* श्रीमद् भागवत में घर गृहस्थी की तुलना दावानल से की गई है। अगर कोई जंगल की आग में फंस जाएगा तो वह निश्चित ही जल जाएगा। अपने घर में आदमी को दूसरी जगहों से ज्यादा जलन होती है। परन्तु जब वह भगवान् की कथा को सुन रहा होता है उस वक्त उसे कोई क्लेश, या कोई चिंता नहीं होती। उस समय वह परम शांति की अनुभूति करता है।
*लेकिन घर पहुंचते ही फिर से उसे चारों तरफ की चिंताएं घेर लेती हैं। अनेकों प्रकार के विपरित विचारों से वह घिर जाता है। यह काम नहीं हुआ, वह काम नहीं हुआ, इसने मेरी बात नहीं मानी,उसने मेरी बात नहीं मानी, उसने मेरे साथ गलत किया, शायद मैं ऐसा करता तो अच्छा होता, शायद वो ऐसा करता तो अच्छा होता इस प्रकार की अनेकों चिंताएं होने लगती हैं। इस प्रकार दावानल अर्थात् दवाग्नी शुरु हो जाता है और मनुष्य इस अग्नि में निरंतर जलते रहता है।
* दवाग्नि अर्थात् जन्म- मृत्यु, भूख- प्यास, मान- अपमान
सर्दी गर्मी, ये जो अनुभव है इसे दवाग्नि कहते हैं। एक शरीर लेना, फिर मरना फिर दूसरा शरीर लेना। जब सब कुछ छूट जाता है, सारे अपने बिछड़ जाते हैं तथा देह नष्ट हो जाता है। मनुष्य हमेशा चिंताओं में घिरा रहता है।
* श्री कृष्ण कीर्तन और कृष्ण स्मरण के द्वारा यदि हम भगवान श्री कृष्ण की शरण में हम नहीं गए तो यह जन्म मरण का चक्र कभी रुकेगा ही नहीं। इस शरीर के बाद न जाने कौन सा शरीर हमें मिलेगा _ वृक्ष, कीड़े मकोड़े, मछली, पशु या मनुष्य का?
*अतः इस दवाग्नि से बचने के लिए भागवत गीता में केवल एक ही उपाय बताया गया है हरि का नाम, हरि का नाम, हरि का नाम ही इस कलियुग में दुखों से बचने का एकमात्र उपाय है और कोई उपाय नहीं है। शास्त्रों में किसी भी बात को पक्का साबित करने के लिए तीन बार कहा जाता है। शास्त्र तीन बार कह रहा है हरेर्नाम हरेर्नाम
हरेरनामैव केवलं। नामैव के बाद केवलं शब्द लगाया गया है अर्थात् हरि का नाम ही परम गति है और कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है।
*इसलिए भगवान् के जो भक्त हैं,जो हमेशा भगवान् का भजन कीर्तन करते हैं, उनके पास जाकर बैठना चाहिए। वे आपके इस मन को शीतल कर देंगे। और इस प्रकार भगवान् श्री हरि से जुड़कर अपने आप को सुखी रख सकते हैं। इस तथ्य की पुष्टि इस प्रकार की जा सकती है कि सुखी वो है जो घर गृहस्थी में रहकर भी नित्य प्रति अच्छे कर्म करते हुए मन से सदैव भगवान् श्री कृष्ण से जुड़ा रहे और श्री हरि नाम का स्मरण किया करे। इसके अलावा सुखी रहने का कोई और विकल्प नहीं है।
श्री मन नारायण नारायण हरि हरि 🙏🙏🌺🌺
* In the Srimad Bhagwat, the householder has been compared to Daananal. If someone gets trapped in a forest fire, it will definitely burn. The man in his house is jealous more than elsewhere. But when he is listening to the story of God, at that time he does not have any tribulation, or any concern. At that time he feels the ultimate peace.
* But as soon as he gets home, again all the worries surround him. He is surrounded by many different ideas. It did not work, it did not work, it did not listen to me, it did not listen to me, it did wrong to me, maybe it would have been good if I had done this, maybe it would have been better if I had done this Huh. In this way, davanal ie davagni starts and man keeps on burning continuously in this fire.
* Dvagni means birth- death, hunger-thirst, man-insult
Winter heat, this experience is called Dvagni. Take one body, then die and then take another body. When everything is left, everyone falls apart and the body is destroyed. Man is always surrounded by worries.
* If we did not go to the shelter of Lord Shri Krishna through Shri Krishna Kirtan and Krishna remembrance, this cycle of birth and death will never stop. After this body, which body will we not know, _ tree, insects, fish, animals or humans?
* Therefore, to avoid this dharmagni, there is only one solution mentioned in Bhagwat Gita, Hari's name, Hari's name, Hari's name is the only way to avoid miseries in this Kali Yuga and there is no remedy. The scriptures say three times to prove anything is certain. The scripture is saying three times Harenam Harenam
Harenamaiva only. Only the word is applied after the name, meaning that the name of Hari is the ultimate speed and there is no need to say anything.
* Therefore, those who are devotees of God, who always chant the hymns of God, should sit near them. They will cool your mind. And thus by connecting with Lord Shri Hari, you can keep yourself happy. This fact can be confirmed in such a way that happiness is one who, while staying at home and doing good deeds every day, always keeps his mind connected to Lord Shri Krishna and remembers the name of Shri Hari. Apart from this, there is no other option to be happy.
Shri Man Narayan Narayan Hari Hari🙏🙏🌺🌺❤️❤️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें