गुरुवार, 21 जनवरी 2021

जो बाइडेन (अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति)

2020 के संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जो बाइडेन ने अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति पद के लिए भारी बहुमत से जीत हासिल कर अमेरिकी इतिहास को रचा।
कल यानि 20 जनवरी 2021को जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण किया। उनका पूरा नाम जोसेफ रॉबिनेट बाइडेन जूनियर है। उनका जन्म 20 नवंबर 1942 स्क्रेंटन, पेंसिल्वेनिया संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था।

 जो बाइडेन 78 वर्ष के सबसे  ज्यादा उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए। उन्हें देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वो 78साल के हैं। उनकी चाल और उनका दृढ़ संकल्प  हम सबको बहुत कुछ सीख देती हैं।
उनके भाषण में उन्होंने बताया कि कैसे वो बार बार टूटे बार बार हारे लेकिन उन्होंने अपने आपको कभी मन से हारने और टूटने नहीं दिया।
उन्होंने बताया कि कैसे एक कार एक्सिडेंट में उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई, और कैंसर से पीड़ित होने के कारण उनके बेटे की भी मौत हो गई। उस वक्त ये सब बताते हुए उनकी आंखें नम हो गईं थीं। उन्होंने बताया कि कैसी भी विषम परिस्थितियां आने पर भी मैंने अपने आपको कभी टूटने नहीं दिया।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान जो बाइडेन  8 साल तक अमेरिका के उपराष्ट्रपति के पद पर कार्यरत रहे। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि वे 1980 से लगातार राष्ट्रपति पद के लिए बार बार चुनाव लड़ते आ रहे थे और आखिरकार 78 साल के उम्र में उन्होंने अपना ये अमेरिका के राष्ट्रपति बनने का सपना पूरा कर ही लिया।
उनके जीवन से हमें ये प्रेरणा मिलती है कि अगर सच्चे मन, सच्ची लगन और दृढ़ संकल्प लेकर अगर हम लगे रहें तो कुछ भी असंभव नहीं है। उम्र कोई मायने नहीं रखता है किसी भी उम्र में कोई भी अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। 2020 में कोरोना वायरस के प्रकोप से अमेरिका में चार लाख लोगों की मौत हो गई। जो बाइडेन ने अपने भाषण के दौरान उन चार लाख लोगों को भी श्रद्धांजलि दी जिन्होंने कोरोना की वजह से अपनी जान गवाई।
कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति चुनी गई। कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत महिला हैं जिन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद का कार्य भार संभालकर अमेरिका ही नहीं बल्कि भारत का भी नाम रौशन किया। कमला हैरिस भारतीय हैं,दरअसल कमला हैरिस की मां तमिलनाडु की रहने वाली थी और उनके पिता जमैका में रहते थे। उनकी मां का नाम श्यामला गोपालन और पिता का नाम डोनाल्ड हैरिस था। कल जब वो बतौर उपराष्ट्रपति पद की सपथ ले रही थी उस समय उनके गांव तमिलनाडु में सभी लोग खुश होकर चारों तरफ दिया प्रज्वलित कर उत्सव मना रहे थे, ऐसा लग रहा था जैसे दिवाली हो।
इस मौके पर उनके सम्मान में अमेरिकी पॉप स्टार लेडी गागा ने राष्ट्रगान गाया।


Joe Biden created American history by defeating former President Donald Trump in the 2020 United States presidential election, winning an overwhelming majority for America's current presidency.

 Yesterday i.e. on January 20, 2021, Joe Biden was sworn in for the 46th US presidential term.  His full name is Joseph Robinette Biden Jr.  He was born on 20 November 1942 in Scranton, Pennsylvania United States.

 Joe Biden was elected the oldest US President at 78 years old.  It did not seem like seeing him that he is 78 years old.  His move and his determination teach us a lot.

 In his speech he told how he lost again and again, but he never let himself lose.

 He told how his wife and daughter died in a car accident, and his son also died due to cancer.  His eyes were moist at the time, stating all this.  He told that despite any adverse circumstances, I never let myself down.

 Joe Biden served as the Vice President of the United States for 8 years during the tenure of former US President Barack Obama.  He said in his speech that he had been continuously contesting the presidential election since 1980 and finally at the age of 78, he fulfilled his dream of becoming the President of America.

 His life gives us the inspiration that if we persevere with true mind, true passion and determination then nothing is impossible.  Age does not matter, anyone can fulfill his dream at any age.  In 2020, an outbreak of the Corona virus killed four million people in the US.  Joe Biden also during his speech paid tribute to the four million people who lost their lives due to Corona.
 Kamala Harris was elected the first female Vice President of America.  Kamala Harris is the first black woman in America who brought glory not only to America but also to India by assuming the charge of the post of US Vice President.  Kamala Harris is Indian, in fact, Kamala Harris's mother was from Tamil Nadu and her father lived in Jamaica.  His mother's name was Shyamala Gopalan and father's name was Donald Harris.  Yesterday, when she was taking the position of vice-president, all the people in her village Tamil Nadu were celebrating with joy and lighting all around, it seemed like it was Diwali.

 On this occasion, American pop star Lady Gaga sang the national anthem in her honor.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...