मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

बांके बिहारी जी की बहुत ही सुंदर कहानी

आए दिन बांके बिहारी जी की कहानी सुनने को मिलती रहती है। कहते हैं कि भगवान जब मथुरा जाने लगे थे तो उन्होंने कहा था कि मैं शरीर से बेशक यहां से जा रहा हूं लेकिन मेरी आत्मा सदैव वृंदावन में निवास करेगी। मैं आत्मा से एक क्षण के लिए भी वृंदावन से दूर नहीं जाऊंगा।
आज भी वृंदावन में कोई न कोई ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं जिससे हमेशा प्रतीत होता रहता है कि भगवान आज भी यहां हर पात पात और हर डाल डाल पर मौजूद हैं।
ये कहानी वृंदावन की है। एक औरत जो कि लड्डू गोपाल की बहुत बड़ी भक्त थी। वो खूब मन से बाल गोपाल की नित्य सच्चे मन से सेवा करती थी। वो हर दिन सुबह उठकर स्नान करके कान्हा जी को स्नान कराकर उनके वस्त्र बदलती। उन्हें चंदन का तिलक लगाकर उन्हें फल,
मिसरी या लड्डू जिस दिन उसके पास जो कुछ भी होता उससे उनका भोग लगाती। लल्ला को भोग लगाकर ही वो खुद कुछ खाती।
फ़िर शाम में भी उनका आरती कर उन्हें भोग लगती। पूरे दिन मन में हमेशा उनका नाम लेते रहती । एक क्षण भी ऐसा नहीं होता जिसमें वो अपने कान्हा को याद नहीं करती हो।
एक दिन सुबह से उसे बहुत तेज हिचकी आ रही थी और वो बंद ही नहीं हो रही थी जिसके कारण वो बहुत परेशान थी। तभी अचानक उसकी बेटी उससे मिलने आ गई और उसके वहां आते ही उसकी हिचकी ठीक हो गई। बेटी ने मां का हाल चाल पूछा तो उसकी मां ने कहा ऐसे तो सब ठीक है मेरे लड्डू गोपाल के कृपा से, लेकिन पता नहीं आज सुबह से मुझे बहुत तेज़ हिचकी आ रही थी जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी।
उसकी बेटी ने कहा अरे मां तेरी हिचकी तो मेरी वज़ह से आ रही थी क्योंकि आज सुबह से मैं तुम्हें बहुत याद कर रही थी और इसलिए मेरे आते ही तुम्हारी हिचकी ठीक हो गई। मां ने पूछा ऐसा सच में होता है क्या, बेटी ने कहा हां मां ऐसा ही होता है अगर किसी को कोई बहुत मन से याद करता है तो इस वजह से उसे तेज हिचकी आती है।
अब तो वो औरत बहुत परेशान हो गई कि मैं तो दिन रात हर पल हर क्षण अपने गोपाल को याद करते रहती हूं।ये मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई मेरी इस गलती कि वजह से मेरे उस छोटे से लड्डू गोपाल को कितनी हिचकी हो रही होगी। वो ज़ोर ज़ोर से रोने लगी और कहने लगी मुझे माफ़ करना मेरे लल्ला मेरी वजह से तुम्हें कितना कष्ट उठाना पड़ा होगा।वो मेरा छोटा सा लल्ला हिचकी कर कर के परेशान हो गया होगा।वो कहने लगी हे भगवान मुझसे अनजाने में ये कितनी बड़ी गलती हो गई।

वो भगवान से अपने गलती के लिए बार बार क्षमा मांगने लगी।अब उसने मन में ये निश्चय कर लिया कि वो अब कभी लड्डू गोपाल को याद नहीं करेगी। उसके इस निश्चय से भगवान बहुत परेशान हो गए।

कई दिन बीत गए लेकिन वो अब लड्डू गोपाल को कभी मन से याद नहीं करती थी। लेकिन अब वो हमेशा दुखी और बीमार रहने लगी। एक दिन वो सो रही थी कि उसे लगा कोई उसका पैर के पास खड़ा होकर उससे कह रहा है कि मैया तुमने मुझे याद करना क्यों छोड़ दिया। तुमने मुझे याद करना छोड़ दिया तो मैं ही तुमसे मिलने आ गया। तुम्हारा प्रेम मुझे तुम्हारे पास खींच लाया है मैया उठो और जैसे मेरी सेवा करती थी और जैसे हर क्षण मुझे याद करती थी फ़िर से मुझे उसी तरह प्रेम करो मैया अब और नहीं रहा जाता तुम्हारे बिना।
ऐसा सुनते ही वो औरत जैसे ही आँखें खोलती है देखती है कि साक्षात् बांके बिहारी जी उसके समक्ष खड़े हैं। उन्हें देखते ही वो उनके चरणों से लगकर रोने लगी और कहने लगी अहो भाग्य मेरे प्रभु जो आप मुझ गरीब के द्वार पर पधारे। अब वो नित्य प्रति जैसे भगवान की सेवा करती थी वो उसने फ़िर से शुरू कर दिया।

इस कहानी से यही प्रेरणा मिलती है कि भगवान सदैव प्रेम के भूखे हैं । उन्हें अगर आप प्रेम से जो कुछ भी बोलते  हैं तो वो जरूर आपकी सुनते हैं। वो परम पिता परमात्मा सदैव हम सब के भीतर निवास करते हैं।
      
प्रेम से बोलो वृंदावन बिहारी लाल की जय हो 🙏🙏🌹🌹 जय जय श्री राधे 🙏🙏🌹🌹❤️❤️

The story of Banke Bihari Ji continues to be heard every day.  It is said that when the Lord started going to Mathura, he said that I am going from here with my body, but my soul will always reside in Vrindavan.  I will not walk away from Vrindavan even for a moment from the soul.

 Even today in Vrindavan, one gets to hear some such things, which always seems that God is still present here on every stone and every tree.

 This story is from Vrindavan.  A woman who was a great devotee of Laddu Gopal.  She used to serve Bal Gopal with a lot of heart.  She would wake up every morning and bathe Kanha ji and change her clothes.  Applying them sandalwood tilak to them,

 Misri or Laddus would have enjoyed them with whatever they had on the day.  She would eat something herself by offering it to Lalla.

 Then even in the evening, they would enjoy them by doing aarti.  She always kept his name in mind throughout the day.  There is not a moment in which she does not remember her Kanha.

 One day she was having a very heavy hiccup since morning and she was not getting closed due to which she was very upset.  Suddenly his daughter came to meet him and his hiccup was fixed as soon as he came there.  When the daughter asked the mother's condition, her mother said that all is well by the grace of my laddu Gopal, but I do not know from this morning, I was having a very hiccup which was not taking the name of stopping.

 His daughter said, "Oh mother, your hiccup was coming because of me because I was missing you a lot since this morning and so my hiccup was cured as soon as I came."  The mother asked what really happens, the daughter said, "Yes, this is what the mother does if someone remembers someone with a lot of heart, because of this she gets a sharp hiccup."

 Now that woman is very upset that I keep remembering my Gopal every moment and every day and night. It has been a big mistake for me, because of this mistake, my little laddu Gopal must be having a hiccup.  .  She started crying loudly and forgiving me, my Lalla, you must have suffered so much because of me. She must have been upset by hiccuping my little Lalla.  happened.


 She started apologizing to God again and again for her mistake. Now she decided in her mind that she will never remember Laddu Gopal anymore.  God got very upset with his decision.


 Many days have passed but she never remembers Laddu Gopal now.  But now she started living sad and sick forever.  One day she was sleeping that she felt someone standing near her leg saying to her, "Why did you stop remembering me?"  When you stopped remembering me, I came to see you.  Your love has drawn me to you, Maia, get up and serve me like I used to remember me every second and then love me in the same way Maia does not live without you anymore.

 On hearing this, as soon as the woman opens her eyes, she sees that Bihari ji is standing before her.  As soon as she saw them, she started crying at his feet and started saying, "My fate, my lord, you come to my poor door."  Now she started serving God as she did every day.


 This story draws inspiration from the fact that God is always hungry for love.  If you talk to them with love, they definitely listen to you.  That Supreme Father, the divine, always resides within all of us.



 Speak with love Vrindavan Bihari Lal's Jai Jai Jai Shri Radhe🙏🙏🌹🌹❤️❤️

गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

चिली पनीर

चिली पनीर में लगने वाली सामग्री : 
1. पनीर : 400 ग्राम
2. शिमला मिर्च : 2 चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ
3. प्याज : 2 चार टुकड़ों में काट कर उसके पंखुड़ी को अलग अलग कर दें
4. लहसुन और अदरक का पेस्ट : 2 टेबल स्पून
5. कॉर्न फ्लोर : 4 बड़े चम्मच
6. अजीनोमोटो : 1 टेबल स्पून
7. टोमैटो सॉस : 4 टेबल स्पून
8. लाल मिर्च पाउडर : 2 टेबल स्पून
9. काली मिर्च पाउडर : 2 टेबल स्पून
10. सरसो तेल  : आधा कटोरी
11. नमक स्वादानुसार
12. धनियां पत्ता बारीक कटा हुआ
13. गरम मसाला : 1 टेबल स्पून
14. विनेगर  : 1/2 टेबल spoon 
15. सोया सॉस  : 1/2 टेबल स्पून 
चिली पनीर बनाने की विधी : 
*सबसे पहले पनीर को थोड़े बड़े बड़े टुकड़ों में काट कर उसमें 3 चम्मच कॉर्न फ्लोर और हल्का नमक डालकर सबको हल्के हाथों से मैरीनेट कर लेंगे जिससे कि पनीर पर कॉर्न फ्लोर की अच्छे से कोटिंग हो जाए।

* अब गैस पर एक पैन गरम करें और उसमें सरसो का तेल डालकर तेल को अच्छे से गरम करें। जब तेल अच्छे से गरम हो जाए तो उसमें कोटिंग किया हुआ पनीर डालकर मीडियम फ्लेम पर उसे उलट पलट कर हल्का सुनहरा होने तक सेक लें। इसी तरह से सारे पनीर को फ्राई करके एक प्लेट में निकाल लें।
* अब फ़िर से गैस पर एक पैन गरम करें और उसमें दो चम्मच तेल डालकर उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दें फ़िर कटे हुए प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर दो मिनट तक चला लें। अब टोमैटो सॉस, विनेगर , सोया सॉस,अजीनो मोटो, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर दो मिनट तक चला लें। गैस का फ्लेम मीडियम रखें। अब आधा कटोरी पानी में एक बड़े चम्मच कॉर्न फ्लोर डालकर उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और उसे डाल कर एक उबाल आने दें और फिर उसमें पनीर कटा हुआ धनियां पत्ता स्वादानुसार नमक और एक टेबल स्पून गरम मसाला डालकर उसे दो मिनट तक और पका लें और फिर गरमा गरम चिली पनीर चावल, रोटी, नान या पराठा जिसके साथ आपको पसंद हो सर्व करें।
आप सब भी इस रेसिपी को ज़रूर बनाकर देखें।ये बहुत ही कम समय में बन जाता है,और बहुत ज्यादा टेस्टी होता है

Ingredients for Chili Cheese:

 1. Paneer: 400 grams

 2. Capsicum: sliced ​​into 2 square pieces

 3. Onion: Cut into 2 pieces and separate the petals.

 4. Garlic and Ginger Paste: 2 tbsp

 5. Corn floor: 4 tablespoons

 6. Ajinomoto: 1 table spoon

 7. Tomato Sauce: 4 tbsp

 8. Red chili powder: 2 tbsp

 9. Black pepper powder: 2 tbsp

 10. Mustard Oil: Half bowl

 11. Salt as per taste

 12. Coriander leaves finely chopped

 13. Garam Masala: 1 tbsp

 Chili Cheese Making Method:

 First of all, cut the paneer into very big pieces and add 3 spoons of corn flour and light salt to it and marinate it all with light hands so that the corn floor is well coated on the cheese.


 * Now heat a pan on the gas and heat mustard oil by adding mustard oil.  When the oil is well heated, add coated cottage cheese in it and reverse it on medium flame and roast it till it becomes golden brown.  Likewise fry all the paneer in a plate.

 * Again heat a pan on the gas and add two spoonfuls of oil to it and add ginger garlic paste to it, then add chopped onions and capsicum and stir for two minutes.  Now add tomato sauce, ajino moto, black pepper powder, red chili powder and stir for two minutes.  Keep the flame medium of the gas.  Now put one tablespoon of corn flour in half a bowl of water, mix it well and add it to a boil and then add cottage cheese, chopped coriander leaves, salt and a table spoon garam masala to it and cook it for two minutes.  And then serve hot chili paneer rice, roti, naan or paratha with which you like.

 You all should also try making this recipe. It is made in a very short time, and is very tasty.

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

बजरंग बाण अर्थ सहित

  दोहा : निश्चय प्रेम प्रतीति ते, विनय करें सनमान।
          तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान।।

अर्थ : जो कोई भी राम भक्त हनुमान जी के सामने दृढ़ संकल्प लेकर पूरे श्रद्धा और विश्वास और प्रेम से उनसे प्रार्थना करता है हनुमान जी उनके सभी कार्यों को सिद्ध करते हैं।

चौपाई : जय हनुमंत संत हित कारी, सुनि लिजै प्रभु अरज हमारी।
जन के काज विलम्ब न किजै, आतुर दौरि महा सुख दीजै।।

अर्थ : हे संतों के कल्याण करने वाले हनुमानजी महाराज आपकी जय हो, हे प्रभु हमारी प्रार्थना सुन लीजिए। हे वीर हनुमान अब भक्तों के कार्यों में देरी न करें और जल्दी से आकर उन्हें सुख प्रदान करें।

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

तिल की कलाकंद

तिल की कलाकंद में लगने वाली सामग्री : 
1.तिल : एक कटोरी
2. मिल्क पाउडर : एक कटोरी
3. पनीर : एक कटोरा ( कदुकस किया हुआ)
4.दूध : आधा कटोरी
5. देसी घी : एक चम्मच
6. इलायची पाउडर : एक चम्मच
7.चीनी : आधा कटोरी
तिल की कलाकंद बनाने की विधि : 
सबसे पहले गैस पर एक पैन गरम करें। जब पैन गरम हो जाए तो उसमें तिल डालकर धीमी आंच पर दस मिनट तक भून लें। जब तिल चटकने लगे तो उसे एक प्लेट में निकाल लें। तिल को हल्का ठंडा होने दें फिर उसे मिक्सी में डालकर उसका बारीक पाउडर बना लें।
अब गैस पर फ़िर से एक पैन डालकर  उसमें दूध, घी , मिल्क पाउडर और पनीर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और फिर उसमें तिल का पाउडर डालकर उसे धीमी आंच पर पांच मिनट तक अच्छे से मिक्स करते हुए पकाना है।
पांच मिनट बाद उसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर सभी को अच्छे से मिक्स करें और पांच से दस मिनट तक अच्छे से मिक्स करते हुए पकाना है। एक प्लेट में घी लगाकर रखें,जब मिश्रण पूरा गाढ़ा हो जाए तो उसे प्लेट में निकाल कर चम्मच की सहायता से पूरे प्लेट में अच्छी तरह से फैला दें और एक घंटे के लिए रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने के लिए रख दें।
एक घंटे बाद उसे कलाकंद के शेप में या आप अपने मनचाहा आकार में उसे चाकू से काट लें। अगर आपको उसे डेकोरेट करना हो तो कटे हुए पिस्ता और काजू डालकर उसे डेकोरेट कर लें।
लीजिए तैयार है आपकी तिल की कलाकंद। बहुत ही आसान और झटपट बनने वाली मिठाई।

Ingredients of sesame kalakand:

 1.Til: a bowl

 2. Milk Powder: One Bowl

 3. Paneer: a bowl (grated)

 4. Milk: Half bowl

 5. Desi Ghee: One spoon

 6. Cardamom Powder: One teaspoon


 Method of making sesame kalakand :

 First, heat a pan on the gas.  When the pan is hot, add sesame seeds to it and fry it for ten minutes on low heat.  When the mole starts crackling, take it out in a plate.  Allow the sesame to cool slightly, then add it to the grinder and make a fine powder.

 Now again put a pan on the gas, add milk, ghee, milk powder and cottage cheese and mix it well, and then add sesame powder to it and cook it on a low flame for five minutes, mixing it well.

 After five minutes, add sugar and cardamom powder, mix all the ingredients well and cook it by mixing it well for five to ten minutes.  Put ghee in a plate, when the mixture becomes very thick, take it out in a plate and spread it well in the whole plate with the help of a spoon and keep it on the room temperature for an hour to cool.

 After an hour, cut it in the shape of kalakand or you can cut it into your desired shape with a knife.  If you want to decorate it, add chopped pistachios and cashews and decorate it.

 Take your sesame fondant ready.  Very easy and instant dessert.



 

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

तिल की बर्फी

तिल की बर्फी बनाने में लगने वाली सामग्री : 
1. सफेद तिल : एक कटोरी
2.दूध : 1 लीटर फूल क्रीम या गाय का
3.काजू : 25 ग्राम
4.चीनी : आधा कटोरी
5 .इलायची पाउडर : 1 चम्मच
6. पिस्ता : 20ग्राम

तिल की बर्फी बनाने की विधि : 
* सबसे पहले गैस पर एक पैन गरम करें, फिर उसमें तिल को डालकर धीमी आंच पर दस मिनट तक भून लें। जब तिल चटकने लगे तो तिल को एक प्लेट में निकाल लें।
*अब गैस पर दूध को उबलने के लिए रख दें। दूध को तब तक उबालना है जब तक कि वो पूरी तरह से गाढ़ा रबड़ी जैसा हो जाए।
*जब तक दूध गाढ़ा हो रहा है तब तक तिल को मिक्सी के जार में डालकर उसका दरदरा सा पाउडर बना लें। दूध गाढ़ा हो जाए तो उसमें तिल का पाउडर डालकर उसे दो मिनट तक चला कर अच्छे से मिक्स कर लें। अब उसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर धीमी आंच पर तब तक पकाना है जब तक कि मिश्रण पूरा गाढ़ा हो जाए।
*अब एक प्लेट में घी लगाकर रख लें और उसमें जो हमने तिल और दूध से जो मिश्रण तैयार किया है उसे प्लेट में डालकर अच्छे से फैला दें। गार्निशिंग के लिए उसके उपर से काजू और पिस्ता को छोटे छोटे टुकड़े में काटकर डाल दें और हथेली से हल्का हल्का दबा दें।
* इसे एक घंटे तक रूम टेंपरेचर पर ठंढ़ा होने के लिए रख दें। एक घंटे के बाद बर्फी या आप अपने मनचाहे आकार में इसे काट लें।
* तिल में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। इसकी तासीर गर्म होने के कारण इसका सेवन सर्दियों में हमें ज़रूर करना चाहिए। तिल के लड्डू बनाकर, तिल की बर्फी बनाकर या किसी न किसी रूप में इसका सेवन हमें ज़रूर करना चाहिए। जोड़ों के दर्द में भी ये बहुत फायदेमंद होता है।
*तिल की बर्फी को बनाकर आप हफ़्ते
   दस दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं।
         
Ingredients to make Sesame Burfi:

 1. White sesame: a bowl

 2. Milk: 1 liter of flower cream or cow

 3. Cashew: 25 grams

 4.Chinese: Half bowl

 5. Cardamom Powder: 1 teaspoon

 6. Pistachio: 20 grams


 Method of preparation of sesame barfi:

 * First heat a pan on the gas, then add sesame seeds to it and fry it on a low flame for ten minutes.  When the sesame seeds crackle, take out the sesame seeds in a plate.

 * Now put the milk to boil on the gas.  The milk has to be boiled till it becomes completely thick like rabri.

 * As long as the milk is thick, add sesame seeds to the mixer jar and make a coarse powder.  When the milk becomes thick, add sesame powder to it and stir it for two minutes and mix it well.  Now add sugar and cardamom powder to it and cook on low flame till the mixture becomes very thick.

 Now put ghee in a plate and spread the mixture that we have prepared from sesame and milk in it and spread it well.  For garnishing, cut cashew nuts and pistachios in small pieces and press them lightly with the palm.

 * Keep it on the room temperature for an hour to cool.  After one hour Barfi or you cut it into your desired shape.

 * Sesame is rich in calcium.  Due to its warmth, we must consume it in winter.  We should definitely make sesame laddus, make sesame barfi or in some form or the other.  It is also very beneficial in joint pain.

 * You make the til barfi

 Can be stored for ten days.

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

संकट मोचन हनुमान अष्टक अर्थ सहित

* बाल समय रवि भक्षी लियो तब तीनहुं लोक भयो अंधियारो,
ताहि सो त्रास भयो जग को यह संकट काहु सो जात न टारो।
देवन आनि करी बिनती तब छ।ड़ी दियो रबि कष्ट निवारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।1।।

अर्थ : हे हनुमान जी आपने अपने बाल्यकाल में भगवान सूर्य को निगल लिया था, जिससे तीनों लोकों में अंधकार फैल गया तथा सारे संसार में भय व्याप्त हो गया। इस संकट का किसी के पास कोई उपाय नहीं था। तब देवताओं के प्रार्थना करने पर आपने सूर्य को छोड़ दिया और इस प्रकार सबके प्राणों की रक्षा हुई।
इस संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकट मोचन नाम को नहीं जानता है।

* बाली की त्रास कपीस बसै गिरी जात महाप्रभु पंथ निहारो,
चौंकि महामुनि साप दियो तब चाहिय कौन बिचार बिचारो।
कै द्विज रूप लिवाय महाप्रभु सो तुम दास के सोक निवारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।2।।

अर्थ : बाली के डर से सुग्रीव ऋष्यमूक पर्वत पर रहते थे। एक दिन सुग्रीव ने जब राम और लक्ष्मण को वहाँ से जाते देखा तो उन्हें बाली का भेजा हुआ दूत समझकर डर गए। उस समय हे हनुमान जी आपने ही ब्राम्हण वेश धारण करके श्री राम का भेद जाना और सुग्रीव से उनकी मित्रता करवाई।
संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकटमोचन नाम को नहीं जानता है।
* अंगद के संग लेन गए सिय खोज कपीस यह बैन उचारो,
जीवत ना बचिहौं हम सो जु बिना सुधि लाए इहां पगु धारो।
हेरी थके तट सिंधु सबै तब लाय सिया सुधि प्राण उबारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।3।।

अर्थ : जब सुग्रीव ने आपको अंगद आदि के साथ सीता को खोजने के लिए भेजा तब उन्होंने कहा कि जो भी बिना सीता माता का पता लगाए यहां आएगा उसे मृत्युदंड दिया जाएगा। जब सारे बानर थक हार कर समुद्र तट पर बैठ गए तब आप ही ने लंका जाकर माता सीता का पता लगाया और सबके प्राणों की रक्षा की।
संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकटमोचन नाम को नहीं जानता है।

* रावण त्रास दई सिय को सब राक्षसि सो कहि सोक निवारो,
ताहि समय हनुमान महाप्रभु जाय महा रजनीचर मारो।
चाहत सीय असोक सौं आगि सु दै प्रभु मुद्रिका सोक निवारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।4।।

अर्थ : रावण के कष्टों से पीड़ित सीता माता जब अपने प्राणों का अंत कर लेना चाहती थी उस समय हे हनुमान जी आपने बड़े बड़े वीर राक्षसों का संहार किया। अशोक वाटिका में बैठी सीता माता दुखी होकर अशोक वृक्ष से अपनी चिता के लिए आग मांग रही थी तब आपने प्रभु श्री राम की अंगूठी देकर माता सीता के दुखों का निवारण किया।
इस संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकटमोचन नाम को नहीं जानता है 
* बाण लग्यो उर लक्ष्मण के तब प्राण तजे सुत रावण मारो,
लै गृह वैद्य सुषेण समेत तबई गिरी द्रोण सुबीर उपारो।
आनि सजीवन हाथ दई तब लक्ष्मण के तुम प्राण उबारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।5।।

अर्थ : जब मेघनाद ने शक्ति वाण चलाकर लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया उस समय हे हनुमान जी आपने ही लंका से सुषेण वैद्य को घर सहित उठा लाए और वैद्य के दिए हुए सलाह पर द्रोण पर्वत उखाड़कर संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा की।
इस संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकटमोचन नाम को नहीं जानता है।
* रावण युद्ध अजान कियो तब नाग की फांस सबै सिर डारो,
श्री रघुनाथ समेत सबै दल मोह भयो यह संकट भारो।
आनि खगेस तबै हनुमान जु बंधन काटी सूत्रास निवारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।6।।

अर्थ : रावण ने युद्ध में जब राम और लक्ष्मण को नागपाश से बांध दिया उस वक्त श्री राम जी की सेना पर घोर संकट आ गई। उस समय हे हनुमान जी आपने ही गरुड़ को बुलाकर श्री राम और लक्ष्मण को नागपाश के बंधन से मुक्त कराया और श्री राम की सेना पर आए संकट को दूर किया।
इस संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकटमोचन नाम को नहीं जानता है।
* बंधु समेत जबै अहिरावण लै रघुनाथ पताल सिधारो,
देबिहि पूजि भलि विधी सो बलि देउ सबै मिलि मंत्र बिचारो।
जाय सहाय भयो तब ही अहिरावण सैन्य समेत संहारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।7।।

अर्थ : लंका युद्ध में रावण के कहने पर जब अहिरावण छल से राम और लक्ष्मण का अपहरण करके पाताल लोक ले गया और अपने देवता के सामने उनकी बलि देने जा रहा था उस समय हे हनुमान जी आपने ही राम और लक्ष्मण की सहायता की और अहिरावण का उसके सेना सहित संहार किया।
इस संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकटमोचन नाम को नहीं जानता है।
* काज किए बड़ देवन के तुम बीर महाप्रभु देखि बिचारो,
कौन सो संकट मोर गरीब को जो तुमसे नहिं जात है टा रो।
बेगि हरो हनुमान महाप्रभु जो कछु संकट होय हमारो,
को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो।।8।।

अर्थ : हे हनुमान जी आप विचार करके देखिये आपने देवताओं के बड़े बड़े काम किए हैं। मेरा ऐसा कौन सा संकट है जो आप दूर नहीं कर सकते।
हे हनुमान जी आप जल्दी से मेरे सभी संकटों को दूर कर दीजिए।
इस संसार में ऐसा कौन है जो आपके संकटमोचन नाम को नहीं जानता है।

* दोहा : लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर।
           वज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपी सूर।।

अर्थ : हे हनुमान जी आपके लाल शरीर पर सिंदूर सुशोभित है। आपका वज्र के समान शरीर दानवों का नाश करने वाली है। आपकी जय हो, जय हो,जय हो।


सियावर रामचन्द्र जी की जय 🙏🙏🌹🌹
पवनसुत हनुमान जी की जय 🙏🙏🌹🌹❤️❤️



* Child time, Ravi Bhakshi Leo, then three thousand folk fears,

 Do not let the fear of tragedy fall in the world;

 Devon and curry beg

 I do not know the name of the world in the world.


 Meaning: O Lord Hanuman, you had swallowed Lord Surya in your childhood, due to which darkness spread in all the three worlds and fear spread in the whole world.  No one had any solution to this crisis.  Then after praying to the gods, you left the sun and thus everyone's life was protected.

 Who is there in this world who does not know the name of your crisis?


 * Mahaprabhu Pant Niharo, the tragedy of Bali, fell,

 Since the great sage gave you, then who should be considered.

 How can Mahaprabhu, as a Dwij Dwij, stop you in the mind of a slave?

 I do not know the name of the world in the world.


 Meaning: Sugriva lived on Mount Rishimuk due to fear of Bali.  One day when Sugriva saw Rama and Lakshmana leaving from there, they were afraid to consider him an angel sent to Bali.  At that time, Hanuman ji, wearing the Brahmin disguise, you came to know the distinction of Shri Rama and made Sugriva befriend him.

 Who is there in the world who does not know your name of Sankatmochan?


 * Sain khoop camp this ban was taken with Angad,

 Jeevat na bachhhon hum soo ju without bringing the Sudhi here.

 All the way to the Indus is tired, then bring the soul to life,

 I do not know the name of the world in the world.


 Meaning: When Sugriva sent you to find Sita along with Angad etc. He said that whoever comes here without finding Sita Mata will be given the death penalty.  When all the monkeys tired and sat on the beach, you went to Lanka and found Mother Sita and protected everyone's life.

 Who is there in the world who does not know your name of Sankatmochan?

 * Ravan Tragedy de Siy to all the demons, so say so

 Hit Hanuman Mahaprabhu Jai Maha Rajin Tahi.

 I want to have a happy life,

 I do not know the name of the world in the world.


 Meaning: When Sita Mata was suffering from the sufferings of Ravana, when she wanted to end her life, Hanuman ji, you killed great heroes.  Sita, sitting in Ashoka Vatika, was unhappy, asking for fire for her funeral pyre from Ashoka tree, then you relieved the sufferings of Mother Sita by giving her the ring of Lord Shri Ram

 Who is there in this world who does not know your name?


 * Beat the arrow, then the soul of Laxman, then fresh soul,

 Drabi Subir remedies including Tabu Giri Vaidya Sushen.

 Let your life live, then save you life of Laxman,

 I do not know the name of the world in the world.


 Meaning: When Meghnad made Lakshman fainted by running Shakti Vana, O Hanuman ji, you brought Sushyan Vaidya with his house from Lanka and on the advice of Vaidya, uprooted the Drona mountain and brought Sanjeevani Booti and protected Laxman's life.

 Who is there in this world who does not know your name of Sankatmochan?


 * Ravan war war, then fear the serpent's head,

 All the fear including Mr. Raghunath, fear this burden.

 Ani Khages Tabai Hanuman Ju Bandhan Kati Sutras Nivaro,

 I do not know the name of Sapatmochan in the world.


 Meaning: When Ravana tied Rama and Lakshmana with Nagpash in the war, there was a great crisis on Shri Rama's army.  At that time, O Hanuman ji, you called Garuda and freed Shri Rama and Lakshmana from the bondage of Nagpash and removed the crisis on Shri Ram's army.

 Who is there in this world who does not know your name of Sankatmochan?


 * With brothers, Jabai Ahiravan, Raghunath Patal Sidho,

 Debihi pujhi bhali vidhi so bali de sabai mili chant mantra.

 Jay Sahay fears only then destruct, including non-military

 I do not know the name of the world in the world.


 Meaning: At the behest of Ravana in Lanka war, when Ahiravana deceitfully took Rama and Lakshmana to the Hades and was going to sacrifice them in front of his deity, O Hanuman ji, you only helped Rama and Laxman and Ahiravan  Destroyed with his army.

 Who is there in this world who does not know your name of Sankatmochan?

 * See you, Mahaprabhu of Bad Devan

 Who is the trouble, the poor who do not know you?

 Begi Haro Hanuman Mahaprabhu who is a croon crisis,

 I do not know the name of the world in the world.


 Meaning: O Hanuman ji, after considering you, see that you have done great things of the gods.  What is my crisis that you cannot overcome?

 Hey Hanuman ji, you quickly clear all my troubles.

 Who is there in this world who does not know your name of Sankatmochan?


 * Doha: Lal Deh Lali Lase, Aru Dhri Lal Langur.

 Vajra Deh Demon Dalan, Jai Jai Jai Kapi Sur.


 Meaning: O Hanuman ji, vermilion is adorned on your red body.  Your body like a thunderbolt is going to destroy the demons.  Hail, hail, hail.


 Siyawar Ramchandra ji ki jai🙏🙏🌹🌹

 Pavansut hanuman ji ki jai🙏🙏🌹🌹🌷🌷

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

हनुमान चालीसा अर्थ सहित

1. श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि।
बरनऊ रघुवर बिमल जसु जोदायक फल चारि।।
अर्थ : श्री गुरु जी महाराज के चरण कमलों की धूलि से अपने मन को पवित्र करके श्री रघुनाथ जी के निर्मल यश का वर्णन करता हूं,जो चारों फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाला है।

2. बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरऊ पवनकुमार।
    बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार।।
 अर्थ : हे पवनकुमार मैं आपको सुमिरन करता हूं, आप तो जानते ही हैं कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है। मुझे मुझे शारीरिक बल, सद्बुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुखों और दोषों का नाश कर दीजिए।

3. जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीश तिहूँ लोक उजागर।।



अर्थ : श्री हनुमान जी आपकी जय हो, आप तो ज्ञान और गुण के सागर हो। हे कपीशर आपकी जय हो। तीनों लोकों स्वर्ग लोक, भूलोक और पाताल लोक में आपकी कीर्ति है।

4.राम दूत अतुलित बल धामा, अंजनि पुत्र पवनसुत नामा।।

अर्थ : हे पवन पुत्र हनुमान अंजनी नंदन आपके समान कोई दूसरा बलवान नहीं है।

5. महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी।
अर्थ : हे महावीर बजरंगबली आप विशेष पराक्रम वाले हैं।आप खराब बुद्धि को दूर करते हैं, और अच्छी बुद्धि वालों के सहायक हैं।



6. कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुण्डल कुंचित केसा।

अर्थ : आप सुनहले रंग, सुंदर वस्त्रों, कानों में कुण्डल और घुंघराले बालों से सुशोभित हैं।

7. हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजे, कांधे मूंज जनेऊ साजे।

अर्थ : आपके हाथ में बज्र और ध्वजा हैं और कांधे पर मूंज के जनेऊ सुशोभित हैं।

8. शंकर सुवन केशरी नंदन,तेज प्रताप महा जग वंदन।

अर्थ : हे शंकर के अवतार हे केसरी नंदन आपके पराक्रम और महान यश की संसार भर में वंदना होती है।

9. विद्यावान गुणी अति चातुर, राम काज करिबे को आतुर।

अर्थ : आप प्रकांड विद्या वानहैं, गुणवान और अत्यंत कार्य कुशल होकर श्री राम जी के काज को करने के लिए आतुर रहते हैं।


10. प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया, राम लखन सीता मन बसिया।

अर्थ : आप श्री राम चरित सुनने में आनंद लेते हैं। श्री राम, सीता जी और लखन आपके हृदय में बसे रहते हैं।

11. सूक्ष्म रूप धरि सियहि दिखावा, विकट रूप धरि लंक जरावा।

अर्थ : आपने अपने रूप को अत्यन्त सूक्ष्म करके सीता जी को दिखलाया और विकराल रूप धारण करके लंका को जलाया।
12. भीम रूप धरि असुर संहारे, राम चन्द्र के काज संवारे।

अर्थ : आपने विशाल रूप धारण करके राक्षसों को मारा ,श्री राम चन्द्र जी के उद्येश्यों को सफल कराया।

13. लाय संजीवन लखन जियाये, श्री रघुवीर हरशि उर लाए।

अर्थ : आपने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी के प्राण बचाए, जिससे हर्षित होकर श्री रघुवीर जी ने आपको अपने हृदय से लगा लिया।



14. रघुपति किन्हीं बहुत बड़ाई, तुम मम प्रिय भरत सम भाई।

अर्थ : प्रभु श्री राम ने आपकी बहुत बड़ाई की और कहा कि तुम मेरे भरत जैसे प्यारे भाई हो।

15. सहस बदन तुम्हरो यश गावै, अस कही श्री पति कंठ लगावै।

अर्थ : श्री राम ने आपको यह कहकर अपने हृदय से लगा लिया की तुम्हारा यश हजार मुख से सराहनीय है।

16. सनका दिक ब्रम्हादि मुनीसा, नारद सारद सहित अहिसा।

अर्थ : श्री सनक,श्री सनातन, श्री सनंदन, श्री सनत कुमार आदि मुनि ब्रह्मा आदि देवता नारद जी, सरस्वती जी, शेषनाग जी सब आपका गुण गान करते हैं।

17.जम कुबेर दिगपाल जहां ते, कवि कोबिद कही सकै कहां ते।

अर्थ : यमराज, कुबेर आदि सभी दिशाओं के रक्षक कवि विद्वान, पंडित या कोई भी आपके यश का पूर्णतः वर्णन नहीं कर सकते।

18. तुम उपकार सुग्रीवही किन्हा,राम मिलाए राजपद दीन्हा।

अर्थ : आपने सुग्रीव को श्री राम जी से मिलाकर उनपर उपकार किया जिसके कारण सुग्रीव राजा बने।

19. तुम्हरो मंत्र विभीषण माना, लंकेश्वर भए सब जग जाना।

अर्थ : आपके उपदेश का विभीषण जी ने पालन किया जिसके कारण वो लंका के राजा बने, इस बात को सारा संसार जानता है।


20. जुग सहस्त्र योजन पर भानू, लिल्यो ताहि मधुर फल जानू।

अर्थ : जो सूर्य इतने योजन दूरी पर है कि उसपर पहुंचने के लिए हजार युग लगे,दो हजार योजन की दूरी पर स्थित सूर्य को आपने एक मीठा फल समझकर निगल लिया।

21. प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं, जलधि लाँघी गए अचरज नाही।

अर्थ : आपने श्री राम चन्द्र जी की अंगूठी मुंह में रखकर समुद्र को लांघ लिया, इसमें कोई आश्चर्य नहीं है।

22. दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।

अर्थ : संसार में कितने भी कठिन से कठिन काम हो,वो आपकी कृपा से बिल्कुल सहज हो जाते हैं।

23. राम दुआरे तुम रखवारे, हो त ना आज्ञा बिनु पैसारे।

अर्थ : श्री राम चन्द्र जी के द्वार के आप रखवाले हैं, जिसमें आपकी आज्ञा के बिना किसी को प्रवेश नहीं मिलता अर्थात् आपको प्रसन्न किए बिना राम कृपा दुर्लभ है।

24. सब सुख लहैं तुम्हारी शरणा, तुम रक्षक काहू को डरना।

अर्थ : जो भी आपके शरण में आते हैं उस सभी को आनन्द प्राप्त होता है और जब रक्षक आप हैं तो फिर किसी का डर नहीं रहता।

25. आपन तेज सम्हारौ आपै, तीनों लोक हांकते कांपै।

अर्थ : आपके सिवाय आपके वेग को कोई नहीं रोक सकता, आपकी गर्जना से तीनों लोक कांप जाते हैं।

26. भूत पिशाच निकट नहीं आवै, महावीर जब नाम सुनावै।

अर्थ : जहां पर हनुमान जी का नाम सुनाया जाता है, वहां भूत पिशाच पास भी नहीं फटकते।

27. नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा।

अर्थ : हे वीर हनुमान जी आपका निरंतर जप करने से सब रोगों का नाश हो जाता है और सब पीड़ा मिट जाती है।

28. संकट ते हनुमान छुड़ा वै , मन क्रम वचन ध्यान जो लावै ।

अर्थ : हे हनुमान जी जो भी आपको मन, क्रम और वचन से आपकी पूजा करता है आप उनको सब संकटों से छुड़ाते हैं 

29. सब पर राम तपस्वी राजा,तिनके काज सकल तुम साजा।

अर्थ : तपस्वी राजा श्री राम चन्द्र जी सबसे श्रेष्ठ हैं, उनके सब कार्यों को आपने सहज में कर दिया।

30. और मनोरथ जो कोई ल।वै  , सोई अमित जीवन फल पावै।

अर्थ : जिस पर आपकी कृपा हो,वह कोई भी अभिलाषा करे तो उसे ऐसा फल मिलता है जिसकी जीवन में कभी कल्पना भी नहीं होती।



31. चारों जुग जुग प्रताप तुम्हारा,है प्रसिद्ध जगत उजियारा।

अर्थ : चारों युगों सतयुग, त्रेता, द्वापर तथा कलियुग में आपका यश फैला हुआ है, जगत में आपकी कीर्ति सर्वत्र प्रकाशमान है ।

32. साधु संत के तुम रखवारे, असुर निकंदन राम दुलारे।

अर्थ : हे श्री राम के दुलारे आप सज्जनों की रक्षा करते हैं और दुष्टों का नाश करते हैं।

33. अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता।

अर्थ : आपको माता जानकी से ऐसा वरदान मिला हुआ है जिससे आप किसी को भी आठों सिद्धियां और नौ निधियाँ दे सकते हैं।

34. राम रसायन तुम्हरे पासा, सदा रहो रघुपति के दासा।

अर्थ : आप निरंतर श्री राम जी की शरण में रहते हैं, जिससे आपके पास बुढ़ापा और असाध्य रोगों के नाश के लिए राम नाम की औषधि है।

35. तुम्हरे भजन राम को पावै, जनम जनम के दुख बिस रावै।

अर्थ : आपका भजन करने से श्री राम जी प्राप्त होते हैं और जन्म जन्मांतर के दुख दूर होते हैं।

36. अन्त काल रघुवर पुर जाई, जहां जन्म हरि भक्त कहाई।
अर्थ : अंत समय में श्री रघुनाथ जी के धाम में जाते हैं और यदि फिर भी जन्म लेना पड़े तो भक्ति करेंगे और श्री राम भक्त कहलाएंगे।



37. और देवता चित्त न धरई , हनुमत सेई सर्व सुख करई।
अर्थ : हे हनुमान जी आपकी सेवा करने से सब प्रकार के सुख मिलते हैं, फिर अन्य किसी देवता की आवश्यकता नहीं रहती।

38. संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।
अर्थ : हे वीर हनुमान जी जो आपका सुमिरन करता है, उसके सब संकट कट जाते हैं और सब पीड़ा मिट जाती है।

39. जय जय जय हनुमान गुसाईं, कृपा करहु गुरुदेव की नाई।
अर्थ : हे हनुमान जी आपकी जय हो, जय हो जय हो। आप मुझ पर कृपालु श्री गुरु जी के समान कृपा कीजिए।

40. जो सत बार पाठ कर कोई, छूटहि बंदी महा सुख होई।
अर्थ : जो कोई इस हनुमान चालीसा का सौ बार पाठ करेगा वह सब बंधनों से छूट जाएगा और उसे परमानंद मिलेगा।

41. जो यह पढ़े हनुमान चालीसा, होय सिद्धि साखी गौरीसा।
अर्थ : भगवान भोले शंकर ने यह हनुमान चालीसा लिखवाया, इसलिए वे साक्षी हैं कि जो इसे पढ़ेगा उसे निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी।

42. तुलसी दास सदा हरि चेरा, कीजै नाथ हृदय मह डेरा।
अर्थ : हे नाथ हनुमान जी, तुलसी दास सदा ही श्री राम जी के दास हैं, इसलिए आप सदैव उनके हृदय में निवास कीजिए।

43. पवन तनय संकट हरन, मंगल मुरती रूप।
      राम लखन सीता सहित हृदय बसहु सुरभूप।।
अर्थ : हे संकट मोचन पवन कुमार,आप तो आनंद मंगलों के स्वरुप हैं। हे देवराज आप श्री राम, सीता जी और लखन सहित मेरे हृदय में निवास कीजिए।
जय श्री राम 🙏🙏🌹🌹 जय हनुमान जी 🙏🙏🌹🌹



 1. Sri Guru Charan Saroj Raj, nij  man Mukuru Sudari.

 Barnau Raghuvar Bimal Jasu Joshi Fruits Chari.

 Meaning: By purifying my mind from the dust of the lotus feet of Shri Guruji Maharaj, I describe the serene fame of Shri Raghunathji, who is going to give all the four fruits to religion, artha, kama and moksha


 2. Brainless Tanu Janike, Sumiru Pawankumar.

 Force of wisdom, dehu mohi, harhu kalesh vikar.

 Meaning: O Pawan Kumar, I listen to you, you know that my body and intellect are weak.  Give me physical strength, wisdom and knowledge and destroy my sorrows and defects.


 3. Jai Hanuman Gyan Guna Sagar, Jai Kapish Tihu Lok Exposed.


 Meaning: Shree Hanuman ji, you are the ocean of knowledge and virtue.  Oh my glory to you  You have fame in the three worlds, heaven, earth and earth.


 4. Ram envoy Atulit Bal Dhama, Anjani son Pawansut Nama.


 Meaning: O Pawan Putra Hanuman Anjani Nandan there is no other strong like you.


 5. Mahavir Vikram Bajrangi, partner of Kumti Nivaran Sumati.

 Meaning: O Mahavir Bajrangbali, you are of special valor. You remove bad intellect, and you are helpful to those with good intellect.



 6. Kanchan Baran Biraj Subessa, Kanan Kundal Irrigated Kesa.


 Meaning: You are beautified with golden color, beautiful clothes, ear hair and curly hair.


 7. Hand bajar aru dhwaja biraje, kandhe munj janeu saaje.


 Meaning: You have a buzzer and a flag in your hand, and the jewels of the moon are adorned on the shoulder.


 8. Shankar Suvan Keshari Nandan, Tej Pratap Maha Jag Vandan.


 Meaning: O Kesari Nandan, the incarnation of Shankar, your valor and great fame are worshiped throughout the world.


 9. Vidyavan virtuous Ati Chatur, Ram Kaj Karibe desperate.


 Meaning: You are knowledgeable, intelligent and very skilled in work and are eager to perform the task of Shri Ram Ji.


 10. Prabhu Charitra Sunibe to Rasiya, Ram Lakhan Sita Man Basia.


 Meaning: You enjoy listening to Shri Ram Charit.  Shri Ram, Sita ji and Lakhan reside in your heart.




 11. The subtle form, showing off the light, the form of a thick link, Jarawa.


 Meaning: You made your form very subtle and showed Sita ji and lit Lanka in a monstrous form.

 12. Bhima Roop Dhari Asura Sanhare, Rama Chandra's Kaj Samvare.


 Meaning: You killed the demons by taking huge forms, made the objectives of Shri Ram Chandra Ji successful.


 13. Lai Sanjeevan Lakhan Jiaye, Shri Raghuveer Harshi Ur.


 Meaning: You brought the life of Sanjeevani Booti and saved the life of Lakshman ji, due to which the cheerful Shri Raghuveer ji planted you with his heart.


 14. Raghupati, someone very big, you dear mother Bharat bhai.


 Meaning: Lord Shri Ram praised you very much and said that you are my dear brother like Bharata.


 15. Sahas Badan Tumharo Yash Gavai, As Kahi Shree Pati Kanth Lagavai.


 Meaning: Shri Rama took you through his heart by saying that your fame is praiseworthy with a thousand faces.


 16. Ahisa with Sanaka Dik Brahmadi Munisa, Narada Sarad.


 Meaning: Shri Sanak, Shri Sanatan, Shri Sanandan, Shri Sanat Kumar etc. Muni Brahma etc. Gods Narada, Saraswati ji, Sheshnag ji all sing your virtues.



 17.Jam Kubera Digpal Jahan Te, Poet Kobid Kahi Sakhi Kahan Te


 Meaning: Yamraj, Kubera, etc. The poet, scholar, pundit or none of the guards of all directions can fully describe your fame.


 18. You favor Sugrivahi Kinha, Rama mixed the Rajpada dinha.


 Meaning: You joined Sugriva with Shri Ram ji and benefited from him due to which Sugriva became the king.


 19. You considered the mantra Vibhishana, wake up all of Lankeshwar.


 Meaning: Vibhishan ji followed your sermon due to which he became the king of Lanka, the whole world knows this.


 20. On the Jug Sahastra Yojana, Bhanu, Lilyo Tahi know sweet fruit


 Meaning: The sun which is at such a distance from the distance that it takes a thousand years to reach it, you swallowed the sun situated at a distance of two thousand yojans as a sweet fruit



 21. Prabhu Mudrika Meli Mukhi Maa, Acharaj Nahi went to the jaladhi.


 Meaning: You put a ring in the mouth of Shri Ram Chandra ji and crossed the sea, there is no wonder.


 22. Jeet of the inaccessible world, light grace grace you.


 Meaning: No matter how difficult the task is in the world, they become completely comfortable with your grace.


 23. Ram Duare you keep


 Meaning: You are the keeper of the door of Shri Ram Chandra ji, in which no one gets entry without your permission, i.e. Ram Kripa is rare without pleasing you.


 24. All happiness is your refuge, you fear the savior Kahu.


 Meaning: Everyone who comes to your shelter gets joy and when the protector is you then there is no fear of anyone.



 25. Aapna tej samharau aapai, All the three folk hankate kampai.


 Meaning: No one can stop your velocity except you, your roar trembles all three worlds.


 26. The ghost vampire does not come near, Mahavir when the name Sunavai


 Meaning: Where the name of Hanuman ji is recited, ghost vampires do not even go near.



 27. Nasai Rog Hare Sub Pira, Japat Continuous Hanumat Bira.


 Meaning: O Veer Hanuman ji, by chanting you continuously, all diseases are destroyed and all suffering is eradicated.


 28. Sankat te hanuman chuda wai, mind order utterance meditation


 Meaning: O Hanuman ji, whoever worships you with mind, order and word, you liberate them from all dangers.


 29. Rama ascetic king over all, straw, you gross, you prostrate.


 Meaning: The ascetic king Shri Ram Chandra ji is the best, you have done all his works in a natural way.


 30. And whoever desires, soi amit, life is fruitful.


 Meaning: If someone wishes on you, if he desires, he gets such a fruit which is never imagined in life.



 31. The four jug ​​jug pratap is yours, the famous world Ujiara.


 Meaning: Your fame is spread in the four ages, Satyuga, Treta, Dwapar and Kali Yuga, your fame is universally illuminated in the world.


 32. You are the caretaker of the saint, Asura Nikandan Ram Dulare.


 Meaning: O Lord of Rama, you protect the gentlemen and destroy the wicked.


 33. Asbar Deen Janaki Mata, donor of Ashta Siddhi Nav Nidhi.


 Meaning: You have got such a boon from Mata Janaki that you can give eight siddhis and nine funds to anyone.


 34. Ram rasayam tumhare dasa, sada raho Raghupati ki dasa.


 Meaning: You constantly live in the shelter of Shri Ram ji, by which you have a medicine called Ram for the eradication of old age and incurable diseases.


 35. Love your hymn, Rama is sad for Janam Janam.


 Meaning: By performing your bhajan, Shri Ram ji is attained and the sufferings of birth after birth are removed.



 36. End time Raghuvar Pur jai, where birth is said to be Hari Devotee.

 Meaning: At the end of time, you go to Shri Raghunathji's abode and if you still have to take birth, you will do devotion and be called Shri Ram Bhakta.


 37. And the deity Chitta na Dharai, Hanumat Sei did all the happiness.

 Meaning: O Hanuman ji, serving you gives all kinds of happiness, then no other deity is needed.


 38. Crisis cut, all sub peera, which is Sumirai Hanumat Balbeera.

 Meaning: O Veer Hanuman ji who praises you, all his troubles are cut off and all suffering is eradicated.


 39. Jai Jai Jai Hanuman Gusain, Kripa Karhu like Gurudev.

 Meaning: O Hanuman ji hail, hail hail.  Please be kind to me like Shri Guru Ji.


 40. Someone who recites the truth once, is exempted from happiness.

 Meaning: Whoever recites this Hanuman Chalisa a hundred times will be freed from all the shackles and will get ecstasy.


 41. Those who read this Hanuman Chalisa, Hoy Siddhi Sakhi Gaurisa.

 Meaning: Lord Bhole Shankar wrote this Hanuman Chalisa, so he witnesses that anyone who reads it will surely get success.


 42. Tulsi Das Sada Hari Chera, Keejai Nath Hriday Mah Dera.

 Meaning: O Nath Hanuman ji, Tulsi Das is always the servant of Shri Ram Ji, so always stay in his heart.



 43. Pawan Tanay Sankat Haran, Mangal Murti Roop.

 Hriday Bashu Surbhoop with Ram Lakhan Sita.

 Meaning: O Sankat Mochan Pawan Kumar, you are in the form of Anand Mangals.  O Devraj, reside in my heart including Shri Ram, Sita ji and Lakhan.

Jai Shree Ram 🙏🙏🌹🌹 jai hanuman ji 🙏🙏🌹🌹




, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...