शनिवार, 16 जुलाई 2022

भगवद्गीता अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 38

कच्चिन्नोभयविभ्रष्टश्छिन्नाभ्रमिव नश्यन्ति ।
अप्रतिष्ठो महाबाहो विमूढो ब्रम्हण: पथि।।38।।
*यहां अर्जुन भगवान से प्रश्न करते हैं कि हे महाबाहु कृष्ण, क्या ब्रह्म प्राप्ति के मार्ग से भ्रष्ट ऐसा व्यक्ति आध्यात्मिक तथा भौतिक दोनों ही सफलताओं से परे नहीं होता और छिन्नभिन्न बादल की भांति विनष्ट नहीं हो जाता, जिसके फलस्वरूप उसके लिए किसी भी लोक में कोई स्थान नहीं रहता।
* यहां अर्जुन भगवान कृष्ण से प्रश्न करते हैं कि हे महाबाहु कृष्ण ,क्या ब्रम्ह प्राप्ति के मार्ग से भ्रष्ट व्यक्ति आध्यात्मिक तथा भौतिक दोनों ही सफलताओं से वंचित नहीं रहता और छिन्न भिन्न बादल की भांति विनष्ट नहीं हो जाता जिसके फलस्वरूप उसके लिए किसी लोक में कोई स्थान नहीं रहता?
तात्पर्य : उन्नति के दो मार्ग हैं। भौतिकवादी व्यक्तियों की अध्यात्म में कोई रुचि नहीं होती,अंत: वे आर्थिक विकास द्वारा भौतिक प्रगति में अत्यधिक रुचि रखते हैं।यदि कोई अध्यात्म के मार्ग को चुनता है तो उसे सभी प्रकार के भौतिक सुख से विरक्त होना पड़ता है।
यदि महत्वाकांक्षी ब्रम्हवादी असफल होता है तो वह दोनों ओर से जाता है। अर्थात वह न तो भौतिक सुख ही प्राप्त करता है और न ही आध्यात्मिक।उसका कोई स्थान नहीं रहता,वह छिन्न भिन्न बादल के समान होता है।
कभी कभी आकाश में एक बादल छोटे बादल के टुकड़ों  से अलग होकर एक बड़े बादल के टुकड़ों से जा मिलता है, लेकिन अगर वह बड़े बादल के टुकड़ों से नहीं जुड़ पाता है तो हवा का एक तेज झोंका उसे उड़ा ले जाता है और वह विराट आकाश में लुप्त हो जाता है।
भगवान श्री कृष्ण परम सत्य के पूर्ण प्राकट्य हैं, अतः जो जो भी इस परमपिता परमेश्वर की शरण में जाता है वही सफल योगी है। ब्रम्ह तथा परमात्मा साक्षात्कार के माध्यम से जीवन के इस लक्ष्य तक पहुंचने में अनेकानेक जन्म लग जाते हैं। 
अतः भगवान कहते हैं कि दिव्य साक्षात्कार का सबसे सरल और आसान मार्ग है भक्तियोग या कृष्णभावनामृत की प्रत्यक्ष विधि।
अर्थात इसका निष्कर्ष यह है कि आध्यात्मिक सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे आसान तरीका है भगवान श्री कृष्ण की भक्ति करना और अपने हरेक कार्य को कृष्ण को समर्पित करना अर्थात अपना हरेक कार्य कृष्ण के लिए करना।

        हरे कृष्ण  हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🌺🌺❤️❤️


Kachinnobhayvibhrashtashchinnabhramiva nasyanti.

Apratishto Mahabaho Vimudho Brahmin: Husband.




Here Arjuna asks Lord Krishna that, O great-armed Krishna, does a person corrupted by the path of attainment of Brahman not be deprived of both spiritual and material successes and does not perish like a scattered cloud, as a result of which no one in any world is there for him.  No place?

Meaning: There are two paths to progress.  Materialistic persons have no interest in spirituality, in the end they are very much interested in material progress through economic development.

If the ambitious Brahmavadi fails, he goes from both sides.  That is, he receives neither material happiness nor spiritual. He has no place, he is like a dissipated cloud.

Sometimes a cloud in the sky separates from the pieces of a small cloud and joins the pieces of a big cloud, but if it is not able to join the pieces of the big cloud, then a strong gust of wind blows it away and that vast sky  vanishes in.

Lord Shri Krishna is the complete manifestation of the Absolute Truth, so whoever takes refuge in this Supreme Father Supreme Soul is a successful yogi.  It takes many births to reach this goal of life through the realization of Brahman and Paramatma.  Therefore the Lord says that the simplest and easiest way to transcendental realization is the direct method of bhakti-yoga or Krishna consciousness.

That is, its conclusion is that the easiest way to achieve spiritual success is to worship Lord Shri Krishna and to dedicate every work to Krishna, that is, to do everything for Krishna.

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare🙏🙏🌺🌺❤️❤️❤️❤️



गुरुवार, 7 जुलाई 2022

भगवद्गीता के अध्याय 8 से लिया गया श्लोक संख्या 6

यं यं वापि स्मरन्भावं त्यजत्यन्ते कलेवरम् ।
तं तमेवैति कौन्तेय सदा तद्भावभावित: ।।
तात्पर्य : यहां पर मृत्यु के समय अपना स्वभाव बदलने की विधि का वर्णन है।जो व्यक्ति अंत समय भगवान कृष्ण का चिन्तन करते हुए अपने शरीर को त्यागता है,उसे भगवान का दिव्य स्वभाव प्राप्त होता है।
परंतु यह सत्य नहीं है कि यदि कोई मृत्यु के समय कृष्ण के अतिरिक्त और कुछ चिन्तन करता है तो उसे भी दिव्य अवस्था प्राप्त होती है।हमें इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए।अब प्रश्न उठता है कि कोई मन की सही अवस्था में कैसे मरे ?
क्योंकि महापुरुष होते हुए भी महराज भरत ने अपने अंतिम समय में एक हिरण का चिन्तन किया अतः अगले जीवन में उन्हें एक हिरण का शरीर मिला। यद्यपि हिरण के रूप में भी उन्हें अपने पिछले कर्मों की स्मृति थी, किंतु उन्हें पशु शरीर धारण करना ही पड़ा।
निस्संदेह पूरे जीवन भर के विचार एकत्रित होकर मृत्यु के समय उसके विचारों को प्रभावित करते हैं, अतः इस जीवन के विचारों और कर्मों से ही उसका अगला जीवन निर्धारित होता है।
अगर कोई व्यक्ति इस जीवन में निरंतर कृष्ण का चिन्तन करता है तो  पूर्ण संभावना यही है कि मृत्यु के समय भी उसे अवश्य ही कृष्ण का स्मरण बना रहेगा। इससे उसे कृष्ण के दिव्य स्वभाव को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
यदि कोई आध्यात्मिक रूप से कृष्ण की सेवा में लीन रहेगा तो उसका अगला शरीर आध्यात्मिक ही होगा, भौतिक नहीं। अतः जीवन के अंतिम समय में अपने स्वभाव को सफलता पूर्वक बदलने के लिए निरंतर
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे इस महामंत्र का जप करना सबसे उत्तम विधि है।


 Yam yaam vapi smaranbhavam tyajayante kalevaram.

Tan tamevaiti kaunteya always tadbhavit: ..

Purport: Here is a description of the method of changing one's nature at the time of death. One who leaves his body at the end, contemplating Lord Krishna, attains the transcendental nature of the Lord.

But it is not true that if one contemplates something other than Krishna at the time of death, he also attains a transcendental state. We should pay special attention to this matter. Now the question arises that how one should die in the right state of mind.  ?

Because despite being a great man, Maharaja Bharata contemplated a deer in his last time, so in the next life he got the body of a deer.  Although he had the memory of his past deeds even in the form of a deer, he had to assume the body of an animal.

Undoubtedly, the thoughts of the whole life together affect his thoughts at the time of death, so his next life is determined by the thoughts and actions of this life.

If a person thinks of Krishna continuously in this life, then there is every possibility that he will definitely remember Krishna even at the time of death.  This will help him to attain the transcendental nature of Krishna.

If one is spiritually absorbed in the service of Krishna, his next body will be spiritual and not material.  Therefore, in order to successfully change your nature at the end of life, it is necessary to constantly

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare The best method is to chant this maha-mantra.


      

गुरुवार, 30 जून 2022

साबूदाने की खिचड़ी व्रत के लिए बहुत ही चटपटा फलाहार

साबूदाने की खिचड़ी बनाने में लगने वाली सामग्री :
1. साबूदाना : एक कटोरी
2. मुंगफली के दाने : 6 से 7 टेबल स्पून (बिना तेल घी डाले भून लें)
3. आलू : 4
4. देशी घी : 4 टेबल स्पून
5. हरी मिर्च : 6
6. जीरा : 1 टेबल स्पून
7. गरम मसाला  :1/2 टेबल स्पून
8. सेंधा नमक स्वादानुसार
9. काली मिर्च के दाने : 5 से 6
साबूदाने की खिचड़ी बनाने की विधि :
* साबूदाना को रात में ही भिगो कर रखें। एक कटोरी साबूदाना में डेढ़ कटोरी पानी डालकर रात में भिगो कर रख लें।
*सुबह साबूदाने को चेक कर लें कि अगर उसमें थोड़ा भी पानी हो तो उसे किसी छन्ने पर रखकर उसका पूरा पानी निकाल लें।
*अब आलू को उबालकर छील लें और ठंडा होने पर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें।
*अब गैस पर एक पैन गरम करें और उसमें घी डाल कर थोड़ा गरम होने दें और गैस का फ्लेम मिडियम कर दें।
*जैसे ही घी गरम हो जाए तो उसमें जीरा और हरी मिर्च को छोटा छोटा काट कर डाल दें और फिर कटे हुए आलू डाल कर हल्का नमक डाल दें।
*आलू को दो मिनट चला लें, अब भूने हुए  मुंगफली के दाने , काली मिर्च को कूटकर डाल दें,और भिगोया हुआ साबूदाना डाल कर गैस का फ्लेम बिल्कुल कम कर दें।
*अब स्वादानुसा नमक डाल कर कम आंच पर सभी चीज़ों को करीब पांच मिनट तक अच्छे से भूनें और फिर गरम मसाला डाल कर एक मिनट और पका लें और गैस को बंद कर दें।
*लीजिए व्रत के लिए बहुत ही चटपटा और टेस्टी फलाहार तैयार है। इसे आप एकादशी व्रत में, नवरात्रि के व्रत में या फिर किसी भी व्रत में ले सकते हैं।
*यह फलाहार बहुत ही कम सामानों से और झटपट बनकर तैयार हो जाता है।



Ingredients to make Sabudana Khichdi:

1. Sabudana : One bowl

2. Groundnut seeds: 6 to 7 tbsp (fry without adding oil to ghee)

3. Potato : 4

4. Desi Ghee: 4 tbsp

5. Green Chillies : 6

6. Cumin : 1 tbsp

7. Garam Masala  :1/2 tbsp

8. Rock salt to taste

9. Black pepper seeds: 5 to 6

Method to make Sabudana Khichdi:

* Soak the sago in the night itself.  Put one and a half bowls of water in a bowl of sago and soak it overnight.

* Check the sago in the morning that if there is a little water in it, then put it on a sieve and take out all its water.

Now peel the potatoes after boiling and cut them into small pieces when they cool down.

* Now heat a pan on the gas and put ghee in it and let it heat up a bit and turn the flame of the gas to medium.

* As soon as the ghee becomes hot, add cumin and green chilies in small pieces and then add chopped potatoes and add a little salt.

* Stir the potatoes for two minutes, now put the roasted peanuts, ground black pepper, and add soaked sago and reduce the flame of the gas completely.

Now add salt as per taste and fry everything well on low flame for about five minutes and then add garam masala and cook for one more minute and turn off the gas.

* Take very spicy and tasty fruit food for fasting.  You can take it during Ekadashi fast, Navratri fast or any other fast.

* This fruit food is prepared with very few ingredients and quickly.




बुधवार, 22 जून 2022

भगवान के प्रति पूरी तरह शरणागत होकर किसी प्रकार का भय नहीं रहता।

अगर हम पूरी तरह से भगवान के प्रति शरणागत हो जाते हैं तो हमारे अंदर किसी प्रकार का भय नहीं रहता है, क्योंकि हमें पूरा विश्वास होता है कि भगवान हर संकट से हमारी रक्षा करेंगे। जो पूरी तरह से भगवान का भक्त हैं उसे किसी भी प्रकार का भय नहीं रहता।
 परंतु यदि हमारे अंदर किसी प्रकार का भय है तो इसका मतलब यह है कि हमने अपने आपको पूरी तरह भगवान को शरणागत नहीं किया है। इसका मतलब हमारे अंदर श्रद्धा की कमी है, और हमें पूरी तरह से भगवान के उपर भरोसा नहीं है।
इसका एक उदाहरण श्रीमद्भागवतम् से लिया गया भगवान श्री कृष्ण के बहुत ही सुंदर कथा से मिलता है। अपने बाल्यकाल में एक दिन भगवान श्री कृष्ण अपने बाल सखाओं के साथ खेल रहे थे, खेलते खेलते उन्हें बहुत देर हो गई और वो अपने घर से बहुत दूर घने जंगलों में चले गए।
श्री कृष्ण को बहुत जोरों की भूख लगी थी, उन्होंने देखा कि जहां पर वो खेल रहे थे उससे थोड़ी दूर पर कुछ ब्राह्मण यज्ञ कर रहे थे। श्री कृष्ण ने अपने सखाओं से कहा कि मित्र उन ब्राह्मणों से जाकर कहो कि कृष्ण आए हैं उन्हें भूख लगी है आप कुछ भोजन का प्रबंध कर दो, फिर श्री कृष्ण ने कहा कि नहीं नहीं मेरा नाम मत कहना शायद वो ग्वाला समझकर भोजन देने से मना कर दें।
उनसे कहना कि बलराम आए हैं क्योंकि बलराम क्षत्रिय हैं तो वो ब्राह्मण उनकी मदद अवश्य करेंगे।
         ग्वाल बाल गए ब्राह्मणों के पास मांगने के लिए लेकिन कोई भी ब्राह्मण उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे थे बल्कि उनकी बातों को सुनकर भी उन्हें अनसुना कर रहे थे। वे ब्राह्मण ग्वाल बालों को ऐसा प्रतीत करवा रहे थे जैसे कि वो यज्ञ में इतने मग्न हैं कि उन्हें कुछ भी सुनाई और दिखाई नहीं दे रहा है सिवाय यज्ञ के।
            ग्वाल बाल देख रहे हैं कि यही ब्राह्मण जब अपने घर अपनी पत्नियों के पास जाते हैं तो अनेक प्रकार की बातें भी करते हैं ऐसा नहीं कि केवल दिन रात भक्ति ही करते रहते हैं। परंतु उस समय दिखावे के लिए वो ऐसा कर रहे हैं जैसे कि हम बहुत ही बड़े ब्राह्मण हैं, हम यज्ञ के समय कुछ भी नहीं सुनते हैं केवल यज्ञ में डूबे रहते हैं।
ऐसा दिखावा कर रहे थे वो और ये बात समझ गए वो ग्वाल बाल और बहुत ही निराश होकर कृष्ण बलराम के पास पहुंचे। कृष्ण बलराम ने जब उन्हें इतना निराश देखा तो वे बोले कि चिंता मत करो अबकी बार तुम उन ब्राह्मणों के पास मत जाना उनकी पत्नियों के पास जाना क्योंकि वो मेरी बहुत ही अच्छी भक्त हैं।
अब वो ग्वाल बाल उनकी पत्नियों के पास जाते हैं और पत्नियों को जैसे ही पता लगता है कि कृष्ण बलराम आए हैं ये वही कृष्ण बलराम हैं जिनका हम प्रत्येक दिन ध्यान, स्मरण करते हैं और वो स्वयं चलकर आए हैं हमसे मांगने तो फिर मना करने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है।
जिनकी एक झलक पाने के लिए हम बेचैन थे वे आज स्वयं चलकर हमसे मांगने आए हैं अहो भाग्य है हमारा।
              ऐसा नहीं कि वो ब्राह्मण पत्नियां केवल कृष्ण बलराम के लिए दो प्लेट में भोजन लेकर जा रही थी वो तो ये सुनकर अपना सुध बुध खो बैठी थी कि कृष्ण बलराम आए हैं अतः उनके घरों में जितना कुछ भी  बना था सभी कुछ लेकर , जितना बर्तन,  जितनी हंडियां और जो कुछ भी था सभी को लेकर बेसुध होकर वो कृष्ण बलराम के पास चल पड़ी।
        ब्राह्मण देख रहे हैं कि सब कुछ लेकर ये कहां जा रही हैं, लेकिन उन्हें कुछ भी सुध बुध नहीं था क्योंकि उस समय उनके मन में  केवल कृष्ण बलराम के अलावा कुछ भी नहीं था। जब वो कृष्ण बलराम के पास पहुंची और उन्होंने उनका बनाया हुआ भोजन स्वीकार किया और फ़िर उनसे बातचीत की और फिर कृष्ण ने कहा कि अब आप सब अपने अपने घर लौट जाइए।
        जब श्री कृष्ण ने बोला कि अब आप घर जाइए तो ब्राह्मण पत्नियां डर गई कि अब हमें हमारे पति स्वीकार नहीं करेंगे , अब ये हमारा तिरस्कार कर देंगे,क्योंकी हम अपने पतियों को छोड़कर अपने गुरु को छोड़कर अपना सब कुछ छोड़कर रात के समय यहां जंगल में आए हैं तो अब ये हमें स्वीकार नहीं करेंगे।
सभी ब्राह्मण पत्नियां यही सोचकर घबरा रही थी लेकिन भगवान ने उन्हें आश्वासन दिया कि आप घबराओ मत, आप चिंता मत करो, कोई आपको दंड नहीं देगा, आपको कोई सजा नहीं मिलेगी। आप घर जाओ आपके पति आपको कुछ नहीं कहेंगे। अब इस भावना से सभी ब्राह्मण पत्नियां अपने पतियों के पास पहुंची और सभी ब्राह्मण दूर से ही देख रहे हैं कि उनकी पत्नियों के शरीर से तेज निकल रहा है और ब्राह्मण उन्हें देखकर ही समझ गए कि इनपर तो कृपा हुई है ,और हम तो स्वाहा ही करते रह गए बस, लेकिन असली कृपा की हकदार तो ये थी।
अभी ब्राह्मणों के पास पहुंची भी नहीं थी उनकी पत्नियां कि ब्राह्मणों ने दूर से ही अपनी अपनी पत्नियों को दंडवत प्रणाम किया। उन्होंने प्रणाम किया अपनी पत्नियों को जैसे कि वो सब कुछ हैं क्योंकि वो समझ गए कि हमलोग तो कृष्ण को समझ ही नहीं पाए स्वयं कृष्ण आए , भक्त आए उनके संदेश को लेकर लेकिन हमने उनका तिरस्कार कर दिया।
         हम अगर नियम से चलें तो नियम ये है कि हमेशा कृष्ण का स्मरण करना और कभी कृष्ण को ना भूलना। अगर हम कृष्ण को भूलकर कोई भी यज्ञ या पूजा पाठ करते हैं तो वो सब व्यर्थ है , बिना कृष्ण के तो जीवन व्यर्थ है। ब्राह्मण बुरी तरह से अपने आपको कोस रहे हैं कि भांड़ में गए ऐसे यज्ञ भांड़ में गई ऐसी स्तुतियां जिनके कारण हम कृष्ण को भूल गए ।
ब्राह्मण गुणगान कर रहे हैं अपनी पत्नियों का कि वो कोई शास्त्र नहीं जानती, उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं लिया ना ही उन्हें कोई विधि विधान आता है परंतु वो हमसे बहुत श्रेष्ठ हैं क्योंकि उन्होंने अपने आपको पूरी तरह से कृष्ण को समर्पित कर दिया। अतः उन ब्राह्मणों ने अपनी पत्नियों को गुरु के तुल्य देखा कि ये हमारी गुरु के समान हैं।
         अब अपनी पत्नियों को गुरु मानने के कारण उनके संग से उन ब्राह्मणों के हृदय में भी कृष्ण प्रेम का बीजारोपण हो गया। अब उन ब्राह्मणों ने भी अपने आपको पूरी तरह से भगवान श्री कृष्ण को समर्पित कर दिया । ब्राह्मण ने भी सोचा कि अब हम पूरी तरह से कृष्ण के शरणागत हो जायेंगे लेकिन वो ये नहीं कर पाए क्योंकि उनके अंदर ये भय था कि अगर हम कृष्ण से मिलने गए और कंस को ये बात पता चली तो कंस हमें छोड़ेगा नहीं।
     यदि हम ब्राह्मण पत्नियों के नजर से भी देखें तो उन्हें भी इस बात का भय था कि अगर वो कृष्ण से मिलने गई तो कंस उन्हें छोड़ेगा नहीं, लेकिन ब्राह्मण पत्नियों ने पूरी तरह से कृष्ण को शरणागत किया हुआ था उनको कोई फर्क नहीं पड़ता था कि उनकी मृत्यु भी आ जाए तो कोई बात नहीं,लेकिन कृष्ण की सेवा का जो अवसर उन्हें मिला है ये अवसर नहीं जाना चाहिए।
और यही असली में शरणागत का लक्षण है, यही असली में ब्रज भक्ति  का लक्षण है, और यही भक्ति की नीव है। कोई भी कारण क्यों न हो लेकिन हमें कृष्ण की सेवा से पीछे नहीं हटना है, और ये कार्य वही व्यक्ति कर सकता है जिसके अंदर किसी प्रकार का भय नहीं हो जिसने पूरी तरह से अपने आपको भगवान श्री कृष्ण को शरणागत कर रखा हो।


हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🌺🌺❤️❤️





If we completely surrender to God, then there is no fear in us, because we have full faith that God will protect us from every crisis. One who is completely a devotee of God has no fear of any kind. But if there is any kind of fear in us, it means that we have not completely surrendered ourselves to God. It means we lack faith in us, and we don't trust God completely.

An example of this comes from the very beautiful story of Lord Krishna taken from Srimad Bhagavatam. One day in his childhood, Lord Shri Krishna was playing with his children, he got very late while playing and he went far away from his home in the dense forests.

Shri Krishna was very much 'hungry', he saw that some brahmins were performing a yajna at a distance from the place where he was playing. Shri Krishna told his friends that friends, go to those brahmins and say that Krishna has come, he is hungry, you should arrange some food, then Shri Krishna said that no, don't say my name.

Tell them that Balram has come because Balram is a Kshatriya, then those Brahmins will definitely help him.

Gwal Bal went to the Brahmins to beg, but none of the Brahmins were paying attention to their words, but listening to their words, they were ignoring them. Those brahmins were making the cowherd hair appear as if they were so engrossed in the yagya that they could not hear or see anything except the cowherd hair seeing that when these brahmins go to their homes to their wives. They also do many kinds of things, it is not that they only continue to do devotion day and night. But at that time they are doing this to pretend as if we are very big brahmins, we do not listen to anything at the time of yajna, only we are immersed in yajna.

They were pretending like this and understood this, they reached Krishna Balram very disappointed and very disappointed. When Krishna Balarama saw him so disappointed, he said that do not worry, this time you do not go to those brahmins, go to their wives because they are very good devotees of mine. Now those cowherd children go to their wives and as soon as the wives come to know that Krishna is Balarama,When they meditate, remember and they themselves have come after asking for us, then there is no question of refusing them. Those whose we were restless to get a glimpse, they themselves have come to ask us today, oh fate is ours.

It is not that those brahmin wives were going to take food in two plates only for Krishna Balarama, they had lost their mind on hearing that Krishna Balarama has come, so whatever was made in their homes, as much as utensils, Feeling indifferent about all the pots and whatever it was, she went to Krishna Balaram.

The brahmins are watching where she is going with everything, but she was not aware of anything because at that time there was nothing in her mind except Krishna Balarama. When she reached Krishna Balarama and he accepted the food cooked by him and then talked to him and then Krishna said that now all of you go back to your home.

When Shri Krishna said that now you go home, the brahmin wives were afraid that now our husbands will not accept us, now they will despise us, because we leave everything except our husbands except our guru, here at night time in the forest If I have come,All the brahmin wives were getting nervous thinking this but God assured them that you do not panic, you do not worry, no one will punish you, you will not get any punishment. You go home, your husband will not tell you anything. Now with this feeling all the brahmin wives came to their husbands and all brahmins are seeing from a distance that the radiance is coming out of their wives' bodies and brahmins understood by seeing them that they have been kind to them, and we are selfless. Just kept doing it, but it was the one who deserved the real grace.

Their wives had not even reached the brahmins yet, that brahmins bowed down to their wives from afar. He saluted his wives as if they were everything because he understood that we could not understand Krishna himself, Krishna himself came, devotees came with his message but we despised him.

If we follow the rules, then the rule is to always remember Krishna and never forget Krishna. If we do any yagya or worship by forgetting Krishna, then all that is in vain, without Krishna then life is meaningless. Brahmins are cursing themselves badly that such sacrifices went to Bhad,such souls were dirty in bhad.
And this is the sign of surrendering in reality, this is the symptom of Braj Bhakti in real, and this is the foundation of devotion. Whatever may be the reason but we should not hold back from the service of Krishna, and this work can be done only by a person who does not have any kind of fear, who has completely surrendered himself to Lord Shri Krishna.

Hare Krishna hare Krishna hare Krishna Krishna Krishna hare hare hare ram hare ram ram ram hare hare 🙏🙏🌺🌺❤️❤️





शनिवार, 18 जून 2022

भगवद्गीता के अध्याय 8 से लिया गया श्लोक संख्या 5

अंतकाले च मामेव स्मरन्मुक्त्वा कलेवरम्।
य: प्रयाति स मद्भावं याति नास्त्यत्र संशय:।।

तात्पर्य : पांचवें श्लोक में मरणकाल में स्मरण का महत्त्व बताया गया है। भगवान कहते हैं कि जीवन के अन्त में जो केवल मेरा स्मरण करते हुए शरीर का त्याग करता है,वह सीधे मेरे धाम को प्राप्त होता है, इसमें तनिक भी संदेह नहीं है।
इस श्लोक में कृष्णभावनामृत की महत्ता को दर्शाया गया है। जो कोई भी कृष्णभावनामृत में अपना शरीर छोड़ता है,वह भगवान के दिव्य स्वभाव को प्राप्त होता है। भगवान शुद्धातिशुद्ध हैं, अंत: जो व्यक्ति कृष्णभावनामृत होता है,वह भी भगवान कृष्ण की तरह ही शुद्धातिशुद्ध होता है।
स्मरन् शब्द बहुत ही महत्वपूर्ण है। श्री कृष्ण का स्मरण उस अशुद्ध जीव से नहीं हो सकता जिसने भक्ति में रहकर भी कृष्णभावनामृत का अभ्यास नहीं किया।अंत: मनुष्य को चाहिए कि वह अपने जीवन के आरंभ से ही कृष्णभावनामृत का अभ्यास करे।
कृष्ण भावनामृत में सफल  होने का सबसे आसान तरीका है सदैव हरे कृष्ण महामंत्र का जप करना।अतः मनुष्य को सदैव हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे इस महामंत्र का जप करते रहना चाहिए।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का जप करने वाले व्यक्ति को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, फिर भी इस महामंत्र का जप करते रहना चाहिए, जिससे कि जीवन के अन्त समय व्यक्ति को कृष्णभावनामृत होने का पूरा लाभ मिल सके।
          हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏🙏🌺🌺❤️❤️

Antakale cha mameva smaranmuktva kalevaram.

 Ya: Prayati sa madbhavam yati nastyatra doubt: ..

 Purport: In the fifth verse, the importance of remembrance at the time of death has been told.  God says that at the end of life, one who renounces the body just remembering Me, he gets straight to my abode, there is no doubt about it.

 The importance of Krishna consciousness is shown in this verse.  Anyone who leaves his body in Krsna consciousness attains the transcendental nature of the Lord.  Lord is Shuddatishudha, the person who is ultimately in Krsna consciousness, he is also Shuddatishudha like Lord Krishna.

 The word remembrance is very important.  Krsna cannot be remembered by an impure soul who has not practiced Krsna consciousness even while being in devotional service.

 The easiest way to be successful in Krsna consciousness is to always chant the Hare Krishna maha-mantra. Therefore one should always keep on chanting this maha-mantra Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare.

 A person who chants Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare may face many difficulties, yet one should keep on chanting this maha-mantra, so that at the end of life one gets Krishna consciousness.  To take full advantage of
   Hare Krishna hare Krishna Krishna Krishna hare hare hare ram hare ram ram ram hare hare 🙏🙏🌺🌺❤️❤️

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...