शनिवार, 27 जून 2020

दही चिली पोटैटो रेसिपी

दही चिली पोटैटो बनाने के लिए सामग्री:।                      1आलू आधा किलो  
 2दो बड़े साइज़ का प्याज     
 3एक मीडियम साइज़ का शिमला मिर्च 
 4 दस से बारह कलियां लहसुन की
 5 दो बड़े चम्मच मैदा, चार बड़े चम्मच चावल का आंटा, दो बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर 
6 सरसो तेल
7 दहीऔर कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
8 चिली सॉस और टोमैटो सॉस

बनाने की विधि:
सबसे पहले आलू को छीलकर चार चार टुकड़ों में काट लें और अच्छे से धोकर किसी पैन में थोड़ा पानी डालकर गैस पर उबलने के लिए रख दें। आलू को पूरा नहीं उबालना है बस 70% तक उबाल लें। फिर आलू को पानी से निकालकर पूरी तरह ठंडा होने दें,जब आलू पूरा ठंडा हो जाए तो उसमें दो बड़े चम्मच मैदा, चार बड़े चम्मच चावल का आटा, दो बड़े चम्मच कॉर्न फ्लोर और एक कटोरी में थोड़ी सी कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा लहसुन का पेस्ट थोड़ी सी पानी में मिलाकर आलू को अच्छे से उन सबके साथ मिक्स कर लें जिससे कि आलू पर एक अच्छी सी कोटिंग आ जाए।एक पैन में सरसों का तेल डालकर गर्म होने गैस पर रख दें जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें आलू के टुकड़ों को डाल दें और दोनों तरफ़ से पलटकर अच्छे से कुरकुरे करके तल लें।अब एक पैन में थोड़ा तेल गर्म करके उसमें थोड़ी सी लहसुन बिल्कुल बारीक कटी हुई डालकर एक मिनट चला लें और फिर उसमें प्याज़ को चार टुकड़ों में काट कर उसकी पत्ती अलग अलग निकालकर डाल दें शिमला मिर्च , नौ से दस कड़ी पत्ता डालकर तेज़ आंच पर दो तीन मिनट तक चला लें। दो छोटे चम्मच धनियां पाउडर डालकर उसे भी एक मिनट के लिए चला लें।एक कटोरी में पांच बड़े चम्मच दही में एक चम्मच मैदा, दो छोटी चम्मच चिली सॉस और दो छोटी चम्मच टोमैटो सॉस डालकर अच्छे से मिलाकर उसे भी शिमला मिर्च और प्याज के साथ अच्छे से भून लेंऔर फ़िर थोड़ा सा पानी डालकर ग्रेवी को तीन चार मिनट अच्छे से उबलने दें और फिर गैस को बंद कर उसमें जो आलू फ्राई करके रखा था उसे ग्रेवी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। थोड़ी देर के लिए उसे ढंक कर रख दें जिससे आलू ग्रेवी को अच्छे से एब्जॉर्ब कर लेगा। ये रोटी, पराठे या चावल किसी के साथ भी बहुत टेस्टी लगता है। 

Ingredients to make Curd Chili Potato:.  1 pound of potatoes

 2 two big size onions

 3 one medium-sized capsicum

 4 ten to twelve buds of garlic

 5 two tablespoons all purpose flour, four tablespoons rice flour, two tablespoons cornflour

 6 mustard oil

 7 yogurt and Kashmiri red chilli powder

 8 chili sauce and tomato sauce

 recipe:

 First peel the potatoes and cut them into four pieces and wash them well and put some water in a pan to boil on the gas.  The potatoes do not boil completely, just boil up to 70%.  Then remove the potato from the water and let it cool completely. When the potato is completely cooled, add two tablespoons of flour, four tablespoons of rice flour, two tablespoons of corn flour and a little Kashmiri red chili powder and a little garlic in a bowl.  Mix the paste in a little water and mix the potatoes well with all of them so that the potato gets a good coating. Put mustard oil in a pan and keep it on heating gas when the oil is well heated  Add the potato pieces and flip them on both sides and fry them by crunching them well. Now heat a little oil in a pan, add a little bit of finely chopped garlic, stir it for a minute and then cut the onion into four pieces.  Remove the leaves separately and put the capsicum, add nine to ten hard leaves and stir for two to three minutes on high flame.  Add two teaspoons of coriander powder and stir it for one minute. In a bowl, add five tablespoons of curd, one teaspoon all purpose flour, two teaspoon chili sauce and two teaspoon tomato sauce, mix it well with capsicum and onion.  Fry well and then add a little water and allow the gravy to boil for three to four minutes, and then turn off the gas and fry the potatoes which were kept in it and put it in the gravy and mix it well.  Keep it covered for a while so that the potato will absorb the gravy well.  This roti, paratha or rice looks very tasty with anyone.

बुधवार, 24 जून 2020

कोरोनिल

आज जब पूरा विश्व इस भयानक महामारी कोरोना से जूझ रहा है, ऐसे संकट की घड़ी में उम्मीद की एक किरण जागी है। कोरोनिल नामक दवाई जो की कल हमारे आदरणीया बाबा रामदेव ने कोरोना के लिए लॉन्च किया है।इस कोरोनिल नामक दवाई को बनाने में गिलोय, अश्वगंधा और तुलसी का उपयोग किया गया है। जो भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं उनके लिए कोरोना किट तैयार किया गया है। जिसमें तीन औसधी कोरोनिल , स्वाशारी वटी और अणु तेल है। इन तीनों दवाईयों को लेने के बाद कोरोना के मरीज़ सात दिन में पॉज़िटिव से निगेटिव हो जाते हैं।
ये हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है की जिस कोरोना की दवाई को खोजने में पूरे विश्व भर के साइंटिस्ट और डाॅक्टर लगे हुए हैं लेकिन किसी को कोई भी दवाई अभी तक नहीं मिली लेकिन वो काम हमारे योग गुरु बाबा रामदेव ने कर दिखाया है। आज फ़िर से एक बार आयुर्वेद और हमारी पुरानी ऋषियों के परंपराओं की जीत हुई है। पूरे विश्व में हमारे हमारे योग और आयुर्वेद का डंका बज रहा है। आज लोगों को इस संकट की घड़ी में बाबा रामदेव ने बहुत बड़ी राहत पहुंचाई है।
आज हमें बहुत गौरवान्वित महसूस हो रहा है कि ईश्वर ने हम भारतवासियों को इतना महान और चरित्रवान योग गुरु बाबा रामदेव हमें उपहारस्वरूप दिया है। ईश्वर उन्हें दिर्घायु और स्वस्थ रखें।

कोरोनिल का उपयोग कैसे करें:
स्वाशारी वटी को सुबह ,दोपहर और शाम में खाली पेट दो दो गोली लेना है।
कोरोनिल खाना खाने के बाद सुबह, दोपहर और रात में दो दो गोली लेना है।
अणु तेल नाक में तीन तीन बूंद सुबह, दोपहर और रात को सोते समय डालना है।

अगर किसी का लंग्स कोरोना की वजह से बहुत ज्यादा डैमेज हो गया हो तो वो स्वाशारी गोल्ड सुबह ,दोपहर और शाम दो दो गोली ले लें और साथ में कोरोनिल और स्वाशारी भी तीनों टाईम लें।
अभी सबको बस ये सोचना है कि सभी आयुर्वेद की इन औषधियों का उपयोग करके अपनी और अपने समाज के लोगों की जान बचाएं।
ये देख देख कर बहुत दुख हो रहा है कि ये कैसा समय आ गया है जिसमें हर दिन हजारों लोगों की जान जा रही है।
अनगिनत घर उजर रहे हैं। सरकार के लिए ये मौतें बस गिनती है लेकिन जिन औरतों का सुहाग उजड़ गया, जिन बच्चों के पिता का साया उनसे छिन गया उनके दर्द को महसूस करके देखो।
सभी से हाथ जोड़कर विनती है की सभी सुबह सुबह योग जरूर करें और आयुर्वेद की इन औषधियों का उपयोग करके अपनी रक्षा स्वयं करें।
अभी कृपया किसी का भी विरोधी या समर्थक नहीं बनें।



Today, when the whole world is struggling with this terrible epidemic corona, a ray of hope has arisen in the hour of such crisis.  A medicine called Coronil which was launched yesterday by our Adarniya Baba Ramdev for corona. Giloy, Ashwagandha and Tulsi have been used to make this coronil medicine.  Corona kits have been prepared for those who are corona infected.  Which consists of three average coronils, swabi vati and atomic oil.  After taking these three medicines, corona patients become positive negative in seven days.  It is a matter of great pride for all of us that scientists and doctors from all over the world are engaged in searching for Corona medicines, but no one has found any medicines yet but our yoga guru Baba Ramdev has done that work.  Today once again, the traditions of Ayurveda and our old sages have won.  The sting of our yoga and Ayurveda is ringing all over the world.  Baba Ramdev has brought great relief to the people in this hour of crisis.

 Today we feel very proud that God has gifted us so great and characterful yoga guru Baba Ramdev to us Indians.  May God keep them long and healthy.


How to use Coronil:
 Swashari Vati has to take two tablets on an empty stomach in the morning, afternoon and evening.
 Two or two tablets are to be taken in the morning, afternoon and night after eating coronil food.
 Three drops of atomic oil are put in the nose at morning, noon and night.

If someone has suffered too much damage due to lang corona, then take Swasari Gold morning, afternoon and evening, take two pills and take coronil and swasari as well as all three times.

 Now everyone just has to think that by using these medicines of Ayurveda, all should save the lives of themselves and the people of their society.

 It is very sad to see how this time has come in which thousands of people are dying every day.

 Countless homes are devastated.  For the government, these deaths are only counted, but look at the pain of the women whose father was devastated, the children whose father was possessed by them.

 With all hands folded, we request everyone to do yoga in the morning and protect themselves using these medicines of Ayurveda.

 Now please do not be an opponent or supporter of anyone.

रविवार, 21 जून 2020

सोनू

एक गांव में एक औरत रहती थी। उसके दो बेटे थे। वो औरत बहुत ही सीदी सादी और धार्मिक विचारों वाली थी। भगवान का बहुत पूजा पाठ करती थी। उसके पति बहुत ही मूढ़ी स्वभाव के थे।
वो शहर में नौकरी करता था, पर अपने साथ अपने बीबी बच्चों को कभी नहीं रखता था। वो औरत अपने दोनों बच्चों के साथ अपने गांव में रहती थी। ईश्वर की कृपा से उसके दोनों ही बच्चे बहुत ही संस्कारी और अपनी मां के बड़े ही आज्ञाकारी थे। दोनों भाई पढ़ने में भी बहुत  ही अच्छे थे।
समय गुजरता गया उसके दोनों बेटे बड़े हो गए। दोनों भाई एम एससी साइंस लेकर कर रहे थे। वैसे तो दोनों बेटे अपनी मां का बहुत खयाल रखते थे लेकिन छोटा बेटा सोनू को अपनी मां से बहुत ज्यादा लगाव था। वो अपनी मां से बहुत प्यार करता था।
 दोनों भाईयों में भी बहुत प्रेम था। भगवान ने उसे राम लखन जैसे बेटे दिये थे। अपने बच्चों के साथ वो बहुत खुश रहती थी। अचानक से पता नहीं क्या हो गया जैसे उन्हें किसी की नजर लग गई।
 सोनू एम एससी फर्स्ट ईयर में गणित लेकर अपनी पढ़ाई जी जान लगा कर कर रहा था। वो अचानक से डिप्रेशन का शिकार हो गया। अब वो हमेशा परेशान सा रहने लगा। पूरे रात रात भर नींद नहीं आना हमेशा डरा डरा सा रहना। 
थोड़ी सी नींद आती भी तो डरावने सपने देखने के कारण घबराहट से उठकर चिल्लाने लगता। अपने बच्चे को इस तरह देखकर वो बेचारी बहुत परेशान रहने लगी। उसने बहुत सारे डॉक्टरों से उसका इलाज़ करवाया परंतु उसके बेटे की हालत दिन पर दिन बिगड़ता चला गया। उसका बड़ा बेटा जो कि दिल्ली में नौकरी करता था उसने अपनी मां से कहा कि सोनू को अब मैं दिल्ली ले जा रहा हूं। 
दिल्ली में एक से बढ़कर एक अच्छे डॉक्टर हैं वहां ये ज़रूर ठीक हो जाएगा।बड़े भाई ने दिल्ली लाकर उसका इलाज़ सुरु करवाया। दोनों भाई एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। बड़ा भाई अपने छोटे भाई का बहुत खयाल रखता था टाइम से उसे डॉक्टर से दिखाना, समय पर उसकी दवाई उसका खाना पीना सब कुछ। 
उसे पूरा विश्वास था कि अब उसका लाडला भाई ठीक हो जाएगा। लेकिन शायद उसके किस्मत में कुछ और ही लिखा था। एक दिन रात को उनका कोई दोस्त आया जो कि रेलवे में नौकरी करता था। 
बड़े भाई का नाइट ड्यूटी था वो ड्यूटी के लिए निकल रहा था तो छोटे भाई ने पूछा कि भैया मै जो आपके दोस्त आए हुए हैं उनके साथ जाकर थोड़ा घूम आऊं क्या? 
भाई ने सोचा कि शायद इसे घूमने का मन कर रहा है तो उसने कहा कि जा घूम ले लेकिन जल्दी आकर सो जाना तेरी तबियत ठीक नहीं रहती है। घूमते हुए सोनू और उसके दोस्त दोनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।
 उसने अपने दोस्त से कहा कि आपको कोई काम है तो आप अंदर जाकर निपटा आओ तबतक मै यहीं आस पास घूम लेता हूं। उसके अंदर जाते ही सोनू सीधा जाकर रेलवे की पटरी पर लेट गया उधर से तेज़ रफ़्तार में ट्रेन आ रही थी उसने उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए। स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई।
 उसका वो दोस्त जैसे ही सुना कि कोई ट्रेन के नीचे आकर कट गया तो वो भागा हुआ बाहर आया और उसके पैरों तले से ज़मीन खिसक गई। उसने देखा जो लड़का ट्रेन के नीचे आकर कट गया वो कोई और नहीं सोनू था। फ़ौरन वहां पुलिस छानबीन के लिए पहुंच गई। पुलिस को सोनू के जेब से एक चिट्ठी बरामद हुई जिसमें लिखा था कि मैं खुद अपनी मर्ज़ी से अपना आत्महत्या कर रहा हूं, इसका ज़िम्मेदार मेरा भाई नहीं है। 
मेरा भाई मुझे बहुत प्यार करता है इसलिए उसे कोई सज़ा मत देना। मै भी अपने भाई और अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि मैं अब इन लोगों पर बोझ बन गया हूं और मैं बोझ बनकर नहीं जीना चाहता हूं। 
इसलिए मैं अपनी मर्ज़ी से सोच समझकर आत्महत्या कर रहा हूं। लेकिन आत्महत्या कोई समाधान नहीं है आत्महत्या तो बहुत बड़ा पाप है। सभी को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ जीना चाहिए कि भगवान ने अगर कोई समस्या दी है तो उसका कोई ना कोई समाधान अवश्य होगा। 
किसी को भी भूलकर भी आत्महत्या का खयाल अपने दिल में नहीं आने देना चाहिए। हमेशा समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए और उसके साथ डटकर लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।          
A woman lived in a village.  He had two sons.  The woman was very simple and religious.  Worshiped God a lot.  Her husband was very silly.  
He used to work in the city, but never kept his BB children with him.  The woman lived in her village with her two children. 
 By the grace of God, both his children were very cultured and very obedient to their mother.  Both brothers were also very good at reading.  As time passed, both his sons grew up.  
Both brothers were doing MSc Science.  Although both the sons used to take care of their mother very much, but the younger son Sonu was very much attached to his mother.  
He loved his mother very much.  Both brothers also had a lot of love.  God gave him sons like Ram Lakhan.  She used to be very happy with her children.
  Suddenly, I do not know what happened, as they caught sight of someone.  Sonu was pursuing his studies with mathematics in the first year of MSc.
  He suddenly became a victim of depression.  Now he always started feeling a bit upset.  Not being sleepy all night, always being scared.
  Even a little sleepy, he used to get up and shout out of nervousness due to scary dreams.  Seeing her child like this, the poor lady started getting very upset.  He got him treated by many doctors, but his son's condition continued to worsen day by day.  His elder son, who used to work in Delhi, told his mother that I am taking Sonu to Delhi now.
  There is more than one good doctor in Delhi, it will definitely be fine there. Elder brother brought him to Delhi and got his treatment done.  The two brothers loved each other very much.  The elder brother was very considerate of his younger brother, showing him to the doctor from time to time, drinking his medicine on time and everything.  
He was confident that his beloved brother would be cured now.  But perhaps something else was written in his fate.  One night a friend of his came to work in the railway.  
The elder brother had night duty, he was leaving for duty, and the younger brother asked that brother, should I go with your friends who have come and roam around a little?  
Brother thought that maybe he wants to roam, then he said that go roam but it is not right for you to fall asleep early.  While walking, both Sonu and his friends reached the railway station.  
He told his friend that if you have any work, then you go in and deal with it, till then I roam around here.  As soon as he went inside, Sonu went straight and lay down on the railway track, from there the train was coming at a high speed, he broke it to pieces.  
There was chaos at the station.  As soon as his friend heard that someone got cut under the train, he came out running and ground slipped under his feet.  
He saw that the boy who came under the train and got cut was none other than Sonu.  Immediately police arrived there to investigate. 
 The police recovered a letter from Sonu's pocket stating that I am committing my own suicide on my own will, my brother is not responsible for it.  My brother loves me very much so don't punish him. 
 I too love my brother and my mother very much but I feel that I have become a burden on these people now and I do not want to live as a burden. 
 That is why I am committing suicide at my own discretion.  But suicide is not a solution, suicide is a big sin.  Everyone should always live with positive thinking that if God has given any problem then there must be some solution.  Nobody should forget the idea of ​​suicide in their heart.  One must always find a solution to the problem and be ready to fight back with him.

गुरुवार, 18 जून 2020

सकारात्मक विचार और नकारात्मक विचार में अंतर

ये बिल्कुल ठीक ही कहा जाता है कि जिसकी जैसी सोच होती है उसके जीवन पर उसका वही प्रभाव पड़ता है। हम जितना अपने विचारों सकारात्मक रखेंगे उतनी ही खुशियां हमारी जिंदगी में आएंगी। जहां सकारात्मक सोच होती है वहां ईश्वर का वास होता है। हमारा मन अंदर से हमेशा प्रसन्न रहता है। अगर हमारे आस पास कुछ बुरा भी हो रहा तो भी हम उसमें कुछ अच्छाइयां ढूंढ़ लेते हैं। कितनी भी कठिन से कठिन परिस्थिती क्यों न हो हम उससे लड़ने की शक्ति रखते हैं। हर विसम परिस्थिती में हम जीत जाते हैं। मन में किसी से भी कोई इर्ष्या या द्वेष की भावना नहीं होती। और वहीं बात करें नकारात्मक विचार वाले लोगों की तो ऐसी सोच वाले लोग कभी ख़ुश नहीं रहते। उनके पास चाहे भगवान ने कितनी भी खुशियां दी हो वो हमेशा अपना रोना ही रोते रहते हैं। ऐसी सोच वाले लोग जिनके भी मित्र होते हैं उन्हें भी अपनी तरह नकारात्मकता से भर देते हैं। ऐसी मानसिकता के लोग ना तो खुद कभी ख़ुश रहते हैं और ना दूसरों को ख़ुश रहने देते हैं। उनका तो पूरा जीवन ही रोते हुए निकल जाता है। कहते हैं कि भगवान कभी नकारात्मक जगह पर नहीं रहते हैं। भगवान कहते हैं कि मैंने तुझे कितनी भी खुशियां दी हो परन्तु फ़िर भी कभी तू ख़ुश नहीं रहते, लगता है तुम्हें हमेशा रोना ही पसंद है तो यही सही। जिसमें तुझे ख़ुशी मिलती है तो जा मै तुम्हें वही देता हूं। एक कहावत है कि जाकी जैसी भावना ताकी वैसी सोच। अतः सभी अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखेंगे तो हमेशा प्रसन्न रहेंगे। हमेशा ईश्वर से प्रार्थना करें कि वो आपको हमेशा सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दें और हर क्षण हमारी सोच सकारात्मक हों। जय श्री राधे कृष्णा 🙏🙏❤️❤️

It is rightly said that he has the same effect on his life as he thinks.  The more we keep our thoughts positive, the more happiness will come in our life.  Where there is positive thinking, God resides there.  Our mind is always happy inside.  Even if something bad is happening around us, we still find some good in it.  No matter how difficult the situation may be, we have the power to fight it.  In every wonderful situation we win.  There is no envy or jealousy in anyone's mind.  And talk right there with negative thoughts, people with such thoughts are never happy.  No matter how much happiness God has given to them, they always cry their cry.  People of such thinking, who have friends, fill them with negativity as well.  People of such mentality neither ever feel happy nor allow others to be happy.  Their whole life only comes out crying.  It is said that God never stays in a negative place.  God says that I have given you so much happiness but even then you are never happy, it seems that you always like to cry, that is right.  In which you get happiness, then I give you the same.  There is a saying that think like Zaki.  So everyone will always keep their thinking positive and will always be happy.  Always pray to God that he will always inspire you to follow the right path and our thinking should be positive every moment.  Jai Shri Radhe Krishna 🙏🙏🌹🌹

बुधवार, 10 जून 2020

कोरोना २०२० की भयानक महामारी

किसी ने सपने में भी इस तरह की भयावह स्थिति के बारे में कभी कल्पना भी नहीं की होगी। जन्म से लेकर आज तक ऐसी महामारी हम सबने कभी नहीं देखा की एक ऐसा वायरस जिसके चलते पूरे विश्व में लौक डॉन करना पड़ा। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी सभी बंद कर दिए गए। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च सभी धार्मिक स्थल तक बंद करने पड़े। इंसान घरों के अंदर बंद हो गए और पशु _ पक्षी बाहर आज़ाद होकर बेखौफ घूम रहे हैं। सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों को महामारी और ज्यादा ना फैले उसके चलते बंद करना पड़ा। दो महीनों तक सबकुछ बंद होने के कारण आज देश की स्थिती बहुत दयनीय हो गई है। बेरोजगारी और गरीबी के बहुत बुरे दौर से आज देश गुज़र रहा है। सबसे बुरी स्थिती तो उन मजदूरों की है जिनके बदौलत आज शहरों में बड़ी बड़ी ईमारतें खड़ी हैं। कोरोणा की इस भयानक महामारी ने उन बेबस और लाचार मज़दूरों की ज़िंदगी को तबाह कर के रख दिया है। जो दो वक्त की रोटी कमाने के लिए अपने गाँव से शहरों में आए थे आज उनकी रोजी रोटी उनसे छीन चुकी है जिनकी वज़ह से वो इस वीरान और सुनसान शहरों को छोड़कर पैदल यात्रा करते हुए अपने गांव की ओर लौट रहे हैं। लौक डॉन के कारण सारी बस ट्रेन सब कुछ बंद है, ऐसी विसम परिस्थिती में वो बेचारे गरीब मजदूर दिल्ली से बिहार, मुंबई से यूपी और ना जाने कहां कहां से लंबी दूरी तय करके अपने गांव की ओर लौट रहे हैं। दस दस दिन के लंबे सफ़र में भूखे प्यासे रोते बिलखते हुए वो इस उम्मीद से गांव लौट रहे हैं कि यदि वो अपने गांव पहुंच जाएंगे तो कम से कम नमक रोटी खाकर भी अपना और अपने परिवार का पेट भर लेंगे। उनके अंदर एक खौफ है कि अगर वे इस महामारी के वक्त इन ऊंची ऊंची इमारतों वाले शहरों में रुक गए तो वो अपने परिवार सहित भूखे मारे जाएंगे। इन शहरों में कोई किसी के काम नहीं आता। हर तरह की परिस्थितियों में मारे तो जाते हैं ये गरीब मजदूर ही। पता नहीं और कब तक लोगों को इस कोरोना नामक वायरस से जूझना पड़ेगा। विश्व भर में अब तक इस महामारी ने लाखों लोगों की जान ले ली है। ज़िंदगी जैसे थम सी गई है, अभी तक इसकी ना कोई दवा आई है और ना कोई विकल्प। अब तो सब कुछ ईश्वर के हाथ में ही है। पता नहीं अब हम में से कौन बचेगा और कौन नहीं? अब तो सब कुछ बस भगवान भरोसे है। सभी मिलकर भगवान से प्रार्थना करें कि वो हम सबकी इस महामारी से रक्षा करें। जल्द से जल्द सब कुछ पहले जैसा हो जाए। जय श्री राधे कृष्णा हम सबकी रक्षा करें प्रभु।

No one would have ever imagined such a frightening situation even in a dream.  We have never seen such an epidemic from birth till today, due to such a virus, which had to be gassed all over the world.  Schools, colleges, universities were all closed.  Temples, mosques, gurudwaras, churches all had to be closed till religious places.  Humans are locked inside houses and animals _ birds are freed outside and are wandering fearlessly.  All private and government offices had to be closed due to the spread of the epidemic.  Today, the condition of the country has become very pathetic due to the closure of everything for two months.  The country is going through a very bad phase of unemployment and poverty.  The worst situation is that of the laborers, because of which huge buildings are standing in the cities today.  This terrible epidemic of Corona has destroyed the lives of those helpless and helpless laborers.  Those who came from their village to the cities to earn two days' bread, today their livelihood has been taken away from them, due to which they leave this deserted and deserted cities and are returning to their village on foot.  The entire bus train is closed due to the flame don, in such a situation, those poor poor laborers are returning long distance from Delhi to Bihar, Mumbai to UP and not knowing where.  He is returning to the village crying in a ten-day-long journey, hungry and thirsty, hoping that if he reaches his village, he will feed himself and his family by eating at least salt bread.  There is a fear in them that if they stop in these high-rise cities during this epidemic, they will be starved along with their families.  Nobody is useful in these cities.  These poor laborers are killed in all kinds of circumstances.  Do not know how long people will have to fight with this virus called corona.  Till now, this epidemic has killed millions of people around the world.  Life has come to a standstill, so far no medicine has come and there is no alternative.  Now everything is in the hands of God.  Do not know which of us will be left and who is not?  Now everything is just God trust.  Together we pray to God to protect us all from this pandemic.  As soon as possible everything goes as before.  Jai Shree Radhe Krishna, protect us all, Lord.

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...