It is rightly said that he has the same effect on his life as he thinks. The more we keep our thoughts positive, the more happiness will come in our life. Where there is positive thinking, God resides there. Our mind is always happy inside. Even if something bad is happening around us, we still find some good in it. No matter how difficult the situation may be, we have the power to fight it. In every wonderful situation we win. There is no envy or jealousy in anyone's mind. And talk right there with negative thoughts, people with such thoughts are never happy. No matter how much happiness God has given to them, they always cry their cry. People of such thinking, who have friends, fill them with negativity as well. People of such mentality neither ever feel happy nor allow others to be happy. Their whole life only comes out crying. It is said that God never stays in a negative place. God says that I have given you so much happiness but even then you are never happy, it seems that you always like to cry, that is right. In which you get happiness, then I give you the same. There is a saying that think like Zaki. So everyone will always keep their thinking positive and will always be happy. Always pray to God that he will always inspire you to follow the right path and our thinking should be positive every moment. Jai Shri Radhe Krishna 🙏🙏🌹🌹
गुरुवार, 18 जून 2020
सकारात्मक विचार और नकारात्मक विचार में अंतर
ये बिल्कुल ठीक ही कहा जाता है कि जिसकी जैसी सोच होती है उसके जीवन पर उसका वही प्रभाव पड़ता है। हम जितना अपने विचारों सकारात्मक रखेंगे उतनी ही खुशियां हमारी जिंदगी में आएंगी। जहां सकारात्मक सोच होती है वहां ईश्वर का वास होता है। हमारा मन अंदर से हमेशा प्रसन्न रहता है। अगर हमारे आस पास कुछ बुरा भी हो रहा तो भी हम उसमें कुछ अच्छाइयां ढूंढ़ लेते हैं। कितनी भी कठिन से कठिन परिस्थिती क्यों न हो हम उससे लड़ने की शक्ति रखते हैं। हर विसम परिस्थिती में हम जीत जाते हैं। मन में किसी से भी कोई इर्ष्या या द्वेष की भावना नहीं होती। और वहीं बात करें नकारात्मक विचार वाले लोगों की तो ऐसी सोच वाले लोग कभी ख़ुश नहीं रहते। उनके पास चाहे भगवान ने कितनी भी खुशियां दी हो वो हमेशा अपना रोना ही रोते रहते हैं। ऐसी सोच वाले लोग जिनके भी मित्र होते हैं उन्हें भी अपनी तरह नकारात्मकता से भर देते हैं। ऐसी मानसिकता के लोग ना तो खुद कभी ख़ुश रहते हैं और ना दूसरों को ख़ुश रहने देते हैं। उनका तो पूरा जीवन ही रोते हुए निकल जाता है। कहते हैं कि भगवान कभी नकारात्मक जगह पर नहीं रहते हैं। भगवान कहते हैं कि मैंने तुझे कितनी भी खुशियां दी हो परन्तु फ़िर भी कभी तू ख़ुश नहीं रहते, लगता है तुम्हें हमेशा रोना ही पसंद है तो यही सही। जिसमें तुझे ख़ुशी मिलती है तो जा मै तुम्हें वही देता हूं। एक कहावत है कि जाकी जैसी भावना ताकी वैसी सोच। अतः सभी अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखेंगे तो हमेशा प्रसन्न रहेंगे। हमेशा ईश्वर से प्रार्थना करें कि वो आपको हमेशा सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दें और हर क्षण हमारी सोच सकारात्मक हों। जय श्री राधे कृष्णा 🙏🙏❤️❤️
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26
यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा : मन अपनी चंचलत...
-
दोहा : निश्चय प्रेम प्रतीति ते, विनय करें सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान।। अर्थ : जो कोई भी राम भक्त...
-
* बाल समय रवि भक्षी लियो तब तीनहुं लोक भयो अंधियारो, ताहि सो त्रास भयो जग को यह संकट काहु सो जात न टारो। देवन आनि करी बिनती तब छ...
-
भगवति में मां दुर्गा का नाम सर्वप्रथम आता है।माता को आदिशक्ति के रुप में पूजा जाता है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें