मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

शारदे मां की आरती

         श्रीसरस्वती स्तोत्रम :  
या कुंदेंदुतुषारहारधवला, या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणा वरदण्डमंडितकरा, या श्वेत पद्मासना।
या ब्रम्हा च्यूतशंकर प्रभृतिभिर्देवैः सदा वंदिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निः शेषजाड्यापहा।।
मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है। 
किस मंजु ज्ञान से तू जग को लुभा रही है।।1।।
किस भाव में भवानी तू मग्न हो रही है ,
विनती नहीं हमारी क्यों मात सुन रही है।।2।।
हम दीन बाल कब से विनती सुना रहे हैं,
चरणों में तेरे माता हम सिर नवा रहे हैं।।3।।
अज्ञान तुम हमारा मां शीघ्र दूर कर दे,
द्रुत ज्ञान शुभ्र हम में मां शारदे तू भर दे।।4ll
बालक सभी जगत के सुत मात हैं तुम्हारे,
प्राणों से प्रिय तुम्हें हैं हम पुत्र सब दुलारे।।5।।
हमको दया मयी तुम ले गोद में पढ़ाओ,
अमृत जगत का हमको मां शारदे पिलाओ।।6।।
हृदय रुपी पलक में करते हैं आह जारी,
हर क्षण दूंढते हैं माता तेरी सवारी।।7।।
मातेश्वरी तू सुन ले सुन्दर विनय हमारी,
करके दया तू हर ले बाधा जगत की सारी।।8।।
                जय शारदे मां 🙏🙏❤️❤️🌺🌺

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

बेसन का लड्डू बनाने की विधी

बेसन के लड्डू में लगने वाली सामग्री:
1. बेसन : 1kg
2. नारियल का गोला :1(कद्दूकस किया हुआ)
3. देसी खांड : 1/2 kg
4. देसी घी :  1/2kg

बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

भगवान श्री कृष्ण का नन्हे कृष्णा को रोज हाथ पकड़कर स्कूल ले जाना(सच्ची घटना पर आधारित)

*एक गांव में कृष्णा नामक एक बच्चा रहता था। उसके जन्म लेते ही उसकी मां की मृत्यु हो गई और कुछ दिनों बाद उसके पिता भी चल बसे। मां बाप दोनों की मृत्यु हो जाने के बाद कृष्णा की दादी ने उसे पाल पोसकर बड़ा किया।
*अब कृष्णा पांच साल का हो गया था तो उसकी दादी को उसके पढ़ाई की चिंता होने लगी। एक दिन उसकी दादी अपने पोते को लेकर गुरुकुल में गई, और गुरु जी से आग्रह करते हुए बोली की कृपा करके आप मेरे कृष्णा को अपने गुरुकुल में दाखिला देकर हमारी सहायता करें।
गुरुजी ने कृष्णा को निः शुल्क शिक्षा देने का वचन दिया और ,उसकी दादी से कहा कि कल से आप कृष्णा को गुरुकुल भेजिये ।
*इसके बाद दादी और पोता दोनों घर की ओर चल पड़े। घर पहुंचकर दादी रात भर इस बात से चिंतित  थी कि गुरुकुल में दाखिला तो हो गया, लेकिन नन्हा कृष्णा इतने घने जंगल को पार करके अकेले गुरुकुल कैसे जाएगा। दरअसल उसके घर और गुरुकुल के बीच एक बहुत ही घना जंगल था । 
उस जंगल में शेर और चीता जैसे बहुत प्रकार के जंगली जानवर रहते थे, और घर से गुरुकुल जाने के लिए उस जंगल को पार करना होता था। दूसरे दिन सुबह जब कृष्णा गुरुकुल जाने लगा तो उसकी दादी ने कहा कि बेटा अगर तुम्हें रास्ते में डर लगे तो तुम्हारा दूर का भाई गोपाल उसी जंगल में गैया चराते रहता है,तुम उसे पुकार लेना वो जरूर तुम्हारी मदद करेगा।
       *  अब कृष्णा गुरुकुल के लिए निकल गया। पांच साल का छोटा कृष्णा जब उस घने जंगल में पहुंचा तो उसे बहुत डर लगने लगा कि तभी उसे अपनी दादी की कही हुई बात याद आई,और वह जोर जोर से चिल्लाने लगा गोपाल भैया मुझे गुरुकुल तक पहुंचा दो।
 आप जल्दी आ जाओ गोपाल भैया मुझे बहुत डर लग रहा है। उस नन्हें बालक को इतने विश्वाश से पुकारता देखकर भगवान दौरे चले आए, चौदह पन्द्रह साल के बाल रूप में भगवान कृष्णा के सामने प्रकट हो गए। उन्हें देखते ही कृष्णा भागकर उनके पास गया और उनसे लिपटकर बोला गोपाल भैया मुझे बहुत डर लग रहा था । भगवान ने कहा अब डरने की कोई बात नहीं है मैं तुम्हें गुरुकुल तक पहुंचा दूंगा, और उन्होंने उस बालक को हाथ पकड़कर गुरुकुल तक पहुंचा दिया।
*गुरुकुल पहुंचकर कृष्णा ने कहा कि गोपाल भैया जब शाम को मेरी छुट्टी होगी उस समय आप मुझे लेने आ जाना और घर तक पहुंचा देना, भगवान ने कहा तुम चिंता मत करना मैं शाम में तुम्हें लेने आ जाऊंगा। अब कृष्णा गुरुजी के पास जाकर अपनी पढ़ाई करने लगा। शाम में जब उसकी छुट्टी हुई तो फिर से भगवान अपनी चार पांच गैयों के साथ उसे लेने आ गए।
 कृष्णा ने जैसे ही उन्हें देखा वो बहुत खुश हुआ और कहने लगा कि गोपाल भैया आप ऐसे ही रोज मुझे घर से गुरुकुल और गुरुकुल से घर पहुंचा दिया करो। भगवान ने कहा कि अब तुम्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है,क्योंकि अब मैंने तुम्हारा हाथ पकड़ लिया है ।
 उधर दादी दरवाजे पर चिंतित खड़ी पोते की राह देख रही थी, तभी कृष्णा को आते देख उसको कहीं से जान में जान आई। दादी ने कृष्णा से पूछा बेटा रास्ते में डर तो नहीं लगा? तो कृष्णा ने कहा कि नहीं मुझे बिल्कुल डर नहीं लगा मेरे गोपाल
भैया ने आते जाते हुए मुझे मेरा हाथ पकड़कर जंगल पार करवा दिया। दादी को यकीन नहीं हुआ, और उसे लगा कि बच्चा है ऐसे ही कुछ बोल रहा है।
*रोज का यही सिलसिला चलने लगा, भगवान उस नन्हें बालक को घर से गुरुकुल और गुरुकुल से घर पहुंचा दिया करते। एक दिन गुरुकुल पहुंचते ही सभी बच्चों ने उसे बताया कि कल गुरुजी का जन्मदिन है , तो कल हम सभी उनके लिए उपहार लायेंगे। 
शाम को जब कृष्णा घर पहुंचा तो उसने अपनी दादी से कहा कि दादी कल हमारे गुरुजी का जन्मदिन है। सभी बच्चे उनके लिए उपहार लेकर जाएंगे आप भी गुरुजी के लिए कुछ ला दो मुझे भी उन्हें कुछ उपहार देना है। ये सुनते ही दादी बहुत उदास हो गई, और कहने लगी बेटा हम तो बहुत गरीब हैं
हमारे पास तो उन्हें देने के लिए कुछ भी नहीं है। ये सुनकर कृष्णा बहुत उदास हो गया।
*अगले दिन सुबह जब वह घर से गुरुकुल के लिए निकला तो वो बहुत ही उदास था, भगवान ने उसे उदास देखकर उसके मन की बात को जान लिया। उन्होंने कृष्णा से पूछा कि आज तुम इतने उदास क्यों हो , तुम्हें क्या चाहिए। 
नन्हें बालक ने बडे़ ही दुखी होकर कहा कि आज मेरे गुरुजी का जन्मदिन है सभी बच्चे उन्हें कुछ न कुछ उपहार देंगे परंतु मेरे पास उन्हें देने के लिए कुछ भी नहीं है । लीलाधर कन्हैया ने तुरंत एक छोटी सी दूध से भरी लुटकी उसे दिया,उसे देखकर कृष्णा बहुत खुश हुआ।
   *   कृष्णा ने गुरुजी को उपहार स्वरूप वो छोटी सी लुटकी  दे दी। गुरू माता खीर बना रही थी , कृष्णा के दिए हुए उस दूध की लुटकी को देखकर उसे हंसी आ रही थी । गुरू माता ने उस लुटकी को बगल में रख दिया और वो खीर बनाने लगी।
 कृष्णा से नहीं रहा गया उसने गुरुमाता से कहा कि माता आप मेरा लाया हुआ दूध भी इस खीर में डाल दीजिए। गुरुमाता ने हंसते हुए कहा कि इतने से दूध से इतना खीर में क्या होना है चलो फिर भी मैं तुम्हारे लाए हुए दूध को भी इस खीर में डाल देती हूं।
 पर ये क्या जितनी बार भी दूध डालती जाती वो लुटकी बार बार दूध से भर जाता, उनके पास जितने भी बरतन थे वो सभी दूध से भर गए और अब उनके पास कोई भी बरतन नहीं बचा जिसमें वो दूध रखती। ये देखकर गुरुजी आश्चर्य चकित हो गए कि ये कैसी लुटकी है जिसमें दूध खतम ही नहीं होता, उन्होंने कृष्णा से पूछा कि बेटा तुम्हें ये लुटकी किसने दी। 
कृष्णा कहने लगा कि मेरे बड़े भाई हैं न गोपाल भैया उन्होंने ही मुझे ये लुटकी दी है, ये सुनकर गुरुजी को सब समझ में आ गया। गुरुजी की आंखें भर गई उन्होंने कृष्णा से कहा मुझे भी अपने गोपाल भैया का दर्शन करवा दो। भगवान तो केवल अपने परम भक्त को दर्शन देते हैं, लेकिन नन्हें बालक कृष्णा के कहने पर भगवान ने  अग्नि में प्रज्वलित ज्योति के रूप में  गुरूजी को दर्शन दिया।
 *इसलिए कहा जाता है कि अगर आप सच्चे मन से भगवान का स्मरण करते हैं तो वो किसी न किसी रूप में आपकी सहायता अवश्य करते हैं। 
    जय श्री कृष्ण जय श्री हरि🙏🙏🌺🌺❤️❤️

* A child named Krishna lived in a village.  His mother died as soon as he was born, and a few days later his father also passed away.  After both parents died, Krishna's grandmother raised her by raising her.

 * Now that Krishna was five years old, his grandmother began to worry about his studies.  One day his grandmother went to the Gurukul with her grandson, and urging Guru Ji, please help me by enrolling my Krishna in your Gurukul by kindly bidding.

 Guruji pledged to give free education to Krishna and asked his grandmother to send Krishna to Gurukul from tomorrow.

 * After this, both grandmother and grandson walked towards the house.  After reaching home, Grandma was worried overnight that she got admission in Gurukul, but how would little Krishna cross such a dense forest and go to Gurukul alone.  Actually there was a very dense forest between his house and the Gurukul.  There were many wild animals like lions and cheetahs in that forest, and to go to Gurukul from home one had to cross that forest.  
The next day, when Krishna started going to Gurukul, his grandmother said that son, if you get scared on the way, then your distant brother Gopal keeps grazing in the same forest, you call him and he will definitely help you.

 * Now Krishna left for Gurukul.  When the five-year-old Krishna reached the dense forest, he felt very scared that he remembered what his grandmother had said, and he started shouting loudly, Gopal Bhaiya, please take me to Gurukul.  You come soon Gopal Bhaiya, I am very scared.  
Seeing that little boy calling so confidently, God came to visit, fourteen fifteen years of hair appeared in front of Lord Krishna.  On seeing him, Krishna ran to him and hugged him and said Gopal Bhaiya, I was very scared.  God said, now there is nothing to fear, I will take you to the Gurukul, and they took that child by hand and took him to the Gurukul.

 After reaching Gurukul, Krishna said that Gopal Bhaiya, when I have my leave in the evening, at that time, you should come to pick me up and deliver me to the house, God said you don't worry, I will come to pick you up in the evening.  
Now Krishna went to Guruji and started his studies.  When he was discharged in the evening, God again came to take him with his four five cows.  Krishna was very happy as soon as he saw them and started saying that Gopal bhaiya, you take me home from home to Gurukul and Gurukul every day.  
God said that now there is no need to fear you, because now I have held your hand.  On the other hand, the grandmother was looking forward to the grandson standing anxiously at the door, when she saw Krishna coming to know her from somewhere.  Dadi asked Krishna, "Didn't the son feel scared on the way?"  So Krishna said that no, I am not scared at all, my Gopal

 Brother, while coming, held me by hand and made me cross the forest.  Grandma is not convinced, and she feels that the child is speaking something like this.

 * Everyday the same process started, God used to deliver the little boy from home to Gurukul and Gurukul.  One day on reaching Gurukul, all the children told him that tomorrow is Guruji's birthday, then tomorrow we will all bring gifts for him.  When Krishna reached home in the evening, he told his grandmother that grandmother is tomorrow our Guruji's birthday.  
All the children will take gifts for them, you also bring something for Guruji, I have to give them some gifts.  On hearing this, grandmother became very sad, and started saying son, we are very poor

 We have nothing to give them.  Krishna became very depressed upon hearing this.

 * The next day when he left the house for the Gurukul, he was very sad, God saw his sadness and knew his mind.  He asked Krishna why you are so sad today, what do you want.  
The little boy was very sad and said that today is my Guruji's birthday, all the children will give him some gifts, but I have nothing to give them.  Liladhar Kanhaiya immediately gave him a small milk-laden booty, Krishna was very happy to see him.

 * Krishna gave that small loot as a gift to Guruji.  Guru Mata was making Kheer, she was laughing after seeing that milk litter given by Krishna.  Guru Mata put that langki beside and she started making kheer. 
 Krishna could not stop himself, he told Gurumata that mother, you should also put my brought milk in this kheer.  Gurumata laughingly said that what has to happen in so many pudding with so much milk, let's still put the milk you brought in this pudding. 
 But how often would she pour milk, it would be filled with milk again and again, all the utensils they had were filled with milk and now there is no other utensil in which she would keep milk. 
 Seeing this, Guruji was surprised that this is a lute in which there is no milk, he asked Krishna who gave the son to you.  Krishna started saying that my elder brother is neither Gopal Bhaiya, he has given me this loot, Guruji understood everything on hearing this. 
 Guruji's eyes were filled with tears, he said to Krishna, let me also see your Gopal bhaiya.  God only gives darshan to his supreme devotee, but at the behest of little Krishna, God appeared to Guruji in the form of a flame lit in fire.

 * Therefore it is said that if you remember God with a sincere heart, then he definitely helps you in one way or the other.

 Jai Shree Krishna Jai ​​Shree Hari🙏🙏🌺🌺❤️❤️

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

सुखी कौन है (श्रीमद् भागवतम् से लिया गया प्रसंग)


* श्रीमद् भागवत में घर गृहस्थी की तुलना दावानल से की गई है। अगर कोई जंगल की आग में फंस जाएगा तो वह निश्चित ही जल जाएगा। अपने घर में आदमी को दूसरी जगहों से ज्यादा जलन होती है। परन्तु जब वह भगवान् की कथा को सुन रहा होता है उस वक्त उसे कोई क्लेश, या कोई चिंता नहीं होती। उस समय वह परम शांति की अनुभूति करता है।

*लेकिन घर पहुंचते ही फिर से उसे चारों तरफ की चिंताएं घेर लेती हैं। अनेकों प्रकार के विपरित विचारों से वह घिर जाता है। यह काम नहीं हुआ, वह काम नहीं हुआ, इसने मेरी बात नहीं मानी,उसने मेरी बात नहीं मानी, उसने मेरे साथ गलत किया, शायद मैं ऐसा करता तो अच्छा होता, शायद वो ऐसा करता तो अच्छा होता इस प्रकार की अनेकों चिंताएं होने लगती हैं। इस प्रकार दावानल अर्थात् दवाग्नी  शुरु हो जाता है  और मनुष्य इस अग्नि में निरंतर जलते रहता है।
*  दवाग्नि अर्थात् जन्म- मृत्यु, भूख- प्यास, मान- अपमान
सर्दी गर्मी, ये जो अनुभव है इसे दवाग्नि कहते हैं। एक शरीर लेना, फिर मरना फिर दूसरा शरीर लेना। जब सब कुछ छूट जाता है, सारे अपने बिछड़ जाते हैं तथा देह नष्ट हो जाता है। मनुष्य हमेशा चिंताओं में घिरा रहता है।
* श्री कृष्ण कीर्तन और कृष्ण स्मरण के द्वारा यदि हम भगवान श्री कृष्ण की शरण में हम नहीं गए तो यह जन्म मरण का चक्र कभी रुकेगा ही नहीं। इस शरीर के बाद न जाने कौन सा शरीर हमें मिलेगा _ वृक्ष, कीड़े मकोड़े, मछली, पशु या मनुष्य का? 
*अतः इस दवाग्नि से बचने के लिए भागवत गीता में केवल एक ही उपाय बताया गया है हरि का नाम, हरि का नाम, हरि का नाम ही इस कलियुग में दुखों से बचने का एकमात्र उपाय है और कोई उपाय नहीं है। शास्त्रों में किसी भी बात को पक्का साबित करने के लिए तीन बार कहा जाता है। शास्त्र तीन बार कह रहा है हरेर्नाम हरेर्नाम
हरेरनामैव केवलं। नामैव के बाद केवलं शब्द लगाया गया है अर्थात् हरि का नाम ही परम गति है और कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है।
*इसलिए भगवान् के जो भक्त हैं,जो हमेशा भगवान् का भजन कीर्तन करते हैं, उनके पास जाकर बैठना चाहिए। वे आपके इस मन को शीतल कर देंगे। और इस प्रकार भगवान् श्री हरि से जुड़कर अपने आप को सुखी रख सकते हैं। इस तथ्य की पुष्टि इस प्रकार की जा सकती है कि सुखी वो है जो घर गृहस्थी में रहकर भी नित्य प्रति अच्छे कर्म करते हुए मन से सदैव भगवान् श्री कृष्ण से जुड़ा रहे और श्री हरि नाम का स्मरण किया करे। इसके अलावा सुखी रहने का कोई  और विकल्प नहीं है।

      श्री मन नारायण नारायण हरि हरि 🙏🙏🌺🌺

* In the Srimad Bhagwat, the householder has been compared to Daananal.  If someone gets trapped in a forest fire, it will definitely burn.  The man in his house is jealous more than elsewhere.  But when he is listening to the story of God, at that time he does not have any tribulation, or any concern.  At that time he feels the ultimate peace.


 * But as soon as he gets home, again all the worries surround him.  He is surrounded by many different ideas.  It did not work, it did not work, it did not listen to me, it did not listen to me, it did wrong to me, maybe it would have been good if I had done this, maybe it would have been better if I had done this  Huh.  In this way, davanal ie davagni starts and man keeps on burning continuously in this fire.

 * Dvagni means birth- death, hunger-thirst, man-insult

 Winter heat, this experience is called Dvagni.  Take one body, then die and then take another body.  When everything is left, everyone falls apart and the body is destroyed.  Man is always surrounded by worries.

 * If we did not go to the shelter of Lord Shri Krishna through Shri Krishna Kirtan and Krishna remembrance, this cycle of birth and death will never stop.  After this body, which body will we not know, _ tree, insects, fish, animals or humans?

 * Therefore, to avoid this dharmagni, there is only one solution mentioned in Bhagwat Gita, Hari's name, Hari's name, Hari's name is the only way to avoid miseries in this Kali Yuga and there is no remedy.  The scriptures say three times to prove anything is certain.  The scripture is saying three times Harenam Harenam

 Harenamaiva only.  Only the word is applied after the name, meaning that the name of Hari is the ultimate speed and there is no need to say anything.

 * Therefore, those who are devotees of God, who always chant the hymns of God, should sit near them.  They will cool your mind.  And thus by connecting with Lord Shri Hari, you can keep yourself happy.  This fact can be confirmed in such a way that happiness is one who, while staying at home and doing good deeds every day, always keeps his mind connected to Lord Shri Krishna and remembers the name of Shri Hari.  Apart from this, there is no other option to be happy.


 Shri Man Narayan Narayan Hari Hari🙏🙏🌺🌺❤️❤️

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...