बिहारी जी के मंदिर के पुजारी बताते हैं कि ये एक सच घटना है, वृंदावन से कुछ ही दूरी पर करोली नाम का एक गांव है। करोली के राजा बांके बिहारी जी के बहुत बडे़ भक्त थे , उनकी रानी भी बिहारी जी से बहुत प्रेम करती थी। दोनों पति पत्नी बराबर बिहारी जी का दर्शन करने जाया करते थे।
एक बार की बात है कि करोली के राजा और उनकी रानी बिहारी जी का दर्शन करने गए । दर्शन करते समय रानी एक टक से बिहारी जी को प्रेम विभोर होकर निहारती रही। ठाकुर जी की नज़रों से नज़र मिलाकर उन्हें लाड लगाने लगी। उनसे नज़रें मिलाने के बाद तो मानो जैसे वो अपना सुध बुध ही खो बैठी।
दर्शन करके जब वो अपने महल के लिए निकली तो पूरे रास्ते उसे ठाकुर जी के शिवाय और कुछ भी नहीं दिख रहा था। रानी बिहारी जी की ऐसी दीवानी हुई कि अब वो पूरे रास्ते आँखें खोले तो उसे बिहारी जी ही नज़र आते, और आंखें बंद करे तो भी श्यामले सलोने नटखट बिहारी जी ही दिखते ।
अब वो अपने महल में पहुंच गई लेकिन उसे तो बस बांके बिहारी जी की ऐसी लगन लगी कि अब तो उसे बिहारी जी के अलावा कुछ भी नहीं दिखता। ऐसा करते हुए उसका पूरा दिन निकल गया।अब रात को सोते हुए नींद में भी पूरी रात उसे बस बिहारी जी ही दिखते रहे।
सुबह जब वह नहा धोकर पूजा करने के लिए अपने मंदिर का कपाट खोलती है, तो वृंदावन में जिस बिहारी जी का दर्शन उसने किया था वही बांके बिहारी जी की मूर्ती अब उसके मंदिर में मौजूद था। सुबह जब बिहारी जी का पट खोला गया तो बिहारी जी की मूर्ती वृंदावन से गायब था।
जो पुजारी जी बिहारी जी की सेवा देते थे उनका कहना है कि मंदिर से मूर्ती गायब का मतलब ये नहीं है कि किसी ने मंदिर से मूर्ती चूरा ली या गायब कर दी। वो तो हमारे ठाकुर जी हैं ही ऐसे नटखट कि जिस किसी ने भी उनसे नज़रें मिला ली वो उसी के साथ चले जाते हैं।
तभी से हर पांच मिनट पर बिहारी जी के मंदिर में पर्दा किया जाने लगा ,ताकि किसी की भी नजरें हमारे सुंदर सलोने , नटखट बिहारी जी से न मिल जाए वर्ना तो जिससे भी उनकी नज़रें मिली उसी के साथ वो चले जायेंगे।
बिहारी जी के मंदिर के गोस्वामियों का कहना है कि हमारे ठाकुर जी स्वभाव से बडे़ ही चुलबुले और नटखट हैं। जिस किसी ने भी उनसे नज़रें मिला ली वो उसी के साथ भाग जाते हैं।
बिहारी जी की आंखों की सुन्दरता को लेकर वो कहते हैं, कि हमारे ठाकुर जी की आंखें है ही इतनी सुंदर की यदि एक बार किसी की नज़र उनसे मिल गई तो वो फिर उन्हीं का होकर रह जाता है। बिहारी जी की उस सुंदर रूप के बखान करने के लिए हमारे पास कोई शब्द ही नहीं है। अद्भुत आकर्षण है हमारे बांके बिहारी जी के नेत्रों में।
प्रेम से बोलिये वृंदावन बिहारी लाल की जय हो 🙏🙏🌺🌺 जय जय श्री राधे 🙏🙏🌺🌺
In Banke Bihari ji's temple, Bihari ji is veiled every five minutes. The monks who are saints of Banke Bihari ji temple say that our Bihari ji is very naughty. The saint says that whatever Bihari ji's devotees come to see him, if any devotee gets his Bihari ji's eyes, then he will go with him again.
The priests of the temple of Bihari ji say that this is a true incident, there is a village named Karoli, just a short distance from Vrindavan. King Banke of Karoli was a great devotee of Bihari ji, his queen also loved Bihari very much.
Both husband and wife used to go to see Bihari ji. Once upon a time, the King of Karoli and his queen went to see Bihari ji. While looking at the queen, the queen continued to stare at Bihari ji with love. Thakur ji started looking at him with eyesight. As if she was losing her eyesight, after seeing her eyesight.
When she appeared for her palace, she could not see anything except Thakur ji all the way. Rani Bihari ji was so obsessed that now if he opened his eyes all the way, then he would see Bihari ji, and even if he closed his eyes, Shyamale Salone would look like a naughty Bihari ji.
He felt that now he sees nothing but Bihari ji. While doing so, his whole day was gone. Now, while sleeping in the night, he only saw Bihari ji all night.
In the morning when she takes a bath and opens the door of her temple to worship, the Bihari ji she had seen in Vrindavan, the idol of Banke Bihari ji was now present in her temple.
In the morning when Bihari ji's board was opened, the idol of Bihari ji was missing from Vrindavan. The priests who served Bihari ji say that the disappearance of the idol from the temple does not mean that someone saw the idol from the temple or disappeared.
He is our Thakur ji, such a naughty person that anyone who has caught sight of him goes with him. From then on every five minutes, a curtain was made in Bihari ji's temple, so that no one could see our beautiful Bihari ji or else they would go away with whoever got their eyes.
Goswamis of Bihari ji's temple say that our Thakur ji is very flirtatious and naughty by nature. Anyone who has caught sight of them runs away with him.
Regarding the beauty of Bihari ji's eyes, he says that our Thakur ji's eyes are so beautiful that once someone's eyes meet him, then he remains the same. There is no word to describe that beautiful form of Bihari ji. There is a wonderful attraction in our Banke Bihari Ji's eyes.
Speak with love Vrindavan Bihari Lal ki
Jai🙏🙏🌺🌺 Jai Jai Shri Radhe🙏🙏🌺🌺❤️❤️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें