* स्वामी जी जो कि ललिता सखी के अवतार हैं, एक समय की बात है स्वामी जी यमुना तट पर बैठे हुए हैं और बांके बिहारी जी और राधा रानी के चिंतन में लीन हैं।
* पाकिस्तान में एक शहर है लाहौर वहां पर बांके बिहारी जी का एक बहुत बड़ा भक्त रहता था जिसका नाम विज्ञानी था।
* विज्ञानी ने लाहौर में सुना की वृंदावन में कोई ऐसे संत हैं जिन्होंने बांके बिहारी जी को साक्षात प्रकट किया है।
*बांके बिहारी जी का कोई विग्रह या मूर्ती नहीं है वो साक्षात प्रकट हुए हैं।
* बिहारी जी का वो भक्त विज्ञानी ने जब ये बात सुनी की बिहारी जी का कोई विग्रह नहीं है वो साक्षात प्रकट हुए हैं तो वो लाहौर से पैदल चला और कई दिन तक चलने के बाद वो वृंदावन पहुंचा।
* पहले बांके बिहारी जी की सेवा निधिवन में ही होती थी। निधिवन वृंदावन का वो पवित्र वन है जहां पर बांके बिहारी जी साक्षात प्रकट हुए थे।
*निधि वन में आज भी जो लताएं हैं वो रात को गोपी बनकर कृष्ण के साथ नृत्य करती हैं।
*बांके बिहारी जी के मंदिर का निर्माण बाद में हुआ। पहले तो बिहारी जी निधि वन में ही विराजते थे।एक बार स्वामी जी ने बिहारी जी से प्रार्थना कि की अब आप तो यहां बैठ गए हो और यहां मेला लगने लगा है। आपके मेले के चक्कर में हमारा तो भजन भी नहीं हो पाता है।
* स्वामी जी के अनुनय विनय से बाद में बांके बिहारी जी का मंदिर अलग बना जहां वर्तमान में बांके बिहारी जी विराजमान हैं।
* वो बिहारी जी का भक्त विज्ञानी निधिवन पहुंचा । उसने सबसे पहले निधिवन पहुंचकर बिहारी जी का दर्शन किया।
* बिहारी जी का दर्शन करने के बाद विज्ञानी ने वहां पर मौजूद संतों से पूछा कि स्वामी जी कहां हैं तो उन्होंने बताया कि स्वामी जी यमुना तट पर बैठे हैं।
* संतों ने विज्ञानी से कहा कि यहां से थोड़ी दूर पर यमुना है आप वहां जाकर स्वामी जी का दर्शन करिए।
* विज्ञानी यमुना के किनारे पहुंचा तो उसने देखा कि स्वामी जी अपनी भाव मुद्रा में बैठे हैं और बांके बिहारी जी और राधा रानी जी की विशेष चिंतन में लीन हैं।
*उस समय स्वामी जी ठाकुर जी की फाग लीला का चिंतन कर रहे थे।
*स्वामी जी अपनी भाव में अपनी चिंतन में बांके बिहारी जी को और राधा रानी जी को होली खेला रहे हैं।
*स्वामी जी अपने फाग लीला का चिंतन कर रहे हैं और वो व्यक्ति विज्ञानी उनके चरणों में आ गया।
*उस विज्ञानी के अंदर बिहारी जी के प्रति इतना भाव था कि वो जब लाहौर से चला तो उसने अपने साथ बिहारी जी के लिए एक शीशी में बड़ा प्यारा इत्र लेकर आया।
*वो खस का इत्र था जो विज्ञानी ठाकुर जी के लिए लाया था और उस समय उस इत्र की कीमत लाख रुपए थी।
* उसने बड़े भाव से उस इत्र को लेकर स्वामी जी को दिया और उनसे कहा कि आप मुझपर कृपा करें। मैं बड़ी दूर से आपके लिए ये सेवा लेकर आया हूं , आप इस इत्र को बिहारी जी तक पहुंचा दें।
*स्वामी जी ने उस इत्र को अपने हाथ में लिया, लेकिन उस समय स्वामीजी फाग लीला के चिंतन में लीन हैं और उनके हाथ में वो लाख रुपए का इत्र है।
* अपने भाव दशा में स्वामी जी देखते हैं कि श्यामा जी और श्याम होली खेल रहे हैं और उसी समय राधा जी की पिचकारी में रंग खत्म हो गया और बिहारी जी की पिचकारी में रंग भरा हुआ है और वो किशोरी जी पर रंग डाले जा रहे हैं।
* अब क्योंकि राधा रानी के पिचकारी का रंग खत्म हो गया और स्वामी जी तो राधा रानी के ही अवतार हैं, स्वामी जी ने ये नहीं देखा कि हमारी किशोरी जी हार रही हैं।
*अब स्वामी जी ने उसी समय उनके हाथ में जो इत्र था उसका ढक्कन खोल कर उस इत्र के शीशी को उल्टा कर दिया।
*अब जो भक्त वहां स्वामी जी को देख रहे थे उनकी दृष्टी में तो उनको ये दिखाई दे रहा था कि शीशी का सारा इत्र स्वामी जी ने यमुना जी की रेत में डाल दिया।
* परंतु भाव दशा में वो इत्र रेत में नहीं गिरा था। स्वामी जी राधा रानी के पिचकारी में पूरा इत्र डाल दिया और राधा रानी ने पूरे इत्र को लेकर बांके बिहारी जी के उपर डाल दिया ।
* ये देखकर उस व्यक्ति विज्ञानी का बिल्कुल मन टूट गया। उसने कहा कि मैंने इनका इतना नाम सुना था पर ये कैसे संत हैं ।
* विज्ञानी ने कहा कि मेरा इतना महंगा इत्र इन्होंने उनकी कीमत नहीं समझी और उसे रेत में डाल दिया।
* उसका मन खराब हो गया क्योंकि उसको तो पता नहीं कि लीला क्या हुई।
* विज्ञानी को उदास देखकर स्वामी जी ने कहा कि आप थोड़े उदास दिख रहे हैं। क्या आपने हमारे बिहारी जी का दर्शन किया ?
* विज्ञानी ने स्वामी जी से कहा कि हां मैं बिहारी जी का दर्शन करके ही यहां आया हूं।
* स्वामी जी ने कहा नहीं आपने दर्शन नहीं किया है, आप ऐसा करो जाने से पहले एक बार फिर से बिहारी जी का दर्शन करो तो आपको बहुत आनंद आयेगा।
* अब विज्ञानी स्वामी जी को प्रणाम करके यमुना तट से वापस निधिवन पहुंचा।
* निधिवन में जैसे ही वो प्रवेश करता है तो उसे उसी इत्र की महक आने लगी, और जब वो अंदर बांके बिहारी जी के पास पहुंचता है तो देखता है कि पूरे बांके बिहारी जी उसके दिए हुए इत्र में स्नान करके खड़े हो गए।
प्रेम से बोलिए वृंदावन बिहारी लाल की जय हो 🙏🙏🌺🌺
जय जय श्री राधे 🙏🙏🌺🌺
Swami ji, the incarnation of Lalitha Sakhi, is a matter of time Swami ji is sitting on the banks of Yamuna and is absorbed in the thoughts of Banke Bihari ji and Radha Rani.
* There is a city in Pakistan, Lahore, there used to be a great devotee of Banke Bihari ji, whose name was a scientist.
* The scientist heard in Lahore that there are some saints in Vrindavan who have revealed to Banke Bihari ji.
* Banke Bihari ji does not have any Deity or idol.
* When that devotee of Bihari ji heard that Bihari ji has no Deity, he appeared in an interview, then he walked on foot from Lahore and after walking for several days he reached Vrindavan.
* Earlier Banke Bihari ji used to serve only in Nidhivan. Nidhivan is the holy forest of Vrindavan where Banke Bihari Ji's interviews took place.
* Even today the vines in Nidhi forest become gopis at night and dance with Krishna.
* The temple of Banke Bihari Ji was built later. At first, Bihari ji used to sit in Nidhi forest. Once Swami ji prayed to Bihari ji that now you have sat here and a fair has started here. We cannot even have a bhajan in your fair affair.
* Later, the temple of Banke Bihari became separate from the persuasion of Swami ji, where Banke Bihari ji is currently sitting.
* He reached Nidivan, a devotee of Bihari ji. He first saw Bihari ji by reaching Nidhivan.
* After seeing Bihari ji, the scientist asked the saints present there, where is Swami ji, then he told that Swamiji is sitting on the banks of Yamuna.
* The saints told the scientist that there is a Yamuna at a little distance from here, go there and see Swamiji.
* When the scientist reached the bank of Yamuna, he saw that Swamiji is sitting in his mood and is absorbed in the special thinking of Banke Bihari Ji and Radha Rani Ji.
* At that time Swami ji was contemplating Thakur ji's Phag Leela.
Swami ji is playing Holi to Banke Bihari ji and Radha Rani ji in his thoughts.
* Swami ji is contemplating his feet and Leela and that physicist has come at his feet.
* Inside that scientist, there was so much feeling towards Bihari ji that when he left from Lahore, he brought with him a very cute perfume in a vial for Bihari ji.
* That was the perfume of Khas which was brought for the scientist Thakur ji and at that time the cost of that perfume was lakhs of rupees.
* He took this perfume with great gesture and gave it to Swamiji and asked him to please me. I have brought this service for you from far and wide, you should bring this perfume to Bihari ji.
* Swamiji took that perfume in his hand, but at that time Swamiji Phag is absorbed in the thought of Leela and he has a perfume of lakh rupees in his hand.
* In his spirit, Swamiji sees that Shyama ji and Shyam are playing Holi and at the same time the color is finished in Radha ji's pichkari and Bihari ji's pichkari is full of color and they are being painted on Kishori ji .
* Now because Radha Rani's atomizer has lost its color and Swamiji is the incarnation of Radha Rani, Swamiji has not seen that our teenager is losing.
* Now Swamiji opened the lid of the perfume he had in his hand at the same time and inverted the bottle of that perfume.
* Now in the eyes of the devotees who were looking at Swamiji there, it was visible to them that Swamiji put all the perfume of the vial in the sand of Yamuna ji.
* But in the state of emotion, that perfume did not fall into the sand. Swamiji put the entire perfume in Radha Rani's atonement and Radha Rani took the entire perfume and put it on Banke Bihari ji.
* Seeing this, that individual scientist was completely upset. He said that I had heard his name so much but how he is a saint.
* The scientist said that my so expensive perfume he did not understand their value and put it in the sand.
* He got upset because he does not know what happened to Leela.
* Swami ji, seeing the scientist sad, said that you are looking a little sad. Did you visit our Bihari ji?
* The scientist told Swamiji that yes I came here only after seeing Bihari ji.
Swami ji said, "You have not seen darshan, before you do this, see Bihari ji once again, then you will be very happy."
* Now the scientist bowed down to Swamiji and reached Nidivan back from the Yamuna coast.
* As soon as he enters Nidhivan, he starts smelling the same perfume, and when he reaches inside Banke Bihari ji, he sees that the whole Banke Bihari ji got bathed in his given perfume.
Speak with love, Hail to Vrindavan Bihari Lal.🙏🙏🌺🌺
Jai Jai Shri Radhe🙏🙏🌺🌺