यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्।ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।।
अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा : मन अपनी चंचलता तथा अस्थिरता के कारण जहां कहीं भी विचरण करता हो, मनुष्य को चाहिए कि उसे वहां से खींचे और अपने वश में लाए।
तात्पर्य : मन स्वभाव से चंचल और अस्थिर है। किन्तु स्वरूप सिद्ध योगी को मन को वश में लाना होता है,उस पर मन का अधिकार नहीं होना चाहिए।जो मन को तथा इन्द्रियों को भी वश में रखता है,वह गोस्वामी या स्वामी कहलाता है, और जो मन के वशीभूत होता है,वह गोदास अर्थात इन्द्रियों का सेवक कहलाता है।
गोस्वामी इन्द्रिय सुख के मानक से भिज्ञ होता है। दिव्य इन्द्रिय सुख वह है, जिसमें इन्द्रियां हृषीकेश अर्थात इन्द्रियों के स्वामी भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में लगी रहती हैं। शुद्ध इन्द्रियों के द्वारा कृष्ण की सेवा ही कृष्ण चेतना या कृष्ण भावनामृत कहलाती है। इन्द्रियों को पूर्ण वश में लाने की यही विधि है। इससे भी बढ़कर बात यह है कि यह योगाभ्यास की परम सिद्धि भी है।
श्रीमद्भगवद्गीता के इस श्लोक से हमें यह समझना होगा कि मनुष्य का मन बहुत ही चंचल होता है, और उसे वश में कर पाना सबसे कठिन होता है।मन को वश में करने का सबसे सरल और आसान तरीका है कि हम अपने सभी इन्द्रियों को भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में लगा दें, अर्थात हम अपने सभी कार्य को कृष्ण भावनामृत में रहकर करें ।
जब हम इस प्रकार से अपने सभी कार्य को कृष्ण के लिए करते हैं, तो ऐसा करने से धीरे धीरे हमारे मन के ऊपर जमे मैल का परत हटने लगता है, तथा हमारी बुद्धि शुद्ध होने लगती है , और फिर इस प्रकार से भगवान की भक्ति तथा सेवा करके,हम आसानी से मन को अपने वश में कर सकते हैं।
Yato yato nishachalati manashachanchalamsthiram
Tatasatato niyamayaitadatmanyaiv vasaham nayet ।।26।।
Translation by Srila Prabhupada: Wherever the mind wanders due to its fickleness and instability, one must pull it away from there and bring it under control.
Meaning: The mind is fickle and unstable by nature. But a swarupa siddha yogi has to control the mind, the mind should not have authority over it. He who controls the mind as well as the senses is called Goswami or Swami, and he who is under the control of the mind is called Godas, i.e. the servant of the senses.
Goswami knows the standard of sense pleasure. Divine sense pleasure is that in which the senses are engaged in the service of Lord Krishna, i.e. the master of the senses, Hrishikesha.
Serving Krishna through pure senses is called Krishna consciousness or Krishna consciousness. This is the method of bringing the senses under complete control. What is more, this is also the ultimate accomplishment of yoga practice.
From this verse of Srimad Bhagavad Gita, we have to understand that the human mind is very fickle and it is very difficult to control it. The simplest and easiest way to control the mind is to engage all our senses in the service of Lord Krishna, that is, we should do all our work while being in Krishna consciousness.
When we do all our work in this way for Krishna, then by doing so, gradually the layer of dirt accumulated on our mind starts getting removed and our intellect starts getting purified, and then by worshipping and serving the Lord in this way, we can easily control the mind.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें