण कामदा कही जाती है।
                एक समय की बात है धर्मराज युधिष्ठिर कहने लगे कि हे भगवन मैं आपको कोटि कोटि प्रणाम करता हूं, अब आप कृपा करके चैत्र शुक्ल एकादशी का महात्म मुझसे कहिए।
                 यह सुनकर भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि हे धर्मराज यही प्रश्न एक समय राजा दिलीप ने अपने गुरु वशिष्ट जी से किया था, और जो समाधान उन्होंने किया वो सब मैं तुमसे कहता हूं।
               प्राचीन काल में रत्नपुर नामक एक नगर था, वहां पर अनेक ऐश्वर्यों से युक्त पुंडरीक नामक एक राजा राज्य करता था। रत्नपुर में अनेक, अप्सराएं, किन्नर तथा गंधर्व वास करते थे।
               उनमें से एक जगह ललिता और ललित नाम के पति पत्नी अत्यंत वैभवशाली घर में निवास करते थे। उन दोनों में अत्यंत प्रेम था, कुछ समय के लिए भी एक दूसरे से अलग होकर दोनों अत्यंत व्याकुल हो जाते थे।
                 एक दिन पुंडरीक की सभा में अन्य गंधर्वों सहित ललित भी गान कर  था। गाते गाते उसको अपनी पत्नी ललिता का ध्यान आ गया और उसका स्वर भंग होने के कारण गाने का स्वरूप ही बिगड़ गया।
                  ललित के मन के भाव को जान कर कारकोट नामक नाग ने पद भंग होने का कारण राजा से कह दिया। तब पुंडरीक ने अत्यंत क्रोध में आकर कहा कि तू मेरे सामने गाता हुआ अपने स्त्री का स्मरण कर रहा है, अतः तू कच्चा मांस, और मनुष्यों को खाने वाला विशालकाय नरभक्षी राक्षस बनकर अपने किए कर्म का फल भोग।
                 पुंडरीक के श्राप से ललित उसी समय एक विशालकाय राक्षस बन गया। उसका मुख अत्यंत भयंकर हो गया, तथा उसके मुख से अग्नि भी निकलने लगी।
                  उसकी नाक पर्वत की कंदरा के समान विशाल हो गई। गर्दन पर्वत के समान लगने लगी, सिर के बाल पर्वतों पर खड़े हुए वृक्षों के समान लगने लगे, तथा भुजाएं अत्यंत लंबी हो गई।
              इस प्रकार राक्षस होकर वह अनेक प्रकार के दुख और यातनाएं भोगने लगा। जब उसकी पत्नी ललिता को इस बात का पता चला तो उसे बहुत दुख हुआ। वह अपने पति के उद्धार का मार्ग सोचने लगी।
              वह राक्षस अनेक प्रकार के दुख को सहता हुआ घने वन में रहने लगा। उसकी स्त्री उसके पीछे पीछे जाती, और विलाप करते रहती। एक बार ललिता अपने पति के पीछे पीछे चलती हुई विंध्याचल पर्वत पर पहुंच गई,जहां पर श्रृंगी ऋषि का आश्रम था।
               ललिता शीघ्र ही श्रृंगी ऋषि के आश्रम गई और वहां जाकर अत्यंत ही विनम्र भाव से उनसे प्रार्थना करने लगी। उसे देख कर श्रृंगी ऋषि बोले कि हे पुत्री तुम कौन हो और यहां किस उद्देश्य से आई हो।
              ललिता बोली कि हे मुनि मेरा नाम ललिता है, और मेरा पति राजा पुंडरीक के श्राप से एक विशालकाय राक्षस बन गया है, इस बात से मेरा मन बहुत दुखी है, कृप्या आप मुझे अपने पति के उद्धार का कोई उपाय बताएं।
                श्रृंगी ऋषि बोले कि हे गंधर्व कन्या अब चैत्र शुक्ल एकादशी आने वाली है, जिसका नाम कामदा एकादशी है। इस व्रत को करने से मनुष्य के सभी कार्य सिद्ध होते हैं, यदि तू कामदा एकादशी का व्रत कर उसके पुण्य को अपने पति को देगी तो तेरा पति शीघ्र ही राक्षस योनि से मुक्त हो जाएगा, और राजा का श्राप भी समाप्त हो जाएगा।
             मुनि के वचन को सुनकर ललिता ने कामदा एकादशी का व्रत किया, और द्वादशी के दिन ब्राह्मणों के सामने अपने व्रत का फल अपने पति को देती हुई भगवान से इस प्रकार प्रार्थना करने लगी कि हे प्रभु मैंने जो यह एकादशी का व्रत किया है इसका फल मेरे पति को प्राप्त हो जाए, जिससे वह राक्षस योनि से मुक्त हो जाएं।
              एकादशी का फल अपने पति को देते ही उसका पति राक्षस योनि से मुक्त होकर अपने पहले के स्वरूप को प्राप्त हुआ, और अनेक सुंदर वस्त्र धारण कर अपनी पत्नी ललिता के साथ विहार करने लगा।
               उसके पश्चात वे दोनों विमान में बैठ कर स्वर्ग लोक को चले गए। वशिष्ट मुनि कहने लगे कि हे राजन इस व्रत को विधि पूर्वक करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं, तथा राक्षस आदि की भी योनि छूट जाती है। संसार में इसके बराबर कोई दूसरा और व्रत नहीं है।
              इसकी कथा पढ़ने या सुनने से वाजपेई यज्ञ का फल प्राप्त होता है। वास्तव में हर एकादशी का पुण्य अपार है, एकादशी का व्रत करने से मनुष्य  पापों से मुक्त होकर भव सागर से तर जाते हैं।
              एकादशी के दिन अधिक से अधिक भगवान की सुंदर लीलाओं का श्रवण और कीर्तन करना चाहिए। सभी को अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र का जप करना चाहिए। इस दिन कम से कम सोलह अथवा पच्चीस माला का जप सबको करना चाहिए।
          हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️
            

Kamda Ekadashi, also known as Falda Ekadashi, has been called the best fast of Lord Shri Vishnu.  Due to the virtue of this fast, the soul gets freedom from sinful deeds. This Ekadashi is called the remover of sufferings, and because of giving favorable results, and because of fulfillment of wishes, it is called Kamada.

Once upon a time, Dharmaraj Yudhishthir started saying that O God, I bow down to you, now please tell me the greatness of Chaitra Shukla Ekadashi.

Hearing this, Lord Shri Krishna said that O King of Dharma, this question was once asked by King Dilip to his Guru Vashisht ji, and I tell you all the solutions he gave.

In ancient times, there was a city named Ratnapur, where a king named Pundarika ruled with many opulences.  Many Apsaras, Kinnars and Gandharvas used to live in Ratnapur.

In one of them, husband and wife named Lalita and Lalit lived in a very luxurious house.  They both had a lot of love, even for some time apart from each other, both used to get very upset.

               One day Lalit along with other Gandharvas was singing in Pundarika's assembly.  While singing, he got the attention of his wife Lalita and due to her loss of voice, the form of the song got spoiled.

Knowing the feelings of Lalit, a snake named Karkot told the king the reason for the dissolution of the post.  Then Pundarika got very angry and said that you are remembering your wife while singing in front of me, so you are reaping the fruits of your actions by becoming a giant cannibal monster who eats raw meat and humans.

Due to Pundarika's curse, Lalit at the same time became a giant demon.  His face became extremely fierce, and fire also started coming out of his mouth.

His nose became huge like a cave in the mountain.  The neck started looking like a mountain, the hair on the head looked like trees standing on mountains, and the arms became extremely long.

In this way, being a demon, he started suffering many kinds of sorrows and tortures.  When his wife Lalita came to know about this, she felt very sad.  She started thinking of the way to save her husband.

That demon started living in the dense forest after suffering many kinds of sorrows.  His wife followed him, and kept on lamenting.  Once Lalita, following her husband, reached Vindhyachal mountain, where Shringi Rishi's hermitage was located.

Lalita soon went to Shringi Rishi's ashram and started praying to him with utmost humility.  Seeing her, Shringi Rishi said, O daughter, who are you and for what purpose have you come here.

Lalita said that O Muni, my name is Lalita, and my heart is very sad because of the curse of King Pundarika, my husband has become a giant monster, please tell me some way to save my husband

                Shringi Rishi said that O Gandharva girl, now Chaitra Shukla Ekadashi is about to come, whose name is Kamda Ekadashi.  By observing this fast, all the works of a man are proved, if you fast on Kamada Ekadashi and give its virtue to your husband, then your husband will soon be free from the demonic vagina, and the king's curse will also end.

After listening to the sage's words, Lalita fasted on Kamada Ekadashi, and on the day of Dwadashi, while giving the fruit of her fast to her husband in front of Brahmins, she started praying to God in such a way that O Lord, I have observed this Ekadashi fast, I will get the fruits of this fast.  May the husband get it, so that he can be free from the demonic vagina.

As soon as she gave the fruit of Ekadashi to her husband, her husband got free from the demon vagina and got his earlier form, and wearing many beautiful clothes started walking with his wife Lalita.

After that they both went to heaven by sitting in the plane.  Vashisht Muni started saying that O Rajan, by observing this fast methodically, all sins are destroyed, and the vagina of demons etc. is also left.  There is no other fast equal to this in the world.

By reading or listening to its story, the fruit of Vajpayee Yagya is obtained.  In fact, the virtue of every Ekadashi is immense, by fasting on Ekadashi, humans get free from sins and cross the ocean of life.

On the day of Ekadashi, listening and chanting of God's beautiful pastimes should be done as much as possible.  Everyone should chant the Hare Krishna Mahamantra more and more.  Everyone should chant at least 16 or 25 rounds on this day.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️


गुरुवार, 30 मार्च 2023

क्या हुआ जब एक सास ने अपनी बहु से कहा कि जब तक लड्डू गोपाल मुस्कुराएं नहीं तब तक उन्हें भोग नहीं लगाना(एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी)

एक महिला थी जो लड्डू गोपाल की बहुत सेवा करती थी वो सुबह शाम उन्हें भोग लगाती, उनसे बातें करती। वो अपने लड्डू गोपाल से बहुत प्यार करती थी।
                  उस महिला का एक बेटा था, जो कि अब शादी के लायक हो गया था। उस महिला ने अपने बेटे की शादी कर दी, और घर में नई नई बहु आई।
                 अब उस महिला को लगा कि अब मेरे बेटे की शादी करके मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली, अब मुझे तीर्थ यात्रा पर जाना चाहिए।
                बस उसे एक बाद की चिंता होने लगी कि मेरे तीर्थ यात्रा पर जाने के बाद मेरे लड्डू गोपाल की सेवा कैसे होगी?, तो उसने अपनी बहु से पूछा कि बहु मैं तीर्थ यात्रा पर जाऊंगी, मेरे वापस लौट कर आने तक  क्या तुम मेरे लड्डू गोपाल की सेवा करोगी?
               बहु ने खुश होकर कहा कि हां मां जी मैं आपके लौट कर आने तक लड्डू गोपाल की सेवा जरूर करूंगी। सास ने कहा तो ठीक है सुन सुबह तुम नहा धो कर लड्डू गोपाल को अच्छे से नहा धो देना, उनका अच्छे से श्रृंगार कर के,उन्हें बांसुरी धारण करवा कर उन्हें सुंदर वस्त्र पहना कर, फिर उन्हें दर्पण दिखाना, और दर्पण दिखाने के बाद जब वो मुस्कुराने लगे तब उन्हें भोग लगाना।
             बहु ने कहा ठीक है मां जी आप निश्चिंत होकर जाएं, आपने जैसे कहा है मैं वैसे ही लडडू गोपाल की सेवा करूंगी। सास तीर्थ यात्रा पर चली गई। अब सुबह जल्दी उठ कर स्नान आदि करके फिर लडडू गोपाल को स्नान करवा कर, उन्हें सुंदर वस्त्र पहना कर, उनका अच्छे से श्रृंगार किया, और फिर उन्हें दर्पण दिखाया लेकिन दर्पण दिखाने पर लडडू गोपाल नहीं मुस्कुराए।
             बहु ने सोचा कि शायद लडडू गोपाल को मैंने अच्छे से श्रृंगार नहीं किया, इसलिए वो दर्पण दिखाने पर नहीं मुस्कुराए, ऐसा सोच कर उसने फिर से लडडू गोपाल को नहलाया, उन्हें सुंदर वस्त्र पहना कर उनका श्रृंगार किया, और फिर से उन्हें दर्पण दिखाया, लेकिन लडडू गोपाल फिर भी नहीं मुस्कुराए।
              अब वो बहुत परेशान हो गई, उसने फिर से उन्हें स्नान कराया, सुंदर वस्त्र पहनाया, उनका श्रृंगार किया और उन्हें दर्पण दिखाया, पर फिर भी लडडू गोपाल नहीं मुस्कुराए। जब उसने कई बार ऐसा किया तो अब जब उसने श्रृंगार करके लडडू गोपाल को दर्पण दिखाया तो लडडू गोपाल मुस्कुराने लगे ।
           भगवान को ऐसे मुस्कुराता हुआ देख कर वो बहुत खुश हुई, और फिर उसने उन्हें लाड प्यार करके फिर उन्हें भोग लगाया। जब तक उसकी सास वापस आई, बहु रोज सुबह जल्दी उठकर लडडू गोपाल की सेवा बहुत प्यार से करने लगी, अब तो जब वो लड्डू गोपाल को नहा कर उनका श्रृंगार करके उन्हें दर्पण दिखाती तो वो दर्पण देखते ही मुस्कुरा देते, और वो बहुत खुश होकर उन्हें गले लगा कर उन्हें प्यार करती, और फिर प्रेम से उन्हें भोग लगाती।
               जब सास तीर्थ से लौट कर आई तो उसने बहु से पूछा, कि बहु मेरे यहां नहीं रहने पर तुमने लडडू गोपाल की सेवा अच्छे से किया न, बहु ने कहा कि हां मां जी मैंने जैसे आपने बताया था, ठीक वैसे ही लडडू गोपाल की सेवा की।
              सास ने कहा कि अब मैं आ गई हूं तो अब तुम मत करना लडडू गोपाल की सेवा, अब मैं खुद उनकी सेवा करूंगी। अब सास लडडू गोपाल को नहा कर उन्हें सुंदर वस्त्र पहना कर, उनका श्रृंगार करके उन्हें दर्पण दिखाया, और जब लड्डू गोपाल मुस्कुराए तो उनको भोग लगाया।
              जब रात में वो महिला सोई, तो भगवान उसके सपने में आकर उससे कहने लगे कि, अब से तुम मेरी सेवा मत करो, अब अपनी बहु को मेरी सेवा सौंप दो। ऐसा सुन कर वो महिला भगवान से कहने लगी कि आप ऐसा क्यों कह रहे हैं,? क्या आप मुझसे नाराज हैं,?
               वो कहने लगी कि मैं 20 वर्ष से आपकी सेवा कर रही हूं, क्या मुझसे कोई भूल हो गई, या मेरे सेवा में कोई कमी रह गई की आप मुझसे नाराज हो गए। भगवान ने कहा अरे नहीं तुमने तो वर्षों से मेरी सेवा बहुत प्रेम से किया है, तुम्हारे सेवा में कोई कमी नहीं है। मैं तुम्हारे सेवा से बहुत प्रसन्न हूं।
                  भगवान ने कहा कि तुम्हारी बहु मुझसे बहुत प्रेम करती है, मैं जब तक दर्पण देख कर मुस्कुराया नहीं तब तक वो बार बार मुझे नहाती रही, और जब मैं मुस्कुराने लगा तभी वो मुझसे लाड लगाकर फिर मुझे भोग लगाती थी। उसने मुझे मूर्ति समझ कर नहीं, बल्कि मैं सच में हूं ये जान कर मेरी सेवा की है, और मैं उसकी सेवा से बहुत प्रसन्न हूं। इसलिए तुम मेरी सेवा की जिम्मेदारी अब अपनी बहु पर सौंप दो।
               यही सपना देखते देखते ही वो महिला नींद से जागी, और जागते ही सीधे अपनी बहु से जाकर पूछा कि बेटा, जब मैं तीर्थ यात्रा पर गई थी तो तुमने लड्डू गोपाल की सेवा किस प्रकार से किया था। तब बहु ने कहा कि मां जी जैसे आपने कहा था मैंने ठीक उसी तरह से लड्डू गोपाल की सेवा की थी, जब तक लड्डू गोपाल दर्पण देखकर मुस्कुराते नहीं थे, तब तक मैं उन्हें भोग नहीं लगाती थी।
                  तब सास ने कहा कि बेटा तुमने लड्डू गोपाल की सेवा बहुत अच्छे से की थी, इसलिए अब से उनकी सेवा रोज तुम ही करोगी।
              इस कहानी से यही सीख मिलती है कि भगवान हमेशा भाव के भूखे होते हैं, उन्हें हमारी धन दौलत की कोई आवश्यकता नहीं होती है। प्रेम से अगर हम उन्हें एक पत्र भी अर्पण करते हैं तो वो हमारे प्रेम में खींचे चले आते हैं।
       
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

There was a woman who used to serve Laddu Gopal a lot, she would offer food to him in the morning and evening, talk to him.  She loved her Laddu Gopal a lot.

That woman had a son, who was now of marriageable age.  That woman got her son married, and a new daughter-in-law came to the house.

Now that woman felt that now I have fulfilled my responsibility by marrying my son, now I should go on pilgrimage.

Just after that he started worrying about how my Laddu Gopal will be served after I go on pilgrimage? So he asked his daughter-in-law that daughter-in-law I will go on pilgrimage till I come back, are you my Laddu Gopal  Will you serve?

The daughter-in-law happily said that yes mother, I will definitely serve Laddu Gopal till you return.  Mother-in-law said, okay listen, in the morning you take a bath and wash Laddu Gopal well, make him well, make him wear flute and dress him in beautiful clothes, then show him the mirror, and after showing the mirror when  When they started smiling, offer them bhog.

The daughter-in-law said, okay mother, you go without worry, I will serve Laddu Gopal as you have said.  Mother-in-law went on pilgrimage.  Now getting up early in the morning after taking bath etc., then got Laddu Gopal bathed, dressed him in beautiful clothes, made up him well, and then showed him the mirror but Laddu Gopal did not smile when shown the mirror.


The daughter-in-law thought that maybe I did not make up Laddu Gopal well, so he did not smile when shown the mirror, thinking that she bathed Laddu Gopal again, dressed him in beautiful clothes and made him up, and again showed him the mirror,  But Laddu Gopal still did not smile.

Now she got very upset, she again got him bathed, dressed him in beautiful clothes, did his makeup and showed him the mirror, but still Laddu Gopal did not smile.  When he did this many times, now when he showed the mirror to Laddu Gopal after making up, Laddu Gopal started smiling.

She was very happy to see God smiling like this, and then she pampered him and then offered him food.  Until her mother-in-law returned, the daughter-in-law got up early in the morning and started serving Laddu Gopal with great love, now when she used to bathe Laddu Gopal and show him the mirror, he would smile as soon as he saw the mirror, and he would be very happy.  Hug them and love them, and then enjoy them with love.

When mother-in-law returned from pilgrimage, she asked daughter-in-law, did you serve Laddu Gopal well when daughter-in-law was not with me, daughter-in-law said yes mother, I served Laddu Gopal just like you told.  Did.

Mother-in-law said that now I have come, so now you do not serve Laddu Gopal, now I myself will serve him.  Now the mother-in-law bathed Laddu Gopal, dressed him in beautiful clothes, adorned him and showed him the mirror, and when Laddu Gopal smiled, she offered him bhog.

When that woman slept in the night, God appeared in her dream and said to her that, from now on you don't serve me, now hand over my service to your daughter-in-law.  Hearing this, the woman started saying to God, why are you saying this?  Are you angry with me?


    She started saying that I have been serving you for 20 years, did I make any mistake, or was there any shortcoming in my service that you got angry with me.  God said oh no, you have served me with great love for years, there is no shortage in your service.  I am very pleased with your service.

God said that your daughter-in-law loves me very much, until I smiled after seeing the mirror, she kept bathing me again and again, and when I started smiling, she used to pamper me and then indulge me.  He has served me not considering me as an idol, but knowing that I really am, and I am very pleased with his service.  That's why you hand over the responsibility of my service to your daughter-in-law.

Seeing this dream, the woman woke up from her sleep, and as soon as she woke up, went straight to her daughter-in-law and asked, son, how did you serve Laddu Gopal when I went on pilgrimage.  Then the daughter-in-law said that mother, I had served Laddu Gopal in the same way as you said, until Laddu Gopal smiled after seeing the mirror, I did not offer food to him.

Then the mother-in-law said that son, you had served Laddu Gopal very well, so from now on you will serve him daily.

The lesson to be learned from this story is that God is always hungry for feelings, He has no need for our wealth.  If we offer even a letter to them with love, then they keep getting pulled in our love.  

          Hare Krishna hare Krishna Krishna Krishna hare hare hare Ram hare Ram Ram Ram hare hare 🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺❤️❤️❤️❤️

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...