शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

बेसन की बर्फी

बेसन की बर्फी में लगने वाली सामग्री :
1. बेसन : एक कटोरी
2. देशी घी :  डेढ़ कटोरी 
3. चीनी : एक कटोरी
4. छोटी इलायची पाउडर : एक टेबल स्पून

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

बांके बिहारी जी के मंदिर में हर पांच मिनट में पर्दा क्यों लगाया जाता है?(सच घटना पर आधारित)

 बांके बिहारी जी के मंदिर में बिहारी जी को हर पांच मिनट में पर्दा किया जाता है । बांके बिहारी जी मंदिर के जो साधू संत हैं उनका कहना है कि हमारे बिहारी जी बडे़ ही नटखट हैं । संत कहते हैं कि जो भी बिहारी जी के भक्त उनका दर्शन करने आते हैं, अगर किसी भक्त से हमारे बिहारी जी की नज़रें मिल जाती हैं तो वो फ़िर उसी के साथ चले जायेंगे।
बिहारी जी के मंदिर के पुजारी बताते हैं कि ये एक सच घटना है, वृंदावन से कुछ ही दूरी पर करोली नाम का एक गांव है। करोली के राजा बांके बिहारी जी के बहुत बडे़ भक्त थे , उनकी रानी भी बिहारी जी से बहुत प्रेम करती थी। दोनों पति पत्नी बराबर बिहारी जी का दर्शन करने जाया करते थे।
 एक बार की बात है कि करोली के राजा और उनकी रानी बिहारी जी का दर्शन करने गए । दर्शन करते समय रानी एक टक से बिहारी जी को प्रेम विभोर होकर निहारती रही। ठाकुर जी की नज़रों से नज़र मिलाकर उन्हें लाड लगाने लगी। उनसे नज़रें मिलाने के बाद तो मानो जैसे वो अपना सुध बुध ही खो बैठी।
दर्शन करके जब वो अपने महल के लिए निकली तो पूरे रास्ते उसे ठाकुर जी के शिवाय और कुछ भी नहीं दिख रहा था। रानी बिहारी जी की ऐसी दीवानी हुई कि अब वो पूरे रास्ते आँखें खोले तो उसे बिहारी जी ही नज़र आते, और आंखें बंद करे तो भी श्यामले सलोने नटखट बिहारी जी ही दिखते ।
अब वो अपने महल में पहुंच गई लेकिन उसे तो बस बांके बिहारी जी की ऐसी लगन लगी कि अब तो उसे बिहारी जी के अलावा कुछ भी नहीं दिखता। ऐसा करते हुए उसका पूरा दिन निकल गया।अब रात को सोते हुए नींद में भी पूरी रात उसे बस बिहारी जी ही दिखते रहे।
 सुबह जब वह नहा धोकर पूजा करने के लिए अपने मंदिर का कपाट खोलती है, तो वृंदावन में जिस बिहारी जी का दर्शन उसने किया था वही बांके बिहारी जी की मूर्ती अब उसके मंदिर में मौजूद था। सुबह जब बिहारी जी का पट खोला गया तो बिहारी जी की मूर्ती वृंदावन से गायब था। 
जो पुजारी जी बिहारी जी की सेवा देते थे उनका कहना है कि मंदिर से मूर्ती गायब का मतलब ये नहीं है कि किसी ने मंदिर से मूर्ती चूरा ली या गायब कर दी। वो तो हमारे ठाकुर जी हैं ही ऐसे नटखट कि जिस किसी ने भी उनसे नज़रें मिला ली वो उसी के साथ चले जाते हैं। 
तभी से हर पांच मिनट पर बिहारी जी के मंदिर में पर्दा किया जाने लगा ,ताकि किसी की भी नजरें  हमारे सुंदर सलोने , नटखट बिहारी जी से न मिल जाए वर्ना तो जिससे भी उनकी नज़रें मिली उसी के साथ वो चले जायेंगे।
बिहारी जी के मंदिर के गोस्वामियों का कहना है कि हमारे ठाकुर जी स्वभाव से बडे़ ही चुलबुले और नटखट हैं। जिस किसी ने भी उनसे नज़रें मिला ली वो उसी के साथ भाग जाते हैं। 
बिहारी जी की आंखों की सुन्दरता को लेकर वो कहते हैं, कि हमारे ठाकुर जी की आंखें है ही इतनी सुंदर की यदि एक बार किसी की नज़र उनसे मिल गई तो वो फिर उन्हीं का होकर रह जाता है। बिहारी जी की उस सुंदर रूप के बखान करने के लिए हमारे पास कोई शब्द ही नहीं है। अद्भुत आकर्षण है हमारे बांके बिहारी जी के नेत्रों में।

प्रेम से बोलिये वृंदावन बिहारी लाल की जय हो 🙏🙏🌺🌺 जय जय श्री राधे 🙏🙏🌺🌺


In Banke Bihari ji's temple, Bihari ji is veiled every five minutes.  The monks who are saints of Banke Bihari ji temple say that our Bihari ji is very naughty.  The saint says that whatever Bihari ji's devotees come to see him, if any devotee gets his Bihari ji's eyes, then he will go with him again.

 The priests of the temple of Bihari ji say that this is a true incident, there is a village named Karoli, just a short distance from Vrindavan.  King Banke of Karoli was a great devotee of Bihari ji, his queen also loved Bihari very much.
  Both husband and wife used to go to see Bihari ji.  Once upon a time, the King of Karoli and his queen went to see Bihari ji.  While looking at the queen, the queen continued to stare at Bihari ji with love.  Thakur ji started looking at him with eyesight.  As if she was losing her eyesight, after seeing her eyesight.

 When she appeared for her palace, she could not see anything except Thakur ji all the way.  Rani Bihari ji was so obsessed that now if he opened his eyes all the way, then he would see Bihari ji, and even if he closed his eyes, Shyamale Salone would look like a naughty Bihari ji. 
 He felt that now he sees nothing but Bihari ji.  While doing so, his whole day was gone. Now, while sleeping in the night, he only saw Bihari ji all night. 
 In the morning when she takes a bath and opens the door of her temple to worship, the Bihari ji she had seen in Vrindavan, the idol of Banke Bihari ji was now present in her temple.
  In the morning when Bihari ji's board was opened, the idol of Bihari ji was missing from Vrindavan.  The priests who served Bihari ji say that the disappearance of the idol from the temple does not mean that someone saw the idol from the temple or disappeared. 
 He is our Thakur ji, such a naughty person that anyone who has caught sight of him goes with him.  From then on every five minutes, a curtain was made in Bihari ji's temple, so that no one could see our beautiful Bihari ji or else they would go away with whoever got their eyes.

 Goswamis of Bihari ji's temple say that our Thakur ji is very flirtatious and naughty by nature.  Anyone who has caught sight of them runs away with him. 
 Regarding the beauty of Bihari ji's eyes, he says that our Thakur ji's eyes are so beautiful that once someone's eyes meet him, then he remains the same.  There is no word to describe that beautiful form of Bihari ji.  There is a wonderful attraction in our Banke Bihari Ji's eyes.


 Speak with love Vrindavan Bihari Lal ki
Jai🙏🙏🌺🌺 Jai Jai Shri Radhe🙏🙏🌺🌺❤️❤️

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

कर्मा बाई कौन थी?

आज से 390 साल पहले राजस्थान के नागौर जिले के मकराना तहसील में एक गांव है कालवा, इस गांव में जीवन राम डूडी के घर बड़े ही मन्नतों के बाद 20 अगस्त 1965 को जन्म हुआ कर्मा बाई का।
              कर्मा बाई के पिता बड़े ही धार्मिक पुरुष थे। भगवान और पूजा पाठ में उनकी बहुत आस्था थी। एक बार जीवन राम को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए पुष्कर जाना था। उनकी पत्नी भी उनके साथ पुष्कर जा रही थी। उस समय उनकी पुत्री कर्मा बाई महज़ 13 साल की थी। अपनी पुत्री को भी वो अपने साथ ले जाना चाहते थे लेकिन ,उन्हें इस बात की चिंता हो रही थी कि अगर वो तीनों चले जायेंगे तो लड्डू गोपाल को सुबह शाम भोग कौन लगाएगा । अतः वो कर्मा बाई को घर पर ही छोड़कर जा रहे थे।
                  जीवन राम ने कर्मा बाई को बुलाया और बडे़ ही प्रेम से उन्हें समझाया कि पुत्री मैं और तुम्हारी मां कुछ दिनों के लिए पुष्कर जा रहे हैं तो हमारी अनुपस्थिति में मैं तुम्हें एक काम सौंप कर जा रहा हूं। जब तक हम लोग घर लौटकर नहीं आते हैं ,तो तुम्हें रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान करके लड्डू गोपाल को बाजरे की खिचड़ी गुड़ डालकर उन्हें भोग लगाना है उसके बाद ही तुम्हें कुछ खाना है। कर्मा ने कहा पिताजी आप लोग निश्चिंत होकर जाएं , जब तक आप लोग नहीं आ जाते मैं रोज सुबह भगवान को भोग लगाकर ही कुछ खाऊँगी।
शाम को जीवन राम और उनकी पत्नी पुष्कर चले गए। 
             दूसरे दिन सुबह कर्मा बाई सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके लड्डू गोपाल के लिए खिचड़ी बनाकर एक प्लेट में निकाल कर भगवान के आगे रखकर बोली कि भगवान आपको जब भूख लगे आप भोग लगा लेना, तब तक मैं घर का काम खत्म कर लेती हूं।अब वह घर के काम में लग गई। बीच बीच में जाकर देख आती कि भगवान ने भोग लगाया कि नहीं।
               एक काम करती फिर देखने जाती कि भगवान ने भोग लगाया कि नहीं और कहती भगवान आप जल्दी से भोग लगा लो इसके बाद ही मैं खाऊँगी। अब तो उसने घर का काम भी खत्म कर लिया। भगवान से बार बार कहती अब तो भोग लगा लो अब तो मुझे भी बहुत भूख लग रही है। कभी थोड़ा और गुड़ खिचड़ी में डालती और कहती ,अच्छा शायद मैंने खिचड़ी में मीठा कम डाला इसलिए नहीं खा रहे हो । कभी डब्बे से घी निकालकर डालती और कहती अब तो भोग लगा लो, लगता है मैने कम घी डाला था इसलिए नहीं खा रहे थे।
                  ऐसा करते करते दोपहर हो गया लेकिन भगवान ने भोग नहीं लगाया। कर्मा बाई भी भूखी बैठी रही। अब तो शाम होने को था कर्मा बाई ने भी सुबह से कुछ नहीं खाया था। अब वो भगवान को दुखी होकर कहने लगी मां पिताजी कुछ दिन के लिए पुष्कर गए हैं ,जब तक वो वापस नहीं आ जाते तब तक मेरा बनाया भोग ही खाना पड़ेगा। पिताजी के लगाए भोग को तो आप हर दिन चुपचाप खा लेते थे, और मेरे बनाए हुए खिचड़ी को भोग लगाने में आप सुबह से शाम कर दिए।
                    ऐसा कहकर वो ज़मीन पर लेट गई और कहने लगी आपने भोग नहीं लगाया तो मैं कैसे खा लूं पिताजी ने कहा था कि जब तक आप भोग नहीं लगा लेते तब तक मैं नहीं खा सकती हूं। आपके कारण मैं पूरे दिन भूखी रही, परंतु फिर भी आपने भोग नहीं लगाया। अब तो आकर भोग लगा लो और कुछ चाहिए तो बता दो ऐसा कहते कहते वह भूख से मूर्छित हो गई।
                 अब भगवान से नहीं रहा गया और उन्होंने कर्मा बाई से कहा कि कर्मा मैं खुले में कैसे भोग लगाता तुमने तो कुछ पर्दा लगाया ही नहीं। कर्मा बाई मूर्छा से जाग गई और कहने लगी बस इतनी सी बात थी प्रभु तो आपको मुझे बताना चाहिए था,  इतनी छोटी सी बात के लिए खुद भी पूरे दिन भूखे रहे और मुझे भी भूखा रखा। बस फिर क्या था कर्मा ने अपने दुपट्टे से भोग को पर्दा कर दिया और भगवान ने आकर खिचड़ी का भोग लगाया।
                 अब तो ये रोज की बात हो गई, हर रोज सुबह उठकर कर्मा भगवान के लिए खिचड़ी बनाती उसमें खूब सारा घी और गुड़ डालकर लड्डू गोपाल के सामने रख देती,
और भगवान बड़े प्रेम से आकर खिचड़ी का भोग लगाते।
                कुछ दिन बाद जीवन राम और उनकी पत्नी वापस आ गए। उन्होंने अपनी बेटी से पूछा कि बेटी मेरी अनुपस्थिति में तुमने लड्डू गोपाल को हर दिन सुबह भोग लगाया कि नहीं। कर्मा ने कहा हां बाबा मैंने हर दिन उन्हें खिचड़ी बनाकर भोग लगाया। जीवन राम ने कहा कि बेटी ला मुझे भी थोड़ा भोग का प्रसाद खिला दे। कर्मा बाई कहने लगी  बाबा प्रसाद तो नहीं है, उन्हें तो मेरे हाथ की बनी हुई खिचड़ी  बहुत पसंद है , उन्होंने तो एक दाना भी खिचड़ी का नहीं छोड़ा ।उन्हें मीठा खिचड़ी बहुत पसंद है इसलिए मैं उनके खिचड़ी में गुड़ ज्यादा डालती थी। 
                 अब तो गुड़ का मटका भी खाली हो गया है। ये सुनकर जीवन राम को विश्वाश नहीं हुआ और उसने सोचा शायद कर्मा ने ही खा लिया होगा और उन्होंने गुड़ का मटका उतार कर देखा तो सचमुच वो खाली हो गया था । जबकि पुष्कर जाते समय वे गुड़ का मटका भर कर गए थे।
                 दूसरे दिन उन्होंने कर्मा से कहा की बेटी आज मैं बहुत थका हुआ हूं तो आज तुम ही भगवान को भोग लगा लो।
कर्मा बाई ने खिचड़ी बनाया और भगवान को भोग लगाने कमरे में चली गई, जीवन राम छुप कर देखने लगा और कर्मा बाई भगवान के आगे खिचड़ी रखकर बोली कि भगवान मेरे भोग का लाज रख लो,और आकर जल्दी से भोग लगा लो वरना पिताजी सोचेंगे कि मैं झूठ बोल रही थी कि आप रोज आकर खिचड़ी का भोग लगाते थे।
                   फिर क्या था अपने भक्त की लाज रखने भगवान आकर खिचड़ी का भोग बड़े प्रेम से लगाने लगे। ये देखकर जीवन राम आकर अपनी बेटी के चरणों में गिर पड़ा और कहने लगा कि हे भगवान मैंने आपको इतने दिनों से भोग लगाया लेकिन मुझे आपके दर्शन नहीं हुए, परंतु मेरी बेटी के कारण आज मुझे आपके दर्शन हुए।आज मैं धन्य हो गया प्रभु ,और उसकी आंखों से खुशी के आंशू बहने लगे। ऐसी हठीली थी हमारी कर्मा बाई जिनके प्रेम और जिद के आगे भगवान भी दौड़े चले आए।


Kalwa is a village in Makrana tehsil of Nagaur district, Rajasthan, 390 years ago, in this village, Karma Bai was born on 20 August 1965 after a lot of vows in the house of Jeevan Ram Doody.

                Karma Bai's father was a very religious man.  He had great faith in God and worship.  Once Jeevan Rama had to go to Pushkar for Kartik Purnima bath.  His wife was also going to Pushkar with him.  At that time his daughter Karma Bai was just 13 years old.  He also wanted to take his daughter with him, but, he was worried that if all three of them leave, then who will offer Laddu Gopal in the evening.  Therefore, he was leaving Karma Bai at home.

                  Jeevan Ram called Karma Bai and with great affection explained to him that my daughter and my mother are going to Pushkar for a few days, then in my absence I am going to hand you a task.  Till we do not come back home, you have to wake up early in the morning and take a bath, add Laddu Gopal with jaggery khichdi jaggery and only then have to eat something.  Karma said, Father, you people go without rest, till you come, I will eat something every morning by offering it to God.

                 In the evening Jeevan Ram and his wife went to Pushkar.  On the second day, Karma Bai got up early in the morning and took a bath and made khichdi for Laddu Gopal and took it out in a plate and said in front of God that I will finish the house work till the time you feel hungry.  She started doing housework.  In between, you would see whether God had offered enjoyment or not.

              One goes to work and then to see if God has indulged or not and says, God, enjoy it quickly and only then I will eat it.  Now he even finished the housework.  I used to say to God again and again that I enjoy it, now I am also very hungry.  Sometimes I would put a little more jaggery in the khichdi and say, well maybe I put sweet less in the khichdi so you are not eating.  Sometimes I used to pour ghee out of the box and said, now enjoy it, I think I had less ghee so I was not eating.

                It was noon while doing this but God did not enjoy it.  Karma Bai also sat hungry.  Now it was evening, Karma Bai had not eaten anything since morning.  Now she started saying unhappily to God, Mother father has gone to Pushkar for a few days, until he comes back, he will have to eat my cooked food.  You used to eat silently every day of my father's indulgence, and you made me eat Khichdi from morning to evening.

                 Saying this, she lay down on the ground and started saying that you did not indulge, then how should I eat? Dad said that I cannot eat till you have indulged.  Because of you I was hungry all day, but still you did not enjoy.  Now come and indulge and if you want anything, tell me that she would faint with hunger while saying this.

                Now God was no longer there and he told Karma Bai that Karma, how could I have indulged in openness, you did not cover anything.  Karma Bai woke up from a hue and started saying that it was just such a thing, Lord, you should have told me, for such a small thing, he himself was hungry all day and kept me hungry too.  What was it then? Karma covered the bhog with his dupatta and God came and offered khichdi.

                 Now it became a daily thing, every day, getting up in the morning, Karma would make khichdi for God, put a lot of ghee and jaggery in it and put it in front of Laddoo Gopal

 And God used to enjoy khichdi with great love.

                  A few days later, Jeevan Ram and his wife returned.  He asked his daughter, "Daughter, in my absence, did you offer me Laddoo Gopal every morning?"  Karma said yes Baba, I made them as a khichdi every day.  Jeevan Ram said that daughter La give me a little prasad too.  Karma Bai started saying that Baba is not Prasad, he likes Khichdi made by me very much, he did not leave even a single meal of Khichdi. 
                  He likes sweet khichdi so I used to add more jaggery to his khichdi.  Now the jaggery pot is also empty.  Hearing this, Jeeva Ram was not convinced and he thought that Karma might have eaten and when he saw the jaggery, he was really empty.  While on the way to Pushkar, he had filled the pot of jaggery.

               The next day he said to Karma that daughter, I am very tired today, so today you should offer to God.

                Karma Bai made khichdi and went to the room to offer God, Jeevan Ram started hiding and seeing Karma Bai a slang in front of God and said that God should take care of my enjoyment, and come quickly and enjoy or else father will think that  I was lying that you used to eat khichdi everyday.

                 Then what was it that the Lord came to keep the shame of his devotee and started to eat Khichdi with great love.  Seeing this, Jeevan Ram came and fell at his daughter's feet and started saying, "O Lord, I have offered you food for so many days, but I did not see you, but because of my daughter, I saw you today. Today I am blessed Lord,  And tears of joy flowed from his eyes.  Such was our stubbornness, in front of our Karma Bai, whose love and stubbornness, God also visited.

 

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

शारदे मां की आरती

         श्रीसरस्वती स्तोत्रम :  
या कुंदेंदुतुषारहारधवला, या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणा वरदण्डमंडितकरा, या श्वेत पद्मासना।
या ब्रम्हा च्यूतशंकर प्रभृतिभिर्देवैः सदा वंदिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निः शेषजाड्यापहा।।
मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है। 
किस मंजु ज्ञान से तू जग को लुभा रही है।।1।।
किस भाव में भवानी तू मग्न हो रही है ,
विनती नहीं हमारी क्यों मात सुन रही है।।2।।
हम दीन बाल कब से विनती सुना रहे हैं,
चरणों में तेरे माता हम सिर नवा रहे हैं।।3।।
अज्ञान तुम हमारा मां शीघ्र दूर कर दे,
द्रुत ज्ञान शुभ्र हम में मां शारदे तू भर दे।।4ll
बालक सभी जगत के सुत मात हैं तुम्हारे,
प्राणों से प्रिय तुम्हें हैं हम पुत्र सब दुलारे।।5।।
हमको दया मयी तुम ले गोद में पढ़ाओ,
अमृत जगत का हमको मां शारदे पिलाओ।।6।।
हृदय रुपी पलक में करते हैं आह जारी,
हर क्षण दूंढते हैं माता तेरी सवारी।।7।।
मातेश्वरी तू सुन ले सुन्दर विनय हमारी,
करके दया तू हर ले बाधा जगत की सारी।।8।।
                जय शारदे मां 🙏🙏❤️❤️🌺🌺

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

बेसन का लड्डू बनाने की विधी

बेसन के लड्डू में लगने वाली सामग्री:
1. बेसन : 1kg
2. नारियल का गोला :1(कद्दूकस किया हुआ)
3. देसी खांड : 1/2 kg
4. देसी घी :  1/2kg

बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

भगवान श्री कृष्ण का नन्हे कृष्णा को रोज हाथ पकड़कर स्कूल ले जाना(सच्ची घटना पर आधारित)

*एक गांव में कृष्णा नामक एक बच्चा रहता था। उसके जन्म लेते ही उसकी मां की मृत्यु हो गई और कुछ दिनों बाद उसके पिता भी चल बसे। मां बाप दोनों की मृत्यु हो जाने के बाद कृष्णा की दादी ने उसे पाल पोसकर बड़ा किया।
*अब कृष्णा पांच साल का हो गया था तो उसकी दादी को उसके पढ़ाई की चिंता होने लगी। एक दिन उसकी दादी अपने पोते को लेकर गुरुकुल में गई, और गुरु जी से आग्रह करते हुए बोली की कृपा करके आप मेरे कृष्णा को अपने गुरुकुल में दाखिला देकर हमारी सहायता करें।
गुरुजी ने कृष्णा को निः शुल्क शिक्षा देने का वचन दिया और ,उसकी दादी से कहा कि कल से आप कृष्णा को गुरुकुल भेजिये ।
*इसके बाद दादी और पोता दोनों घर की ओर चल पड़े। घर पहुंचकर दादी रात भर इस बात से चिंतित  थी कि गुरुकुल में दाखिला तो हो गया, लेकिन नन्हा कृष्णा इतने घने जंगल को पार करके अकेले गुरुकुल कैसे जाएगा। दरअसल उसके घर और गुरुकुल के बीच एक बहुत ही घना जंगल था । 
उस जंगल में शेर और चीता जैसे बहुत प्रकार के जंगली जानवर रहते थे, और घर से गुरुकुल जाने के लिए उस जंगल को पार करना होता था। दूसरे दिन सुबह जब कृष्णा गुरुकुल जाने लगा तो उसकी दादी ने कहा कि बेटा अगर तुम्हें रास्ते में डर लगे तो तुम्हारा दूर का भाई गोपाल उसी जंगल में गैया चराते रहता है,तुम उसे पुकार लेना वो जरूर तुम्हारी मदद करेगा।
       *  अब कृष्णा गुरुकुल के लिए निकल गया। पांच साल का छोटा कृष्णा जब उस घने जंगल में पहुंचा तो उसे बहुत डर लगने लगा कि तभी उसे अपनी दादी की कही हुई बात याद आई,और वह जोर जोर से चिल्लाने लगा गोपाल भैया मुझे गुरुकुल तक पहुंचा दो।
 आप जल्दी आ जाओ गोपाल भैया मुझे बहुत डर लग रहा है। उस नन्हें बालक को इतने विश्वाश से पुकारता देखकर भगवान दौरे चले आए, चौदह पन्द्रह साल के बाल रूप में भगवान कृष्णा के सामने प्रकट हो गए। उन्हें देखते ही कृष्णा भागकर उनके पास गया और उनसे लिपटकर बोला गोपाल भैया मुझे बहुत डर लग रहा था । भगवान ने कहा अब डरने की कोई बात नहीं है मैं तुम्हें गुरुकुल तक पहुंचा दूंगा, और उन्होंने उस बालक को हाथ पकड़कर गुरुकुल तक पहुंचा दिया।
*गुरुकुल पहुंचकर कृष्णा ने कहा कि गोपाल भैया जब शाम को मेरी छुट्टी होगी उस समय आप मुझे लेने आ जाना और घर तक पहुंचा देना, भगवान ने कहा तुम चिंता मत करना मैं शाम में तुम्हें लेने आ जाऊंगा। अब कृष्णा गुरुजी के पास जाकर अपनी पढ़ाई करने लगा। शाम में जब उसकी छुट्टी हुई तो फिर से भगवान अपनी चार पांच गैयों के साथ उसे लेने आ गए।
 कृष्णा ने जैसे ही उन्हें देखा वो बहुत खुश हुआ और कहने लगा कि गोपाल भैया आप ऐसे ही रोज मुझे घर से गुरुकुल और गुरुकुल से घर पहुंचा दिया करो। भगवान ने कहा कि अब तुम्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है,क्योंकि अब मैंने तुम्हारा हाथ पकड़ लिया है ।
 उधर दादी दरवाजे पर चिंतित खड़ी पोते की राह देख रही थी, तभी कृष्णा को आते देख उसको कहीं से जान में जान आई। दादी ने कृष्णा से पूछा बेटा रास्ते में डर तो नहीं लगा? तो कृष्णा ने कहा कि नहीं मुझे बिल्कुल डर नहीं लगा मेरे गोपाल
भैया ने आते जाते हुए मुझे मेरा हाथ पकड़कर जंगल पार करवा दिया। दादी को यकीन नहीं हुआ, और उसे लगा कि बच्चा है ऐसे ही कुछ बोल रहा है।
*रोज का यही सिलसिला चलने लगा, भगवान उस नन्हें बालक को घर से गुरुकुल और गुरुकुल से घर पहुंचा दिया करते। एक दिन गुरुकुल पहुंचते ही सभी बच्चों ने उसे बताया कि कल गुरुजी का जन्मदिन है , तो कल हम सभी उनके लिए उपहार लायेंगे। 
शाम को जब कृष्णा घर पहुंचा तो उसने अपनी दादी से कहा कि दादी कल हमारे गुरुजी का जन्मदिन है। सभी बच्चे उनके लिए उपहार लेकर जाएंगे आप भी गुरुजी के लिए कुछ ला दो मुझे भी उन्हें कुछ उपहार देना है। ये सुनते ही दादी बहुत उदास हो गई, और कहने लगी बेटा हम तो बहुत गरीब हैं
हमारे पास तो उन्हें देने के लिए कुछ भी नहीं है। ये सुनकर कृष्णा बहुत उदास हो गया।
*अगले दिन सुबह जब वह घर से गुरुकुल के लिए निकला तो वो बहुत ही उदास था, भगवान ने उसे उदास देखकर उसके मन की बात को जान लिया। उन्होंने कृष्णा से पूछा कि आज तुम इतने उदास क्यों हो , तुम्हें क्या चाहिए। 
नन्हें बालक ने बडे़ ही दुखी होकर कहा कि आज मेरे गुरुजी का जन्मदिन है सभी बच्चे उन्हें कुछ न कुछ उपहार देंगे परंतु मेरे पास उन्हें देने के लिए कुछ भी नहीं है । लीलाधर कन्हैया ने तुरंत एक छोटी सी दूध से भरी लुटकी उसे दिया,उसे देखकर कृष्णा बहुत खुश हुआ।
   *   कृष्णा ने गुरुजी को उपहार स्वरूप वो छोटी सी लुटकी  दे दी। गुरू माता खीर बना रही थी , कृष्णा के दिए हुए उस दूध की लुटकी को देखकर उसे हंसी आ रही थी । गुरू माता ने उस लुटकी को बगल में रख दिया और वो खीर बनाने लगी।
 कृष्णा से नहीं रहा गया उसने गुरुमाता से कहा कि माता आप मेरा लाया हुआ दूध भी इस खीर में डाल दीजिए। गुरुमाता ने हंसते हुए कहा कि इतने से दूध से इतना खीर में क्या होना है चलो फिर भी मैं तुम्हारे लाए हुए दूध को भी इस खीर में डाल देती हूं।
 पर ये क्या जितनी बार भी दूध डालती जाती वो लुटकी बार बार दूध से भर जाता, उनके पास जितने भी बरतन थे वो सभी दूध से भर गए और अब उनके पास कोई भी बरतन नहीं बचा जिसमें वो दूध रखती। ये देखकर गुरुजी आश्चर्य चकित हो गए कि ये कैसी लुटकी है जिसमें दूध खतम ही नहीं होता, उन्होंने कृष्णा से पूछा कि बेटा तुम्हें ये लुटकी किसने दी। 
कृष्णा कहने लगा कि मेरे बड़े भाई हैं न गोपाल भैया उन्होंने ही मुझे ये लुटकी दी है, ये सुनकर गुरुजी को सब समझ में आ गया। गुरुजी की आंखें भर गई उन्होंने कृष्णा से कहा मुझे भी अपने गोपाल भैया का दर्शन करवा दो। भगवान तो केवल अपने परम भक्त को दर्शन देते हैं, लेकिन नन्हें बालक कृष्णा के कहने पर भगवान ने  अग्नि में प्रज्वलित ज्योति के रूप में  गुरूजी को दर्शन दिया।
 *इसलिए कहा जाता है कि अगर आप सच्चे मन से भगवान का स्मरण करते हैं तो वो किसी न किसी रूप में आपकी सहायता अवश्य करते हैं। 
    जय श्री कृष्ण जय श्री हरि🙏🙏🌺🌺❤️❤️

* A child named Krishna lived in a village.  His mother died as soon as he was born, and a few days later his father also passed away.  After both parents died, Krishna's grandmother raised her by raising her.

 * Now that Krishna was five years old, his grandmother began to worry about his studies.  One day his grandmother went to the Gurukul with her grandson, and urging Guru Ji, please help me by enrolling my Krishna in your Gurukul by kindly bidding.

 Guruji pledged to give free education to Krishna and asked his grandmother to send Krishna to Gurukul from tomorrow.

 * After this, both grandmother and grandson walked towards the house.  After reaching home, Grandma was worried overnight that she got admission in Gurukul, but how would little Krishna cross such a dense forest and go to Gurukul alone.  Actually there was a very dense forest between his house and the Gurukul.  There were many wild animals like lions and cheetahs in that forest, and to go to Gurukul from home one had to cross that forest.  
The next day, when Krishna started going to Gurukul, his grandmother said that son, if you get scared on the way, then your distant brother Gopal keeps grazing in the same forest, you call him and he will definitely help you.

 * Now Krishna left for Gurukul.  When the five-year-old Krishna reached the dense forest, he felt very scared that he remembered what his grandmother had said, and he started shouting loudly, Gopal Bhaiya, please take me to Gurukul.  You come soon Gopal Bhaiya, I am very scared.  
Seeing that little boy calling so confidently, God came to visit, fourteen fifteen years of hair appeared in front of Lord Krishna.  On seeing him, Krishna ran to him and hugged him and said Gopal Bhaiya, I was very scared.  God said, now there is nothing to fear, I will take you to the Gurukul, and they took that child by hand and took him to the Gurukul.

 After reaching Gurukul, Krishna said that Gopal Bhaiya, when I have my leave in the evening, at that time, you should come to pick me up and deliver me to the house, God said you don't worry, I will come to pick you up in the evening.  
Now Krishna went to Guruji and started his studies.  When he was discharged in the evening, God again came to take him with his four five cows.  Krishna was very happy as soon as he saw them and started saying that Gopal bhaiya, you take me home from home to Gurukul and Gurukul every day.  
God said that now there is no need to fear you, because now I have held your hand.  On the other hand, the grandmother was looking forward to the grandson standing anxiously at the door, when she saw Krishna coming to know her from somewhere.  Dadi asked Krishna, "Didn't the son feel scared on the way?"  So Krishna said that no, I am not scared at all, my Gopal

 Brother, while coming, held me by hand and made me cross the forest.  Grandma is not convinced, and she feels that the child is speaking something like this.

 * Everyday the same process started, God used to deliver the little boy from home to Gurukul and Gurukul.  One day on reaching Gurukul, all the children told him that tomorrow is Guruji's birthday, then tomorrow we will all bring gifts for him.  When Krishna reached home in the evening, he told his grandmother that grandmother is tomorrow our Guruji's birthday.  
All the children will take gifts for them, you also bring something for Guruji, I have to give them some gifts.  On hearing this, grandmother became very sad, and started saying son, we are very poor

 We have nothing to give them.  Krishna became very depressed upon hearing this.

 * The next day when he left the house for the Gurukul, he was very sad, God saw his sadness and knew his mind.  He asked Krishna why you are so sad today, what do you want.  
The little boy was very sad and said that today is my Guruji's birthday, all the children will give him some gifts, but I have nothing to give them.  Liladhar Kanhaiya immediately gave him a small milk-laden booty, Krishna was very happy to see him.

 * Krishna gave that small loot as a gift to Guruji.  Guru Mata was making Kheer, she was laughing after seeing that milk litter given by Krishna.  Guru Mata put that langki beside and she started making kheer. 
 Krishna could not stop himself, he told Gurumata that mother, you should also put my brought milk in this kheer.  Gurumata laughingly said that what has to happen in so many pudding with so much milk, let's still put the milk you brought in this pudding. 
 But how often would she pour milk, it would be filled with milk again and again, all the utensils they had were filled with milk and now there is no other utensil in which she would keep milk. 
 Seeing this, Guruji was surprised that this is a lute in which there is no milk, he asked Krishna who gave the son to you.  Krishna started saying that my elder brother is neither Gopal Bhaiya, he has given me this loot, Guruji understood everything on hearing this. 
 Guruji's eyes were filled with tears, he said to Krishna, let me also see your Gopal bhaiya.  God only gives darshan to his supreme devotee, but at the behest of little Krishna, God appeared to Guruji in the form of a flame lit in fire.

 * Therefore it is said that if you remember God with a sincere heart, then he definitely helps you in one way or the other.

 Jai Shree Krishna Jai ​​Shree Hari🙏🙏🌺🌺❤️❤️

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

सुखी कौन है (श्रीमद् भागवतम् से लिया गया प्रसंग)


* श्रीमद् भागवत में घर गृहस्थी की तुलना दावानल से की गई है। अगर कोई जंगल की आग में फंस जाएगा तो वह निश्चित ही जल जाएगा। अपने घर में आदमी को दूसरी जगहों से ज्यादा जलन होती है। परन्तु जब वह भगवान् की कथा को सुन रहा होता है उस वक्त उसे कोई क्लेश, या कोई चिंता नहीं होती। उस समय वह परम शांति की अनुभूति करता है।

*लेकिन घर पहुंचते ही फिर से उसे चारों तरफ की चिंताएं घेर लेती हैं। अनेकों प्रकार के विपरित विचारों से वह घिर जाता है। यह काम नहीं हुआ, वह काम नहीं हुआ, इसने मेरी बात नहीं मानी,उसने मेरी बात नहीं मानी, उसने मेरे साथ गलत किया, शायद मैं ऐसा करता तो अच्छा होता, शायद वो ऐसा करता तो अच्छा होता इस प्रकार की अनेकों चिंताएं होने लगती हैं। इस प्रकार दावानल अर्थात् दवाग्नी  शुरु हो जाता है  और मनुष्य इस अग्नि में निरंतर जलते रहता है।
*  दवाग्नि अर्थात् जन्म- मृत्यु, भूख- प्यास, मान- अपमान
सर्दी गर्मी, ये जो अनुभव है इसे दवाग्नि कहते हैं। एक शरीर लेना, फिर मरना फिर दूसरा शरीर लेना। जब सब कुछ छूट जाता है, सारे अपने बिछड़ जाते हैं तथा देह नष्ट हो जाता है। मनुष्य हमेशा चिंताओं में घिरा रहता है।
* श्री कृष्ण कीर्तन और कृष्ण स्मरण के द्वारा यदि हम भगवान श्री कृष्ण की शरण में हम नहीं गए तो यह जन्म मरण का चक्र कभी रुकेगा ही नहीं। इस शरीर के बाद न जाने कौन सा शरीर हमें मिलेगा _ वृक्ष, कीड़े मकोड़े, मछली, पशु या मनुष्य का? 
*अतः इस दवाग्नि से बचने के लिए भागवत गीता में केवल एक ही उपाय बताया गया है हरि का नाम, हरि का नाम, हरि का नाम ही इस कलियुग में दुखों से बचने का एकमात्र उपाय है और कोई उपाय नहीं है। शास्त्रों में किसी भी बात को पक्का साबित करने के लिए तीन बार कहा जाता है। शास्त्र तीन बार कह रहा है हरेर्नाम हरेर्नाम
हरेरनामैव केवलं। नामैव के बाद केवलं शब्द लगाया गया है अर्थात् हरि का नाम ही परम गति है और कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है।
*इसलिए भगवान् के जो भक्त हैं,जो हमेशा भगवान् का भजन कीर्तन करते हैं, उनके पास जाकर बैठना चाहिए। वे आपके इस मन को शीतल कर देंगे। और इस प्रकार भगवान् श्री हरि से जुड़कर अपने आप को सुखी रख सकते हैं। इस तथ्य की पुष्टि इस प्रकार की जा सकती है कि सुखी वो है जो घर गृहस्थी में रहकर भी नित्य प्रति अच्छे कर्म करते हुए मन से सदैव भगवान् श्री कृष्ण से जुड़ा रहे और श्री हरि नाम का स्मरण किया करे। इसके अलावा सुखी रहने का कोई  और विकल्प नहीं है।

      श्री मन नारायण नारायण हरि हरि 🙏🙏🌺🌺

* In the Srimad Bhagwat, the householder has been compared to Daananal.  If someone gets trapped in a forest fire, it will definitely burn.  The man in his house is jealous more than elsewhere.  But when he is listening to the story of God, at that time he does not have any tribulation, or any concern.  At that time he feels the ultimate peace.


 * But as soon as he gets home, again all the worries surround him.  He is surrounded by many different ideas.  It did not work, it did not work, it did not listen to me, it did not listen to me, it did wrong to me, maybe it would have been good if I had done this, maybe it would have been better if I had done this  Huh.  In this way, davanal ie davagni starts and man keeps on burning continuously in this fire.

 * Dvagni means birth- death, hunger-thirst, man-insult

 Winter heat, this experience is called Dvagni.  Take one body, then die and then take another body.  When everything is left, everyone falls apart and the body is destroyed.  Man is always surrounded by worries.

 * If we did not go to the shelter of Lord Shri Krishna through Shri Krishna Kirtan and Krishna remembrance, this cycle of birth and death will never stop.  After this body, which body will we not know, _ tree, insects, fish, animals or humans?

 * Therefore, to avoid this dharmagni, there is only one solution mentioned in Bhagwat Gita, Hari's name, Hari's name, Hari's name is the only way to avoid miseries in this Kali Yuga and there is no remedy.  The scriptures say three times to prove anything is certain.  The scripture is saying three times Harenam Harenam

 Harenamaiva only.  Only the word is applied after the name, meaning that the name of Hari is the ultimate speed and there is no need to say anything.

 * Therefore, those who are devotees of God, who always chant the hymns of God, should sit near them.  They will cool your mind.  And thus by connecting with Lord Shri Hari, you can keep yourself happy.  This fact can be confirmed in such a way that happiness is one who, while staying at home and doing good deeds every day, always keeps his mind connected to Lord Shri Krishna and remembers the name of Shri Hari.  Apart from this, there is no other option to be happy.


 Shri Man Narayan Narayan Hari Hari🙏🙏🌺🌺❤️❤️

, श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 6 से लिया गया श्लोक संख्या 26

यतो यतो निश्चलति मनश्चचञ्चलमस्थिरम्। ततस्ततो नियम्यैतदात्मन्येव वशं नयेत्।।26।। अनुवाद श्रील प्रभुपाद के द्वारा  : मन अपनी चंचलत...